बुधवार, 14 जून 2023
मोदी योगी के राज में बड़े विकास कार्य हुए : कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा है कि मुजफ्फरनगर जनपद को भी इन सरकारों ने मालामाल कर दिया है चारों ओर विकास का रूप देखा जा सकता है? जहां रेलवे के दोहरीकरण इलेक्ट्रिफिकेशन और वंदे भारत के रूप में काम हुए हैं वहीं मुजफ्फरनगर में 5 हाईवे व बाईपास को पूरा कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ के विकास के लिए जल्द ही विकास परिषद का गठन कर सौ करोड़ की राशि से विकास कार्य कराए जाएंगे जल्दी गंगाजल शुकतीर्थ में आएगा।
योग शिविर में शामिल हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी बरात घर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मुजफ्फरनगर में योग जागरूकता के लिए पंजाबी बरात घर शुक्रताल पंजाबी धर्मशाला एवं सीनियर सिटीजन द्वारा मिलकर पंजाबी बरात घर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 योग साधक साधिकाओ ने योग का आनंद लिया. संचालन मुकुल दुआ प्रमोद अरोरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर रेनू तोमर द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में योग शिक्षकों के साथ राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा भी बहुत अच्छे तरीके से योगासन प्राणायाम किए गए। इस अवसर पर प्रोटोकॉल के अंतर्गत 21 आसन प्राणायाम कराए गए. कार्यक्रम में योग शिक्षक मुकुल अर्चना बहन वर्तिका बहन द्वारा योग कराया गया. कई बीमारियों से बचने के लिए आसन प्राणायाम बताए गए. कार्यक्रम में ताड़ासन ध्रुव वृक्षासन वीरभद्रासन योग मुद्रा मंडूकासन वक्रासन मकर आसन भुजंगासन धनुरासन योग निद्रा हास्य आसन ताली सिँह आसन आदि कराए गए. कार्यक्रम मे वार्ड सभासद अमित पटपटिया नवनीत गुप्ता शोभित गुप्ता बबीता सिंह पूजा पाल प्रशांत गौतम सतीश कुकरेजा हिमांशु कौशिक सभासद प्रियांक का अभिनन्दन किया गया. बेटियों को हेलमेट पुरस्कार मिले. समर्पित युवा महिला शक्ति सुनील अग्रवाल का सम्मान हुआ. एंटी कर्रेंप्शन टीम से विश्वदीप गोयल राजू रहेजा टीम सम्मानित हुई. Emerold क्लब का सम्मान हुआ. एकता मंच जल सेवा महेश bathla लंगर सेवा जैस्मिन गौ सेवा सम्मानित हुई. सभी ने योग गंगा मे डुबकी लगाई. पंजाबी प्रदेश अध्यक्ष अशोक डोडा जी प्रमोद जी बाल बहादुर जी अनिल धमीजा रघुनाथ पाल अमरलाल धमीजा जी प्रमोद अरोरा राकेश ढींगरा हुड़िया जी प्रेमी छाबड़ा अनिल सोबती कुलभूषण बजाज सुनील ग्रोवर राजेंद्र साहनी कमलदीप सिंह अमित सप्पल सुनील अग्रवाल गुमबर जीतेन्द्र पाहुजा अर्जुन अग्रवाल रमन जलोत्रा संजय कोहली विशाल गर्ग जी का सहयोग रहा.
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के डी ब्लॉक का आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर मेडिकल में नई बिल्डिंग डी ब्लॉक इमरजेंसी सेवा का उद्घाटन किया।
मुज़फ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर के अध्यक्ष मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि हम भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। जिला आबकारी अधिकारी मऊ को कल ही सस्पेंड कर दिया गया है। ओवर रेटिंग की शिकायतों पर हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। हरियाणा से शराब तस्करी के सवाल पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा पुरानी बात हो चुकी है लेकिन इसे रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक में हल्के हंगामे के साथ सभी प्रस्ताव सर्व सहमति पास
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित हुए सभी 55 वार्डों के सभासदों के साथ नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक की। जिसमें सर्व सहमति से पेश किए गए सभी प्रस्ताव पास किए गए। हालांकि कुछ वार्डो के मेंबरों द्वारा प्रस्तावों को लेकर छुटपुट हंगामा किया गया, परंतु इसके बाद चेयरमैन और इओ के हस्तक्षेप के बाद सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा नगर के विकास के लिए तेजी से कार्य किए जाएंगे,अपने भाषण में कहा कि बजट सभी के लिए बराबर रहेगा। सभी के वार्डों में बराबर के विकास कार्य कराए जाएंगे ,कहीं भी किसी भी वार्ड में कोई ऊंच-नीच बजट में नहीं की जाएगी । सभी वार्ड सभासदों को साथ लेकर नगर पालिका के क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी। बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह सभासद श्रीमती सीमा जैन, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, मोहित मलिक, अमित शर्मा, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, प्रियंक गुप्ता, हिमांशु कौशिक सतीश गगनेजा, शिवम बालियान, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल आदि पालिका के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंसूरपुर में किसान की गर्दन काट कर हत्या
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 14 जून 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - एकादशी सुबह 08:48 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 01:40 तक तत्पश्चात भरणी*
🌤️ *योग - अतिगण्ड 15 जून रात्रि 03:01 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:20 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:57*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:20*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी*
🔥 *विशेष - 💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *योगिनी एकादशी* 🌷
➡️ *13 जून 2023 मंगलवार को सुबह 09:29 से 14 जून, बुधवार को सुबह 08:48 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 14 जून, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*
🙏🏻 *योगिनी एकादशी (महापापों को शांत कर महान पुण्य देनेवाला तथा 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने का फल देनेवाला व्रत)*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷
👉 *15 जून 2023 गुरुवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*
🙏 *पुण्यकाल : शाम 06:29 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*
🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*
🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 15 जून, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
"आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।
14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।"
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई शारीरिक कष्ट लेने लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ ठगी स्वभाव और परिचित लोगों से सावधान रहना होगा। आपके प्रभाव व प्रताप बढ़ने से आपको खुशी होगी। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपकी माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बेवजह की बहसबाजी हो सकती है। आप अपने कामों के प्रति सजग रहें, तभी वह पूरा हो सकेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनकी चुगली लगा सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आप अपने करीबियों से कोई उपलब्धि पाने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो वह आपको समस्या दे सकता है। आप अपने खानपान में सात्विक भोजन को रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। किसी काम में यदि लापरवाही की तो यह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। सामाजिक प्रयासों में आप अनुशासन रखेंगे और सबका साथ में सहयोग बनाए रखें। परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी काम को करने में जल्दबाजी नहीं करना है, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। जीवनशैली में सुधार आएगा। आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे। आपका कोई विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेगा, जिनसे आपको बचने की कोशिश करनी होगी। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी तीसरे व्यक्ति के कारण से मनमुटाव हो सकता है। करीबियों के साथ आप कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोग कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। समन्वय की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। बड़ों की सलाह पर चलने से आप किसी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके लिए निवेश संबंधी सूचना लेकर आ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें और आपके अंदर आज एक्सट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे इधर-उधर लगाकर व्यर्थ ना करें। कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। पारिवारिक गतिविधियों में भी आप रुचि बनाए रखेंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप संकीर्णता व स्वार्थ का त्याग करके आगे बढ़ेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कुछ चुनौती से भरा रहने वाला है। आपको सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में नाकामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जरूरी जानकारी मिल सकती है। यदि घर परिवार में आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आर्थिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका मान सम्मान बढ़ने से आपको अहंकार नहीं दिखाना है। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपको किसी के साथ कोई काम साझेदारी में करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी पड़ सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है और आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी श्रेष्ठ कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। घर परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर बेवजह कहासुनी हो सकती है। आप किसी बाहरी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके जूनियर्स से कोई गलती हो सकती है। धन संबंधित मामलों में आप अत्यधिक मेहनत करके किसी काम में सफलता पा सकते हैं। माता जी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में आप सफल रहेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको धन संबंधित कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। कारोबार कर रहे लोग कुछ नए लोगों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और लंबे समय से रुके हुए कार्यों को गति मिलने से वह पूरे होंगे, लेकिन आप अपने खानपान में नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपकी किसी परिवार के सदस्यों को दी गई सलाह कारगर सिद्ध होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। परस्पर सहयोग बनाए रखेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो वह पूरा अवश्य होगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतनी होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपके मन में दान पुण्य के कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और यदि आपको किसी से सलाह लेनी पड़े, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी नयी चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप किसी जोखिम भरे काम को करने से बचें। कला कौशल में भी सुधार आएगा। बिजनेस कर रहे लोग आज उसमें कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। आपको आज किसी काम में ढील नहीं देनी है, नहीं तो वह लंबा लटक सकता है।
बड़े व्यापारी को गोली मारकर 17 लाख रुपये लूटे
आगरा । शहर के फतेहाबाद रोड पर मंगलवार रात को कार सवार चार बदमाशों ने ताजगंज के बंसल नगर में बदमाश मनी एक्सचेंज के बाहर संचालक रचित क्वात्रा को गोली मारकर 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूटकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की। मगर, बदमाश पकड़े नहीं जा सके। देर रात पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
मेरठ में सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल
मेरठ । समाजवादी पार्टी (सपा) जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में उनकी ज्वाइनिंग हुई।
बताया गया कि जयवीर सिंह सपा के जिला अध्यक्ष थे। जयवीर सिंह साल 2013 से 2017 तक जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन और दो बार डायरेक्टर भी रहे हैं। सपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। जयवीर सिंह को हाल ही में अप्रैल महीने में जिला अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले वे सपा में जुलाई 2008 से अप्रैल 2017 तक जिला अध्यक्ष पद पर रहे थे। उनकी ज्वाइनिंग के मौके पर जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, डॉक्टर ओपी अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के वार्षिक उत्सव में हिंदुत्व की रक्षा के लिए गरजे दीपांकर स्वामी जी महाराज
मुजफ्फरनगर । श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टम भव्य वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भोपा रोड स्थित राजमंदिर बैक होल में भजन संध्या के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें दीपांकर जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू के पावन सानिध्य में भक्तों को हिंदुत्व और एक राष्ट्र के लिए कसम खिलाई गई। उसके बाद दीपांकर स्वामी जी का सभी भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा है कि हमें जातियों का नहीं प्रचार करना चाहिए हिन्दुत्व के साथ साथ हमें अपना सनातन धर्म की दी हुई शिक्षा दीक्षा और वैदिक गुणों पर विचार करना चाहिए। हमे मुस्लिम समाज से सीख लेनी चाहिए कि वह अपने आप को जातियों में बांट कर अपने धर्म और अपने समाज को केवल और केवल मुस्लिम के नाम से अपने आप का परिचय कराता है। अगर हिन्दू एक नहीं हुआ तो आने वाले कुछ दिन में हिंदू समाज में दिल्ली की साक्षी की तरह 32 टुकड़ों में बंटवारा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी में जब जातिगत जनगणना हुई थी तब केवल और केवल हिंदुओं की 3000 बिरादरी गिनी जाती थी, परंतु अब अगर सही तरीके से गिना जाए और जातिगत जनगणना कराई जाए तो कम से कम ज्यादा नहीं तो 6000 जातियों में हिंदू समाज बटा हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप व नगर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाबा की ज्योति का प्रज्वलन राकेश गर्ग गायत्री ज्वेलर्स वाले और विनय त्यागी पूरा वालों ने किया। बाबा के भजनों से सहारनपुर से आई सोनिया सैनी, मुजफ्फरनगर से शिवानी गोयल अर्पित गोयल ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही बाबा के भोग प्रसाद की राम रसोई का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया। समिति के संरक्षक गनों में अनुज गोयल, विशाल गर्ग, सुनील तायल, मनोज गुप्ता, समिति के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, महामंत्री आदित्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल तायल, सहकोषाध्यक्ष वैभव जैन, उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल, संगठन मंत्री नवनीत गुप्ता सभासद, मीडिया प्रभारी सोनू गर्ग, कुलदीप गोयल, सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, हार्दिक सिंगल, कुलदीप बागोरिया, प्रदीप बागोरिया, निशांत तायल , मित्तल जैन राघव त्यागी, विनीत गुप्ता, दीपक गोयल, विकास वर्मा, अंकुर गौतम, रमन गोयल, निशांत गर्ग, शुभम कुमार, विशाल गोयल, विपिन गुप्ता, अनुज अग्रवाल, विष्णु शर्मा, अमन वर्मा अंकुर जैन मनीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
मंगलवार, 13 जून 2023
मुजफ्फरनगर में द्वारिकापुरी मोड पर मुस्लिम सैलून संचालक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, हिंदू संगठनों का हंगामा
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोड पर स्थित एक सैलून संचालक ने हिंदू समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर की है, जिसकी जानकारी मिलते ही सैलून संचालक की दुकान पर हिंदू समाज के दर्जनों युवकों ने जाकर हंगामा किया है। सैलून संचालक द्वारा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करने का आरोप लगाते हुए कडी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची मंडी पुलिस ने सैलून संचालक को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई, जिसके बाद हंगामा कर रहे हिंदू संगठनों के युवक नई मंडी थाने पहुंचे और सैलून संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा शोशल मीडिया पर एक आपत्ति जनक पोस्ट डालने के बाद हंगामा खड़ा हो गया गया जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने आरोपी की दुकान के सामने जमकर हंगामा किया और फिर थाना नई मंडी कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है आरोपी इनाम कादिर नाम का युवक थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित द्वारकापुरी पर मास्टर कट हेयर सलून के नाम से सैलून चलाता है
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित द्वारकापुरी मोड़ पर इनाम कादिर नाम का एक युवक मास्टर हेयरकट सलून के नाम से सैलून चलाता है आरोपी इनाम कादिर के द्वारा सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर एक आपत्ति जनक पोस्ट शोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दियाआरोप है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर कुछ लोगों के द्वारा उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माना मंगलवार को भी उसके द्वारा सोशल मीडिया पर एक हिंदुओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की वीडियो पोस्ट की गई जिसको लेकर हिंदू नेताओं के द्वारा उसकी दुकान पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया जहां पर जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस युवक को नई मंडी थाने पर ले आई और उससे पूछताछ की जा रही है वही हिंदू नेताओं के द्वारा नई मंडी थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है
मुजफ्फरनगर मूर्ति प्रकरण को लेकर लेखपाल निलंबित
मुजफ्फरनगर । पिछले कई दिनों से चल रहा है मूर्ति प्रकरण को लेकर प्रशासन द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई दिनों से रोनी हर्जीपुर गांव में चल रहे मूर्ति प्रकरण को लेकर लेखपाल मनीष को निलंबित कर दिया है।
ड्राईंग एंड पेन्टिंग कला की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में छात्र/छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप उनका ज्ञान वर्धन कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष समय-समय पर अनेक कार्यशालाओं का आयोजन होता रहा है। इसी क्रम कों आगें बढाते हुए श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभाग में छात्र एवं छात्राओं को व्यवसायिक तथा ड्राईंग एंड पेन्टिंग कला की नवीनतम तकनीकियो की जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ कार्टून निर्माण व ड्राईंग पेंिटग में स्केचिंग, वाटर कलर, लैन्डस्केप और पोटेªट विषय पर कार्यषाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ रहें, जिन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष ललित कला विभाग की महत्ता को समझाया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आये स्वतंत्र चित्रकार शशांक सागर द्वारा डेमोस्ट्रेशन दिया गया।
इस अवसर पर दिल्ली से आये चित्रकार शशांक सागर ने अपने डेमोस्ट्रेशन में छात्र/छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया कि किसी व्यक्तित्व का कार्टून बनाते समय हमें किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखना होता है तथा रेखाकंन करके उसे विद्यार्थियों के समक्ष प्रयोग करके भी दिखाया। साथ ही वाटर कलर के माध्यम से व्यवसाय में इसका प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है इसका व्याख्यान भी किया। वर्तमान परिदृश्य में ललित कला के क्षेत्र में स्थान बनाने के लिये छात्र/छात्रायें किस प्रकार की टैक्निक्स का प्रयोग करें, इस पर भी उन्होंने विस्तापूर्वक जानकारी दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के गुर बतायें उन्होंने स्केचिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों से स्केचिंग करवायी और उनके मनोबल को बढाने के लिए छात्र-छात्राओं के समक्ष अपना बनाया हुआ कार्य प्रस्तुत किया।तत्पश्चात् उन्होंने एक्रेलिक रंग द्वारा केनवास पर पोट्रेट बनाकर विद्यार्थियों को दिखाया। इस प्रकार उन्होंने एक व्यक्तित्व का कैरिकेचर बनाकर अपने डेमास्टेªशन को समाप्त किया।
कार्यशाला के अन्त में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने श्री राम कॉलेज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर शशांक सागर का आभार व्यक्त किया तथा उनसे आग्रह किया कि वह मार्गदर्शक के रूप में छात्र-छात्राओं के समक्ष ललित कला से सम्बंधित नवीनतम जानकारियां देते रहें। डॉ0 मनोज धीमान ने विशिष्ट अतिथि शशांक सागर को श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में पिछले एक माह से चल रही प्रदर्शनी विजन-2023 में लगे हुए विभिन्न प्रकार की कलाओं के बारे बारिकियों से जानकारी दी।
कार्यशाला के आयोजन में ललित कला विभाग के प्रवक्ता रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, मीनाक्षी काकरान, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा का विषेष योगदान रहा।
पवन तरार डीसीडीएफ के चेयरमैन निर्वाचित
मुज़फ्फरनगर । जिले में आज शामली ओर मुज़फ्फरनगर के संयुक्त डीसीडीएफ के चेयरमैन का चुनाव संपन्न हो गया। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान की उपस्थिति में पवन तरार को निर्विरोध डीसीडीएफ का चेयरमैन विजयी घोषित किया गया।
आज का पंचाग और राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 13 जून 2023*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - दशमी सुबह 09:28 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 01:32 तक तत्पश्चात अश्विनी*
🌤️ *योग - शोभन 14 जून प्रातः 04:18 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:00 से शाम 05:40 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:57*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:19*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
🔥 *विशेष -
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *13 जून 2023 मंगलवार को सुबह 09:29 से 14 जून, बुधवार को सुबह 08:48 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 14 जून, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞🌷 *योगिनी एकादशी व्रत कथा* 🌷
➡️ *13 जून 2023 मंगलवार को सुबह 09:29 से 14 जून, बुधवार को सुबह 08:48 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 14 जून, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*
🙏🏻 *युधिष्ठिर ने पूछा : वासुदेव ! आषाढ़ के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? कृपया उसका वर्णन कीजिये ।*
🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण बोले : नृपश्रेष्ठ ! आषाढ़ (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार ज्येष्ठ ) के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम ‘योगिनी’ है। यह बड़े बडे पातकों का नाश करनेवाली है। संसारसागर में डूबे हुए प्राणियों के लिए यह सनातन नौका के समान है ।*
🙏🏻 *अलकापुरी के राजाधिराज कुबेर सदा भगवान शिव की भक्ति में तत्पर रहनेवाले हैं । उनका ‘हेममाली’ नामक एक यक्ष सेवक था, जो पूजा के लिए फूल लाया करता था । हेममाली की पत्नी का नाम ‘विशालाक्षी’ था । वह यक्ष कामपाश में आबद्ध होकर सदा अपनी पत्नी में आसक्त रहता था । एक दिन हेममाली मानसरोवर से फूल लाकर अपने घर में ही ठहर गया और पत्नी के प्रेमपाश में खोया रह गया, अत: कुबेर के भवन में न जा सका । इधर कुबेर मन्दिर में बैठकर शिव का पूजन कर रहे थे । उन्होंने दोपहर तक फूल आने की प्रतीक्षा की । जब पूजा का समय व्यतीत हो गया तो यक्षराज ने कुपित होकर सेवकों से कहा : ‘यक्षों ! दुरात्मा हेममाली क्यों नहीं आ रहा है ?’*
🙏🏻 *यक्षों ने कहा: राजन् ! वह तो पत्नी की कामना में आसक्त हो घर में ही रमण कर रहा है । यह सुनकर कुबेर क्रोध से भर गये और तुरन्त ही हेममाली को बुलवाया । वह आकर कुबेर के सामने खड़ा हो गया । उसे देखकर कुबेर बोले : ‘ओ पापी ! अरे दुष्ट ! ओ दुराचारी ! तूने भगवान की अवहेलना की है, अत: कोढ़ से युक्त और अपनी उस प्रियतमा से वियुक्त होकर इस स्थान से भ्रष्ट होकर अन्यत्र चला जा ।’*
🙏🏻 *कुबेर के ऐसा कहने पर वह उस स्थान से नीचे गिर गया । कोढ़ से सारा शरीर पीड़ित था परन्तु शिव पूजा के प्रभाव से उसकी स्मरणशक्ति लुप्त नहीं हुई । तदनन्तर वह पर्वतों में श्रेष्ठ मेरुगिरि के शिखर पर गया । वहाँ पर मुनिवर मार्कण्डेयजी का उसे दर्शन हुआ । पापकर्मा यक्ष ने मुनि के चरणों में प्रणाम किया । मुनिवर मार्कण्डेय ने उसे भय से काँपते देख कहा : ‘तुझे कोढ़ के रोग ने कैसे दबा लिया ?’*
🙏🏻 *यक्ष बोला : मुने ! मैं कुबेर का अनुचर हेममाली हूँ । मैं प्रतिदिन मानसरोवर से फूल लाकर शिव पूजा के समय कुबेर को दिया करता था । एक दिन पत्नी सहवास के सुख में फँस जाने के कारण मुझे समय का ज्ञान ही नहीं रहा, अत: राजाधिराज कुबेर ने कुपित होकर मुझे शाप दे दिया, जिससे मैं कोढ़ से आक्रान्त होकर अपनी प्रियतमा से बिछुड़ गया । मुनिश्रेष्ठ ! संतों का चित्त स्वभावत: परोपकार में लगा रहता है, यह जानकर मुझ अपराधी को कर्त्तव्य का उपदेश दीजिये ।*
🙏🏻 *मार्कण्डेयजी ने कहा: तुमने यहाँ सच्ची बात कही है, इसलिए मैं तुम्हें कल्याणप्रद व्रत का उपदेश करता हूँ । तुम आषाढ़ मास के कृष्णपक्ष की ‘योगिनी एकादशी’ का व्रत करो । इस व्रत के पुण्य से तुम्हारा कोढ़ निश्चय ही दूर हो जायेगा ।*
🙏🏻 *भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं: राजन् ! मार्कण्डेयजी के उपदेश से उसने ‘योगिनी एकादशी’ का व्रत किया, जिससे उसके शरीर को कोढ़ दूर हो गया । उस उत्तम व्रत का अनुष्ठान करने पर वह पूर्ण सुखी हो गया ।*
🙏🏻 *नृपश्रेष्ठ ! यह ‘योगिनी’ का व्रत ऐसा पुण्यशाली है कि अठ्ठासी हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने से जो फल मिलता है, वही फल ‘योगिनी एकादशी’ का व्रत करनेवाले मनुष्य को मिलता है । ‘योगिनी’ महान पापों को शान्त करनेवाली और महान पुण्य फल देनेवाली है । इस माहात्म्य को पढ़ने और सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है ।*
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें और अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें। आवश्यक कार्य को करने में धैर्य दिखाएं और किसी से यदि आपने कोई वादा किया है, तो उसे समय रहते पूरा करें। आपको बड़े सदस्यों से जिद व अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा। व्यक्तिगत संबंधों का लाभ उठाएंगे। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है। माताजी से आपको अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप बड़ों से तालमेल बनाए रखें। आपको कोई अकस्मात लाभ मिल सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा। निवेश संबंधी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। निजी मामलों में आप साहस से आगे बढ़ाएंगे और किसी यात्रा पर जाते समय वहां वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज आपको पूरा हो सकता है। संतान से आपको किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा और आपकी धार्मिक कार्य के प्रति आस्था बढ़ेगी। आपको कामकाज के मामलों में सतर्कता बरतनी होगी और आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। कुछ नए जनसंपर्क का आप लाभ उठाएंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। आप कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और परिवार में आज आप वरिष्ठ सदस्य से किए हुए वादे को पूरा कर सकते हैं। आध्यात्मिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। महत्वपूर्ण कार्य में आप पूरी सहकारिता से आगे बढ़ेंगे। आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने आवश्यक कार्य की सूची बनाकर चलेंगे, तो आप अपने सभी कामों को आसानी से निपटा पाएंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में लापरवाही करने से बचना होगा और आप कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। लोग आपको कोई धोखा दे सकते हैं। परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े से आपको तनाव बना रहेगा, जिसके कारण आपको किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपए का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आपको कोई पेटदर्द, गैस आदि जैसी समस्या हो सकती है। यदि आपको वरिष्ठ सदस्य कोई सुझाव दें, तो आप उसे नजर अंदाज न करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। साझेदारी में काम करने से आपको खुशी होगी और यदि आप किसी नए अवसर का इंतजार कर रहे थे, तो वह भी आज पूरा होगा। आप एक लक्ष्य को पकड़कर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके सामूहिक क्षमताएं बढे़ंगी। कारोबार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता को भी बल मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन जन कल्याण के कार्य से जुड़कर अच्छा काम करने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको जिम्मेदारी से कार्य करने होंगे और नौकरी के प्रयास आपके तेज होंगे। अपने खर्च पर अंकुश बनाए रखें और सूझबूझ से कम लेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कार्यों की सारहना होगी, क्योंकि आपके विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाएंगे, लेकिन आपके कुछ लंबी पड़ी हुई योजनाओं को आप पूरा आसानी से कर पाएंगे। किसी नये काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को अपने कामों को करने में सावधानी बरतनी होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज के दिन आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। आज कोई निर्णय आप जल्दबाजी में ना लें और आपके व्यक्तिगत प्रयास सफल रहेंगे। आप अपने कामों में सहभागिता बढ़ाएं और छोटी दूरी की यात्रा पर आपको जाने को मिल सकता है। आर्थिक परिस्थितियों को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी समस्याएं भी दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे, जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा लाभ हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर कार्य करने के लिए रहेगा। आपका किसी नए मकान और दुकान आदि को खरीदने में सफलता होगी और आप अपने कामों में आज थोड़ा सावधानी बरतें। आवश्यक कार्यों को आज हडबडी में ना करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपके किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आपके साहस व पराक्रम को देखकर विरोधी भी हैरान रहेंगे और कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। विद्यार्थियों को अपने शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। बुद्धि और साहस से आज आपको कामों में सफलता मिलेगी। आप सबको साथ लेकर चलेंगे, लेकिन व्यवसाय संबंधित कुछ मामलों को लेकर आपको परेशानी होगी। वाणिज्यिक प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे। आप अपने कामों को लेकर विकास के पद पर चलते रहेंगे और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, नहीं तो समस्या सकती है। माताजी से आज आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं और परिवार का कोई सदस्य आज नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है और रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। धन संपत्ति संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा है, तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है और परिवार में यदि अपने किसी करीबी से अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाएं रखें। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। कोई काम आप अपने पिताजी से पूछ कर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिल सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी साख और सम्मान बढ़ाने से खुशी होगी। कानूनी मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। कुछ नए कामों को करने के प्रयास आज आपके तेज होंगे। किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़े। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे
आंधी बारिश को लेकर वेस्ट यूपी में अलर्ट
मुजफ्फरनगर । भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। यानी आज से 15 जून तक यूपी का मौसम सुहाना रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है। जो जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा।
भीषण चक्रवात बिपरजाय से बड़ी तबाही के आसार
नई दिल्ली। अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने भारत के तटीय इलाकों पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके कारण महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में बारिश हुई और 55 किमी./घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं शुरू हो गई हैं। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर भी तेज हवाएं चल रही हैं। जाम नगर और मुंबई में हाई टाइड आ रहे हैं। रत्नागिरी में अचानक उछली समुद्र की लहरें कई लोगों को बहाकर ले गई। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 14 जून की शाम को मांडवी-जखाऊ बंदरगाह के पास चक्रवात दस्तक देगा। बिपारजॉय के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के निकट बृहस्पतिवार को टकराने की आशंका है, तब तक यह ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बन जाएगा। इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है।
तूफान के चलते चार दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी। जैसे-जैसे तूफान करीब आएगा, हवाओं की रफ्तार बढ़ती जाएगी। इसके चलते पेड़ों के टूटने और बिजली और फोन लाइनों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। रेलवे ने भी बिपरजॉय तूफान को देखते हुए करीब 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार जानकारी करके ही स्टेशन जाएं।
शाहपुर को चमकाने के लिए कई प्रस्ताव पास
मुजफ्फरनगर। शाहपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित बोर्ड की नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में पहली बैठक में विकास कार्यों के करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें कस्बे में आठ प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक में रालोद विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष सभी सभासदों को साथ लेकर कस्बे का सर्वांगीण विकास कराएं।
नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक में सभासदों ने अपने वार्ड के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। इस दौरान कस्बे में आठ प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर रोड, बुढाना रोड, मंसूरपुर रोड, बसी रोड, मालदाबाग, बालाजी धाम जाने वाले मार्ग, मोहल्ला कस्सावान और इस्लामाबाद में प्रवेश द्वार बनाए जानकके प्रस्ताव पर सहमति बनी। कस्बे के मेन रोड पर डिवाइडर पर रेलिंग के साथ सुंदरीकरण कराने व रंबल स्पीड ब्रेकर लगाने और बसी रोड पर डिवाइडर बनवाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
नगर पंचायत द्वारा कस्बावासियों के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के साथ सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को रखने, पेयजल की व्यवस्था के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से कस्बे में वाटर कूलर व 30 हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ। कस्बे में बस स्टॉप पर शेड बनवाने, खराब पुराने सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के साथ आधुनिक तकनीक से लैस नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने, मोहल्ला कस्सावान स्थित मियांवाला तालाब और मोहल्ला से सैनियान स्थित तालाब का अमृत सरोवर की तरह सुंदरीकरण कराने, पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए 450 नई लाइटें लगवाने के साथ मंदिर और मस्जिदों के पास सोलर लाइट और श्मशान व कब्रिस्तान के पास हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
इसके अलावा बैठक में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कांवड़ यात्रा का कस्बे में स्वागत करने के साथ पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश व भोजन आदि की समुचित व्यवस्था कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं नगर पंचायत कार्यालय के छत पर सभागार बनवाने के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। विधायक राजपाल बालियान ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की सफाई व्यवस्था कराने के साथ सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा।
संचालन ईओ सुधीर कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर लिपिक सतीश पंवार, सभासद सोनू सैनी, विशाल गर्ग, सतीश पाल, इस्लाम मलिक, मनोज सैनी, मनोज अरोरा, वकीला बेगम, मोनिका, मोहसीन रंगरेज, गुलशाना अंसारी, नीतू, मुश्तरी खान व आसिफ सलमानी मौजूद रहीं।
अश्लील वीडियो में गई बार एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष की सदस्यता
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता की सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
अश्लील वीडियो देखने के बाद बार एसोसिएशन ने एक्शन लिया। एडवोकेट का पंजीकरण रद करने के लिए यूपी बार कौंसिल को लेटर भेजा गया। रमेश गुप्ता का शिकार हुई ऑफिस गर्ल बीते 2 हफ्ते से लापता है, उस पर मेरठ पुलिस का अब तक कोई एक्शन नहीं है।
सोमवार, 12 जून 2023
जीवा गैंग से जुड़े सचिन पटाखा की जमानत पर नहीं हो सकीं सुनवाई
प्रयागराज। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र में गैंगस्टर के मामले में बंद संजीव जीवा गैंग से जुड़े सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पटाखा की जमानत पर आज सुनवाई नहीं हो सकी है। अब अब 19 जुलाई को सुनवाई होगी।
मुजफ्फरनगर के व्यापारी मनीष गुप्ता द्वारा थाना नई मंडी में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर कुख्यात बदमाश संजीव जीवा समेत 9 लोगों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया था जिनमें संजीव जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी, पूर्व सभासद प्रवीण पीटर और सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पटाखा शामिल है। इन 9 में से संजीव जीवा की पिछले बुधवार को हत्या हो गयी है जबकि अमित गोयल को 4 जुलाई तक गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है जबकि पायल माहेश्वरी और अनुराधा माहेश्वरी फरार है। बाकी सभी जेल में बंद है।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिल देव ने किया हाईवे के विकास कार्यों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । पीनना से रामपुर तिराहे तक 11 किलोमीटर के बाईपास का अधिकतर निर्माण पूरा हो गया है। करीब 12 सौ करोड़ की लागत से बने बाईपास के जरिए पानीपत-खटीमा हाईवे सहारनपुर और देहरादून हाईवे से जुड़ रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पानीपत-खटीमा हाईवे दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है।
वहलना चौक से वाया पीनना होते हुए रामपुर तिराहे तक बाईपास बन जाने से शहर पर वाहनों का दबाव कम होगा। बाईपास के लिए 2018 में बजट स्वीकृत हुआ। 11 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए 1200 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए। अब यह बाईपास बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई के अंत तक आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।
हरियाणा से आने वाले वाहनों को अब हरिद्वार जाने के लिए शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, अक्षय पुुंडीर, अमित चौधरी, जगदीश पांचाल, बिजेंद्र पाल, रेनू गर्ग मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एनच-58 पर जहां मार्ग मिल रहा है, यहां पर एक भव्य पार्क बनाया जाएगा। मार्ग में सरकारी जमीन पर एक गेस्ट हाउस भी बनवाया जाएगा। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का स्टेशन भी इसी क्षेत्र में पड़ सकता है। शामली से बिजनौर तक पानीपत-खटीमा राजमार्ग दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे का निरीक्षण किया। सिसौना में किसानों से बातचीत की। अधिकारियों को बुलाकर किसानों की समस्याओं को समझकर उनका निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अनिल त्यागी, मनीष त्यागी, नरेश कोरी, रजत धीमान, राजू पुंडीर व यतेंद्र त्यागी उर्फ टीटू मौजूद रहे। पुरकाजी क्षेत्र में गाय अभ्यारण्य के निर्माण के विषय में जाना।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...