लखीमपुर । संपूर्णानगर की रहने वाली किरन जोसुआ, शिवलिंगपुरम थाना सिगानल्लूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु का रहने वाला उसका पति पदमनाभन उर्फ पास्टर जोसुआ और निगोही के राघवपुर सिकंदरपुर का असनीत राठौर उर्फ अरानीत मसीह रविवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा का आयोजन करते थे। सिंधौली क्षेत्र के सीधे-सादे, निर्धन और अनपढ़ व्यक्तियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित कराते थे। पदमनाभन उपास्टर के एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा के खातों में जीसस रिनिस मिशनरी, तमिलनाडु, मिशनरी यूपी होल्जर ट्रस्ट मुम्बई, पाकेट सिस्टामेट थाम्नहप्लेट हाट्स संस्था, मुम्बई तथा पीटीआई इंडिया ट्रस्ट, गाजियाबाद से करीब 25 लाख 75 हजार 642 रुपये मिले हैं।
फंडिग करने वाली संस्था जीसस जीसस रिडिमस मिशनरी का खाता चार करोड़ 60 लाख रुपये से खोला गया था। वर्तमान में इस संस्था के खाते में केवल 16 लाख रुपये शेष बचे हैं। इस संस्था के बारे में जांच की जा रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि तीनों आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें