रविवार, 4 जुलाई 2021

मेरठ जोन में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

मेरठ। आईजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल द्वारा समस्त जोन के पुलिस आरक्षी के तबादले किए गए हैं




ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाओ, भाजपा को हराओ: प्रमोद त्यागी


मुजफरनगर। समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग में अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओ ने पुलिस प्रशासन को गुंडागर्दी के बल पर अपने वर्कर की तरह इस्तेमाल करते हुए जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को बंधक बनाकर जबरिया जीत हासिल की है इसका परिणाम भाजपा को 2022 विधानसभा चुनाव में करारी हार से  चुकाना होगा।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर नई वोट बनवाने व भाजपा के इशारे पर सपा समर्थको की वोट कटवाने की साजिश पर जगरुक् रहे साजिशन बड़ी संख्या में वोट से खिलवाड़ की सूचना पर साजिश में शामिल अधिकारी कर्मचारी को बख्शा नही जाएगा।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर हर बूथ  पर सभी पात्र लोगो की शतप्रतिशत वोट बनवाने व भाजपा की साजिश से वोट की सुरक्षा पर ध्यान देने व जनहित के मुद्दों पर सँघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली व सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी ने भाजपा सरकार को हर जनहित के मुद्दे पर विफल बताते हुए जनता के हितों की पैरोकार सपा की सरकार लाने को सक्रिय रहने पर बल दिया।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने संचालन करते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव में कायर लोगो को चुनाव जिताने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा है जो लोग भाजपा को हराने  के नाम पर वोट लेकर जीते वही लोग भाजपा को चुनाव जिताने में प्रमुख भूमिका निभाकर जनता से विशवास घात करते  नजर आए जो उन्के नैतिक पतन का उदाहरण है।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल ने भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई घटते रोजगार खत्म होती नोकरियो व चिकित्सा शिक्षा की बदहाल व्यवस्था पर का जवाब देने के लिए सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

मीटिंग को मुख्यरुप से  पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,उमेश त्यागी,गौरव जैन,सतीश गुर्जर,सतबीर त्यागी,नासिर राणा,गुलज़ार सिंह प्रधान,डॉ इसरार अल्वी,फ़िरोज अंसारी,मा अल्ताफ,हिमांशु शर्मा,तन्नू कुरेशी,रोहन त्यागी,ईशान अग्रवाल,जोगेंद्र सैनी,सावन कुमार एडवोकेट,विनोद शर्मा,इमरोज पायलट,रजनीश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

सुशील शर्मा,तरुण गोयल एडवोकेट,बृजेश कुमार,हाजी गुफरान, डॉ नूरहसन सलमानी,ऐश मोहम्मद मेवाती,अरशद मलिक,शिवम त्यागी,सलमान त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन,नवेद रंगरेज,जावेद सोल्जर,हाजी शराफत,शानू तेवड़ा,विपिन चौधरी एडवोकेट,जुलफू खान,शगुनपाल,रमेशचंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में दो महिलाओं की हत्या


मुजफ्फरनगर । जिले में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला बुजुर्ग निवासी युसूफ पुत्र आबाद ने ककरौली थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसने अपनी लगभग 28 वर्षीय बेटी शाइस्ता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम व थाना ककरौली निवासी साजिद पुत्र अहसान के साथ की थी। यूसुफ का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के रूप में मायके से 200000 रूपये लाने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते ससुराल वाले उसकी बेटी शाइस्ता का उत्पीड़न भी करते थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने 2 जुलाई को शाइस्ता को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जिसके सेवन से उसकी हालत बिगड़ गई। शाइस्ता को प्रारंभिक इलाज के लिए मुजफ्फरनगर के हर्ष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे इवान हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 3 जुलाई को शाइस्ता की मौत हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति साजिद, ससुर अहसान, सास रुखसाना, देवर मुदस्सिर व खुशनसीब के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में बुढाना क्षेत्र के बसी खुर्द निवासी रामकिशन की पत्नी सुमन उर्फ बबली ने फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के मौहल्ला सिविल लाइन निवासी सुमन उर्फ बब्ली का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि पति-पत्नी के कलह चल रहा था। इस बीच सुमन के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सुमन के पति रामकिशन,सास ओमो व ससुर राजेन्द्र आदि के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच की जा रही है।

कपिल देव अग्रवाल ने मंजूर कराई 15.77 करोड़ की सड़कें


मुज़फ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद में 15.77 करोड़ की सड़क कराई स्वीकृत।

जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली नीतिपास मार्ग (मुजफ्फरनगर शहरी प्रभाग) के कि0मी0 1 (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) एवं कि0मी0 9 से कि0मी0 11.600 तक मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य लम्बे समय से प्रस्तावित था।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जनपद के 15.77 करोड़ रूपये की लागत वाले मुख्य मार्ग (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य की स्वीकृत कराई हैं। इस लागत के सापेक्ष 03.94 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी हैं इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जायेगा। इस मार्ग पर अनेक बडे उद्योग होने के कारण व्यवसायिक वाहनों के आवागमन में भी भारी असुविधा होती है, इसलिए इसका चौड़ीकरण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है।

अपने गाँधी नगर स्थित आवास से जानकारी देते हुए कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वीकृति दी गई है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सभी सडको/मार्गो को मुख्य सड़क से जोड़कर आवागमन की सुविधा बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रखा है। आने वाले समय में एक भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।

मंत्री कपिल देव का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास को भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सड़कों के निर्माण से जनपदवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और हादसों पर भी नियंत्रण होगा। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराने मेरी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।

जिले में मिले तीन कोरोना पाजिटिव


 मुज़फ्फरनगर । जिले में आज तीन कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब 52 एक्टिव पॉजिटिव केस बचे हैं।


जिला पंचायत चुनाव में हार के बाद रालोद में भूचाल, प्रभात तोमर को मुजफ्फरनगर जिले की कमान

 



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव हारने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय स्तर के संगठन में भूचाल सा आ गया है l 2022 की तैयारियों को लेकर पार्टी हाईकमान द्वारा वर्तमान के जिलाध्यक्ष अजीत राठी को जिला पंचायत चुनाव में हार के तुरंत बाद ही पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह प्रभात तोमर को पार्टी का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।

राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दी बधाई


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर राज्य मंत्री द्वारा इस सीट को जिताने में की गई मेहनत के लिए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। 

आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा A2Z स्थित मंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और नगर विकास के कई मुद्दों पर अहम चर्चा की। मंत्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को आश्वासन दिया गया की वह तीन-चार दिन में जब दोबारा शहर में आएंगे तो उन्हें अपने साथ ले जाकर कई जगह का भ्रमण करेंगे इसके अलावा भी अनेक मुद्दों पर दोनों जनप्रतिनिधियों में वार्ता हुई। इस अवसर पर सभासद पवन चौधरी,  स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने लगाई दौड जानिए क्यों


गाज़ीपुर। किसान संयुक्त मोर्चा ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की याद में किसान मजदूर मैराथन का आयोजन किया। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया, मिल्खा सिंह बड़े खिलाड़ी थे इसलिए उनके याद में आज हम दौड़ लगा रहे हैं। इस दौड़ से उनके परिवार को एक मैसेज जाएगा कि आज भी उन्हें याद किया जाता है।

अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट


नई दिल्ली. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में 1 जुलाई से बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद आपको आरटीओ जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. आपको बता दें कि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य था, लेकिन 1 जुलाई से बदले गए नियमों के बाद अब ऐसा नहीं करना होगा. आइए जानते हैं अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर से लेनी होगी ट्रेनिंग - MORTH के नियम के अनुसार अगर आपने मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर से ट्रेनिंग ली है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी. वहीं सरकार ने हाल ही में राज्यवार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को मान्यता देना शुरू कर दिया है, जहां आप आसानी से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चलाना सीख सकते हैं.

कितने दिन लेनी होगी ट्रेनिंग - नए नियम के अनुसार आपको ड्राइविंग सेंटर्स पर हल्के मोटर व्हीकल कोर्स के लिए 4 सप्ताह में 29 घंटे ड्राइविंग करनी होगी. इसके साथ ही 28 दिनों में आपको ड्राइविंग सीखनी भी होगी. अगर ड्राइविंग सेंटर्स आपको पास कर देते हैं तो फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कोई और टेस्ट नहीं देना होगा. इसके अलावा हेवी मोटर व्हीकल यानी भारी वाहन की ड्राइविंग सीखने की अवधि 6 सप्ताह में 38 घंटे की है. इसमें भी थ्योरी और प्रैक्टिकल शामिल हैं. इसके अलावा ड्राइवरों को अन्य सड़क सबंधित जरूरी नियमों के साथ ही नैतिक और विनम्र व्यवहार के बारे में कुछ बुनियादी पहलू भी सिखाए जाएंगे.

महिला से ऐसे ठग लिए 3.38 लाख रुपये


मुजफ्फरनगर । बैंक अधिकारी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने महिला के खाते से 3.38 लाख रुपये की शापिंग कर ली। 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी सोनिया ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कई दिन पूर्व उसके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी कर ली। आरोप है कि उसने धोखाधडी करते हुए क्रेडिट कार्ड से 3.38 लाख की शॉपिंग कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने 25 लाख पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 2500000 वृक्षारोपण अभियान का नुमाइश कैंप से शुभारंभ किया। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जनपद में 2500000 वृक्षारोपण के लक्ष्य के साथ वन महोत्सव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले नुमाइश कैंप स्थित मैदान में पीपल का पेड़ लगाया और अपने हाथों से मिट्टी और पानी देकर उस पेड़ को जनता को समर्पित किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इनसे ऑक्सीजन मिलती है और मेरी जनता से अपील है कि वह लोग एक पेड़ जरूर लगाएं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए उस पेड़ को बच्चों समर्पित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश अनुसार करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जनपद मुजफ्फरनगरमें भी 2500000 पेड़ लगाने का टारगेट है और यह हम अपना टारगेट पूरा कर लेंगे वृक्षारोपण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सीडीओ आलोक यादव,सिटी मजिस्ट्रेट  अभिषेक कुमार सिंह,डीएफओ सूरज कुमार,फॉरेस्ट रेंजर कुलदीप सिंह व ईओ नगरपालिका हेमराज सिंह मौजूद रहे।

संजीव बालियान के आवास पर जीत का जश्न, सहारनपुर के निर्वाचित अध्यक्ष भी पहुंचे



मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर 30 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जहां भोपा में वीरपाल निर्वाल के आवास पर जश्न मनाया जा रहा है वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के आवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

चुनाव में संजीव बालियान की ताकत के आगे विपक्ष मैदान छोड़कर गायब हो गया। इस जीत की खुशी मनाने के लिए लगातार मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में जश्न का माहौल है। देर रात तक केंद्रीय मंत्री व सांसद जीत के चाणक्य डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जिला पंचायत सदस्यों का जश्न का माहौल चलता रहा। सभी ने मंत्री संजीव बालियान को मिठाई खिलाकर फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी।

कल देर रात सहारनपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी जीत की खुशी की मिठाई खिलाने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे और उनका फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर जबरदस्त स्वागत किया मांगेराम चौधरी ने बताया कि सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अहम भूमिका रही है और मे ईनका शुक्रगुजार हूं और साथ ही पूरी पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतने बड़ी जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के रूप में मिली और मैं उसका तहे दिल से विकास के कार्य करता हुआ निभाऊंगा मांगेराम चौधरी ने बताया कि मंत्री संजीव बालियान मेरे आदर्श है और आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है इनका स्वागत करते हुए जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम चौधरी के साथ दर्जनों जिला पंचायत सदस्य व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेन पर छापे में पचास लाख से अधिक नकदी समेत पकड़ा संदिग्ध


जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच पर छापा मारकर एक शख्स से 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. हवाला की आशंका के चलते आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी. युवक से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से चलती है. यहां आरपीएफ को अंजान शख्स से सूचना मिली कि ट्रेन के AC- B2 कोच में एक यात्री संदेहास्पद स्थिति में यात्रा कर रहा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने ट्रेन के सारे एसी कोच घेर लिए. इसके बाद जवान शख्स के पास गए और लगेज चेक कराने की बात कही.

आरपीएफ दल की पूछताछ पर पहले तो यात्री आनाकानी करने लगा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने बैग खोला. उसके बैग खुलते ही जवान हैरत में पड़ गए. जांच में पता चला कि बैग में 50 लाख 94 हजार की रकम रखी हुई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश पाल बताया. उसने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रकम वह कहां से लाया और कहां ले जा रहा है.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 जुलाई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 07:55 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 09:06 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - सुकर्मा दोपहर 12:25 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:44 से शाम 07:25 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *04 जुलाई 2021 रविवार को शाम 07:56 से 05 जुलाई, सोमवार को रात्रि 10:30 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 05 जुलाई, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞शास्त्रों के मुताबिक शनिवार को पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी का वास होता है। इस दिन पीपल में जल चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है। वहीं शास्त्रों में रविवार के दिन पीपल में जल चढ़ाना निषेध किया गया है। माना जाता है कि इस दिन पीपल में जल अर्पण करने से धन की हानि होती है।


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

🙏🏻 *- 


 📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार करने वाले जातकों के लिए उत्तम रहेगा। व्यापार में लाभ कमाने के लिए आज आपको अचानक यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आज आपका जीवनसाथी से बिना किसी बात पर झगड़ा कर सकता है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो अपने जीवनसाथी को समझाने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने माता पिता की आवश्यकता होगी। आज आप अपने घर परिवार के लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने का मन बनाएंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी खुशियों का बलिदान करने के लिए होगा। आज आपको यदि अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने के लिए लेकर जा रहे थे, तो आज आपको अपने रुके हुए कार्य पर काम करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई गहरा संकट मंडरा सकता है। आप घर परिवार की समस्याओं को आज अपने वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझाने मे कामयाब रहेंगे। यदि आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे कड़वे शब्द बोलता है, तो आपको उन्हें भी सुनना पड़ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन में एक अजीब सी बेचैनी रह सकती हैं, इसके कारण आपके निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित होगी। यदि आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले। धार्मिक व सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। सायंकाल के समय आपके पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए बाहर के खानपान से परहेज रखने के लिए कहे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। आपकी किसी बड़े समूह की भागीदारी आपके लिए दिलचस्प हो सकती है, लेकिन आपके खर्चे और बढ़ सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी उसमें आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। आप अपनी आवश्यकता की सामग्री पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। जीवनसाथी को आज आप बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। संतान के भविष्य से संबंधित यदि आज किसी योजना में निवेश करने का मन बना रहे हैं,तो उसके लिए दिन अति उत्तम रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपने अपने व्यापार के लिए जो भी सपने देखे हुए हैं,वह हकीकत में बदल सकते हैं, लेकिन आपको अपने उत्साह को काबू में रखना होगा क्योंकि ज्यादा खुशी परेशानी का कारण बन सकती है। आपकी तरक्की देखकर आपके घर परिवार के शत्रु भी आपसे जलन महसूस कर सकते हैं। कार्यालय व कामकाज में अधिकता होने के कारण जीवनसाथी से विवाद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है, यदि आज आप व्यापार के किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने के लिए जाएंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लग सकती हैं। यदि आपका किसी से कोई वाद विवाद होता है, तो उसमे अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेल कूद मे व्यतीत करेंगे, जिससे आपका तनाव थोड़ा कम होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी चिंता के कारण अपनी खुशियों के पल को खराब कर सकते हैं, इसलिए ऐसा ना होने दें। आज आपकी नौकरी में किसी की भी गलती को आपके ऊपर थोपा जा सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी होगी, लेकिन यदि आप अपनी समझदारी से काम लेंगे, तो उन सभी परेशानियों से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कोई भी फैसला लेना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज जिन लोगों को आंखों से संबंधित कोई समस्या चल रही है, तो उन्हें सतर्क रहना होगा व प्रदूषण रहित जगहों पर जाने से बचना होगा, नहीं तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। यदि मुमकिन हो, तो आज सूरज की तेज रोशनी से भी बचना होगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती हैं, लेकिन आपको अपने लंबे समय से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे मन में प्रसन्नता भी बनी रहेगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा को आप महसूस करेंगे। प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को आज दोगुना करेगा, लेकिन आपको जरूरत से ज्यादा खर्चा और किसी की चालाकी भरी आर्थिक योजना से बचना होगा, नहीं तो वह आपके व्यापार में होने वाले लाभ के रास्ते में रुकावट बन सकता है। आज आपके जीवनसाथी व आपके परिजनों की वजह से आपका दिन कुछ परेशानी भरा रह सकता है, इसके कारण आपको मानसिक तनाव महसूस होगा। आज आप अपने व्यापार में चल रही किसी परेशानी को अपने भाई से साझा करेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर है। आज आपको अपने काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा, नहीं तो किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपको अपने किसी प्रयोजन से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, लेकिन इसके बदले वह आपसे कुछ लेने की इच्छा रखेंगे। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए किसी भी दिशा में प्रयास करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में संदिग्ध व्यक्तियों से लेनदेन करते समय सोच विचार कर करना होगा। प्रेमजीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार या चॉकलेट आदि लेकर आ सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार के महत्वपूर्ण फैसले लेते समय किसी की बातों से दबाव में नहीं आना है, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातक यदि नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल भी ना बदले, नहीं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ समय बिताएंगे, जिसके कारण आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आपका दिन खुशनुमा बनेगा। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी कुछ समय निकालना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

शनिवार, 3 जुलाई 2021

रविवार को शहर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर । सभी बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल 04 जुलाई को सुबह 06:30 बजे से 09:30 तक 33 केवी रूड़की रोड फीडर पर पेड़ों की कटाई छंटाई का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण उक्त अवधि में  मोहल्ला जनकपुरी, इंद्रा कालोनी, रामपुरी ,रूड़की रोड ,महमूदनगर ,मदीना कालोनी ,जाकिर कालोनी  की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।आपको होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है कृपया धैर्य बनाए रखें।

बिजेंद्र कुमार अवर अभियंता रूड़की रोड बिजलीघर ने यह जानकारी दी।

वीरपाल निर्वाल के स्वागत समारोह में भावुक हो गए संजीव बालियान

 


मुज़फ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल के विजयी होने पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डा संजीव बालियान भावुक हो गए। उन्होंने पिछले दिनों अपने दो भाइयों को खोने का दर्द बयान किया और एक भाई को गुमराह कर परिवार में टूट पैदा करने का आरोप विपक्ष के कुछ नेताओं पर लगाया। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके भाई को उनसे लडाने की साजिश की गई। राजनीति करनी थी तो सामने आकर करते। 

जीत के बाद कचहरी से प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, सहकारी बैंक चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, पार्टी समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ हजारों की संख्या में ढोल नगाडों के साथ शिव चौक पर पहुॅचे और बाबा भोलेनाथ का आर्शिवाद प्राप्त किया।

तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं जुलूस के रूप में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पहुँचे और वहा पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा डॉ० वीरपाल निर्वाल का ढोल-नगाडो, आतिशबाजी एवं मिठाई वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।


इसके बाद भारतीय जनता पार्टी स्थित सभागार में डॉ० वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्ययान द्वारा किया गया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियो द्वारा डॉ० वीरपाल निर्वाल व मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व व प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन मार्गदर्शन में हुई ऐतिहासिक जीत के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम बूथ स्तर पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर सम्पन्न किया जाये और वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होंने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाये और उन्होने कहा कि वैक्सिनेशन केन्द्र पर भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि पहुचकर लोगों का सहयोग और उन्हें जागरूक करें हमारा संकल्प हर बूथ को कोरोना मुक्त करने का होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा निशुल्क टीका लगवाया जा रहा है इसका सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाना चाहिए।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल ने मंचासीन जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसको वह सभी को साथ लेकर पूरा करेंगे एवं सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों को किसी भी प्रकार का जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान को अंगूठी के नग के रूप में संजोकर रखेगे और उन्होने इसे पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा व सभी मुजफ्फरनगर वासियो की जीत बताया और कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, डॉ० सुभाषचन्द शर्मा, सुखदर्शन सिंह बेदी, कुशपुरी, संजय मुंडभर, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, तरूण पाल, भगवान शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रमोद कश्यप, ठा० रामनाथ, डॉ० विपिन त्यागी, जोगेन्द्र सिंह, विजय चौधरी, मनोज राजपूत, तुषार चौहान, वन्दना वर्मा, सचिन करानिया, जूली जाटव, शाहनवाज, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रक्षित नामदेव, सह संयोजक आदित्य जैन, तरूण त्यागी, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, जिला मंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, वीरपाल सहरावत, सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी, मुकेश शर्मा, महेश सैनी, मनोज राठी, राजव गुप्ता, इन्द्रसिंह कश्यप, मनोज पांचाल, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम, जयकुमार वर्मा, हरपाल सिंह महार, मौ० सलीम, रविश आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

थाना मंडी पुलिस ने दो शराब तश्कर, एक वांछित अभियुक्त पर की कार्यवाही

 


सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मण्डी अवनीश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो गुड वर्क किये गये, जिसमें कोतवाली मण्डी के उ0नि0 इंद्रजीत ने कॉन्स्टेबल सुमित कुमार व हेड कांस्टेबल मोहसिन द्वारा अभियुक्त मोहम्मद आबिद पुत्र इकबाल निवासी हसन कॉलोनी खाता खेड़ी थाना – मन्डी (स.पुर) को 24 ओवर देसी शराब के साथ सुलभ शौचालय पुराना कलसिया रोड तथा अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली मण्डी पर मु0अ0स0 351/21 धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त मोहम्मद अहसान पुत्र नसीम निवासी हसन कॉलोनी खाता खेड़ी थाना मंडी सहारनपुर को 22 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 352/21 धारा 60 एक्साइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 187 बटा 21 धारा 363 376 504 506 आईपीसी व 3/4पोस्को अधिनियम मैं वांछित अभियुक्त मुशर्रफ पुत्र जफर गाढ़ा निवासी शेरपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को बेहट अड्डे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/रमन गुप्ता

सहारनपुर पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ पकड़ा नशे का सौदागर

 


सहारनपुर। ज़िलें में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में क्राइम ब्रांच व मंडी कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हांसिल हुई है। जहां मुठभेड़ के बाद एक नशा माफ़िया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी क़ीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद जहां नशे पर काफी हद तक अंकुश लगा है तो वही पुलिस कार्यवाही से नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक, नगर राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना मंडी, सहारनपुर पुलिस की बाबा लाल दास रोड कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार दो स्मैक तस्करों से मुठभेड़ हो गई, पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया, पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है, घायल बदमाश नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम निवासी सिरचंडी थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से करीब 510 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये), एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में पूर्व में भी थाना भगवानपुर से जेल जा चुका है। घटनाक्रम के संबंध में थाना मंडी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

तुलसी का पौधा भेंटकर किया पर्यावरण संरक्षण का आह्वान


मुजफ्फरनगर । आदर्श सर्व सेवा समिति ने मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान को पर्यावरण गतिविधि के तहत तुलसी का पौधा भेंट किया।

आज दिनांक 3 7 2021 में आदर्श सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान को उनके साकेत कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पर्यावरण गतिविधि के तहत तुलसी का पौधा भेंट किया। जिसको सुभाष चौहान ने खुशी-खुशी स्वीकार किया एवं आदर्श सेवा समिति के द्वारा की जा रही इस गतिविधि  की तारीफ की। सुभाष चौहान ने आदर्श सेवा समिति की ओर से आए लोगों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पर्यावरण में शुद्धता एवं ऑक्सीजन के लेवल को बनाए रखने के लिए समय-समय पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। क्योंकि जिस प्रकार से पिछले कुछ माह में  कोरोना  काल में ऑक्सीजन के लेवलमें कमी होने की वजह से असंख्य लोग काल का ग्रास बन गए हैं। ऑक्सीजन के महत्व को हमें समझना चाहिए एवं पौधारोपण सभी को करना चाहिए ।आदर्श सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ एवं उनके साथ आए उनकी समिति के अन्य लोगों का सुभाष चौहान ने धन्यवाद दिया एवं प्रोत्साहित किया कि वह इस कार्यक्रम को समाज हित में जारी रखें।

कुबुतशेर पुलिस ने पकडा चोरों का गैंग, चोरी हुए 50 लाख कीमत के लोहे के पाईप बरामद

 



सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के दिशा निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के चलतें सीओ प्रथम नगर व थाना कुबुतशेर प्रभारी विनोद कुमार सिह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गेस पाईप चोरी करने वाले चोर गिरोह के 3 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से काफी मात्रा में चोरी किये गए लोहे के पाईप बरामंद किये है, चोरों से मिले पाईप की कीमत बाजार में लगभग 50 लाख रुपयो से अधिक बताई जा रही है, पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर अपराधियों के अन्य 3 साथी फ़रार है जिनकी गिरफ़तारी के प्रयास किये जा रहे है, पुलिस ने अभियुक्तों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...