गुरुवार, 28 सितंबर 2023

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के छात्रों को किया आमंत्रित


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में पैन इण्डिया कम्पनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा-एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम0, बी0जे0एम0सी0, बी0टेक0, बी0एससी0, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।

कम्पनी प्रतिनिधि अंकिता सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (एच.आर.), मनोज कुमार मिश्रा डिप्टी रिजनल मैनेजर, नितिन अग्रवाल जोनल एरिया मैनेजर, नेहा शर्मा असिस्टेंट मैनेजर एच0आर0 ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित कराया। संस्थान के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

कम्पनी प्रतिनिधि अंकिता सिंह ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे मंे जानकारी दी कि एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस कं0 लि0 भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। कम्पनी अपने आप में दो शक्तिषाली और सफल संस्थाओं जैसे भारतीय स्टेट बैंक एवं फ्रांसीसी वित्तीय संस्थान-बी0एनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक साझेदारी है। एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस कं0 लि0, व्यक्तिगत एवं समूह श्रेणी में उत्पाद प्रस्तुत करती है जिसमें विभिन्न ग्राहक वर्गों की बीमा आवश्यकताओं को सम्बोधित करने वाली बचत और सुरक्षा योजनाएं सम्मिलित हैं। भारत के सबसे विविध गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और दुनिया के अग्रणी परिसम्पत्ति प्रबंधक और बीमाकर्ताओं में से एक है। लगभग दो दषक में ही कम्पनी ने अपने आप को एक सम्मानित स्थान पर स्थापित किया है। कम्पनी श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में सेल्स मैनेजर तथा सेल्स से जुडे़ क्षेत्रों में छात्रों को नियुक्त करने के लिये आई थी।  

प्लेसमेंट प्रक्रिया को एक चरण मंे आयोजित किया गया। जिसमें सेल्स राउंड साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 76 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये जिसमें से 21 छात्र/छात्राऐं अन्तिम रूप से चयनित हुये। चयनित छात्रों को कम्पनी द्वारा 3.5 एल0पी0ए0 तक के वेतन का ऑफर लेटर प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनका उत्सावर्द्धन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ जी ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित, अनुशासन एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।  

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्था के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्लेसमेंट सैल के निरन्तर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्र/छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बहुत अधिक लगन, अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम से अपने कार्यों का संचालन कर रहा है जो इस बात का उदाहरण है कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे। 

संस्था के चीफ टेªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉर्डिनेटर प्रो0 आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौ0 यूसुफ, श्री व्योम शर्मा, श्री अमित गुप्ता आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

बुधवार, 27 सितंबर 2023

सर्विसिज क्लब में अमित गर्ग बने उपाध्यक्ष


मुजफ्फरनगर। आज सर्विसिज़ क्लब के कार्यकारिणी समिति 2023 2025 के चुनाव में निम्न पदो के लिये आपसी सहमति के आधार पर चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये ।

उपाध्यक्ष अमित गर्ग

संयुक्त (सचिव) पंकज गुप्ता

कोषाध्यक्ष - उमेश कुमार गोयल (एडवोकेट)

पूर्व सचिव (पदेन सदस्य ) - भुवनेश गुप्ता

कार्यकारिणी सदस्य (टेनिस)- डॉ अनिल सिंह

कार्यकारिणी सदस्य ( बैडमिंटन) - देवेंद्र गर्ग कार्यकारिणी सदस्य (कार्ड)- अनिल आनन्द (एडवोकेट)

कार्यकारिणी सदस्य (बिलियर्ड्स) अमित अरोड़ा

कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य)- अमित मित्तल

कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य)- निष्काम गर्ग

कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) -आयुष गुप्ता

कार्यकारिणी सामान्य (सदस्य)- प्रमेन्द्र कुमार 

क्लब परिवार ने परम्परा के तहत आपसी सहमति के आधार पर नई टीम को दायित्व सौंपा है उक्त सहमति बनाने में श्री अशोक सरीन, राघव स्वरूप, भीम कंसल, शंकर स्वरुप, गौरव स्वरुप आदि का विशेष सहयोग रहा। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुनील सिंघल, विजय वर्मा, आशीष सरीन व उनकी टीम नें अपनी सहमति जताते हुए नई टीम को अपनी शुभकामानायें प्रेषित की।

** पितरों को प्रसन्न करने के 10 सरल उपाय।**

 


** पितरों को प्रसन्न करने के 10 सरल उपाय आप भी जानिए।**

 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*1. श्रद्धा पूर्वक तर्पण और पिंडदान करने /करवाने से पितृ प्रसन्न होते हैं।*

 

*2. श्राद्ध पक्ष में पंचबलि कर्म अर्थात देव, पीपल, गाय, कुत्ते और कौवे को अन्न जल देने से पितृदेव प्रसन्न होते हैं। इसी के साथ ही चीटीं और मछलियों को भी अन्न देना चाहिए।*


*3. श्राद्ध में 10 तरह के दान दिए जाते हैं। 1.जूते-चप्पल, 2.वस्त्र, 3.छाता, 4.काला‍ तिल, 5.घी, 6.गुड़, 7.धान्य, 8.नमक, 9.चांदी-स्वर्ण और 10.गौ-भूमि। आप चाहे तो सिर्फ आटा, गुड़, घी, नमक और शक्कर का दान कर सकते हैं।*


 

*4. ब्राह्मण भोज भी कराना चाहिए। इस दिन सभी को अच्छे से पेटभर भोजन खिलाकर दक्षिणा दी जाती है। ब्राह्मण का निर्वसनी होना जरूरी है और ब्राह्मण नहीं हो तो अपने ही रिश्तों के निर्वसनी और शाकाहार लोगों को भोजन कराएं। खासकर जमाई, भांजा, मामा, गुरु और नाती को भोजन करूर कराएं।*


*5. पितृ पक्ष के दौरान प्रतिदिन अपने द्वारा पर पितरों के निमित्त एक दीप जरूर जालाएं। दक्षिण दिशा में पितरों के निमित्त 2, 5, 11 या 16 दीपक जरूर जलाएं। आप अपनी गैलरी में भी जला सकते हैं या आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ के पास भी दीप जलाकर पितरों की मुक्ति हेतु प्रार्थना कर सकते हैं।*


*6. पितृसुक्त या गीता का पाठ करें। श्राद्ध पक्ष में 16 दिन गीता का पाठ करना चाहिए। आप चाहे तो संपूर्ण गीता का पाठ करें नहीं तो पितरों की शांति के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए और उन्हें मुक्ति प्रदान का मार्ग दिखाने के लिए गीता के 2रे और 7वें अध्याय का पाठ जरूर करें।*

*7. गुड़ घी को मिलाकर सुगंधित धूप दें, जब तक वह जले तब तक 'ॐ पितृदेवताभ्यो नम': का जप करें और इसी मंत्र से आहुति दें।*


*8. भगवान विष्णु सहित इन दिव्य पितरों की पूजा करें। जैसे यमराज, काव्यवाडनल, सोम, अर्यमा, अग्निष्व, सोमसद, बहिर्पद, चित्रगुप्तजी, अग्रिष्वात्त, बहिर्पद आज्यप, सोमेप, रश्मिप, उपदूत, आयन्तुन, श्राद्धभुक व नान्दीमुख, आदित्य, वसु, रुद्र तथा दोनों अश्विनी कुमार आदि।*

*9. सर्वपितृ अमावस्या के दिन शास्त्रों में मृत्यु के बाद और्ध्वदैहिक संस्कार, पिण्डदान, तर्पण, श्राद्ध, एकादशाह, सपिण्डीकरण, अशौचादि निर्णय, कर्म विपाक आदि के द्वारा पापों के विधान का प्रायश्चित कहा गया है।*


*10. परिवार के सभी सदस्यों से बराबर मात्रा में सिक्के इकट्ठे करके उन्हें मंदिर में दान करें*

नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सुरमयी मंच कार्यक्रम का हुआ भव्य एवं शानदार आयोजन





 मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सुरमयी मंच कार्यक्रम का हुआ भव्य एवं शानदार आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निरवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सचिन करानिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मौ0 मुशफेकीन, यशपाल सिंह विश्वबन्धु, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, डॉ0 रणवीर सिंह, पं0 संजीव शंकर, विरेन्द्र कुमार प्रेमी, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन, नीशु सूफी, संस्थापक लफ्ज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

 इस अवसर पर अर्णिमा कौशिक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति शानदार नृत्य के साथ दी गयी। उक्त कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें लफ्ज टीम नीशु सूफी, जिशान, वैभव, वीशू, हनी द्वारा एक प्यार का नगमा है गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज अभिनव द्वारा शिव ताण्डव पर विशेष प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों शालू, मधु ने राम तेरी गंगा मैली पर, आंचल, नबील मिकरानी, अक्षय कुमार आदि द्वारा बेहद सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। 

 कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निरवाल द्वारा नवोदित कलाकारों का सुरमयी मंच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लफ्ज और मेरा वजूद फाउण्डेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र यह कार्यक्रम आयोजित करना अनोखी पहल है। 

 जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा कहा गया कि बालक/बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह एक शानदार मंच है और कलाकारों की छिपी प्रतिभाओं एक मंच देने का अनूठा प्रयास है। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के अन्तर्गत बालिकाओं अनुश्री दहिया, अनोखी, वैष्णवी, शालू, मधु, आँचल, कनिका, आराध्या, आफिया द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोहन लिया, जिसके अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।    

 सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, रामकुमार शर्मा रागी, रविन्द्र कुमार, डॉ0 वीरपाल सहरावत, यशपाल विश्वबन्धु, पं0 संजीव शंकर, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, डॉ0 रणवीर सिंह, डॉ0 अमित कुमार, हिमांशु गोयल, सुमन, अवधेश कौशिक, विनीता गोयल, सुमित कुमार, लवली खुराना, सागर, अखिलेश शर्मा, शैली रंजन, राखी डबराल, सुशील सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर सतकुमार और राधेश्याम को मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज टीम की ओर से सम्मानित किया गया। लफ्ज टीम की ओर से कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, चेयरमैन, मेरा वजूद फाउण्डेशन को सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मेरा वजूद के चेयरमैन एवं संरक्षक डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, संरक्षक पं0 संजीव शंकर, वाइस-चेयरमैन डॉ0 रणवीर सिंह एवं सलाहकार डॉ0 राजीव कुमार द्वारा लफ्ज टीम के संस्थापक नीशु सूफी एवं उनकी टीम के सदस्य जिशान, हनी, वैभव, वीशू को शानदार कार्यक्रम एवं आयोजन के लिए बधाई दी गयी।

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित होने पर युवा व्यापारी व भाजपा नेता तरुण मित्तल का किया स्वागत


मुजफ्फरनगर । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू के पुरकाजी बाईपास स्थित प्रतिष्ठान पर जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक आशीष तोमर व बृज किशोर बिट्टू के मार्गदर्शन में पदाधिकारीयो द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मंडल संयोजक तरुण मित्तल के जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य नामित होने पर स्वागत सम्मान किया गया,संयोजक नई मंडी मंडल राजेश साहनी,केशव मंडल प्रवीण वर्मा,पिन्ना मंडल विनय पवार,कूकड़ा मंडल सुशील गोयल,मंसूरपुर मंडल सतीश भगत जी,व मंडी मंडल कार्यालय प्रभारी संजय शर्मा द्वारा तरुण मित्तल का माल्यार्पण कर,पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया,स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुनील तायल ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हमारे व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तरुण मित्तल एवं व्यापारी नेता राकेश त्यागी को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में शासन द्वारा सदस्य नामित किया गया है हम इनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन गुप्ता,सुनील कुमार,अनिल कुमार भट्टे वाले,रॉबिन गोयल,पंकज जोशी,सुनील गोयल, निर्दोष जैन,दीपक कौशिक,भाजपा नेता पप्पू धीमान,डॉक्टर संदीप वर्मा पूर्व जिला पंचायत,अंकुर गुप्ता, ऋषभ गोयल,लोकेश बंसल शिवकुमार सिंघल,चंदन गुप्ता,सौरभ मित्तल सहित अनेकों मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर पटेल नगर रामलीला की झण्डा यात्रा का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति रजिस्टर्ड,पटेल नगर ,नई मंडी, मुजफ्फरनगर का झंडा कार्यक्रम पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ। नई मंडी के विभिन्न मार्गो से निकला रामलीला का झंडा कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता अचिंत मित्तल,सभासद पति विकल्प जैन, जितेंद्र कुछल, अनिल एरन ,सुरेंद्र मंगल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे





मुजफ्फरनगर भाजपा के निष्क्रिय पदाधिकारी हटाए जाएंगे : सतेंद्र सिसौदिया

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों एवं 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित बूथ सशक्तिकरण अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विनित कात्यायन के द्वारा संचालन किया गया।





मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया  को जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने जनपद आगमन पर उनको प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की और अवगत कराया 

और कहा कि मोदी के मन की बात का कार्यक्रम में जिले की प्रदर्शन पहले ज्यादा अच्छा रहा है 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ को सत्यापित करके मजबूत करना है और 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूत करते हुए यह संकल्प लेना है कि हमें 2024 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर धर्म स्थलों सामाजिक स्थलों और शक्ति केदों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाना है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिले के सभी आगामी कार्यक्रमो कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे और जो पार्टी पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष निष्क्रिय है सिर्फ वही हटेंगे ओर जो पार्टी के कार्य कर रहे है वे नही हटेंगे।

जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों को सफल कराने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चैयरमैन नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, चैयरमैन सहकारी बैंक रामनाथ सिंह, युवा मोर्चा क्षेत्रिय अध्यक्ष सुखविंद्र सोम, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी,रूपेंद्र सैनी, सत्यपाल पाल ,यशपाल पंवार, विजय शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, सुभाषचंद शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, प्रकल्प, प्रकोष्ठ, विभाग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अदालतों और बैंकों में रहेगा बारावफात का अवकाश

 


मुजफ्फरनगर। 28 सितम्बर 2023 दिन ब्रहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश के अनुसार जनपद न्यायालय में ईद उल मिलाद/ बारावफात का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

बैंकों में भी अवकाश रहेगा। 

सिपाही हत्या व राइफल लूट कांड में नीटू दोषी, 12 आरोपी बरी


 मुजफ्फरनगर । शामली ज़िले थाना थानाभववन इलाके में गत 2011  में पुलिस पर हमला कर एक सिपाही की हत्या दूसरे को घायल कर दो राइफलें लूट के मामले में   एडी जे 10 ने आरोपी नीटू  को दोषी घोषित किया है  12 अन्य सबुत के अभाव में बरी आरोपी नीटू को सज़ा आगामी 29 सितंबर को सुनाई जावेगी बरी होनेवाले 12 में से दो महिलाएं भी हैं  एम रहमान

मां-बाप में मारपीट, डेढ साल के बच्चे की गिरकर मौत


सहारनपुर। तल्हेडी बुजुर्ग के पास गांव कोरवा में पति पत्नी के बीच हो रही मारपीट में एक दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता राहुल को जेल भेजा।

देवबंद क्षेत्र के गांव कोरवा निवासी राहुल पुत्र कल्लू और उसकी पत्नी इन्दु के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी।इस दौरान छिना झपटी में डेढ़ वर्षीय बच्चे सूधासु की गोद से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।पुलिस ने पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध गैर इरादेतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि पारिवारिक झगडे के दौरान बच्चे की मौत हो गई जिसमें आरोपी राहुल पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

अब सहारनपुर से चलेगी पूरी नौचंदी एक्सप्रेस

 


सहारनपुर। रेलवे विभाग ने पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को अब सहारनपुर से चलाने का निर्णय लिया है। मेरठ-सहारनपुर के बीच चलने वाली पांच बोगी की नौचंदी लिंक को खत्म कर दिया है। अब 23 बोगियाें की पूरी ट्रेन प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाएगी।

जीडी गोयनका स्कूल में एसएसपी ने दिए सुरक्षा के टिप्स


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन द्वारा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “पुलिस की पाठशाला” के अन्तर्गत स्कूली छात्र- छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी हेते हुए जागरुक किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम महिलाओ/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी स्कूली छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को दी गयी। महोदय द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाएं/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उन्हें रास्ते में कोई व्यक्ति परेशान करे तो नजरअंदाज न करें, इसकी शिकायत पुलिस से करें तुरंत कार्रवाई होगी। अभिभावकों से कोई बात नहीं छुपाएं तथा आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए। 

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में गठित “एंटी रोमियो स्क्वॉयड” के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी जाती है।

इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्टाफ को साइबर अपराध की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं जिसमें मोबाइल व इंटरनेट से फ्रॉड/अपराध किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। महोदय द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। यदि साइबर अपराध हुआ है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूली छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जाये, जिससे महिला/बालिका अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

*मथुरा में ट्रेन पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढी, बड़ा हादसा होने से बचा*


मथुरा। रेलवे स्टेशन पर उसे समय बड़ा हादसा हो गया जब शकूरवर्ती एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म पर  चढ़ गई, प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार 10:59 पर ट्रेन  स्टेशन पर पहुंचती है और प्लेटफार्म नंबर दो साइडिंग एरिया पर जाकर खड़ी हो जाती हैऔर यात्री गाड़ी से उतरने लगते हैं, सभी अचानक की रेल चल पड़ती है और स्टॉप पॉइंट को तोड़ती हुई प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ जाती है। इस घटना में एक व्यक्ति के कई जगह चोट लगी है जो की वीडियो में बताता हुआ दिख रहा है कि इस घटना में करीब तीन से चार लोगों को हल्की चोट आई हैं। बताया जा रहा है की गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण यह घटना घटी है, हालांकि अभी तक रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल रेलवे टीम द्वारा गाड़ी को प्लेटफार्म से हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आगरा AGC डीआरएम प्रशस्ति श्रीवास्तव  के द्वारा बताया गया की दुर्घटना को देखते हुए आगरा से एटीएस की टीम को मथुरा भेजा गया है जिस समय मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर दो पर यह घटना घटी उसे समय कुछ यात्री वहां मौजूद थे। 

इन राशियों पर गणपति की होगी विशेष कृपा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 27 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:18 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 07:10 तक तत्पश्चात शतभिषा*

🌤️ *योग - धृति सुबह 07:54 तक तत्पश्चात शूल*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:30 से दोपहर 02:00 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:29*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:29*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *दुकान में बरकत ना हो तो* 🌷

👉🏻 *दुकान में अपनी जिनकी, जिनका अपना कारोबार है, अपना कुछ काम धंधा करते हैं और दुकान-धंधे में बरकत नहीं तो क्या करें ? सुबह घर से पूर्ब दिशा की ओर मुँह करके तिलक करके जायें | दुकान में जाके थोडा सा कपूर जला ले, गुरुदेव और गणपतिजी की तस्वीर रखें और गणेश गायत्री मंत्र बोलें* -

🌷 *एकदंताय विद्यमहे वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नोदंती प्रच्चोदयात ||*

🙏🏻 *ये गणेश गायत्री मंत्र पांच बार, ग्यारह बार बोल ले अपने आप सही होने लगेगा |*

🙏🏻 

             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *28 सितंबर, गुरुवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होता है व घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन विसर्जन से पहले नीचे बताए गए छोटे-छोटे उपाय किए जाएं तो सभी की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

➡ *पैसा नौकरी बिजनेस हर समस्या का हल है ये उपाय*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पूजा में रेशमी दुपटटा चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पांच तरह के लड्डुओं का भोग लगाएं। भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी।*

👉🏻 *श्री गणेश का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। धन की कमी पूरी होगी।*

👉🏻 *स्फटिक से बनी श्री गणेश की मूर्तियाँ भक्तों को बांटें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।*

👉🏻 *श्री गणेश को ताजी, हरी दूर्वा चढ़ाएं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होगी।*

👉🏻 *श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। ऑफिस और परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।*

👉🏻 *आम के पत्तों से भगवान श्री गणेश की पूजा करें। सभी तरह के रोग ठीक होने लगेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुड, चीनी और दही का भोग लगाएं। आने वाले संकटों से बचेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें। पैसों से संबंधित फायदा होने के योग बन सकते हैं।*

👉🏻 *तांबे के सिक्के को काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं। धन लाभ होगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुलाब के 21 फूल चढ़ाएं। संतान संबंधी समस्या का निदान होगा।*

👉🏻 *पीले रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को अर्पित करें। नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।*


          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है।



मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, जिसके मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको यदि किसी काम के लिए चुनाव करने का मौका मिले, तो सही लोगों को चुनें, जिनके साथ काम करने में आपको आसानी हो सकती है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को बहुत ही सावधानी से करने के लिए रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर दुखी रहेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो वह अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसमें आपको उसे स्वीकार करना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। किसी विशेष काम से आपको तरक्की मिलेगी और लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी को कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, लेकिन आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आप किसी परिजन की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर आपको चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आज आपको खांसी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती को तुरंत पकड़ कर अधिकारियों से आपको डांट खिला सकते हैं और यदि आप कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने के लिए विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। आप पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में अपने आंख कान खुले रखकर आगे बढ़ना होगा और परिवार में आज किसी का कोई जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में आप दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपने यदि किसी विशेष कार्य को करने का मन बनाया है, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। संतान पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। आपको अपने जरूरी कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। व्यापार में आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप काम के चलते कुछ समय के लिए घर से दूर रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक निजात मिलेगी, लेकिन संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा, उसके बाद ही कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।

 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको अपने विरोधियों के सामने झुकना होगा और परिवार में आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी विशेष काम को करने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें माता-पिता से अवश्य पूछकर जाएं और किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, लेकिन आपको किसी काम के समय से पूरा न होने में इतनी समस्या हो रही थी, तो उसे आप खुद पूरा करने की कोशिश करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप दोनों एक दूसरे से दूर काम के लिए जा सकते है। स्वास्थ्य में यदि कोई गिरावट चल रही है, तो उसके लिए आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको अपने विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई अपना साथी कार्यक्षेत्र में धोखा देने की कोशिश करेगा, जिनसे आपको बचना होगा। माताजी से आपको किसी धन संबंधित समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लिहाज से कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अपने साथियों की चालों को समझना होगा और उन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। परिवार में जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे और उनके मन में चल रही बातों को भी जानने की कोशिश करेंगे। यदि आप परिवार के किसी सदस्य से कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी योजनाओं को लेकर आज परेशान रहेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य होंगे। आपका किसी नए वाहन के खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। आप अपने भविष्य के लिए किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे, लेकिन उससे आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपकी किसी परिचित से मुलाकात होगी। व्यवसाय में यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। परिवार में आपसी रिश्तों में कुछ मतभेद पनप सकता हैं, जिन्हें आपको समय रहते सुलझाना होगा, नहीं तो आपसी रिश्तों में एक लंबी दरार आ सकती है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपसे कार्यक्षेत्र में किसी काम में कोई गड़बड़ी होने के कारण अधिकारियों से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद आपका प्रमोशन रुक सकता है। आप आज जीवन का कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके व्यापार की कुछ योजनाओं के कारण आपका धन अटका हुआ था, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है। आप कुछ नए कामों की योजना भी बना सकते हैं

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

पूर्व विधायक उमेश मलिक की कोर्ट से जमानत मंजूर

 


मुजफ्फरनगर दंगे से कुछ दिन पूर्व शोरम गांव में हुए झगड़े के बाद पुलिस में हुई थी नामजद रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर । स्पेशल एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने करीब 10 वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर दंगे से कुछ दिन पूर्व शाहपुर थाना क्षेत्र के शोरम गांव में दो अलग समुदायों के लोगों के बीच हुई मारपीट के मामले में आरोपी पूर्व विधायक उमेश मलिक की जमानत को स्वीकार कर लिया।

पूर्व विधायक उमेश मलिक की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त 2013 को शोरम गांव में दो अलग समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था इस मामले में वाजिद की ओर से शाहपुर थाने पर 12 लोगों को नामजद कराया गया था जिसमें पूर्व विधायक उमेश मलिक पर भी लोगों को भड़काने का आरोप लगा था। पुलिस ने इस मामले की विवेचना कर फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में प्रेषित कर दी थी। बाद में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ वादी पक्ष द्वारा कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल किया गया था। 2017 में बुढ़ाना सीट से उमेश मलिक विधायक निर्वाचित हुए जिस कारण यह मामला स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रोटेस्ट पिटीशन के आधार पर मामला चलने के कारण आज मंगलवार 26 सितंबर को पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कोर्ट में पेश होकर जमानत प्रार्थना पत्र किया। स्पेशल एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीठासीन न्यायाधीश मयंक जायसवाल ने जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि कव्वाल कांड से करीब एक सप्ताह पूर्व शोरम में दो समुदाय के बीच विवाद होने के बाद भी मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था

बीस वर्षीय प्रेमी के हत्यारे पिता पुत्र समेत चार को उम्रकैद


मुज़फ्फरनगर। गत19 जून 2020 को थाना छपार के ग्राम सिसौना में 20 वर्षीय प्रेमी राजन की सनसनीखेज हत्या के मामले में आरोपी ईश्वरचंद,पुत्र विमल,भाई देशराज व ललित को उम्रकैद व दस,दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले  कि सुनवाई एडी जे 3 गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ए डी जी सी अरुण शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत19 जून 2020 को थाना छपार के ग्राम सिसौना में नोकर 20 वर्षिय राजन का मालि क ईश्वर चंद की लड़की से प्रेम प्रसंग होने को लेकर राजन की पीट पीट कर हत्या के बाद शव को अपने मकान की छत पर छिपा दिया था। म्रतक राजन की माँ राजबीरी ने  लड़की के पिता ईश्वरचंद,भाई विमल, चाचा देशराज,ललित व रोहित को नामजद किया था रोहित नाबालिग  घोषित हो गया, जबकि चार के विरुद्धकोर्ट में सुनवाई चली हत्या से पहले मा ने लड़की के परिजन को आगाह करा था कि तुम्हारी लड़की मेरे लड़के को प्रेम पत्र भेजती है। टेलीफोन पर बात करती रहती है। इस पर लडकी परिजन ने प्रेम पत्र लेकर राजन को किसी काम से बुलाया और हत्या कर दी। एम रहमान

*90 वर्षीय किसान के हत्यारे सगे भाइयों को उम्र कैद व जुर्माना*


मुज़फ्फरनगर। गत22 अप्रैल 2017 को थाना कोतवाली के ग्राम सादपुर में पुरानी रंजिश को लेकर 90 वर्षिय किशन शर्मा  की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी विकास व धर्मवीर पुत्रगण जसवीर को उम्र कैद व 13,13 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीज 9 कनिष्क कुमार की कोर्ट में हुई।अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी रेणु शर्मा व सहदेव कुमार ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार मृतक किशन शर्मा ने अपनी ज़मीन बटाई पर जसवीर को दे रखी थी। अपनी ज़मीन छूटने पर जसवीर नाराज़ हो गया ओर जब किशन शर्मा अपने घर  सो रहा था जसवीर के लड़के विकास व धर्मवीर घर मे घुस गए और किशन शर्मा की गोली मारकर फरार हो गए।  बाद में किशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

सीसीटीवी कैमरे ने पकड़वाए ई रिक्शा चालक के हत्यारोपी


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालक की हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारे अभियुक्तों को शामली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही से आलाकत्ल 01 चमडे की बेल्ट व लूटी गयी ई-रिक्शा की 01 बैट्री बरामद की गयी, इससे पूर्व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा को बरामद किया जा चुका है।

13 सितंबर को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को अवगत कराया कि उनका पुत्र समीर निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर घर से ई-रिक्शा लेकर गया था परन्तु वापस नही आया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा गुमशुदा समीर की तलाश हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा ई-रिक्शा को ग्राम पचेण्डा के जंगल से क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया गया। गठित टीम द्वारा गुमशुदा की तलाश के दौरान आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गयी तथा अन्य थानों से संपर्क किया गया तो 23 सितंबर को जानकारी प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति का शव थानाक्षेत्र शाहपुर में मिला है जिसकी शिनाख्त समीर उपरोक्त के रुप में हुई जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच से समीर अपनी ई-रिक्शा में 02 व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखायी दिया जिनके फोटो साफ कराये गये तथा उनकी पहचान के बाद थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुशील पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व विपू कुमार उर्फ दीपू उर्फ दीपक पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी गढी दुर्गनपुर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर हैं।

 गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा ई-रिक्शा लूटने की योजना बनायी गयी तथा एक ई-रिक्शा चालक को शामली स्टैण्ड से ग्राम गढी दुर्गनपुर थाना शाहपुर के लिए बुक किया। ग्राम गढी दुर्गनपुर के जंगल में ट्यूबवेल पर हमारे द्वारा ई-रिक्शा चालक को शराब पिलायी गयी तथा नशा होने पर हम दोनों ने योजना के तहत ई-रिक्शा चालक की बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया एवं ई-रिक्शा लेकर मौके से चले गये।

श्याम प्रभू की भक्ति में लीन हो गए भक्त


0

मुजफ्फरनगर । बीती रात बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन का आयोजन  किया गया जिसमें श्याम बाबा की लाडली अधिष्टा और अनुष्का मध्य प्रदेश और कृष्णा अग्रवाल धनबाद ने श्याम बाबा को अपने भजनों से भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर भव्य दरबार श्याम बाबा की अखंड ज्योत 56 भोग इत्र बर्षा आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम के उपरांत सभी हजारों की संख्या में आए  श्रद्धालुओं ने श्याम रसोई में प्रसाद का आनंद प्राप्त किया। नवीन मंडी स्थल निकट बाबूराम गेट पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में यश कुमार गोयल, नवीन मंडी संजय मिश्रा ,संजय मित्तल, भीमसेन कंसल उद्योगपति, विश्व दीप गोयल विशाल गोयल, राजेश गोयल, राजीव गर्ग ,मनीष अग्रवाल, अचीन गर्ग व श्रेयांश गोयल आदि मौजूद थे।

बजाज की चीनी मिलों को गन्ना नहीं देना चाहते किसान


लखनऊ। किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस के नेतृत्व में भैंसाना शुगर मिल बुढ़ाना मुज़फ़्फ़रनगर/दोआब शुगर मिल शामली, बजाज शुगर मिल थानाभवन आदि के गन्ना बकाया भुगतान व उपरोक्त मिलों से गन्ना क्रय केंद्र स्थानांतरित करने हेतु गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह आईएएस से कि मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया। 

 गन्ना आयुक्त को दिए ज्ञापन में कहा गया है जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के भैसाना शुगर मिल, जनपद शामली के दोआब शुगर मिल व बजाज शुगर मील, थानाभवन के  किसानों का पिछले सीजन का गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है,जिससे किसान भुखमरी कि कगार पर हैं तथा किसान लगातार गन्ना भुगतान हेतू लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उपरोक्त तीनों शुगर मील क्षेत्रों के किसान इन मिलों को अगले पेराई सत्र में गन्ना भी नही देना चाहते है। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद मुज़फ़्फ़रनगर कि भेसाना शुगर मिल, जनपद शामली कि दोआब शूगर मिल व बजाज कि थानाभवन शुगर मिल का गन्ना का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए तथा किसानों कि माँग के अनुरूप इन मिल क्षेत्रों के गन्ना क्रय केंद्र स्थानांतरित किये जाए । चौधरी योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व पूर्व विधायक थानाभवन राव अब्दुल वारिस के नेतृत्व में विकास शौरम, सोहनलाल इटावा, अनगपाल इटावा. बबूल प्रधान सराय, उधम सिंह, राजीव, विनीत, मनोज भैसवाल, रविंद्र सिंह काकरान व कई अन्य गाँव के किसान मौजूद रहे रहे।

Featured Post

बाला जी महाराज की कृपा आप पर बनी रहे : पंचांग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 26 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...