शुक्रवार, 12 मई 2023

शनिवार को आर या पार: मतगणना को प्रशासन तैयार

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारीगणो को पुलिस लाईन परिसर में ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा सभी अधिकारियों /कर्मचारीगण को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया गया कि मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतगणना को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । उन्होंने द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा मतगणना के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड  साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये साथ ही संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियो द्वारा विजय जुलूस निकालने का प्रयत्न किया जा सकता है, जिससे अप्रिय घटना-घटित होने की सम्भावना बनी रहती है । समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर स्ट्रॉन्ग रुम व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु कई टीमो को लगाया गया है तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटी/रिजर्व टीम का गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। साथ ही प्रभारी सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह ,  समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । 


इसी क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतगणना स्थल पर फोटो युक्त पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति/एजेण्ट को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जायेगा । मतगणना केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं नही ले जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार के पास सभी उम्मीदवार/एजेण्टो की तलाशी(फ्रिस्किंग चेकिंग) ली जायेगी तथा महिलाओं के लिये महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही तालाशी ली जाएगी तथा उसके उपरान्त ही प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति डी0एफ0एम0डी0 से ही होकर जायेगा । साथ ही सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयत्न किया जाता है अथवा किसी भी तरह से मतगणना की प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है , या किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

शारदेन स्कूल के चिल्ड्रन वर्ल्ड में मातृ दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया

 "नन्हे मुन्नों ने किया माताओं का अभिनंदन" 



मुजफ्फरनगर । आज शारदेन स्कूल के चिल्ड्रन वर्ल्ड की ओर से मातृ दिवस उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया। मातृ दिवस मातृत्व के लिए खास तौर से सम्मान देने के लिए आरंभ किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती एडीएम मोनिका सिंह, श्रीमती सुरभि श्री गुप्ता, श्रीमती रीता,


डॉक्टर अमन गुप्ता और डॉ रीना जैन, डॉ विभोर जैन ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत तिलक तथा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। बच्चों ने मन को प्रभावित करने वाले अनेक कार्यक्रम किए। शारदेन विद्यालय में मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं का अभिनंदन गुलाब पुष्प भेंट कर किया गया। मनोहारी हिंदी कविता कक्षा 3 के छात्र पारस द्वारा मन को मोहने वाली सुंदर कविता प्रस्तुत की गई। कक्षा यूकेजी के छात्रों ने नृत्य करके सब को अपनी और आकर्षित किया और कक्षा 1 के छात्रों ने आई लव यू मम्मी गीत पर नृत्य करके सभी माताओं को भावविभोर कर दिया। कक्षा 8 व 9 की छात्राओं के द्वारा भी नृत्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को अपनी और आकर्षित किया गया। टॉफी विद मॉम कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मां को टोपी भेंट कर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी तथा मां और बच्चे ने आपस में प्रश्नोत्तर की झड़ी लगाकर तथा एक दूसरे के लिए गीत गाकर सब की खुशियों की कामना की। यह कार्यक्रम देखकर सभी मां की आंखें वात्सल्य से अश्रुपूरित हो गई। बच्चों ने अपनी दादी मां और माताओं के साथ रैंप वॉक किया। जिसमें श्रीमती प्रियंका, श्रीमती सुरभि अग्रवाल, श्रीमती खुशबू, श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती अर्चना, श्रीमती रफिया, श्रीमती रितिका जैन, श्रीमती शालिनी अग्रवाल, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती राशि, श्रीमती अंजू, श्रीमती अनू गोयल, श्रीमती सुमेधा, श्रीमती आंचल, श्रीमती सोनल, श्रीमती ईशा, श्रीमती नेहा, श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती आशा सैनी, श्रीमती स्वाति गोयल, श्रीमती लवीना, श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रीमती रमा, श्रीमती किरण सिंघल और श्रीमती शाजिया ने रैंप वॉक में बच्चों के साथ अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे अपनी माताओं के साथ काफी उत्साहित दिखाई दिए। प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, मां को बच्चे का प्रथम गुरु बताया, मां एक छोटा सा शब्द जो अपने भीतर पूरी दुनिया की ममता, शिक्षा, प्रेरणा, त्याग आदि को समेटे होता है। मुख्य अतिथि ने भी मात्र दिवस पर माताओं के जज्बे को सलाम किया और उनकी प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक डायरेक्टर श्री विश्व रतन जी ने मां को मातृत्व की गरिमा से मंडित गृह की व्यवस्थापिका आदि गुणों से गौरवान्वित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संध्या, सुमन, कनिका गंभीर, दिव्य, साक्षी, शिल्पी, हरजीत कौर, राखी डबराल, मनोज शील अल्पना सेठ रितु देशवाल आदि ने सहयोग दिया। मंच संचालन कक्षा 11 के छात्रों द्वारा किया गया।

मुजफ्फरनगर में नहीं होगा कोई भी सार्वजनिक अवकाश

 


*महत्वपूर्ण*

*समस्त संपादक/ ब्यूरो चीफ प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया*


*महोदय*


 आपको अवगत कराना है कल दिनांक 13 .05.2023 को किसी भी प्रकार का सार्वजनिक अवकाश घोषित नही है 

धन्यवाद


उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मुजफ्फरनगर

ताई के परिवार के तीन जनों की निर्मम हत्या


पिथौरागढ़। जिले में आज सुबह तिहरे हत्याकांड सनसनी फैल गई। एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों का बेहरमी से मार डाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

पुनीत वशिष्ठ के आवास पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप का हुआ स्वागत

 


मुजफ्फरनगर! वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के गांधीनगर स्थित आवास पर भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार नरेंद्र कश्यप  का आगमन हुआ! जिसमें दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बात हुई!

पुनीत वशिष्ठ ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने हेतु वार्तालाप हुई! उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता के हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है! सरकार जनता के हर वर्ग को ध्यान में रखकर लगातार काम कर रही है!

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 12 मई 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:06 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 01:03 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

*🌤️योग - शुक्ल दोपहर 12:18 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:35 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:03*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:06*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


* चंदन का यह उपाय खत्म कर देगा सारा तनाव | जिसे किसी तरह का डर लगता है तो इस मंत्र का जप करले*  

शुभ मुहूर्त में चंदन की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद फिटकरी के छोटे से टुकड़े के साथ कमर में बांध लें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्रेम हमेशा बना रहेगा और दोनों के जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी।

चंदन की लकड़ी को लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने अर्पित कर दें। इसके बाद माता लक्ष्मी और चंदन की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करें। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। पूजा पाठ करने के बाद चंदन के घर में धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है।

गले में चंदन की माला को धारण करने से श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहती है और साधक को मानसिक शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

बच्चे को चंदन की छाल का धुआं देने से नजर दोष दूर हो जाता है। इसके साथ ही हर रोज चंदन का तिलक भी लगाएं। ऐसा करने से बच्चों से बुरी शक्तियां दूर होती है और तिलक लगाने से मन में शांति बनी रहती है। हर रोज चंदन का तिलक लगाने से आज्ञा चक्र भी सक्रिय हो जाता है।

कारोबार में मनचाहा लाभ पाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन लाल चंदन और हल्‍दी में गंगाजल मिलाकर अपने व्यवसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर छिड़कें और उसी से मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्‍वास्तिक बनाकर उसकी पूजा करें. चंदन के इस उपाय से आपको चमत्कारिक रूप से लाभ होगा.



🌷 *मसूढ़ों की सूझन* 🌷

😁 *जामुन के वृक्ष की छाल के काढ़े के कुल्ले करने से दाँतों के मसूढ़ों की सूझन मिटती है व हिल्ते दाँत मजबूत होते हैं।*

🙏🏻 

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *यदि घर में अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो सफेद चंदन की बनी कोई भी मूर्ति ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी सदस्यों की नजर उस पर पड़े। इससे पारिवारिक तनाव खत्म होगा और सदस्यों में आपसी विश्वास बढ़ेगा।*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *डर लगता है तो* 🌷

😱 *किसी को डर लगता हो तो | कोई अकेले नहीं सो पाते, कोई भूत पकड़ ले तो, ऐसे बहुत कारणों से डरते हैं| तो अपने गुरुदेव को याद करके*

🌷 *ॐ ॠषिकेशाय नम:... ॐ ॠषिकेशाय नम: ...ॐ ॠषिकेशाय नम: ये जप करें  | ये अग्निपुराण में अग्निदेव कहते हैं |*

🙏🏻

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकता है। आज आप व्यस्त रहने के कारण अपने कार्यक्षेत्र के कुछ काम पर ध्यान नहीं देंगे। इससे बाद में आपको समस्या होगी। माता-पिता की सेवा में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप आज अपने से ज्यादा औरों के काम पर ध्यान लगाएंगे जिससे बाद में आपको समस्या होगी। आपके किसी बचपन के मित्र से आज लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपनी उर्जा को सही कामों में लगाना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके कुछ बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, लेकिन वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी से संबंधित कामों को लेकर घर से दूर जाना पड़ सकता है। यदि आपको कोई अनुभवी व्यक्ति सलाह दे, तो आप उनकी सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमा सकते हैं। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपको अपने मन की बातों को कहने का मौका मिलेगा और व्यापार में आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। भाई बहनों के बीच चल रही अनबन आपके लिए समस्या बन सकती है और आपको यदि किसी विवाह संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत करनी थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप किसी की बातों में आकर कोई निर्णय ना लें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। अपने विरोधियों पर आप हावी रहेंगे, लेकिन कोई निर्णय लेते समय आज बहुत ही सोच विचार कर बोले। नौकरी में कार्यरत लोग दूसरी नौकरी की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हे आज कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप लोगों से तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपके किसी मित्र की सेहत में गिरावट हो सकती है। इससे आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आज आपको वरिष्ठ सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनें लेकर आने वाला है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यवसाय में स्थिति अनुकूल रहेगी और आपकी तरक्की रहेगी और आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। यदि आपने किसी को धन दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आप कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, लेकिन इनके साथ-साथ आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आप किसी यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां पर अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत भाग्य के भरोसे करेंगे, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी और सेवा भाव से जुड़कर भी आप अच्छा नाम कमाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की कमाई बढ़ सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको आज यदि किसी बात को लेकर समस्या बनी हुई थी, तो वह आज दूर होगी। माता जी के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते और उनके लिए उपहार भी लेकर आ सकते हैं। किसी से आज बिना सोचे समझे कोई मदद ना मांगे और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज के दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में वह अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ दिक्कत आ रही थी, वह भी आज दूर होंगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी और आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपका कोई मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें आज आपको सुध बुध अवश्य लेनी होगी। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे। संतान के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको विवाह जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां पर आप परिजनों से बहुत ही तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। अपने निर्णय लेने की क्षमता का आपको कोई गलत फायदा नहीं उठाना है, इसलिए किसी भी निर्णय को बहुत ही सोच विचार कर लें। राजनीतिक मामलों में आप किसी पर अंध विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन आपके खर्च सिरदर्द बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपका किसी कार्य को करने में मन नहीं लग रहा था, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों से सावधान रहें और आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपके अंदर स्थायित्व की भावना बनी रहेगी और आप घूमने के दौरान खानपान का आनंद लेंगे। आस पड़ोस में हो रहे लड़ाई झगड़े में आप बहुत ही तोल मोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे। भाई बहनों से चल रही अनबन समाप्त होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी

गुरुवार, 11 मई 2023

श्री राम कॉलेज वाणिज्य संकाय के एमकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय के एमकॉम प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षा परिणाम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम मे खुशी अहलावत ने 72.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी नाजिया तरन्नुम, 72.50 प्रतिशत, रीया चौधरी 72.50 और तनु बालियान 72.50 प्रतिशत अंक तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी तनु 72.25 प्रतिशत, मानसी बालियान 72.25 प्रतिशत और मुस्कान शर्मा 72.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एमकाम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया।

 इस सफलता का श्रेय उर्त्तीण व टॉपर विद्यार्थियो ने सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज को दिया। जहाँ हमे वो स्थान मिल पाया कि हमे अपनी पढाई के प्रति सही अनुशासन व लाइब्रेरी की सुविधा मिल पायी है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी अहलावत ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्री राम कॉलेज के छात्र है। महाविद्यालय के शिक्षक हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते है, पढाई को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य बताकर हमे अभिप्रेरणा देते है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो व माता-पिता को देते हुए कहा है कि माँ-बाप हमारी पहली पाठशाला है लेकिन शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर उसे जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कहा कि हम पास तभी हो पाते है जब हमारे मार्गदर्शक हमे प्रेरित कर हमारा सर्वांगीण विकास कर हमे शिक्षित कर सफलता का पाठ पढ़ाते है। गुरू बिना ज्ञान नही और हम जो कुछ भी है इन सबकी मेहनत का फल है। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी उर्त्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रेरित किया।

 इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि सभी उर्त्तीण छात्रों ने विभाग का नाम रोशन किया और हमे भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो ललक इन बच्चों मे दिखती है, जो निरन्तर कक्षा मे रहकर सीखने के लिये तत्पर रहते है और यही ललक इन बच्चों को निश्चित ही सफलता के पायदान पर ले जायेगी जो हमेशा अपने विभाग, महाविद्यालय, विवि परिसर की ज्ञान मे चार-चाँद लगायेंगे। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा वाणिज्य विभाग के सभी अध्यापक डा0 एम.एस. खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, जेबा, अभिषेक कुमार, अनिका सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुजफ्फरनगर भाजपा के इस बड़े नेता की धर्मपत्नी का निधन

 *शोक समाचार*

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा० देशबन्धु तोमर जी धर्मपत्नी श्री मती कमलेश जी का आज दिनाक 

11-5-23 की रात्री दुखःद स्वर्गवास हो गया है

जिनका अन्तिम संस्कार दिनांक 12-5-23 को निवास स्थान केवलपुरी कच्ची सडक से प्रातः 9-00 बजे अन्तिम संस्कार शहर श्मशान घाट नदी रोड पर होगा



मुजफ्फरनगर - अब तक 52 कत्ल, 53वां तेरा : सरे बाजार में युवक को चाकू से गोदा,हालत गम्भीर



मीरापुर। दो दिन पूर्व हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक को चैलेंज के साथ हत्या करने की धमकी देने वाले कुछ युवकों ने सरे बाजार युवक को चाकू से गोद डाला,हमले में युवक गंभीररूप से घायल हो गया।पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल ले गई जहाँ से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को मेरठ रैफर कर दिया।

मीरापुर कस्बे के मौहल्ला कबुलपुरा निवासी शुभम पुत्र महकार भड़ाना की दो दिन पूर्व मोहल्ला पछाला निवासी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी आरोप है कि इस दौरान उक्त युवकों ने दो दिन में शुभम को हत्या करने की धमकी दी थी जिसके बाद शुभम थाने रिपोर्ट लिखाने गया तो आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गुरुवार की देर शाम शुभम बाजार में चाउमीन के ठेले पर चाउमीन खाने आया था इस दौरान शुभम को हत्या की धमकी देने वाले कुछ युवक वहाँ पहुँचे तथा शुभम से गाली गलौज शुरू कर दी जिसका उसने विरोध किया तो युवकों ने शुभम के पेट मे चाकूओं से वार करने शुरू कर दिए,सरे बाजार युवक पर चाकू से हमला होते देख बाजार में भगदड़ मच गई तथा हमले में गंभीर रूप से घायल युवक शुभम नीचे जा गिरा तो हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व घायल युवक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच गए और उसे गंभीर हालत में जानसठ सीएचसी ले गए।जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हालत में मेरठ रैफर कर दिया।

अब तो 52 कत्ल किये 53वां तेरा नम्बर

मीरापुर-घायल युवक के पिता महकार ने बताया कि हमला करने वाले युवकों ने उसके पुत्र को धमकी देते हुए कहा था कि अब तक वे 52 कत्ल कर चुके है 53वां तेरा नम्बर है।

मुजफ्फरनगर खतरनाक भैंसा-बुग्गी दौड़ के दो आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर खतरनाक भैंसा-बुग्गी दौड़ का एक वीडियो वायरल होने के बाद खतौली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 71 हजार के इनाम वाली भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता कराई थी। 

खतौली क्षेत्र के सीओ डॉ रवि शंकर ने बताया कि एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सड़क पर प्रतिबंधित भैंसा बुग्गी प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिता आवागमन करने वालों की जान को खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि प्रतियोगिता खतौली जानसठ मार्ग पर कराई गई थी। भैंसा-बुग्गी दौड़ के अलावा इसमें लापरवाही से बाइक और कार चलाते हुए रास्ता अवरूद्ध करते कुछ युवक दिखाई दिए थे। गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने फायरिंग भी की थी। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में रजनीश धामी निवासी मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन, उत्तराखंड, प्रवीन उर्फ भूरा निवासी गांव सैनी, थाना इंचौली मेरठ, शुभम फौजी निवासी गांव नगौड़ी, थाना फलावदा मेरठ, अश्वनी निवासी मनफोड़ा, थाना जानसठ के अलावा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रतियोगिता कराने वाले दो आयोजकों को खेड़ी कुरैश तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त प्रवीन उर्फ भूरा पुत्र सौराज निवासी सैनी थाना इंचौली, मेरठ और अश्वनी पुत्र प्रमोद निवासी मनफोड़ा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

खतौली विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी को लिखी चिट्ठी


 मुजफ्फरनगर। खतौली नगर पालिका परिषद एवं जानसठ नगर पालिका उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्षता पूर्वक शांति सद्भाव व आपसी भाईचारा कायमता के साथ ही मतगणना संपन्न कराए जाने को लेकर खतौली विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी के नाम पत्र जारी किया है।पत्र में खतौली विधायक मदन भैया ने अनुरोध करते हुए कहा कि खतौली और जानसठ की मतगणना निष्पक्ष रुप से कराई जाएं तथा किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को पूर्ण पूर्णतया अमल में लाने का कष्ट करें।साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को पूर्ण रूप से चाक-चौबंद करते हुए मतगणना में होने वाली किसी भी प्रकार की धांधली की आशंकाओं और संभावनाओं पर लगाने का कष्ट करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द कायम रहे।

जेल से रिहा ललित मोहन शर्मा का स्वागत


मज़फ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ललित मोहन शर्मा का जेल से रिहा होने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 

देर रात जेल से छूटकर क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिव सेना के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी ललित मोहन शर्मा आये। जेल से बाहर समर्थकों व हिन्दू नेताओ ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। 

रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । उत्तर रेलवे के जीएम ने मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर अशोक यादव सहित मातहत अधिकारियों को सुधार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उत्तर रेलवे के महानिदेशक शोभन चौधरी ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्पेशल निरीक्षण यान से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे जीएम नॉर्थ रेलवे सोभन चौधरी ने रेलवे स्टेशन व पुलिस थाना वेटिंग हॉल टिकट घर स्टेशन अधीक्षक ऑफिस सहित बाहर मुख्य प्रवेश द्वार का रेलवे रोड का निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर दुकानों व शौचालय के अतिक्रमण को लेकर मुख्य प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को लेकर मुज़फ्फरनगर के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्ताव भेजेंगे। रेलवे जीएम के निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बाद में वे सहारनपुर का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। 



समलैंगिक विवाह के खिलाफ राजपूत महासभा ने किया विरोध



मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरोध में राजपूत महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। 

राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने कहा यह हमारी संस्कृति पर कुठाराघात है, इससे समाज में कुरीति पैदा होगी, इसे मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। 

ज्ञापन देने वालो में ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट कुँवर ध्यान सिंह दिनेश पुंडीर निरंजन सिंह राजीव सोम एडवोकेट सत्यपाल सिंह एडवोकेट योगेश मलिक एडवोकेट ठाकुर नीरज कुमार सुरेश एडवोकेट ठाकुर दिनेश पुंडीर ठाकुर नीरज सिंह आदि राजपूत महासभा के लोग रहे मौजूद।

स्कूल बस के इंतजार में खड़े पांच बच्चों को कार ने रौंदा, 3 की मौत


 आगरा। जनपद के डौकी क्षेत्र में गुरुवार को सुबह स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े पांच बच्चों को कार ने रौंद दिया। इनमें से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया है।

गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया। हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ। डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।

बच्चों ने गांव में जाकर स्वजन को बताया। वे मौके पर पहुंच गए और रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। दो को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है।

शाइस्ता अंसारी को माफिया बताने पर भडके अखिलेश

 


कानपुर देहात। अतीक अहमद के जुर्म के साम्राज्य को संभाल रही उसकी फरार पत्नी शाइस्ता अंसारी को माफिया कहे जाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए। रसूलाबाद में प्रत्याशी के समर्थन पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा शाइस्ता को माफिया लिखना पुलिस की भाषा नहीं है पुलिस को मुख्यमंत्री और बीजेपी चला रही है एक महिला को इस तरह कहना मुख्यमंत्री की भाषा है।

कबाड़ी की दुकान में घुसी स्कार्पियो, 4 लोगों की मौत


एटा । जिले के थाना पिलुआ के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे स्कॉर्पियो कार के कबाड़ी की दुकान में घुसने से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के नाम और पते अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। कार में सवार गंभीर घायल होने के कारण बोलने की स्थिति में नहीं हैं, इसके चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके  पर पहुंच गई। घायलों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुजफ्फरनगर में सिरफिरे युवक ने की किसान की हत्या

 मुजफ्फरनगर । रात्री में घर में सो रहे किसान की सिरफिरे युवक ने फावडे गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।


मिलीं जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबास में घर में सो रहे किसान की सिरफिरे युवक ने फावडे गर्दन काट कर हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने किसान को मरा हुआ देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना परिवार के सदस्यों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया ।आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

अमृतसर । स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाका


अमृतसर । स्वर्ण मंदिर के सचखंड के पास बीती मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया। इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और धमाकास्थल से धमाके के अवशेष जुटाने शुरू कर दिए। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास चारों तरफ से इलाके को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

गुरूवार 11 मई : 00 बजे इन राशियों को मालामाल करेगी गुरु की चाल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 11 मई 2023*

*⛅दिन - गुरुवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅शक संवत् - 1945*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - ग्रीष्म*

*⛅मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में वैशाख)*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - षष्ठी सुबह 11:27 तक तत्पश्चात सप्तमी*

*⛅नक्षत्र - उत्तराषाढ़ा दोपहर 02:37 तक तत्पश्चात श्रवण*

*⛅योग - शुभ दोपहर 03:17 तक तत्पश्चात शुक्ल*

*⛅राहु काल - दोपहर 02:15 से 03:54 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:01*

*⛅सूर्यास्त - 07:11*

*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:34 से 05:18 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:58 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण -*

*⛅विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹स्मरणशक्ति, बुद्धि व धारणा शक्ति बढ़ाने के लिए🔹*


*🔹दिमाग को कमजोर करनेवाली आदतें🔹*


*🔸१] पर्याप्त नींद न लेना २] अधिक भोजन ३] ज्यादा तली, अधिक मिर्च- मसालेवाली चीजें व बासी भोजन खाना ४] एक समय में एक से अधिक काम में दिमाग लगाना, जैसे कि पढ़ाई करते समय गाने सुनना ५] रात को खूब जागना व सूर्योदय के बाद भी सोते रहना ६] चिंता-तनाव ७] मोबाइल फोन का अति उपयोग ८] चाय- कॉफ़ी पीना ९] रज, वीर्य नाश आदि ।*


*🔹ये गलत आदतें दिमाग को कमजोर करती हैं । इनसे बचें व नीचे दिये गये उपायों को अपनायें ।*


*🔹स्मरणशक्ति – वृद्धि व मस्तिष्क-पुष्टि के उपाय*


*👉 १] देशी गाय के शुद्ध घी से सिर पर मालिश करने से दिमाग की कमजोरी दूर होती है ।*


*👉 २] सुबह खाली पेट आँवले का मुरब्बा खाने से ह्रदय और दिमाग को शक्ति मिलती है । १- १ चम्मच आँवला रस व शहद का मिश्रण लेने से स्मृतिशक्ति बढ़ती है ।*


*👉 ३] सिर में लौकी का तेल लगाने से मस्तिष्क को शक्ति, ठंडक व विश्रांति मिलती है ।*


*👉 ४] गाय के दूध में घी मिला के पीने से स्मृतिशक्ति व बुद्धि बढ़ती है । असली गोघृत मिले तो अति उत्तम है । बाजारू पैकवाला गोघृत विश्वासयोग्य नहीं होता ।*


*👉 ५]  सारस्वत्य मंत्र के जप से, भगवन्नाम के जप व ध्यान से स्मरणशक्ति , बुद्धि, निर्णयशक्ति, एकाग्रता,अनुमान शक्ति आदि के साथ सब प्रकार की योग्यताओं का अतुलनीय विकास होता है ।*


*👉 ६] रोज सूर्यनमस्कार, सर्वांगासन आदि योगासन एवं भ्रामरी प्राणायाम करने से स्वास्थ्य, बौद्धिक व स्मरण शक्ति का विकास होता है तथा हास्य-प्रयोग करने से प्रसन्नता व स्वास्थ्य का विकास होता है ।*


*👉 ७] नियोजन व विचार करके कार्य करने की आदत बनाने से बुद्धिशक्ति बढ़ती है ।*


*👉 ८] लोहे के बर्तन में भोजन करने से बुद्धि का नाश होता है (उसमें भोजन बनाना हितकारी है ) । माइक्रोवेव ओवन से बने भोजन से याददाश्त व एकाग्रता में कमी, भावनात्मक अस्थिरता और बुद्धि की हानि होने की सम्भावना रहती है । स्टील के बर्तन में बुद्धिनाश का दोष नहीं माना जाता । काँसे के पात्र बुद्धिवर्धक तथा रूचि उत्पन्न करनेवाले होते हैं ( चतुर्मास में काँसे के पात्र का उपयोग वर्जित है ) ।*


*👉 ९] रोज सिरहाने के पास गुलाब का फूल रख के सोने से स्मरणशक्ति में वृद्धि होती है व मस्तिष्क शांत रहता है । मानसिक तनाव हो तो गुलाब को नियमित रूप से सूँघने से लाभ होगा ।*


*👉 १०] नित्य सूर्योदय से पूर्व उठें । प्रात:काल वातावरण में प्राणवायु और ऋणायन प्रचुरता में होते हैं । इस समय उठ के प्राणायाम एवं पैदल सैर करने से ताजा ऑक्सिजन मिलता है । ऋणायन से शरीर, मन – मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है । जो विद्यार्थी प्रात: उठ के पढ़ते हैं उनका वह पढ़ा हुआ दिमाग की गहराई में सुरक्षित हो जाता है अर्थात लम्बे समय तक याद रहता है ।*


*👉 ११] शोधों से सिद्ध हुआ हैं कि कागज पर बनाये गये संक्षिप्त आलेखों से दिमाग तेज होता है । विद्यार्थियों को अपने संक्षिप्त आलेख कम्प्यूटर, टेबलेटस, मोबइल फोन पर बनाने के बजाय कागज पर बनाने चाहिए ।*


*👉 १२] चुस्ततापूर्वक ब्रह्मचर्य का पालन करें ।*


*🔹गुरुवार विशेष 🔹*


*🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।*


*🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :*


*🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।* 

  

*ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।*


*🌹 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।*



*🔸गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है ।* 


*🔸गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी अपने किसी मित्र से नाराजगी रहेगी, लेकिन आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने किसी शत्रुओं की कोई बात को लेकर क्रोध आ सकता है, लेकिन आप उस पर काबू बनाए रखें। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई परिजन आपसे धन उधार मांग सकता है, लेकिन आपको उसे देने से बचना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको अपने कामों के प्रति सावधानी बरतनी होगी। यदि आपसे कोई गलती हुई है, तो उसके लिए आपको माफी मांगनी होगी। आपकी कुछ पुरानी योजनाएं आज आपको अच्छा लाभ देकर जाएंगी, जिससे आपको खुशी होगी। यदि आपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा या वचन किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। परोपकार के कार्य पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। आपको कोई बड़ा निवेश अनुभवी व्यक्तियों के सलाह मशवरे से करना बेहतर रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी बाहरी व्यक्ति से वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। घर परिवार में यदि कोई काम लंबे समय से लटक रहा था, तो आपको उसकी सुध बुध लेनी होगी। माताजी यदि आपको आज कोई जिम्मेदारी दें, तो आपको वह समय रहते पूरी करनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी उन्हें परीक्षा में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको व्यापार में किसी बात को लेकर रणनीति बना रही होगी और भागदौड़ अधिक ना करें। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। जो विधार्थी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। धन के मामले में  दिन कमजोर रहेगा, लेकिन आपको अपनी जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। भाई बहनों से चल रही समस्याओं को आज नजरअंदाज ना करें। आप अपने परिवार की जरूरत तो पर पूरा ध्यान देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आप कुछ विशेष कर दिखाने के उधेडबुन लगे रहेंगे। साझेदारी में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपके कुछ नए दोस्त भी बनेंगे, जिनसे आपको मिलने जुलने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं पर को स्वाधीनता से जांच लें। परिवार में यदि कोई मुद्दा लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह आज सिर उठा सकता है। आपको किसी बड़े काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपको बच्चों का पूरा सहयोग मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपको किसी बात की चिंता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद से कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको आज किसी कानूनी मामले में अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता हो सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आप पूरी समझदारी से निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के द्वारा समाप्त होगी। आपको अपने कामों की और पूरा ध्यान देना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आपको सहयोग मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आपको कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसे पूरा करके ही आप दम लेंगे। धार्मिक कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अच्छा नाम कमाएंगे। दान धर्म के कार्य में आप कुछ धन ऐसा लगा सकते हैं। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ विरोधी आप पर हावी रहेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी व्यापार की शुरुआत की है, तो उसमें आप अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है और आपको कार्यक्षेत्र में अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी आपके सारे काम पूरे हो सकेंगे।। परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आज आपको किसी नहीं संपत्ति की प्राप्ति होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ नरम गरम रखने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा। भविष्य के लिए योजनाएं का लाभ भी सोच विचार करना होगा। कार्य क्षेत्र में आपके सभी कार्य समय रहते पूरे होंगे और आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माताजी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपके अंदर प्रेम व स्नेह बना रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको किसी जरूरी सामान की खरीदारी करते समय अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कहीं घुमने का मौका मिलेगा। आपको यदि कुछ कामों में भी कुछ बदलाव करना पड़े, तो जीवनसाथी से पूछ कर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको जिम्मेदारी से काम करने से अच्छा लाभ मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी और उन्होंने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसमे उन्हे जीत मिल सकती है। आपको आज किसी महिला साथी से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं। आपके शत्रु आज आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। पारिवारिक जीवन में आप तालमेल बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...