मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों एवं 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित बूथ सशक्तिकरण अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विनित कात्यायन के द्वारा संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया को जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने जनपद आगमन पर उनको प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की और अवगत कराया
और कहा कि मोदी के मन की बात का कार्यक्रम में जिले की प्रदर्शन पहले ज्यादा अच्छा रहा है 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ को सत्यापित करके मजबूत करना है और 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूत करते हुए यह संकल्प लेना है कि हमें 2024 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर धर्म स्थलों सामाजिक स्थलों और शक्ति केदों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाना है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिले के सभी आगामी कार्यक्रमो कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे और जो पार्टी पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष निष्क्रिय है सिर्फ वही हटेंगे ओर जो पार्टी के कार्य कर रहे है वे नही हटेंगे।
जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों को सफल कराने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चैयरमैन नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप, चैयरमैन सहकारी बैंक रामनाथ सिंह, युवा मोर्चा क्षेत्रिय अध्यक्ष सुखविंद्र सोम, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी,रूपेंद्र सैनी, सत्यपाल पाल ,यशपाल पंवार, विजय शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, सुभाषचंद शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, प्रकल्प, प्रकोष्ठ, विभाग एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें