शनिवार, 26 जुलाई 2025
मुजफ्फरनगर जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में आज विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राहुल शर्मा एवं वज़ीह कहकशा के द्वारा उच्च-स्तरीय प्रतिभा के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन गोयल व प्रधानाचार्या डॉ स्वाति शर्मा ने मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह(अपर जिलाधिकारी ,वित्त एवं राजस्व)का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।इस समारोह के अंतिम चरण तक पहुँचने के लिए छात्र संघ के छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा।अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल , नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को देता है। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने जवाबदेही का चोला ओढ़कर अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ग्रहण की।निर्वाचित छात्रों के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। इसके पश्चात उन्हें मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह के द्वारा बैंज व सैश पहनाकर सम्मानित किया।छात्र परिषद ने नेतृत्व को उच्च सम्मान में रखने की शपथ ली। प्रबंधक समिति ने उन्हें बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी तथा अपने निर्धारित नैतिक मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति भी जिम्मेदारी आती है। संघर्ष प्रत्येक मनुष्य को ऊँचाई हासिल करने में मदद करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अंजलि आनंद ने गजेंद्र सिंह(अपर जिलाधिकारी ,वित्त एवं राजस्व) का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के साक्षी बनने पर धन्यवाद दिया साथ ही छात्रों के उत्साह एवं परिश्रम की भी सराहना की और बधाई दी।राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Featured Post
लखीमपुर ईसाई धर्म के नाम पर धर्मांतरण कराने पर दंपती समेत तीन गिरफ्तार
लखीमपुर । संपूर्णानगर की रहने वाली किरन जोसुआ, शिवलिंगपुरम थाना सिगानल्लूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु का रहने वाला उसका पति पदमनाभन उर्फ पास्टर...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें