मुजफ्फरनगर । लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए लेखपाल विपिन को निलंबित कर दिया गया है।
लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का अधिकारियों ने लिया संज्ञान, लेखपाल विपिन को किया गया निलंबित | तहसील जानसठ में तैनात एक लेखपाल ने दफ्तर में एक ग्रामीण से जांच रिपोर्ट तैयार करके भेजने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ले ली थी। किसी अन्य व्यक्ति ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते हुए | अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। शनिवार को उस व्यक्ति द्वारा लेखपाल की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही तहसील जानसठ के कर्मचारियों में हडकंप मच गया। शनिवार को दिन भर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो का मामला चर्चा का विषय बना रहा। एसडीएम सुबोध कुमार का कहना कि लेखपाल का बुढ़ाना तहसील में स्थानांतरण हो चुका है। लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेखपाल विपिन को निलंबित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें