गुरुवार, 11 मई 2023

मुजफ्फरनगर - अब तक 52 कत्ल, 53वां तेरा : सरे बाजार में युवक को चाकू से गोदा,हालत गम्भीर



मीरापुर। दो दिन पूर्व हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक को चैलेंज के साथ हत्या करने की धमकी देने वाले कुछ युवकों ने सरे बाजार युवक को चाकू से गोद डाला,हमले में युवक गंभीररूप से घायल हो गया।पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल ले गई जहाँ से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने युवक को मेरठ रैफर कर दिया।

मीरापुर कस्बे के मौहल्ला कबुलपुरा निवासी शुभम पुत्र महकार भड़ाना की दो दिन पूर्व मोहल्ला पछाला निवासी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी आरोप है कि इस दौरान उक्त युवकों ने दो दिन में शुभम को हत्या करने की धमकी दी थी जिसके बाद शुभम थाने रिपोर्ट लिखाने गया तो आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गुरुवार की देर शाम शुभम बाजार में चाउमीन के ठेले पर चाउमीन खाने आया था इस दौरान शुभम को हत्या की धमकी देने वाले कुछ युवक वहाँ पहुँचे तथा शुभम से गाली गलौज शुरू कर दी जिसका उसने विरोध किया तो युवकों ने शुभम के पेट मे चाकूओं से वार करने शुरू कर दिए,सरे बाजार युवक पर चाकू से हमला होते देख बाजार में भगदड़ मच गई तथा हमले में गंभीर रूप से घायल युवक शुभम नीचे जा गिरा तो हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व घायल युवक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच गए और उसे गंभीर हालत में जानसठ सीएचसी ले गए।जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हालत में मेरठ रैफर कर दिया।

अब तो 52 कत्ल किये 53वां तेरा नम्बर

मीरापुर-घायल युवक के पिता महकार ने बताया कि हमला करने वाले युवकों ने उसके पुत्र को धमकी देते हुए कहा था कि अब तक वे 52 कत्ल कर चुके है 53वां तेरा नम्बर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...