सहारनपुर। तल्हेडी बुजुर्ग के पास गांव कोरवा में पति पत्नी के बीच हो रही मारपीट में एक दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता राहुल को जेल भेजा।
देवबंद क्षेत्र के गांव कोरवा निवासी राहुल पुत्र कल्लू और उसकी पत्नी इन्दु के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी।इस दौरान छिना झपटी में डेढ़ वर्षीय बच्चे सूधासु की गोद से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।पुलिस ने पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध गैर इरादेतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि पारिवारिक झगडे के दौरान बच्चे की मौत हो गई जिसमें आरोपी राहुल पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें