गुरुवार, 11 मई 2023

मुजफ्फरनगर खतरनाक भैंसा-बुग्गी दौड़ के दो आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर खतरनाक भैंसा-बुग्गी दौड़ का एक वीडियो वायरल होने के बाद खतौली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 71 हजार के इनाम वाली भैंसा बुग्गी दौड़ प्रतियोगिता कराई थी। 

खतौली क्षेत्र के सीओ डॉ रवि शंकर ने बताया कि एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सड़क पर प्रतिबंधित भैंसा बुग्गी प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिता आवागमन करने वालों की जान को खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि प्रतियोगिता खतौली जानसठ मार्ग पर कराई गई थी। भैंसा-बुग्गी दौड़ के अलावा इसमें लापरवाही से बाइक और कार चलाते हुए रास्ता अवरूद्ध करते कुछ युवक दिखाई दिए थे। गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने फायरिंग भी की थी। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में रजनीश धामी निवासी मोहम्मदपुर जट, गुरुकुल नारसन, उत्तराखंड, प्रवीन उर्फ भूरा निवासी गांव सैनी, थाना इंचौली मेरठ, शुभम फौजी निवासी गांव नगौड़ी, थाना फलावदा मेरठ, अश्वनी निवासी मनफोड़ा, थाना जानसठ के अलावा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रतियोगिता कराने वाले दो आयोजकों को खेड़ी कुरैश तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त प्रवीन उर्फ भूरा पुत्र सौराज निवासी सैनी थाना इंचौली, मेरठ और अश्वनी पुत्र प्रमोद निवासी मनफोड़ा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...