शनिवार, 3 जुलाई 2021

सहारनपुर पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ पकड़ा नशे का सौदागर

 


सहारनपुर। ज़िलें में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में क्राइम ब्रांच व मंडी कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हांसिल हुई है। जहां मुठभेड़ के बाद एक नशा माफ़िया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी क़ीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद जहां नशे पर काफी हद तक अंकुश लगा है तो वही पुलिस कार्यवाही से नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक, नगर राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना मंडी, सहारनपुर पुलिस की बाबा लाल दास रोड कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल सवार दो स्मैक तस्करों से मुठभेड़ हो गई, पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया, पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है, घायल बदमाश नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इस्लाम निवासी सिरचंडी थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से करीब 510 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये), एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में पूर्व में भी थाना भगवानपुर से जेल जा चुका है। घटनाक्रम के संबंध में थाना मंडी पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...