बुधवार, 30 अगस्त 2023

'जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल को मिला द्वितीय स्थान



मुजफ्फरनगर। नेशनल स्पोर्ट्स डे सप्ताह के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर के मैदान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के अंडर 14 टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अपने हिस्से में दर्ज कराया। जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न  विद्यालयों के टीमों ने प्रतिभाग करते हुए खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

उन प्रतिभागियों में शारदेन स्कूल के अंडर 14 टीम का अलग ही उत्साह और जोश नजर आ रहा था।

विद्यालय के प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी' ने अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि

खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान,  अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है, बल्कि यह हमारे मनोवैज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रत्न जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं I

 *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*


       *30- अगस्त- बुधवार*

     


 

*===============================*

*आज से 200 रुपये कम कीमत में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, देशभर में लागू हुए नए दाम*


 *1* घरेलू गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता, भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हुई कीमत; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की रियायत


*2* PM मोदी ने ट्वीट किया, ‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.’


*3* जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने! LPG का दाम कम होने पर खरगे का PM मोदी पर तंज.


*4* चीन ने अरुणाचल, अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया, जयशंकर बोले- चाइना की पुरानी आदत, पहले भी नक्शे निकाले, उनके दावों से कुछ नहीं होता


*5* नीतीश की ना के बाद खरगे हो सकते हैं विपक्ष के संयोजक, दलित और सर्वग्राही होने से मिल सकती है जिम्मेदारी


*6* मुंबई में आज  शाम लगभग 4 बजे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले MVA के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


*7* भारत के Chandrayaan-3 को मिली बड़ी कामयाबी , चंद्रयान-3 ने खोजा ऑक्सीजन, सल्फर, मैग्नीशियम जैसे पदार्थ , हाइड्रोजन की तलाश अभी जारी.


*8* राहुल गांधी मैसूरु में गृह लक्ष्मी योजना का उद्घाटन करेंगे, हर महीने परिवार की एक महिला को 2000 रुपए मिलेंगे, चुनाव में घोषणा की थी


*9* जलवायु परिवर्तन के कारण अगली सदी में एक अरब लोगों की हो सकती है असामयिक मौत, एनर्जीज जर्नल से खुलासा


*10* हिंसा नहीं, चांद पर हुई चर्चा; केवल 11 मिनट चला मणिपुर विधानसभा का सत्र


*11* विधायक कैलाश मेघवाल को अनुशासनहीनता का नोटिस, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बताया था भ्रष्टाचारी, गहलोत-सीपी की तारीफ भी की थी


*12* बीजेपी जहां कमजोर, वहीं से यात्रा की कर रही शुरुआत, पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश, पिछली बार पांच जिलों में से सिर्फ एक सीट मिली थी


*13* 21 राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं, सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में होगी; सामान्य से कम बारिश के साथ खत्म होगा मानसून

*===============================*

*सोना + ३९५= ५९,२८२*

*चांदी + १,०६३ = ७४,६७५*

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 30 अगस्त 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 10:58 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 08:47 तक तत्पश्चात शतभिषा*

🌤️ *योग - अतिगण्ड रात्रि 09:33 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:14 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:22*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:55*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - राखी पूर्णिमा,नारियली-श्रावणी पूर्णिमा,रक्षाबंधन,हयग्रीव जयंती*

💥 *विशेष- चतुर्दशी पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *लक्ष्मी पूजन तिथि* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि, चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की और सावन महिने की पूनम (श्रावणी पूनम- 30 अगस्त 2023 बुधवार) ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास उपाय बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करें और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती है | उसके घर से आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे किनारा करती हैं | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*

🌷 *ॐ ऐश्‍वर्यै नम:*

🌷 *ॐ कमलायै नम:*

🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*

🌷 *ॐ चलायै नम:*

🌷 *ॐ भुत्यै नम:*

🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:*

🌷 *ॐ पद्मायै नम:* 

🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:*

🌷 *ॐ संपत्यै नम:*

🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*

🌷 *ॐ श्रीयै नम:* 

🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*

🙏🏻 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*

*द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||*

🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करता है |*

🙏🏻 

                🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *रक्षाबंधनः संकल्पशक्ति का प्रतीक* 🌷

🙏🏻 *रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि 'मेरा भाई भगवत्प्रेमी बने। जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्ष का ज्ञान, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये। मेरा भाई धीर-गम्भीर हो। मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहे।' भाई सोचे कि 'हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने।'*

🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है। इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है। (भविष्य पुराण)*

🙏🏻 *रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई को आयु, आरोग्य पुष्टि की बृद्धि की भावना से राखी बाँधती है। अपना उद्देश्य ऊँचा बनाने का संकल्प लेकर ब्राह्मण लोग जनेऊ बदलते हैं।*

🙏🏻 *समुद्र का तूफानी स्वभाव श्रावणी पूनम के बाद शांत होने लगता है। इससे जो समुद्री व्यापार करते हैं, वे नारियल फोड़ते हैं।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे


पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे


पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,


 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। कुछ नया करने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। आपका मन आध्यात्मिक की ओर लगेगा और परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में तरक्की मिलने से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछताना होगा, जिसके लिए आप बड़े सदस्यों से माफी भी मांग सकते हैं। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। जल्दबाजी में आप कोई डिसीजन लेने से बचें। परिवार में यदि वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आपको धैर्य बनाए रखना। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बना कर रखनी होगी।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार में आप किसी नये वाहन को लेकर आ सकते हैं, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में किसी नए सदस्य के आने से खुशी मिलेगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको आज वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा। बिजनेस कर रहे लोग यदि कुछ योजना में को बनाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उनकी वह योजना पूरी हो सकती है। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करने होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो उसमें आप ढील देने से बचें। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। व्यवसाय में आप कुछ पुरानी योजनाओं की शुरुआत करके अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे और आप अपने दोस्तों के साथ आज कहीं अंदर व बाहर घूमने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। किसी नए काम में निवेश करना अच्छा रहेगा। जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश करते हैं, वह भी दिल खोलकर कर सकते हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के व्यापार करने जातकों को आज व्यापार में थोड़ा संभलकर चलना होगा। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। भाई व बहनों से आज आपकी किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप संतान के कहने में आकर कुछ पुराने रीति रिवाज को छोड़कर नए को अपना सकते हैं। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने से पहले आप माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। 

 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो वह आज दूर होगी। आपको उनसे अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आपको कुछ समय संतान की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा अन्यथा कोई परेशानी खड़ी हो सकती है। परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। आपको किसी पैतृक संपति संबंधित मामले में सावधान रहना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं की स्वाधीनता से जांच कर लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। यदि किसी बात को लेकर स्वास्थ्य में गिरावट चल रही थी, तो उसमें आप ढील ना दें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आपको आज कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में कुछ उलझन भरा रहेगा। बिजनेस के लिए बनाई गई योजनाएं सफल नहीं हो पाएंगी, इससे मन खिन्न रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दीया है तो वह आपको वापस मिल जाएगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन हट सकता है। आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी अजनबी से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते है। आपके कुछ काम अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करें। परिवार में लोगों के प्रति आपका झुकाव बना रहेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझता दिख रहा है, लेकिन किसी कानूनी मामले में यदि आपने ढील दी, तो इससे आपको समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने में व्यतीत करेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होंगी। आप अपने किसी काम को लेकर अपने किसी साथी से मदद ले सकते हैं। आपके परिवार में सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। आप किसी नई संपत्ति को खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपको अपने खान-पान का नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत कर सकता है।

हाथ के आशिक बने इमरान मसूद को हाथी से उतारा

 सहारनपुर । इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। मायावती के निर्देश पर जिला अध्यक्ष ने जारी किया निष्कासन पत्र  जारी किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर उन्हें राजनीति में देश का हीरो बताया था। पूर्व विधायक इमरान मसूद द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी तारीफ करने और कांग्रेस से नजदीकी बढ़ाने पर बसपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उनके भाई नौमान को भी निष्कासित किया गया है। 

सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने प्रेस नोट जारी कर इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासन की जानकारी दी। 


 जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद में बताया कि इमरान मसूद को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासन किया गया है। पार्टी हाई कमान से के निर्देश पर यह निष्कासन हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर उन्हें राजनीति में देश का हीरो बताया है। इससे कयास लगाए रहे हैं कि वह फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

भगत सिंह रोड से लूटी चेन समेत लुटेरा गिरफ्तार


 मुज़फ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस 36 घण्टे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर लूटेरा/चोर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। कब्जे से लूटा गया लाकेट मय कुन्दा पीली धातु व 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। 

 थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को शाहपुर बुढाना मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास से घायल/गिरफ्तार करते हुए चैन लूट की घटना का 36 घण्टे के अंदर सफल अनावरण किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया 01 गले का लाकेट मय कुन्दा पीली धातु व 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/ लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 28.08.2023 को वादी श्री रामकुमार तायल द्वारा थाना कोतवाली नगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपनी बेटी के साथ मामचंद एंड संस सर्राफा चौक पर अपने रिस्तेदार से मिलने के लिए आये थे। समय करीब 14.45 बजे एक व्यक्ति दुकान पर आया और मेरी बेटी की गले की सोने की चेन मय लोकेट तोडकर पास ही मोटरसाईकिल पर खडे अपने साथी के साथ फरार हो गया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*

1. सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम डेरा भगीरथ थाना झींझाना, शामली ।


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 01 गले का लाकेट मय कुन्दा पीली धातु (थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से लूटा हुआ)

✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता


 नई दिल्ली । केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा एलान किया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया है ।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कैसे मिलेगा 400 रुपये की सब्सिडी का लाभ?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस सिलेंडर पर अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे अतिरिक्त 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में उन्हें कुल 400 रुपये की सब्सिडी का दोहरा लाभ मिलेगा। इससे पहले एक अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को पीएम ने दिया उपहार।


सरकार ने 75 लाख नए मुफ्त गैस कनेक्शन देने का किया एलान

केद्रीय मंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। उन्हें पाइप और चूल्हा भी मुफ्त में दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कमी की गई है। वहीं, 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन दर में कमी से उन्हें भी फायदा होगा, जिसका मतलब है कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों के लिए दर में कमी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

गोलोक धाम के 22 वाँ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक गोपेश्वर तीर्थ धाम गांधी कॉलोनी का 21वा,वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज दिनांक 29-8-23 दिन मंगलवार से ध्वज पूजन करके ठाकुर जी को समर्पित किया गया जिसमें श्री श्री राधा नाम प्रचार एवं सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने हेतु आज ध्वज पूजन में चारों वर्णों द्वारा ध्वज पूजन किया गया पश्चात धाम की चार परिक्रमा की गई जिसमें भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे एवं राधा नाम संकीर्तन करते हुए धाम की परिक्रमा की गई बाद में 31 ध्वज धाम ठाकुर जी को एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए धाम में स्थापित किए गए चारों वर्ण ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शुद्र ने एक साथ बैठकर ध्वज पूजन किया एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमान सतीश सेठी जी प्रणव सेठी जी विजय किशन जी नरेश चावला जी रमेश खत्री ललित बिरडा रविंद्र गौड़ जी नरेश शर्मा जी पवन छाबड़ा जी किशन ठकराल जी मनोज ठकराल जी सुरेश छाबड़ा जी श्याम जसूजा राजकुमार खुड्डे वाले नरेश नंदन जी ब्रजमोहन जी कार्तिक जग्गा जी मोहन जी रोहित जी अनमोल जी साहिल अरोरा जी अनंत जी राजारामजी शौर्य जसूजा जी रविंद्र सचदेवा केवल कृष्ण अरोड़ा प्रेमी छाबड़ा जी रवि नंदन जी छवि जी हितेश आनंद आशीष चोपड़ा जी अनिल नारंग सुरेंद्र जी मनीष जी प्रणव जी रमन जलोत्रा जी विष्णु जी राजीव जी किशन भैया जी आकाश जी तरुण जी मनसुख पंडित जी अमित जी सपन जी राजेंद्र नारंग गौतम जी मनोज पाहुजा नमन जी साहिल छाबड़ा अमित पटपटिया माधव मलिक भारी संख्याओं में सखी रूप में ललिता शशि चावला मीनू जी गीता जी प्रीति दीदी मोनिका जी शालिनी जी चारू जी संगीता ठकराल सरिता भाटिया उमा शर्मा जी सुनैना जी विशाखा जी नीरू जी आरती जसूजा गोरी आयुषी एवं खतौली से भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।*

HINDU : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जुते मारने पर 1100 का ईनाम

 


मुजफ्फरनगर । शिव सेना व क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने पर स्वामी प्रसाद के जूते मारने वाले को पर प्रति जूता 1100 रुपए ईनाम देकर सार्वजनिक अभिनंदन करने व स्वामी प्रसाद के मुजफ्फरनगर में घुसने पर कड़े विरोध की घोषणा की l इससे पूर्व आज क्रांति सेना व शिव सेना नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के बारे में अपमान जनक टिप्पणी करने पर इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी । आज शिव सेना और क्रांति सेना नेता थाना सिविल लाइन पहुंचे और प्रदेश महासचिव मनोज सैनी द्वारा थाना सिविल लाइन में तहरीर देते हुए कहा की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के बारे में बहुत ही अपमान जनक टिप्पणी की गई है इससे पूर्व भी मौर्य द्वारा हिंदुओ के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के बारे में भी गलत टिप्पणी की गई थी मौर्य द्वारा बार बार इस प्रकार की टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है इसलिए इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेजा जाए , प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म के बारे में गलत बयान देकर नीचता का कार्य किया है जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नही करेगा और स्वामी प्रसाद का हर तरीके से विरोध किया जाएगा अवसर पर जिला प्रभारी अमित गुप्ता ,अनुज चौधरी , देवेंद्र चौहान , जितेंद्र गोस्वामी , संजय गोयल, संजीव वर्मा, सचिन जोगी , शैंकी शर्मा ,शेलेंदे शर्मा , राजेंद्र तायल ,राजन वर्मा उपस्थित थे

विद्यालय के कमरे में बिछी मिली खाट तो पड़ी डांट


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा  द्वारा बालिका इण्टर कालेज , पीनना मु0नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य अवकाश पर पायी गयी, जिसका अवकाश पंजिका में अंकित किया गया था। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की संख्या ठीक पायी गयी। प्रभारी प्रधानाचार्य को शौचालयों एवं विद्यालय में  साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में  एक कक्ष में चारपाई मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल हटाये जाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में  बालिकाओं हेतु शौचालय पर्याप्त मात्रा पाये गये तथा पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था ठीक पायी गयी। कल्याणकारी बालिका इण्टर कालेज, काजीखेड़ा-जागाहेड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय के पास इण्टर स्तर तक विज्ञान एवं कला वर्ग की मान्यता है। विद्यालय में कार्यरत स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में छात्राओं हेतु खेल सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था तथा निरीक्षण के समय खेल के पीरियड में बालिका बैडमिन्टन खेलती पायी गयी, विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय की बालिका स्टेट स्तर पर खेलाे में प्रतिभाग करती रही है। विद्यालय में  मिड-डे-मील की व्यवस्था है तथा खाना बनाये जाने हेतु रसोई तथा सामग्री के भंडारण हेतु अलग कक्ष उपलब्ध था। निरीक्षण के समय भोजन माता दाल व चावल बनाती पायी गयी, जिसकी गुणवत्ता को जॉचा गया। विद्यालय में  विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था ठीक पायी गयी तथा बालिकाओं को विकास हेतु कम्प्यूटर लैब स्थापित की गयी है, जिसमे बालिका अध्ययन करती हुई पायी गयी।

प्रातः स्वामी कल्याण देव बालिका इण्टर कालेज, बघरा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य के अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में  स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानाचार्य का स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल मे भर्ती है, जिस कारण आज विद्यालय में  उपस्थित नहीं हो पाये हैं। विद्यालय मे अन्य स्टाफ उपस्थित पाया गया तथा विद्यालय में अध्ययनरत् छात्राआंे की शिक्षा का स्तर ठीक पाया गया । प्रभारी प्रधानाचार्य को कक्षाे में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। प्रातः  के0के0 इण्टर कालेज, बघरा बघरा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय 07 अध्यापक अवकाश पर पाये गये, जिनका अवकाश ऑनलाइन किया गया था। विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी तथा छात्राे के पठन-पाठन का स्तर सही पाया गया । विद्यालय में  औषधीय गुणों वाले पौधों को लगाया गया तथा प्रधानाचार्य द्वारा निरीक्षण के समय दिखाया गया तथा बताया गया कि प्रतिदिन इनकी देखभाल की जाती है। 

HAPUR : जब वकीलों पर बरसी पुलिस की लाठियां , देखे विडियो

 हापुड़ । बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया, वकीलों के प्रदर्शन और जाम की सूचना पर पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची, जाम खुलवाने को लेकर वकीलों और पुलिस की झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज किया।



राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बवाल, माफी मांगी


मुजफ्फरनगर। जानसठ ब्लॉक के गांव नगला कबीर  के युवक अनिल दीक्षित द्वारा हमारे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी आज इसी मामले को लेकर थाना सिखेड़ा में जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पहलवान के नेतृत्व में सिखेड़ा थाने का घेराव किया गया। जिसके फलस्वरूप अनिल दीक्षित नगला कबीर ने हाथ जोड़कर सभी भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के सामने चौधरी राकेश टिकैत जी के बारे जो टिप्पणी की थी उसमे माफी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने की कसम खाई। जिसमें तहसील अध्यक्ष जानसठ सरदार अमीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना विकास चौधरी,मेरठ प्रभारी अशोक घटायन,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अहलावत,राजिंदर बालियान मंडल सचिव,बिट्टू प्रधान,खालिद चौधरी, सेंसर पाल नगर अध्यक्ष जानसठ,ओम प्रकाश शर्मा,चंचल राजपुर,  रवि प्रधान, नरेश चौधरी,टीटू वालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबोध,  फरमान गुर्जर, कृष्ण पाल मलिक सतवीर मंतोड़ी, नरेंद्र मलिक,परमेन्द्र मंतोड़ीं, बबलू चपराना, राज सिंह राठी, सतबीर, धर्मवीर राठी, सुभाष काकरान, हिमांशु पवार,गाँव अध्यक्ष सिखेड़ा नरेंद्र सिंह,शरद पवार,  शिवा,कालू प्रधान,आदि लोग उपस्थित रहे। 

आठ साल की साली की रेप के बाद हत्या, अब मिली उम्र कैद की सजा


 मुजफ्फरनगर । फुगाना थाना क्षेत्र के मामले में आरोपी संदीप को अपनी नाबालिक 8 साल की साली का बलात्कार करके उसकी हत्या करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने सुनाई उम्रकैद की सजा अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व दीपक गौतम के द्वारा प्रभावी पैरवी कर आरोप को किया साबित।

मीरापुर में गैंग रेप व वीडियो बनाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 13 घण्टे के अन्दर दुष्कर्म व वीडियो बनाने के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। 

मीरापुर में दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को चन्द्रा फार्म हाउस के पास से 13 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

  दिनांक 28.08.2023 को थाना क्षेत्र मीरापुर निवासी वादी द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री जंगल से लकड़ी लेने गयी थी तभी अभियुक्तगण साजिद व जुनैद उर्फ बोना द्वारा वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की घटना कारित की गयी थी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा मात्र 13 घण्टे के अन्दर दोनो नामजद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग की पिटाई व हत्या में आजीवन कारावास की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर। नाबालिग के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत न्यायालय ने सज़ा सुनाई ।

अवगत कराना है कि दिनांक 09.05.2020 को वादी द्वारा थाना फुगाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि अभियुक्त सन्दीप पुत्र कैलाशचन्द निवासी ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी साली के साथ मारपीट कर धक्का देना जिससे आई चोट के कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना फुगाना पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना फुगाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सन्दीप उपरोक्त को दिनांक 09.05.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 31.08.2020 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। 

         नाबालिग के साथ मारपीट कर हत्या जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना फुगाना स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 29.08.2023 को माननीय न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट-2 न्यायाधीश श्री अंजनी कुमार सिंह द्वारा आरोपी सन्दीप उपरोक्त को धारा 302,201 भादवि व 6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत आजीवन कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गयी। 

शारदेन स्कूल की छात्राओं ने एसएसपी को बांधी राखी


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने मुजफ्फरनगर एस०एस०पी० श्री सत्यनारायण जी(आई० पी० एस०)को राखी बांधी और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्राएं उनको राखी बांधकर बड़ी उत्साहित और आनंदित हो रही थी। एस ०एस०पी० श्री सत्यनारायण जी ने भी छात्राओं को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और निरंतर अपने जीवन में एक लक्ष्य चुनकर उसको प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी छात्राओं को समझाया कि कभी भी अपने जीवन में उन्हें हारना नहीं चाहिए। चाहे कितनी भी बड़ी कठिनाई या मुसीबत क्यों ना आ गई हो। उन्हें अपने जीवन में विद्यालय का ,परिवार का और अध्यापकों का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने शारदेन स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुजफ्फरनगर में पहले से ही शारदेन स्कूल में खेलों से संबंधित बहुत सी एक्टिविटी होती रहती हैं। मेरी इच्छा है कि आप सभी छात्राएं उन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और अपने जीवन को आगे बढ़ाने में सक्षम हों। उन्होंने यह भी समझाया कि आप आने वाले भारत का भविष्य है ।उन्हें हमेशा अपने भारत के नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया।

शारदेन स्कूल की निर्देशक  महोदय श्री विश्व रत्न जी, अध्यापको एवं छात्राओं ने एस ०एस०पी० सर का आभार व्यक्त किया। 

रक्षा बंधन पर ये उपाय कर देंगे मालामाल और खुशहाल


रक्षाबंधन पर इन उपायों के करने से बन जाएंगे बिगड़े काम और परिवार में खुशहाली के साथ हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

👉🏻 *व्यापार वृद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।*

👉🏻 *शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो*

*शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।*

👉🏻 *दरिद्रता दूर करने के लिए*

*कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।*

👉🏻 *पैसा वापस न मिल रहा हो तो*

*किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।*

👉🏻 *बीमार रहते हों तो*

*यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।*

👉🏻 *व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो*

*यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी समसान स्थान पर गाड़ दें।*

👉🏻 *ऋण मुक्ति के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।*

👉🏻 *धन-समृद्धि के लिए*

*अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*

👉🏻 *आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो*

*सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें – हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।*

👉🏻 *कार्य सिद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।*

लायंस क्लब चेतना का निशुल्क चिकित्सा शिविर तीन सितंबर को


मुजफ्फरनगर । लायंस क्लब मुज़फरनगर चेतना के सौजन्य से मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनाँक 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को  प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, दुर्गा मन्दिर वाली गली सदर बाज़ार   मु.नगर मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ह्रदय रोग, हड्डी रोग पेट एवं सामान्य रोगों का परीक्षण व ई सी जी,बी एम डी, शुगर एवं अन्य जाँच बिल्कुल मुफ़्त रहेगी! इच्छुक व्यक्ति अपने पूर्व पंजीकरण हेतु दिये गए मोबाइल फोन पर संपर्क कर अपना नाम लिखवाना सुनिश्चित करे! मोबाइल नंबर:- 9897258907,8630573282,9897540942,8476974512,8791698310

(आशुतोष स्वरूप बंसल) 

            अध्यक्ष

*उदयातिथि के आधार पर रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त 2023 को ही सर्वश्रेष्ठ – पं० विनय शर्मा*



मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक पं० विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 31 अगस्त 2023 को है । 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 से रात्रि 9:02 तक भद्रा काल रहेगा। भद्रा काल में रक्षाबंधन निषेध माना जाता है। कौन है भद्रा ? भद्रा नव ग्रह मंत्री मण्डल के राजा सूर्य की पुत्री और शनि देव के साथ-साथ यमराज की बहन भी है। इसके चलते भद्रा के साय को कठोर माना जाता है। भद्रा के सांय में कोई भी शुभ कार्य जैसे रक्षाबंधन, होलिका दहन, आदि कार्यो को निषेध माना गया है । इसलिए रक्षाबंधन का पावन पर्व 31 अगस्त 2023 को श्रेष्ठ एवं विशेष फल दायी रहेगा। 31 अगस्त 2023 को यदि बहने प्रातः 9 बजे 10:30 बजे के बीच भाईयो को राखी बांधे तो अत्यन्त श्रेष्ठ रहेगा। इस अवधि में गुलीक काल रहेगा जो कि लाभदायक है। 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 से श्रावणी पूर्णिमा प्रारम्भ होकर 31 अगस्त 2023 को प्रातः 7:02 बजे तक रहेगी। शास्त्रो में उल्लेख है जो तिथि सूर्योदय से प्रारम्भ होती है वो पूरे दिन मान्य होती है इसलिए रक्षाबंधन का पावन पर्व 31 अगस्त 2023 को ही मनाना विशेष फल दायी रहेगा।

श्रावण शुक्ल पूर्णिमा में गायत्री जयन्ती, उपाकर्म, रक्षाबन्धन, अमरनाथ शिव का अन्तिम दर्शन, सत्यनारायण व्रत तथा शिव पुराण की पूर्णाहुति आदि । श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन दिव्य वेदवाणी सुने जाने के कारण वेदो का नाम श्रुति पड़ा। रक्षाबंधन के दिन उपाकर्म (नवीन यज्ञोपवीत धारण, ऋषि तर्पण, यज्ञभस्म अथवा पंचगव्यपान) का विधान किया जाता है।

प्रारम्भ में जब देवता दैत्यो से युद्ध करने जाते थे। तो इन्द्र की पत्नी शची उसकी रक्षा तथा विजय के लिए मौली (राखी) बांधती थी । वामन भगवान ने दान से प्रभावित होकर राजा बली को राखी बांधकर अभयदान दिया था। इस दिन ब्राह्मणो से भी रक्षासूत्र बंधवाना चाहिए। रक्षासूत्र (राखी) बांधते समय निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। 

येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः ।

तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे माचल माचल ।।

बर्फ के शंकर अमरनाथ का गुफा में अन्तिम दर्शन होता है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन शंकर जी ने इसी गुफा में अमरकथा भागवत पार्वती को सुनाई थी। अमरकथा सुनाने से शिव का नाम अमरनाथ पड़ा था।

खबर एक नजर

 *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

News roundups 

      *29- अगस्त- 



*1* आदित्य L-1 की लॉन्चिंग 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे, यह इसरो का पहला सोलर मिशन, चार महीने में धरती से 15 लाख किमी दूर पहुंचेगा


*2* रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा


*3* केंद्र के अलावा कोई और संस्था जनगणना जैसी कार्रवाई करने की हकदार नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा


*4* लोकसभा चुनाव पर मोदी सरकार की नजर, जून 2024 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने पर फैसला संभव,कोरोना महामारी के समय इस योजना को मोदी सरकार ने लॉन्च किय था. फिर बाद में महामारी के खत्म होने के बाद भी इसे एक्सटेंड किया गया


*5* लोकसभा उम्मीदवारों पर भाजपा शुरू करेगी मंथन, 160 कमजोर सीटों पर शाह के नेतृत्व में एक सितंबर को बैठक


*6* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर से दोहराया कि महंगाई पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। यदि आर्थिक गतिविधियों को गतिशील बनाना है तो महंगाई को थामना जरूरी है


*7* मणिपुर में हिंसा के 119 दिन, आज विधानसभा का सत्र, कुकी समुदाय के दो मंत्रियों और 8 विधायकों ने बॉयकॉट किया; राज्य में अब तक 160 मौतें


*8* INDIA: एक सीट-एक उम्मीदवार के लिए लोकसभा की 450 सीटों का चयन, मुंबई बैठक में अध्यक्ष-संयोजक पर मंथन


*9* राहुल गांधी अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे, पेरिस की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे


*10* हरियाणा में हर महीने हार्ट अटैक से हो रही एक हजार मौत, अनिल विज ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़ें


*11* रक्षाबंधन पर CM योगी का एलान- यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, दो दिन पहले ही राजस्थान सीएम गहलोत भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं


*12* इस मानसून में आठ साल में सबसे कम बारिश की आशंका, अल-नीनो के असर से सितंबर में कम वर्षा की संभावना


*13* अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में विमान सेवाएं ठप, नेटवर्क में गड़बड़ी से हो रही परेशानी

*===============================*

*सोना + २५१= ५८,८९१*

*चांदी + ६४ = ७३,६१३*

ASTRO : इन राशियों के लिए आज खुलेगा खुशियों का खजाना

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 


🌤️  *दिनांक - 29 अगस्त 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 02:47 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग - शोभन 30 अगस्त रात्रि 01:51 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:23 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:22*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:56*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *रक्षाबंधन के पर्व पर दस प्रकार का स्नान* 

 🙏🏻  *श्रावण महिने में रक्षाबंधन की पूर्णिमा 30 अगस्त 2023 बुधवार वाले दिन वेदों में दस प्रकार का स्नान बताया गया है |*

👉🏻 *गतांक से आगे....*

5⃣ *गोरज स्नान – गायों के पैरों की मिट्टी थोड़ी ले ली, और वो लगा ली | गवां ख़ुरेंम ये वेद में आता है इसका नाम है दशविद स्नान | रक्षाबंधन के दिन किया जाता है | गवां ख़ुरेंम निर्धुतं यद रेनू गग्नेगतं | सिरसा तेल सम्येते महापातक नाशनं || अपने सिर पर वो गाय की खुर की मिट्टी लगा दी तो महापातक नाशनं | ये वेद भगवान कहते हैं  |*

6⃣  *धान्यस्नान – जो हमारे गुरुदेव सप्तधान्य स्नान की बात बताते हैं | वो सब आश्रमों में मिलता है | गेंहूँ, चावल, जौ, चना, तिल, उड़द और मुंग ये सात चीजे | ये धान्यस्नान बताया | धान्योषौधि मनुष्याणां जीवनं परमं स्मरतं तेन स्नानेन देवेश मम पापं व्यपोहतु | सप्तधान स्नान ये भी पूनम के दिन लगाने का विधान है |* 

7⃣ *फल स्नान – वेद भगवान कहते हैं फल स्नान मतलब कोई भी फल का थोडा रस लगा दिया | और कोई नहीं तो आँवला बढियाँ फल है | आँवला हरा तो मिलेगा नहीं तो थोडा आँवले का पाऊडर  ले लिया और लगा दिया  गया हो फल स्नान | मतलब हमारे जीवन में अनंत फल की प्राप्ति हो और सांसारिक  फल की आसक्ति छूट जाय | इसलिए आज पूर्णिमा को हे भगवान फल के  रस से थोडा स्नान कर रहें हैं | किसी को और फल मिल जाये और थोडा लगा दिये जाय तो कोई घाटा नहीं हैं |*

8⃣ *सर्वोषौधि स्नान – सर्वोषौधि माना आयुर्वेदिक औषधि खाना नहीं | इस स्नान में कई जड़ीबूटी आती हैं  | उसमे दूर्वा, सरसों, हल्दी, बेलपत्र ये सब डालते हैं  उसमें वो थोडासा पाऊडर  लेके शरीर पर रगड के स्नान किया जाता है | मेरी सब इन्द्रियाँ आँख, कान, नाक, जीभ,त्वचा ये सब पवित्र हो | इसमें सर्वोषौधि स्नान, और मेरा मन पवित्र रहें| मेरे मन में किसी के प्रति बुरे विचार न आये |*

9⃣ *कुशोधक स्नान – कुश होता है वो थोडा पानी में मिला दिया और थोडा पानी हिला दिया | क्योंकि जो अपने घर में कुश रखते हैं ना तो उनके पास कोई मलिन आत्माएँ नहीं आ सकती | भूत, प्रेत आदि का जोर नहीं चलता | कुश क्या है ? जब भगवान का धरती पर वराह अवतार हुआ था | तो उनके शरीर से वो उखणकर जमीन पर गिरने लगे वही आज कुश के रूप में पाये जाते हैं, वो परम पवित्र है | वो कुश जहाँ पर हो वहाँ पर मलिन आत्मा नहीं आती हो तो भाग जाती हैं | तो कुश  पानी में थोडा हिला दिया और प्रार्थना कर दी की, मेरे मन में जो मलिन विचार हैं, गंदे विचार हैं  या कभी कभी आ जाते हैं वो सब भाग जाये | हरि ॐ ... हरि ॐ ... ॐ ,... करके उसे पानी में नहा दिया |*

1⃣0⃣  *हिरण्य स्नान – हिरण्य स्नान माने अगर अपने पास कोई सोने की चीज है | कोई सोने का गहना वो बाल्टी में डाल दिया, हिला दिया और स्नान कर लिया | हिलाने के बाद वो निकाल लेना बाल्टी में पड़ा नहीं रहे |*

🙏🏻 *तो ये दशविद स्नान वेद में बताया | श्रावण मास के पूर्णिमा का दिन किया जाता है | आप इसमें से आप जितने कर सकते हो उतने कर लेना | १ – २ न कर पाये तो जय सियाराम ... कह दें प्रभु ! हमसे जितना हो सकता था वो किया |*

*और जब शरीर पर पानी डाल रहे हैं तो ये श्लोक बोलना –*

🌷 *नमामि गंगे तव पाद पंकजं सुरासुरैः वंदित दिव्यरूपं |*

*भुक्तिचं मुक्तिचं ददासनित्यं भावानुसारें न सारे न सदा स्मरानाम ||*

*गंगेच यमुनेच गोदावरी सरस्वती नर्मदे सिंधु कावेरी | जलस्म्ये सन्निधिं कुरु ||*

 *ॐ ह्रीं गंगाय ॐ ह्रीं स्वाहा ||*

🙏🏻 *तीर्थों का स्मरण करते हुये स्नान करें | तो ये बड़ा पुण्यदायी स्नान श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन प्रभात को किया जाना चाहिये ऐसा वेद का आदेश है |*

👉🏻 *समाप्त.....*

🙏🏻 

             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *विद्यार्थी विशेष* 🌷

👧🏻 *विद्यार्थी पढ़ने में ज्यादा कमजोर हो तो –विद्यार्थी को सारस्वत मंत्र तो बापूजी देते ही है |*

➡ *पर समझो कोई बच्चा कमजोर है ज्यादा... पढ़ नहीं सकता तो उसको सिखा दें ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम :अपने आराध्य को स्मरण करके जप करें  |*

🙏🏻  *भगवान विष्णु के चौबीस अवतार थे उसमे हयग्रीव अवतार हैं | ये अग्निपुराण में अग्निदेव वशिष्ठ से कहते हैं |*

💥 *विशेष - 30 अगस्त 2023 बुधवार को हयग्रीव जयंती हैं ।*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *रक्षाबंधन के दिन* 🌷

🙏🏻 *यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...*

➡ *रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई 1 काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी*

👉🏻 *व्यापार वृद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से  बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।*

👉🏻 *शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो*

*शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।*

👉🏻 *दरिद्रता दूर करने के लिए*

*कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।*

👉🏻 *पैसा वापस न मिल रहा हो तो*

*किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।*

 👉🏻 *बीमार रहते हों तो*

*यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।*

👉🏻 *व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो*

*यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी समसान स्थान पर गाड़ दें।*

👉🏻 *ऋण मुक्ति के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।*

👉🏻 *धन-समृद्धि के लिए*

*अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*

👉🏻 *आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो*

*सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।*

👉🏻 *कार्य सिद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।*


              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिजनों की सलाह पर चलकर आप आगे बढ़ेंगे। आपको अपनी अच्छी सोच से लोगों को आसानी से मात दे पाएंगे, लेकिन अपने शारीरिक कष्टों को अनदेखा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है। इसका असर उनकी परीक्षा पर पड़ सकता है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। आपको अपने प्रियजनों का पूरा साथ मिलेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में आप लोगों की बातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। अपने करीबियों पर भरोसा करें। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपका बिजनेस शुरू होगा। जीवनसाथी से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह लंबा चल हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों को हैरान करेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस करना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। परिवार में आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी समय रहते पूरे कर पाएंगे। जल्दबाजी में दिए गए किसी निर्णय से आपको कोई समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक विषयों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य में तेजी बनाएं रखने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा और बढे़गा। आप अपने करीबियों की समस्याओं को सुनने में आप दिन का काफी समय लगाएंगे, लेकिन परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए से दर्द बन सकता है, इसलिए किसी को धन उधार देने से पहले सोच विचार आवश्यक करें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपके कुछ खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। किसी जरूरी बात को लेकर आप परेशान थे, तो वह दूर हो सकती है। आपको अपने आत्मविश्वास से आगे बढ़ना होगा, नहीं समस्या होगी। आपको बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको यदि कोई अजनबी सलाह दे, तो आपको उनकी सलाह पर चलने से बचना होगा और आप किसी नए घर या मकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके व्यापार की योजनाओं को बल मिलेगा और किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले आप उसकी पूरी जानकारी अवश्य लें। आप यदि किसी परिजन के व्यवहार को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें अब धीरे-धीरे आपको सुधार देखने को मिलेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।

 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास सफल होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके चारों का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आपका कोई मामला यदि कानूनी रूप से विवादित है, तो उसमें आपको जीत मिलेगी, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने काम के सिलसिले में किसी दूर की यात्रा बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपके कामों में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे। बधुंओं से आपकी खूब जमेगी। कुछ दीर्घकालीन योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यतानुसार काम मिलने से आप खुश रहेंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...