रविवार, 4 जुलाई 2021

ट्रेन पर छापे में पचास लाख से अधिक नकदी समेत पकड़ा संदिग्ध


जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच पर छापा मारकर एक शख्स से 50 लाख रुपए बरामद किए हैं. हवाला की आशंका के चलते आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया और आयकर विभाग को सूचना दे दी. युवक से पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 01464 सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से चलती है. यहां आरपीएफ को अंजान शख्स से सूचना मिली कि ट्रेन के AC- B2 कोच में एक यात्री संदेहास्पद स्थिति में यात्रा कर रहा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने ट्रेन के सारे एसी कोच घेर लिए. इसके बाद जवान शख्स के पास गए और लगेज चेक कराने की बात कही.

आरपीएफ दल की पूछताछ पर पहले तो यात्री आनाकानी करने लगा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने बैग खोला. उसके बैग खुलते ही जवान हैरत में पड़ गए. जांच में पता चला कि बैग में 50 लाख 94 हजार की रकम रखी हुई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश पाल बताया. उसने बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह रकम वह कहां से लाया और कहां ले जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...