गुरुवार, 11 मई 2023

अमृतसर । स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाका


अमृतसर । स्वर्ण मंदिर के सचखंड के पास बीती मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया। इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और धमाकास्थल से धमाके के अवशेष जुटाने शुरू कर दिए। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास चारों तरफ से इलाके को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...