रविवार, 4 जुलाई 2021

कपिल देव अग्रवाल ने मंजूर कराई 15.77 करोड़ की सड़कें


मुज़फ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद में 15.77 करोड़ की सड़क कराई स्वीकृत।

जनपद मुजफ्फरनगर में दिल्ली नीतिपास मार्ग (मुजफ्फरनगर शहरी प्रभाग) के कि0मी0 1 (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) एवं कि0मी0 9 से कि0मी0 11.600 तक मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य लम्बे समय से प्रस्तावित था।

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जनपद के 15.77 करोड़ रूपये की लागत वाले मुख्य मार्ग (गुप्ता् रिसोर्ट से वहलना चौक) मार्ग चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बाक्सर कल्वेर्ट का निर्माण कार्य की स्वीकृत कराई हैं। इस लागत के सापेक्ष 03.94 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी हैं इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जायेगा। इस मार्ग पर अनेक बडे उद्योग होने के कारण व्यवसायिक वाहनों के आवागमन में भी भारी असुविधा होती है, इसलिए इसका चौड़ीकरण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है।

अपने गाँधी नगर स्थित आवास से जानकारी देते हुए कपिल देव ने बताया कि सड़क निर्माण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा स्वीकृति दी गई है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सभी सडको/मार्गो को मुख्य सड़क से जोड़कर आवागमन की सुविधा बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला रखा है। आने वाले समय में एक भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।

मंत्री कपिल देव का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास को भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सड़कों के निर्माण से जनपदवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और हादसों पर भी नियंत्रण होगा। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराने मेरी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...