मुज़फ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस 36 घण्टे के अंदर लूट की घटना का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर लूटेरा/चोर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। कब्जे से लूटा गया लाकेट मय कुन्दा पीली धातु व 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को शाहपुर बुढाना मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास से घायल/गिरफ्तार करते हुए चैन लूट की घटना का 36 घण्टे के अंदर सफल अनावरण किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया 01 गले का लाकेट मय कुन्दा पीली धातु व 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/ लुटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 28.08.2023 को वादी श्री रामकुमार तायल द्वारा थाना कोतवाली नगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपनी बेटी के साथ मामचंद एंड संस सर्राफा चौक पर अपने रिस्तेदार से मिलने के लिए आये थे। समय करीब 14.45 बजे एक व्यक्ति दुकान पर आया और मेरी बेटी की गले की सोने की चेन मय लोकेट तोडकर पास ही मोटरसाईकिल पर खडे अपने साथी के साथ फरार हो गया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
1. सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम डेरा भगीरथ थाना झींझाना, शामली ।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 01 गले का लाकेट मय कुन्दा पीली धातु (थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से लूटा हुआ)
✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें