मंगलवार, 26 सितंबर 2023

*90 वर्षीय किसान के हत्यारे सगे भाइयों को उम्र कैद व जुर्माना*


मुज़फ्फरनगर। गत22 अप्रैल 2017 को थाना कोतवाली के ग्राम सादपुर में पुरानी रंजिश को लेकर 90 वर्षिय किशन शर्मा  की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी विकास व धर्मवीर पुत्रगण जसवीर को उम्र कैद व 13,13 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीज 9 कनिष्क कुमार की कोर्ट में हुई।अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी रेणु शर्मा व सहदेव कुमार ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार मृतक किशन शर्मा ने अपनी ज़मीन बटाई पर जसवीर को दे रखी थी। अपनी ज़मीन छूटने पर जसवीर नाराज़ हो गया ओर जब किशन शर्मा अपने घर  सो रहा था जसवीर के लड़के विकास व धर्मवीर घर मे घुस गए और किशन शर्मा की गोली मारकर फरार हो गए।  बाद में किशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बाला जी महाराज की कृपा आप पर बनी रहे : पंचांग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 26 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...