मंगलवार, 13 जून 2023

शाहपुर को चमकाने के लिए कई प्रस्ताव पास


मुजफ्फरनगर। शाहपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित बोर्ड की नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में पहली बैठक में विकास कार्यों के करोड़ों रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें कस्बे में आठ प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक में रालोद विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष सभी सभासदों को साथ लेकर कस्बे का सर्वांगीण विकास कराएं।

नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अकरम कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक में सभासदों ने अपने वार्ड के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। इस दौरान कस्बे में आठ प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें मुजफ्फरनगर रोड, बुढाना रोड, मंसूरपुर रोड, बसी रोड, मालदाबाग, बालाजी धाम जाने वाले मार्ग, मोहल्ला कस्सावान और इस्लामाबाद में प्रवेश द्वार बनाए जानकके प्रस्ताव पर सहमति बनी। कस्बे के मेन रोड पर डिवाइडर पर रेलिंग के साथ सुंदरीकरण कराने व रंबल स्पीड ब्रेकर लगाने और बसी रोड पर डिवाइडर बनवाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

नगर पंचायत द्वारा कस्बावासियों के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के साथ सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को रखने, पेयजल की व्यवस्था के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से कस्बे में वाटर कूलर व 30 हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ। कस्बे में बस स्टॉप पर शेड बनवाने, खराब पुराने सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के साथ आधुनिक तकनीक से लैस नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने, मोहल्ला कस्सावान स्थित मियांवाला तालाब और मोहल्ला से सैनियान स्थित तालाब का अमृत सरोवर की तरह सुंदरीकरण कराने, पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए 450 नई लाइटें लगवाने के साथ मंदिर और मस्जिदों के पास सोलर लाइट और श्मशान व कब्रिस्तान के पास हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

इसके अलावा बैठक में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कांवड़ यात्रा का कस्बे में स्वागत करने के साथ पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश व भोजन आदि की समुचित व्यवस्था कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं नगर पंचायत कार्यालय के छत पर सभागार बनवाने के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। विधायक राजपाल बालियान ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की सफाई व्यवस्था कराने के साथ सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा।

संचालन ईओ सुधीर कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर लिपिक सतीश पंवार, सभासद सोनू सैनी, विशाल गर्ग, सतीश पाल, इस्लाम मलिक, मनोज सैनी, मनोज अरोरा, वकीला बेगम, मोनिका, मोहसीन रंगरेज, गुलशाना अंसारी, नीतू, मुश्तरी खान व आसिफ सलमानी मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...