मुजफ्फरनगर । उत्तर रेलवे के जीएम ने मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर अशोक यादव सहित मातहत अधिकारियों को सुधार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर रेलवे के महानिदेशक शोभन चौधरी ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्पेशल निरीक्षण यान से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे जीएम नॉर्थ रेलवे सोभन चौधरी ने रेलवे स्टेशन व पुलिस थाना वेटिंग हॉल टिकट घर स्टेशन अधीक्षक ऑफिस सहित बाहर मुख्य प्रवेश द्वार का रेलवे रोड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर दुकानों व शौचालय के अतिक्रमण को लेकर मुख्य प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को लेकर मुज़फ्फरनगर के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्ताव भेजेंगे। रेलवे जीएम के निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बाद में वे सहारनपुर का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें