सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

यूपी में विदाई से पहले रंग बदलेगा मानसून


लखनऊ । वापसी से पहले उत्तर प्रदेश में मानसून  कुछ जिलों में भारी बारिश कराएगा। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की चेतावनी दी है।  कुछ जिलों में मौसम एकदम से करवट बदल सकता है। हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य बना रहेगा और धूप खिलती रहेगी कुछ जिलों में जरुर यहां भी हल्की बारिश हो सकती है।  

इन जिलों में बारिश का अनुमान

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास वज्रपात के आसार हैं। जबकि कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया व आसपास भारी बरसात हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पश्चिम यूपी के कुछ इलाकों में भी बरसात हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप लागू : कूड़ा जलाने व जेनरेटर पर रोक


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की रोक-थाम को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) रविवार से लागू कर दिया गया है। हॉट स्पॉट के साथ निमार्णाधीन स्थलों पर पहले चरण में निरीक्षण और सावधानी बरती जाएगी। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माने का  प्रावधान है। इसके साथ ही 500 स्क्वायर मीटर में बड़ी उन निर्माण स्थलों पर रोक रहेगी, जिन्होंने संबंधित एजेंसी के पास रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। इस दौरान सिविक एजेंसियां मशीनों से सफाई करेंगी। खूले में कूड़ा जलाने में प्रतिबंध है। पहले फेज में एक्यूआई 201 से 300 होने पर डीजल जनरेटर सेट्स के रेगुलर पावर सप्लाई की पाबंदी है। हालांकि, 31 दिसंबर तक आपातकालीन सेवाओं की नौ महत्वपूर्ण श्रेणियों में डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल के लिए तीन महीने की राहत दी गई है। चरण दो के तहत एक्यूआई 301 से 400 होने पर डीजल जनरेटर सेट्स पर बैन का नियम है।  


चार स्टेज में लागू होगा ग्रैप

स्टेज-1 (एक्यूआई 201 से 300 के बीच)

-सड़कों का नियमित तौर पर पानी का छिड़काव।

-निमार्णाधीन स्थलों पर एंटी स्मॉग गन।

-निर्माणधीन स्थल व निर्माण सामग्री व उसको ले जाने वाले वाहनों को ढंकना अनिवार्य।

-आवाजाही सामान्य रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की जाम प्वाइंट पर तैनाती।

-जनरेटर चलाने पर बंदिश।

-खुले में कूड़ा जलाने की इजाजत नहीं।

-पीयूसी नियमों का सख्ती से पालन।


स्टेज-2 (एक्यूआई 301 से 400)

-इमरजेंसी सेवाओं के अलावा डीजल जनरेटरों पर बैन

-होटल, रेस्तरां, भोजनालयों व ढाबों के तंदूर में लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल बंद

-पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा

-अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी

-स्टेज-1 की बंदिशें लागू रहेंगी।


स्टेज-3 (401 से 450)

-जरूरी निर्माण को छोड़कर अन्य निर्माण पर रोक, प्लंबिंग, इंटीरियल डेकोरेशन से जुड़े काम किए जा सकते हैं।

-ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर जो क्लीन फ्यूल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं बंद रहेंगे

-एनसीआर में माइनिंग से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी

-राज्य सरकार बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों पर रोक लगा सकती हैं।

-स्टेज एक व दो की बंदिशें पूर्ववत रहेंगी।


स्टेज-4 (450 से अधिक)

-जरूरी सामानों के अलावा अन्य डीजल ट्रकों के प्रवेश पर रोक, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक चल सकेंगे।

-राजधानी के अंदर भी मध्यम और बड़ी गाड़ियां नहीं चल सकेंगी, सिर्फ जरूरी सामानों से जुड़ी गाड़ियों को छूट रहेगी।

-हाइवे, सड़कों, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन और पाइपलाइन जैसे बड़े प्रोजक्ट के निर्माण पर भी रोक।

-सरकारी और प्राइवेट आॅफिस में 50 प्रतिशत स्टाफ वर्क फ्रॉम होम रहेंगे (राज्य सरकार पर निर्भर)

-राज्य सरकार स्कूलों, कॉलेजों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, गाड़ियों को आॅड-ईवन पर चलाने जैसे निर्णय ले सकती हैं।

-स्टेज एक दो व तीन में नहीं मिलेगी कोई ढील।

तेईस डब्बा नौचंदी एक्सप्रेस का किया स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर प्रथम बार नौचंदी एक्सप्रेस का पूरा 23 डिब्बों का रैक आने पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में ट्रेन के ड्राइवर श्री अभय यादव सरदार जय मीत सिंह का मुंह मीठा वह माला पहनकर स्वागत किया गया। दैनिक रेल यात्रियों ने इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान का हृदय से आभार व्यक्त किया उनके प्रयास से यह गाड़ी इस रूट पर पूरे रेट के साथ चली है। दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव का भी प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। रेलवे जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार का माला पहनकर करके स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्यों उपस्थित रहे। घनश्याम भगत अध्यक्ष, दीपक गुप्ता महामंत्री, दीपक भाटिया, विनोद ठाकुर ,पारस भैया, सुरेंद्र मित्तल ,राजेश चौहान, हनी चावला, सुमित कुमार ,रविंद्र जैन, अतिशय जैन, दिनेश ठकराल ,बजरंग तायल आदि उपस्थित रहे। 

डीएम आवास के पास चल रहा था सेक्स रैकेट नौ लड़कियां और 11 लड़के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आवास से कुछ दूरी पर स्थित अग्निहोत्री फैमिली रेस्टोरेंट, शिकागो पिज्जा कार्नर में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना पर डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने छापा मारा तो वहां से नौ लड़कियां और 11 लड़के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

पुलिस ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर प्रमोद अग्निहोत्री और उसके रेस्टोरेंट संचालक पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री को हिरासत में ले लिया। प्रमोद ने बताया कि वह गांव सरह का मूल निवासी हैं। इन दिनों वह परिवार के साथ जिला चौराहे के पास स्थित मुहल्ला ग्रानगंज में रह रहा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। सेवानिवृत इंस्पेक्टर का पुत्र बेसिक शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर भी है। छापेमारी से खलबली मच गई। पुलिस जब रेस्टोरेंट के दूसरी मंजिल पर पहुंची तो कमरों में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस अधिकारियों ने युवक और युवतियों से पूछताछ की। इसके बाद नौ युवतियों को महिला थाने और 11 युवकों को फतेहगढ़ कोतवाली भेजा गया।

... तेरी कब्र खुदेगी-जेऐनयू में फिर विवादित नारे


 नई दिल्ली। वामपंथी और देश विरोधियों का गढ रहे जेएनयू यानि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में  भाषा अध्ययन केंद्र की दीवारों और फर्श पर देर रात भद्दे नारे लिखे गए। जिन्हें जेएनयू प्रशासन ने रविवार सुबह मिटा दिया है। हालांकि यह विवादित नारे किस ने लिखे हैं इस बारे में प्रशासन में जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल, रविवार सुबह जेएनयू के कैंपस से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें कैंपस की दीवारों और फर्श पर भगवा जलेगा, ...तेरी कब्र खुदेगी, एनआरसी, सीएए जैसे आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हुए हैं। दीवारों और फर्श पर पीएम मोदी को लेकर भी विवादित टिप्पणी की गई है, जिसको कॉलेज प्रशासन में मिटवा दिया है। इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।  

जेएनयू से सामने आई तस्वीरों को देखकर मालूम होता है कि यह तस्वीरें जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज कैंपस की हैं, जहां दीवारों में फ्री कश्मीर और इंडिया अधिकृत कश्मीर जैसी विवादित बातें लिखी हैं। साथ ही कैंपस के फर्श पर भी नीले रंग से कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुए हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने मिटा दिया है।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

4000 सीसीटीवी कैमरो से उद्योगों पर प्रशासन की सीधी नजर


मुजफ्फरनगर। जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना काल में लोगों की सुविधाओं के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने किया था जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया जा रहा है वही आज कंट्रोल रूम का डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने निरीक्षण किया वही निरीक्षण के दौरान डीएम ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जनपद मुजफ्फरनगर में 4000 सीसीटीवी कैमरो को डीएम के जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है जिसमें 92 बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रीयो में लगे बॉयलर अब कंट्रोल रूम से डीएम के द्वारा निगरानी की जाएगी वहीं मुख्य चौराहा व धार्मिक स्थलों सहित कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने जानकारी देते हुए बताएं कि कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारीयो द्वारा बिजली विभाग व नगरपालिका की व अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा रहा है और जनपद में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रशासन नजरे बनाए हुए हैं किसी भी प्रकार की हर चौराहा सार्वजनिक स्थल व कारखाने पर कंट्रोल रूम में बैठे ही निगरानी रखी जाएगी वहीं डीएम  ने कंट्रोल रूम में मौजूद सभी कर्मचारी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए डीएम के साथ साथ एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने रामलीला टीला पर किया श्रमदान


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत सोमेंद्र तोमर  प्रभारी मंत्री जनपद मुजफ्फरनगर ने रामलीला टीला में आयोजित "स्वच्छता अभियान" में श्रम दान करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल व वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल मौजूद रहे ।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल के श्री रामलीला टीला पर उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर,  जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ सुधीर सैनी, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष शर्मा,स्वच्छ भारत अभियान भाजपा के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, स्वच्छ भारत आभियान के जिला संयोजक बृजेश दिक्षित, जिला सहसंयोजक निशांक जैन, जिला सहसंयोजक पिंटू त्यागी, मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, जिला उपाध्याक्ष शरद शर्मा, जिला महामत्री श्रीमती सुषमा पुंडीर,जिला महामंत्री विजय सैनी, जिला मंत्री सुनील दर्शन, जिला मंत्री सुधीर खटीक आदि ने स्वछता अभियान चलाकर पोधारोपण किया और स्कूली बच्चों द्वारा किए गए शानदार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तत्पश्चात् भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित वर्ग से संपर्क कार्यक्रम के तहत दलित बस्ती में संपर्क कर वहीं जिला मंत्री सुनील दर्शन खटीक दलित के यहां जलपान किया।। इस अवसर पर राक्षित नामदेव,बृजेश दिक्षित,कमल कांत शर्मा, कपिल त्यागी,राधे वर्मा, कंवरपाल वर्मा,अमन तोमर,प्रियांश तोमर,राजेश वर्मा,चमन बाल्मिकी,रवीश अंसारी,मनोज लेमन,विजय शर्मा,आशीष तोमर,अभिजीत गंभीर,अनिल तोमर,विजय सैनी,जोगेंद्र गुज्जर आदि शामली रहे।

रामपुर तिराहा पर आएंगे मुख्यमंत्री धामी


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा और रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व सीओ मांगलोर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बता दे कि आगामी कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुज़फ्फरनगर पहुंचेंगे।

न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान का प्रारंभ जनपद न्यायाधीश ने किया


मुज़फ्फरनगर । जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान का प्रारंभ जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर संपूर्ण जनपद न्यायालय परिसर को साफ सुथरा करने में नगरपालिका मुजफ्फरनगर के सहयोग से न्यायालय के सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर की व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की गई। संपूर्ण  कार्यवाही प्रभारी अधिकारी नजारत अपर जिला जज शक्ति सिंह की देखरेख में की गई । इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित नगर पालिका मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल, केंद्रीय नाजिर चंद्र मोहन, डिप्टी नाजिर अशोक वर्मा, अमन आदि उपस्थित रहे। एम रहमान

सौ साल से अधिक के मतदाताओं का किया सम्मान


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की तरफ से पत्र एवं शॉल के साथ सम्मानित किया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को संबंधित बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित करने के निर्देश दिए गए है।              उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद मुख्यालय पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को श्री नरेंद्र बहादुर सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। वृद्ध जनों को सम्मानित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जनपद में 100 वर्ष की आयु से अधिक 140 मतदाता है, इन मतदाताओं द्वारा देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोग को अत्यधिक खुशी हो रही है। आपके द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के आपके जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। आपके जैसे उत्तरदायित्व ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों, आने जाने की निशुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है, इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त आप फार्म 12घ भरकर अपने घर बैठे बैठे मतदान कर सकते हैं। इसीलिए सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी के लिए भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित्त एक उदाहरण बने रहे। इस अवसर पर  परमानंद झा, उप जिलाधिकारी सदर, संजय सिंह, तहसीलदार सदर संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी एवं तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के साथी की हत्या


 कराची। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के खास कैसर फारूक की अज्ञात हमलावरों ने कराची में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद जेल में हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सिंध प्रांत के कराची के सोहराब गोट में पोर्ट कासिम की जामिया मस्जिद अबूबकर के एक इमाम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यह इमाम मुफ्ती कैसर फारूक था, जो मस्जिद से वापस आ रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीबारी में कैसर फारूक की मौत हो गई और उसके साथ चल रहा एक छात्र घायल हो गया। फारूक खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके का रहने वाला था।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंगा बैराज पर की सफाई


मुजफ्फरनगर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को चरितार्थ करते हुए #SwachataHiSeva अभियान के अंतर्गत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर के गंगा बैराज पर आज सुबह 10 बजे गंगा घाट किनारे कचरे और अप्रिय वातावरण के खिलाफ सफाई अभियान चलाकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर इस राष्ट्रव्यापी अभियान से बापू को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि दी। 

इसके उपरांत उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।

आइये मिलकर #स्वच्छभारत का निर्माण जारी रखें।

MUZAFFARNAGAR : मोदी जी सड़ रही यह कॉलोनी ,यहां तो सफाईकर्मी आते तक नहीं



मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज एक घंटा महासफाई अभियान के तहत पखवाड़ा चला गया। जिसको लेकर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 से आने वाली बच्चन सिंह कॉलोनी की तरफ ना तो वार्ड के सभासद और ना ही किसी भाजपा के नेता का ध्यान गया । पालिका में आने के बावजूद यहां कोई सफाईकर्मी नहीं आता। मुहल्ले के लोग खुद ही गलियों की सफाई करते हैं।  नगर पालिका परिषद कुछ लोगों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है। जिसको लेकर बच्चन सिंह कॉलोनी हमेशा से ही उपेक्षा का कारण बनी है। ग्राम पंचायत सरवट में रहते हुए प्रधान द्वारा अनदेखी की गई वहीं अब नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी बच्चन सिंह कॉलोनी की लगातार अनदेखी की जा रही है। वार्ड नंबर 22 से सभासद पूजा पाल तो घर से निकलती नहीं। जहां उन्हें वोट देकर जिताया गया था । नगर पालिका परिषद पूर्व सभासदों एवं सभासद पतियों एवं सभासदों के कठपुतली बनकर रह गई है। बच्चन सिंह कॉलोनी से ग्राम प्रधान श्री भगवान शर्मा के रहते हुए कॉलोनी में कई विकास कार्य कराए गए परंतु उन विकास कार्यों की देखरेख अगले प्रधान सतीश बालियान एवं वर्तमान में नगर पालिका में जाने के बाद नगर पालिका परिषद के वार्ड मेंबर नहीं कर पा रहे हैं।

लायन्स क्लब उन्नती के सहयोग से किया श्रमदान


मुजफ्फरनगर । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के लिए श्रमदान के निर्देश अनुसार प्रबुद्ध जनमंच व लायन्स क्लब उन्नती के सहयोग से श्रमदान के कार्यक्रम का आयोजन किया।इस के अंतर्गत एसडी कॉलेज मार्केट में,अंदर बने मन्दिर प्रांगण,महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के आस-पास  व सनातन धर्मसभा की गली में सफ़ाई अभियान चलाया। ममता अग्रवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। निशांक जैन पियूष अग्रवाल और दीप अग्रवाल का सहयोग रहा। 

शारदेन स्कूल में चला स्वच्छता अभियान


मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत " स्वच्छता अभियान " कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। शारदेन स्कूल के सभी छात्रों ने, अध्यापकों ने एवं अभिभावकों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर सहारनपुर श्री ऋषिकेश भास्कर यशोद जी, असिस्टेंट कमिश्नर श्री सुरेंद्र राम जी,एस०डी०एम० श्री परमानंद झा , सी०डी०ओ० श्री संदीप भंगिया (IAS), सी०एम०ओ०, तहसीलदार मुजफ्फरनग उपस्थित रहे। शारदें स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का स्कूल बैंड द्वारा स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एमडीए के ऑफिस में कमिश्नर द्वारा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर वृक्षारोपण किया गया एवं छात्रों को उपस्थित उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हमें अपने भारत को स्वच्छ रखना चाहिए वातावरण को सच रखना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वच्छ रह सके स्वस्थ रह सके प्रत्येक दिन एक घंटा श्रम करना अनिवार्य है।शपथ दिलवाकर किया गया। महात्मा गांधी जी की याद में छात्रों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम तथा ताकत वतन की हमसे है, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शारदेन स्कूल के छात्र मान्या जैन, आराध्या त्यागी, आरना यादव, गौरंगी शर्मा, अन्वी गुप्ता, अदिति गोयल, मिस्टी बंसल ,वेदनशी सादीयां, शिफा, विराज शर्मा, हर्षित, ईशान, अक्षिता , आमना ,अनन्या, एंजेल,नंदिनी इन सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगीत के द्वारा अपनी भूमिका निभाई।

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।


मुख्य अतिथि सीडीओ मुजफ्फरनगर श्री संदीप भगिया जी ने सभी से आग्रह किया कि हमें भी अन्य देशों की भांति अपने देश को स्वच्छ व सुंदर रखना चाहिए व शपथ ली कि हम हर दिन श्रमदान अवश्य करेंगे। एसडीएम मुजफ्फरनगर श्रीमती निकिता शर्मा जी ने कहा कि मुझे अच्छा लगा जो बच्चे इससे संबंधित प्रोग्राम करते हैं शारदेन स्कूल ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी छात्रों के द्वारा कम्युनिटी से संबंधित कार्य किया जा रहा है जब इस तरह का काम करेंगे तभी आगे जाकर अपने जीवन में सफल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता चल रही है स्कूल के थॉट पर अच्छा लगता है जब हम टारगेट बडा लेंगे तब ही हम अचीवमेंट करेंगे और हमें अपने जीवन में अच्छा लगेगा। शारदेन विद्यार्थियों के द्वारा कंपनी गार्डन जैसी बड़ी जगह पर साफ सफाई करके सभी लोगों को यह मैसेज दिया कि स्वच्छता हम सब के लिए बहुत जरूरी है जिस तरह महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन में संघर्ष किया उसी तरह से हम सबको भी अपने जीवन में संघर्ष करके आगे बढ़ना पड़ेगा। उन्होंने शारदेन विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उनका भविष्य में अपने देश को ऊपर उठाना उसकी रक्षा करना, उसको स्वच्छ रखना और उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए प्रेरित किया।स्वच्छता एक बहुत अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। यह समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि यह सबके अच्छे चरित्र को दिखाता है।


शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी के द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। और जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने परिवेश कि भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। जब हमारा पूरा परिवेश साफ रहेगा तो नतीजन देश भी साफ रहेगा और इस प्रकार एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ कर सकते हैं।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा अभिभावको एवं छात्रों को संदेश दिया गया कि हमें बच्चों में छोटे समय से स्वच्छता संबंधी आदतें डालनी चाहिए, क्यों कि वे देश के भविष्य हैं और एक अच्छी आदत देश में बदलाव ला सकता है। जिस देश के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ होंगे उस देश को आगे बढ़ने से कोइ नहीं रोक सकता। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा।


मंडलायुक्त समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान


मुजफ्फरनगर। एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कमिश्नर समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने झाडू और वृक्षारोपण किया। 

मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मौके पर 100 घंटे का एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान का कमिश्नर सहारनपुर व नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर ऋषिकेश भास्कर यशोद  ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचे कमिश्नर को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ संदीप भागिया, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार सहित व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल, शारदेन स्कूल के डायरेक्टर विश्वरतन गुप्ता व धारा रतन ने फूल देकर सम्मानित किया। कमिश्नर सहारनपुर ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया और कई पेड़ भी अधिकारियों के साथ लगाए। कमिश्नर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर का मुझे नोडल प्रभारी बनाया गया है और यह 100 घंटे का प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता अभियान है जो 100 घंटे तक चलेगा और इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। हमारा मकसद शहर और गांव को सांफ और स्वच्छ रखना है जिससे बीमारियों से बचा जा सके। सीडीओ संदीप भागिया ने सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सीएमओ डा एम एस फौजदार, स्वास्थ्य विभाग से  अलका सिंह, फूड  अधिकारी चमनलाल, तहसीलदार संजय सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति नगरपालिका की टीम सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौजूद रहे। 

MUZAFFARNAGAR : ऊर्जा मंत्री के आने से पहले शहर की बत्ती गुल ,विभाग हुआ बेशरम

 


मुजफ्फरनगर । ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के आने से पहले ही कई घंटे से बिजली गुल है ।

जब भी जनपद मुजफ्फरनगर में प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर आते हैं तो बिजली को घंटे पहले से ही नगर क्षेत्र में गुल कर दिया जाता है।

यह इत्तेफाक या जानबूझकर किया जाता है। कहीं-कहीं घंटे पहले जनपद मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में मंत्री के आने से पहले ही बिजली गायब हो जाती है ।

प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर के स्वागत में पहले ही कई घंटे पहले बिजली को गुल हो जाती है 

नगर क्षेत्र में कहीं कॉलोनी में सुबह से नहीं है बिजली पानी

जब नगर में पानी बिजली नहीं तो काहे का प्रधानमंत्री का सफाई अभियान मंत्री एवं विधायक कर रहे हैं खानापूर्ति

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 01 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080झ (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 09:41 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 07:27 तक तत्पश्चात भरणी*

🌤️ *योग - व्याघात दोपहर 01:14 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:57 से शाम 06:27 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:30*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:25*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - तृतीया का श्राद्ध*

💥 *विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *02 अक्तूबर 2023 सोमवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:35)*  

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~*  🌞


🌷 *श्राद्ध विशेष* 🌷

🌞 *पूर्वजों को पितर पक्ष में इस मंत्र के द्वारा सूर्य भगवान को अर्ध्य देने से यमराज प्रसन्न होकर पूर्वजों को अच्छी   जगह भेज देते हैं ।*

🌷 *ॐ धर्मराजाय नमः ।*

🌷 *ॐ महाकालाय नमः ।*

🌷 *ॐ म्रर्त्युमा नमः ।*

🌷 *ॐ दानवैन्द्र नमः ।*

🌷 *ॐ अनन्ताय नमः ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृ पक्ष* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, विधि-विधान पूर्वक श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वर्तमान समय में देखा जाए तो विधिपूर्वक श्राद्ध कर्म करने में धन की आवश्यकता होती है। पैसा न होने पर विधिपूर्वक श्राद्ध नहीं किया जा सकता। ऐसे में पितृ दोष होने से कई प्रकार की समस्याएं जीवन में बनी रहती हैं। पुराणों के अनुसार, ऐसी स्थिति में पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर कुछ साधारण उपाय करने से भी पितर तृप्त हो जाते हैं।*

➡  *न कर पाएं श्राद्ध तो करें इनमें से कोई 1 उपाय, नहीं होगा पितृ दोष*

🙏🏻 *जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें।*

🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या के दिन चावल के आटे के 5 पिंड बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में बहा दें।*

🙏🏻 *गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गूगल के साथ घी, जौ, तिल व चावल मिलाकर घर में धूप करें।*

🙏🏻 *विष्णु भगवान के किसी मंदिर में सफेद तिल के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी दान करें।*

🙏🏻 *कच्चे दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में बहा दें। ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा।*

🙏🏻 *श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराएं या सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, सब्जी और दक्षिणा दान करें।*

🙏🏻 *श्राद्ध नहीं कर सकते तो किसी नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।*

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में किसी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल दान करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।*

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं।*

🙏🏻 *सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें कि आप मेरे पितरों को श्राद्धयुक्त प्रणाम पहुँचाए और उन्हें तृप्त करें।*


          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अच्छे लाभ की संभावना बनती दिख रही है। विभिन्न मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से धन की प्राप्ति होगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर विचार अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। किसी को धन उधार देने से बचें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। शिक्षा से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाएंगे। किसी योजना को कल पर ना टालें और सभी का सहयोग बना रहेगा। करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। वाणिज्यक विषयों में आपकी रुचि रहेगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई की समस्याओं के कारण उनका ध्यान इधर-उधर भटक सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा। परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। धार्मिक गतिविधि में आपकी पूरी सूची रहेगी और उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। किसी बड़े लक्ष्य पर आप फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। धार्मिक कार्यक्रम में आपकी पूरी रुचि रहेगी और विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट होने से उनके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। परिजनों की सलाह आपके खूब काम आएगी। निजी मामलों में आप व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आपको पछतावा होगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श हो सकता है। परिजनों की सीख व सलाह पर चलने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अपने कुछ महत्वपूर्ण मामले में तेजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे गिरावट रहने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी भूमि वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा होगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाएंगे। सभी का साथ व सहयोग बनाए रखें। आपकी कुछ योजना के पूरा होने से आपको प्रसन्नता होगी। समझदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। टीमवर्क के जरिए आप किसी काम को समय से पहले पूरा कर सकते हैं। आपको कुछ विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा,लेकिन आप लापरवाही में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी के साथ वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। किसी लापरवाही के कारण आपको समस्या होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आर्थिक क्षेत्रों में आप एक नई सोच लेकर आगे बढे़ंगे। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आपके व्यापार के कुछ योजनाएं निरंतर आगे बढ़ेंगी। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव ना करें। धार्मिक गतिविधियों से भी आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपने किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ उठाएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी और वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने अच्छे सोच बनाएं रखें, तभी आप लोगों से जुड़ सकेंगे। आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने आलस्य के कारण किसी मुसीबत में आ सकते हैं, क्योंकि आप अपने कुछ जरूरी कामों को भी कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आपको कामकाज के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मित्रों का साथ और सहयोग आज बना रहेगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके अंदर सहकारिता बढ़ेगी। आप अपने कामों में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तभी वह पूरे हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि में वृद्धि बढ़ाने वाला है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कुछ योजनाओं को गति मिलेगी। परिजनों का आप भरोसा जीतेंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन दिया है, तो आपको उसे पूरा अवश्य करना होगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे और कुछ योजनाओं को लेकर आपको आगे बढ़ना होगा। आपका व्यापार पहले से बेहतर रहेगा। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी और आप अपने परिजनों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य पर आप पूरा फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो  उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप दान धर्म के कार्यों में पूरी रुचि दिखाएंगे। किसी कानूनी मामले में आप ढील देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी आय सामान्य रहेगी, लेकिन बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं। बिजनेस में आप स्मार्ट नीतियों को अपनाकर अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने आवश्यक निवेशों पर पूरा जोर दें, तभी उनसे आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं

बिंदल ग्रुप की चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री


मुजफ्फरनगर । बिन्दल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिन्दल ने मुख्यमंत्री को चीनी मिल के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है। 

आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ भेंट कर प्रसिद्ध उद्योगपति  बिन्दल ग्रुप के चेयरमैन राकेश बिंदल के द्वारा जनपद बिजनौर में  नवनिर्मित चीनी मिल के उद्धघाटन के लिये आमंत्रण दिया। साथ मे अंकुर बिंदल  भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस माह के अंत में उद्घाटन के लिए आने की स्वीकृति दी है। 

शनिवार, 30 सितंबर 2023

एक हजार की रिश्वत लेते वीडियो में कैद लेखपाल


मुजफ्फरनगर । लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए लेखपाल विपिन को निलंबित कर दिया गया है। 

लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का अधिकारियों ने लिया संज्ञान, लेखपाल विपिन को किया गया निलंबित | तहसील जानसठ में तैनात एक लेखपाल ने दफ्तर में एक ग्रामीण से जांच रिपोर्ट तैयार करके भेजने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ले ली थी। किसी अन्य व्यक्ति ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते हुए | अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। शनिवार को उस व्यक्ति द्वारा लेखपाल की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही तहसील जानसठ के कर्मचारियों में हडकंप मच गया। शनिवार को दिन भर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो का मामला चर्चा का विषय बना रहा। एसडीएम सुबोध कुमार का कहना कि लेखपाल का बुढ़ाना तहसील में स्थानांतरण हो चुका है। लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेखपाल विपिन को निलंबित कर दिया गया है।

Featured Post

बादल फटने से अचानक बाढ़, 10 से 15 घर बह गए, 4 लोगों की मौत, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

जम्मू ।  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे ...