जम्मू । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये मौतें किन इलाकों में हुईं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड में कुछ लोग घायल हुए हैं। खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी दी है। रेस्क्यू जारी है।
डोडा जिले के भद्रवाह में गुप्त गंगा मंदिर के सामने बादल फटने के बाद अचानक पानी का सैलाब आ गया। भद्रवाह में मंगलवार को अचानक आई बाढ़ ने गुप्त गंगा मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें