रविवार, 4 जुलाई 2021

राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने दी बधाई


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर राज्य मंत्री द्वारा इस सीट को जिताने में की गई मेहनत के लिए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। 

आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा A2Z स्थित मंत्री संजीव बालियान के आवास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और नगर विकास के कई मुद्दों पर अहम चर्चा की। मंत्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को आश्वासन दिया गया की वह तीन-चार दिन में जब दोबारा शहर में आएंगे तो उन्हें अपने साथ ले जाकर कई जगह का भ्रमण करेंगे इसके अलावा भी अनेक मुद्दों पर दोनों जनप्रतिनिधियों में वार्ता हुई। इस अवसर पर सभासद पवन चौधरी,  स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा ज्ञापन

 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने "किसान बचाओ आंदोलन" के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट ...