शनिवार, 3 जुलाई 2021

वीरपाल निर्वाल के स्वागत समारोह में भावुक हो गए संजीव बालियान

 


मुज़फ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल के विजयी होने पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डा संजीव बालियान भावुक हो गए। उन्होंने पिछले दिनों अपने दो भाइयों को खोने का दर्द बयान किया और एक भाई को गुमराह कर परिवार में टूट पैदा करने का आरोप विपक्ष के कुछ नेताओं पर लगाया। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके भाई को उनसे लडाने की साजिश की गई। राजनीति करनी थी तो सामने आकर करते। 

जीत के बाद कचहरी से प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, सदस्य पिछडा आयोग जगदीश पांचाल, सहकारी बैंक चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, पार्टी समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ हजारों की संख्या में ढोल नगाडों के साथ शिव चौक पर पहुॅचे और बाबा भोलेनाथ का आर्शिवाद प्राप्त किया।

तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं जुलूस के रूप में गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पहुँचे और वहा पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा डॉ० वीरपाल निर्वाल का ढोल-नगाडो, आतिशबाजी एवं मिठाई वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।


इसके बाद भारतीय जनता पार्टी स्थित सभागार में डॉ० वीरपाल निर्वाल के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्ययान द्वारा किया गया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियो द्वारा डॉ० वीरपाल निर्वाल व मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व व प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन मार्गदर्शन में हुई ऐतिहासिक जीत के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की स्मृति में 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम बूथ स्तर पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर सम्पन्न किया जाये और वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होंने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाये और उन्होने कहा कि वैक्सिनेशन केन्द्र पर भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि पहुचकर लोगों का सहयोग और उन्हें जागरूक करें हमारा संकल्प हर बूथ को कोरोना मुक्त करने का होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा निशुल्क टीका लगवाया जा रहा है इसका सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाना चाहिए।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल ने मंचासीन जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसको वह सभी को साथ लेकर पूरा करेंगे एवं सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों को किसी भी प्रकार का जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान को अंगूठी के नग के रूप में संजोकर रखेगे और उन्होने इसे पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा व सभी मुजफ्फरनगर वासियो की जीत बताया और कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, डॉ० सुभाषचन्द शर्मा, सुखदर्शन सिंह बेदी, कुशपुरी, संजय मुंडभर, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, सुषमा पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, तरूण पाल, भगवान शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रमोद कश्यप, ठा० रामनाथ, डॉ० विपिन त्यागी, जोगेन्द्र सिंह, विजय चौधरी, मनोज राजपूत, तुषार चौहान, वन्दना वर्मा, सचिन करानिया, जूली जाटव, शाहनवाज, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रक्षित नामदेव, सह संयोजक आदित्य जैन, तरूण त्यागी, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, जिला मंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, वीरपाल सहरावत, सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी, मुकेश शर्मा, महेश सैनी, मनोज राठी, राजव गुप्ता, इन्द्रसिंह कश्यप, मनोज पांचाल, रविकांत शर्मा, कोमल प्रसाद गौतम, जयकुमार वर्मा, हरपाल सिंह महार, मौ० सलीम, रविश आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...