बुधवार, 14 जून 2023

मुजफ्फरनगर नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक में हल्के हंगामे के साथ सभी प्रस्ताव सर्व सहमति पास

 



 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने निर्वाचित हुए सभी 55 वार्डों के सभासदों के साथ नगरपालिका की पहली बोर्ड बैठक की। जिसमें सर्व सहमति से पेश किए गए सभी प्रस्ताव पास किए गए। हालांकि कुछ वार्डो के मेंबरों द्वारा प्रस्तावों को लेकर छुटपुट हंगामा किया गया, परंतु इसके बाद चेयरमैन और इओ के हस्तक्षेप के बाद सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा नगर के विकास के लिए तेजी से कार्य किए जाएंगे,अपने भाषण में कहा कि बजट सभी के लिए बराबर रहेगा। सभी के वार्डों में बराबर के विकास कार्य कराए जाएंगे ,कहीं भी किसी भी वार्ड में कोई ऊंच-नीच बजट में नहीं की जाएगी । सभी वार्ड सभासदों को साथ लेकर नगर पालिका के क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी। बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह सभासद श्रीमती सीमा जैन, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, मोहित मलिक, अमित शर्मा, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, प्रियंक गुप्ता, हिमांशु कौशिक सतीश गगनेजा, शिवम बालियान, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल आदि पालिका के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में लगे आई लव महादेव के बोर्ड

मुजफ्फरनगर। जिले में आई लव मुहम्मद के बोर्ड के जवाब में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर के अंदर  l love महादेव के फ्लेक्स लगा...