मंगलवार, 29 अगस्त 2023

शारदेन स्कूल की छात्राओं ने एसएसपी को बांधी राखी


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने मुजफ्फरनगर एस०एस०पी० श्री सत्यनारायण जी(आई० पी० एस०)को राखी बांधी और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी छात्राएं उनको राखी बांधकर बड़ी उत्साहित और आनंदित हो रही थी। एस ०एस०पी० श्री सत्यनारायण जी ने भी छात्राओं को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और निरंतर अपने जीवन में एक लक्ष्य चुनकर उसको प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी छात्राओं को समझाया कि कभी भी अपने जीवन में उन्हें हारना नहीं चाहिए। चाहे कितनी भी बड़ी कठिनाई या मुसीबत क्यों ना आ गई हो। उन्हें अपने जीवन में विद्यालय का ,परिवार का और अध्यापकों का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने शारदेन स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि इस मुजफ्फरनगर में पहले से ही शारदेन स्कूल में खेलों से संबंधित बहुत सी एक्टिविटी होती रहती हैं। मेरी इच्छा है कि आप सभी छात्राएं उन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और अपने जीवन को आगे बढ़ाने में सक्षम हों। उन्होंने यह भी समझाया कि आप आने वाले भारत का भविष्य है ।उन्हें हमेशा अपने भारत के नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया।

शारदेन स्कूल की निर्देशक  महोदय श्री विश्व रत्न जी, अध्यापको एवं छात्राओं ने एस ०एस०पी० सर का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...