मुजफ्फरनगर । लायंस क्लब मुज़फरनगर चेतना के सौजन्य से मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनाँक 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, दुर्गा मन्दिर वाली गली सदर बाज़ार मु.नगर मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ह्रदय रोग, हड्डी रोग पेट एवं सामान्य रोगों का परीक्षण व ई सी जी,बी एम डी, शुगर एवं अन्य जाँच बिल्कुल मुफ़्त रहेगी! इच्छुक व्यक्ति अपने पूर्व पंजीकरण हेतु दिये गए मोबाइल फोन पर संपर्क कर अपना नाम लिखवाना सुनिश्चित करे! मोबाइल नंबर:- 9897258907,8630573282,9897540942,8476974512,8791698310
(आशुतोष स्वरूप बंसल)
अध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें