मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी बरात घर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मुजफ्फरनगर में योग जागरूकता के लिए पंजाबी बरात घर शुक्रताल पंजाबी धर्मशाला एवं सीनियर सिटीजन द्वारा मिलकर पंजाबी बरात घर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 योग साधक साधिकाओ ने योग का आनंद लिया. संचालन मुकुल दुआ प्रमोद अरोरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर रेनू तोमर द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में योग शिक्षकों के साथ राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा भी बहुत अच्छे तरीके से योगासन प्राणायाम किए गए। इस अवसर पर प्रोटोकॉल के अंतर्गत 21 आसन प्राणायाम कराए गए. कार्यक्रम में योग शिक्षक मुकुल अर्चना बहन वर्तिका बहन द्वारा योग कराया गया. कई बीमारियों से बचने के लिए आसन प्राणायाम बताए गए. कार्यक्रम में ताड़ासन ध्रुव वृक्षासन वीरभद्रासन योग मुद्रा मंडूकासन वक्रासन मकर आसन भुजंगासन धनुरासन योग निद्रा हास्य आसन ताली सिँह आसन आदि कराए गए. कार्यक्रम मे वार्ड सभासद अमित पटपटिया नवनीत गुप्ता शोभित गुप्ता बबीता सिंह पूजा पाल प्रशांत गौतम सतीश कुकरेजा हिमांशु कौशिक सभासद प्रियांक का अभिनन्दन किया गया. बेटियों को हेलमेट पुरस्कार मिले. समर्पित युवा महिला शक्ति सुनील अग्रवाल का सम्मान हुआ. एंटी कर्रेंप्शन टीम से विश्वदीप गोयल राजू रहेजा टीम सम्मानित हुई. Emerold क्लब का सम्मान हुआ. एकता मंच जल सेवा महेश bathla लंगर सेवा जैस्मिन गौ सेवा सम्मानित हुई. सभी ने योग गंगा मे डुबकी लगाई. पंजाबी प्रदेश अध्यक्ष अशोक डोडा जी प्रमोद जी बाल बहादुर जी अनिल धमीजा रघुनाथ पाल अमरलाल धमीजा जी प्रमोद अरोरा राकेश ढींगरा हुड़िया जी प्रेमी छाबड़ा अनिल सोबती कुलभूषण बजाज सुनील ग्रोवर राजेंद्र साहनी कमलदीप सिंह अमित सप्पल सुनील अग्रवाल गुमबर जीतेन्द्र पाहुजा अर्जुन अग्रवाल रमन जलोत्रा संजय कोहली विशाल गर्ग जी का सहयोग रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें