शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ  की छात्रा पूजा शर्मा को जज बनने पर किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर ने कॉलेज की पुरातन छात्रा पूजा शर्मा का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन होने पर कॉलेज परिसर में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने पूजा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजा की इस सफलता से कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में भी छात्र- छात्राए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। जिस प्रकार पूजा ने कॉलेज का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है, पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता को दिया। उनके निरन्तर प्रोत्साहन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय कॉलेज स्टाफ में कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग के साथ साथ कॉलेज के समस्त अध्यापकों को दिया कि समय- समय पर सभी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर और समय प्रबन्धन से दैनिक दिनचर्या को नियमित करके ही परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर पूजा ने कॉलेज से जुड़े अपने  संस्मरणों को ऑनलाइन प्रक्रिया से कॉलेज के छात्रदृछात्राओं से साझा किए,प्राचार्या डॉ रेणु  गर्ग ने कहा कि पूजा कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ व होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने कॉलेज से वर्ष 2017 में ही अपना पाठ्यक्रम पूरा किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता व कॉलेज का नाम गौरवान्वित  किया। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा  कहा कि जज के रूप में पूजा का चयन होना हम सभी के लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता के क्षण हैं और हम सभी पूजा की उन्नति की कामना करते है। इस अवसर पर पूजा शर्मा को कॉलेज की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज में डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित चैहान, प्रीति लौर, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे।


एस पब्लिक स्कूल की कु रवीना मित्तल, कु तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता विजेता घोषित


मुजफ्फरनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जनपद की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की टीम ने कु० रवीना मित्तल के नेतृत्व में विजेता व शामली जनपद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद की टीम में डी .एस. पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु०रवीना मित्तल एवं कु०तपस्या के साथ द एस डी पब्लिक स्कूल के  प्रणव गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर जनपद के तीस विद्यालयों की  टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से डी एस पब्लिक स्कूल की कु० रवीना मित्तल, कु० तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता को विजेता घोषित किया गया था। विजेता टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार व सामाजिक चिंतक कमल मित्तल ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, सविता प्रजापति, किरण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते प्रतियोगिता को संपन्न कराया।


ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय बालक की मौत के बाद रास्ता जाम


मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस 112 पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पीआरवी 112 से ट्रक चालक को उतरने की कोशिश की तो पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया।
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। एक ट्रक से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह ट्रक चालक को बुढ़ाना कोतवाली पहुचाया। हादसे के बाद जाम लगाती भीड को ोके सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझाबुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।


करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, हंगामा

मुजफ्फरनगर। कूकड़ा बिजली घर पर काम करते हुए एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। बताया गया कि जट नगला निवासी किरण पाल कुकड़ा बिजली घर पर काम करता था। आज वह बिजली लाइन पर काम कर रहा था कि तभी अचानक उस पर करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। बुरी तरह झुलस जाने के कारण किरण पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया उन्होंने बिजली घर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पुलिस तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा सहित पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों द्वारा 5 लाख रुपये पत्नी को पेंशन और एक परिजन को विभाग में नौकरी देने की सहमति जताए जाने के बाद हंगामा खत्म हुआ।


शहर को त्योहारों पर चमकाने में जुटी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान का देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया l देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई कर्मचारी नेता चमन लाल डिंगान द्वारा विशेष सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया l अभियान में 75 सफाई मित्रों के अतिरिक्त 7 वार्डों के सफाई नायक एवं 7 कूड़ा गाड़ियां मौजूद रही l जिला चिकित्सालय के सामने से लेकर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने तक की नाले एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई कराई गई तथा सफाई के तुरंत बाद सफाई मित्रों के द्वारा कूड़ा वाहनों में कूड़े का निस्तारण किया गया l साथ ही डिवाइडर पर लगे पौधों में उग रही घास की भी निलाई एवं कटाई कराई गई lस्थानीय नागरिकों के द्वारा मौके पर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मुख्य त्योहारों पर चलाए गए विशेष सफाई अभियान की प्रशंसा की गई l अभियान प्रातः 7:00 बजे से लेकर 8:40 तक युद्ध स्तर पर चला l इसके पश्चात श्री मदनलाल एवं श्रीमती कुल्लन देवी सफाई नेता आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि आज संविदा सफाई कर्मचारी श्री विजय पुत्र किशन का आकस्मिक निधन हो गया है इस कारण आज का सफाई अभियान रोक दिया जाए lउनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम नगर के विकास में सफाई व्यवस्था को महापर्व पर चलाने का मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हैं l इस पर आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं समस्त सफाई मित्रों को एकत्रित करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई तथा कहां गया की आज विशेष सफाई अभियान को समाप्त किया जाता है तथा कल से अभियान यहीं से प्रारंभ होगा और मृतक सफाई कर्मी के प्रति माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर किया गया lविशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ इंजीनियर अशोक अग्रवाल,  विजेंद्र पाल, श्सलेक चंद, अरविंद धनगर सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,  संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व 7 वार्डों के सफाई नायक तथा 75 सफाई मित्र मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की प्रतिदिन अभियान निरंतर जारी रहेगा इसमें सभासद गण तथा नागरिकों से भी ग्रीन एंड क्लीन सिटी करने के लिए सहयोग प्रदान करने की भी पालिका अध्यक्ष द्वारा अपील की गई l


इसलिए ट्रंप कर रहे जीत का दावा


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दो दिन बाद भी नतीजे साफ नहीं हो सके हैं। बाइडन के आगे दिखाई देने के बावजूद एक कारण है जो ट्रंप को ताकत दे सकता है। इसी को ट्रंप फ्राड बताकर कोर्ट गए हैं। 


वोटों की गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन, रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिख रहे हैं लेकिन ट्रंप का आरोप है कि चुनावों में फ्रॉड किया गया है। इस बीच ये खबर भी आई कि चुनाव में ढेरों मतदाताओं के पास ऐसे कॉल गए, जो उन्हें कोरोना से बचाव के लिए वोट न डालने की अपील कर रहे थे। अनुमान है कि ये एक खास पार्टी के वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए किया गया। इसे रोबोकॉल कहते हैं। 


राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए अमेरिका इस बार कोर्ट की प्रक्रिया से गुजर सकता है, जैसा है कि ट्रंप लगातार इशारा दे रहे हैं। उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स की ओर से वोटों में बड़ी धांधली हुई है। इधर अलग-अलग स्त्रोतों से फ्रॉड की शिकायत भी मिल रही है। हालांकि तस्वीर साफ नहीं कि किस पार्टी ने किस पार्टी के खिलाफ ये काम किए हैं। इन्हीं धांधलियों में से एक हैं रोबोकॉल। ये असल में फर्जी कॉल हैं, जो किसी खास मकसद से किए जाते हैं।


पालिथिन और टायर जलाने पर छह कोल्हू सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर । बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके चलते प्रदूषण विभाग और एसडीएम जानसठ अजय अम्बष्ट ने जानसठ इलाके के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान पॉलीथिन और टायर जलाने पर 6 कोल्हुओं को सीज कर दिया। साथ ही विभाग ने एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।


गुरुवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव खेड़ी फिरोजाबाद में लगातार कोल्हुओं में पॉलीथिन और रबड़ आदि का जलाने में प्रयोग किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जानसठ एसडीएम अजय अम्बष्ट को साथ लेकर विभाग कि टीम ने निरीक्षण किया। गांव में 6 कोल्हुओं पर पॉलीथिन और रबड़ जलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया है। और 5 लोगों को धारा 135 में कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोल्हुओं पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर अभियान जारी रहेगा।


संतान सुख और दीर्घायु की कामना के लिए होता है अहोई अष्टमी व्रत : जानिए मुहूर्त


संतान के सुख सौभाग्य और दीर्घायु की कामना के लिए किए जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत पर्व इस बार 8 नवम्बर 2020 दिन रविवार को पड़ रहा है. कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन यह पर्व मनाया जाता है. 8 नवंबर को सूर्योदय से लेकर रात में 1:36 तक अष्टमी तिथि व्याप्त रहेगी. इस पर्व में भी चन्द्रोदय व्यापिनी अष्टमी का ही विशेष महत्त्व है ,अतः अष्टमी तिथि में चन्द्रोदय रात में 11 बजकर 39 मिनट पर होगा. इन दिन सास के चरणों को तीर्थ मानकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. वहीं कुछ जगह सास को बायना भी दिया जाता है.


अहोई अष्टमी मुहूर्त


8 नवंबर दिन रविवार की शाम 5 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक


अवधि- 1 घंटा 19 मिनट


अष्टमी तिथि आरंभ- 8 नवंबर की सुबह 7 बजकर 28 मिनट से


अष्टमी तिथि समाप्त- 8 नवंबर की सुबह 6 बजकर 50 मिनट तक



 


ऐसे करें अहोई अष्टमी की पूजा


इस दिन माताएं सूर्योदय से पूर्व स्नान करके व्रत रखने का संकल्प लें. अहोई माता की पूजा के लिए दीवार या कागज पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनाएं और साथ ही सेह और उसके सात पुत्रों का चित्र बनाएं. सायंकाल के समय पूजन के लिए अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर जल से भरा कलश रखें. तत्पश्चात रोली-चावल से माता की पूजा करें. मीठे पुए या आटे के हलवे का भोग लगाएं. कलश पर स्वास्तिक बना लें और हाथ में गेंहू के सात दाने लेकर अहोई माता की कथा सुनें, इसके उपरान्त तारों को अर्घ्य देकर अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.


अहोई अष्टमी का महत्‍व


अहोई अष्टमी व्रत का महत्व बहुत ही ज्यादा है. यह पर्व खासतौर से माताओं के लिए होता है. क्योंकि अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं अपने बच्चों के कल्याण के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन निर्जला उपवास रखकर रात को चंद्रमा या तारों को देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस दिन जो महिलाएं यह व्रत करती हैं वो शाम के समय दीवार पर आठ कोनों वाली एक पुतली बनाती हैं. दीवार पर बनाई गई इस पुतली के पास ही स्याउ माता और उसके बच्चे भी बनाए जाते हैं. फिर इसकी पूजा की जाती है. जो महिलाएं नि:संतान हैं वो भी संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का व्रत या उपवास करती हैं. यह व्रत दीपावली से एक हफ्ता पहले और करवा चौथ के 4 दिन बाद आता है.


अहोई अष्टमी कथा 


मान्यता है कि एक शहर में एक साहूकार के 7 लड़के रहते थे. साहूकार की पत्नी दिवाली पर घर लीपने के लिए अष्टमी के दिन मिट्टी लेने गई. जैसे ही मिट्टी खोदने के लिए उसने कुदाल चलाई वह सेह की मांद में जा लगी, जिससे कि सेह का बच्चा मर गया. साहूकार की पत्नी को इसे लेकर काफी पश्चाताप हुआ, इसके कुछ दिन बाद ही उसके एक बेटे की मौत हो गई. इसके बाद एक-एक करके उसके सातों बेटों की मौत हो गई. इस कारण साहूकार की पत्नी शोक में रहने लगी.


एक दिन साहूकार की पत्नी ने अपनी पड़ोसी औरतों को रोते हुए अपना दुख की कथा सुनाई, जिस पर औरतों ने उसे सलाह दी कि यह बात साझा करने से तुम्हारा आधा पाप कट गया है. अब तुम अष्टमी के दिन सेह और उसके बच्चों का चित्र बनाकर मां भगवती की पूजा करो और क्षमा याचना करो. भगवान की कृपा हुई तो तुम्हारे पाप नष्ट हो जाएंगे. ऐसा सुनकर साहूकार की पत्नी हर साल कार्तिक मास की अष्टमी को मां अहोई की पूजा व व्रत करने लगी. माता रानी कृपा से साहूकार की पत्नी फिर से गर्भवती हो गई और उसके कई साल बाद उसके फिर से सात बेटे हुए. तभी से अहोई अष्टमी का व्रत चला आ रहा है.


आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 06:45 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - सिद्ध सुबह 06:53 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞दाम्पत्य जीवन की अनचाही परेशानियों को दूर रखने के लिए....


 


कार्तिक मास के दौरान तुलसी जी के पौधे के चारों ओर चार केले के पत्तों से सुंदर मंडप बनाएं। तुलसी जी को लाल चुनरी चढ़ाएं | साथ ही सुहाग का सामान जैसे - चूड़ी, बिंदी, आलता, सिंदूर, बिछिया आदि चढ़ाये। फिर जल, घी का दीपक जलाएं अक्षत, रोली और द्रव्य से विष्णु जी की पूजा करें और बताशे  का भोग लगाएं। आपके दाम्पत्य जीवन में  सुख रहेगा। 


कार्तिक मास के दौरान सुबह स्नान से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं और 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 5 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। साथ ही तुलसी के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे और जीवनसाथी का व्यवहार आपके प्रति नरम होगा


संतान के दीर्घायु और खुशहाल जीवन का व्रत अहोई अष्टमी हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। अखंड सौभाग्य के व्रत करवा चौथ के बाद 3 या 4 दिन बाद और दिवाली से 6 या 7 दिन पूर्व अहोई अष्टमी का व्रत होता है। इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 08 नवंबर दिन रविवार को है। इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाल और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत मुख्यत: सूर्योदय से लेकर सूयोस्त के बाद तक होता है। शाम के समय में आकाश में तारों को देखकर व्रत का पारण किया जाता है। कुछ स्थानों पर माताएं चंद्रमा दर्शन के बाद पारण करती हैं।


अहोई अष्टमी 2020 की तिथि


 


इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 09 नवंबर को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में अहोई अष्टमी का व्रत 8 नवंबर को रखा जाएगा


🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷


🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *राहु मंत्र* 🌷


🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*


🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*


🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*


*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷


 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*


🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*


❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*


*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*


*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*


❌ *घर में गंदगी न रखें*


*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*


❌ *क्रोध न करें*


*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*


❌ *शाम के समय न सोएं*


*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*


❌ *वाद-विवाद न करें*


*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*


❌ *नशा न करें*


*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


🌸🙏🏻


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपको खुशी देने वाला होगा। परिवार वालों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना बढ़ेगी। माता से सुख मिलेगा और परिवार में ज्यादा समय लगाएंगे। आपके ऑफिस में आपको किसी काम से बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें आपकी इच्छा नहीं होगी, फिर भी मन मार कर आपको यह काम करना पड़ सकता है। दोस्त आपका साथ देगे और उनके साथ आज की शाम बताएंगे, जिससे मन खुश हो जाएगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और अधिक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होगी। मेहनत करने से पीछे ना हटें।


वृष 


आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आज का दिन किसी यात्रा पर जाने के लिए शुभ रहेगा। आज की गई यात्रा आपको सुख देगी। परिवार के लोगों का सहयोग आपके मन को जीत लेगा। हालांकि दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा, जिससे जीवन साथी आपसे कुछ उखड़ा हुआ रह सकता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उनके संबंधों पर असर पड़ सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, जो आप की मेहनत का नतीजा होंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें, लेकिन अहंकारी होने से बचें।


मिथुन 


आज आपके मन में हर्ष की प्रबल भावना रहेगी क्योंकि आज आपको धन प्राप्ति होगी और अपनों का सहयोग मिलेगा, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। भाग्य का सितारा प्रबल रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन विरोधियों से कुछ समस्या हो सकती है और उनके ऊपर कुछ खर्च भी करना पड़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। उस तनाव को दूर करने के लिए जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जाये और उनसे स्पष्ट रूप से बातचीत करें और तनाव को दूर करने की कोशिश करें।


कर्क 


आज का दिन मानसिक रूप से चिंता ग्रस्त बन सकता है, लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे, तो काम में सफलता मिलेगी। विरोधियों से समस्या हो सकती है, लेकिन दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आपके जीवन साथी से आपको कोई नई बात जानने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा और संतान के प्रति ज्यादा सोच विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। 


सिंह 


आज किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रह सकते हैं और आपकी सेहत भी कमजोर पड़ सकती है। सर्दी खांसी की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा। इस राशि के लोगों को प्रेम जीवन में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति से संबंधित मामलों में आज का दिन फायदेमंद रहेगा।


कन्या 


आज का दिन खुशी देने वाला साबित होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। ऑफिस में बॉस की अनुकृपा रहेगी और वह आपसे खुश रहेंगे, जिससे आपका दिन बेहतर हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। आपके अंदर चुनौतियों से लड़ने का मुदा होगा और भाग्य को अपने हक में मोड़ पाएंगे। विरोधियों के प्रति आप सतर्कता से खड़े रहेंगे, जिससे आपको उन पर जीत मिलेगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहद सामान्य रहेगा और जैसे आप अभी तक चल रहे हैं, ऐसे ही प्रेम पूर्वक अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।


तुला 


आज आप अपने काम में काफी बिजी रहेंगे और आप मन लगाकर अपना काम करेंगे, जिससे काम में सफलता मिलेगी। केवल इतना ही नहीं परिवार में भी आपको सुख मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे। लोगों से बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें। यात्रा पर जाने की संभावना हो, तो उसे टाल दें, तो बेहतर होगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और आपका प्रिय आपके गुण गाएगा। सेहत में सुधार होने से राहत मिलेगी।


वृश्चिक 


आज आप मजबूत दिखेंगे क्योंकि भाग्य आपके पक्ष में रहेगा। यही वजह है कि आज लगभग हर काम में आपको सफलता मिलेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा और परिवार में खुशी की लहर दौड़गी, जिससे आप भी खुश होंगे। आज सुख-सुविधाओं में ज्यादा मन लगाएंगे। किसी से प्यार करते हैं, तो आज प्रपोज करे, तो सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव के बावजूद खुशी का एहसास होगा। कार्यक्षेत्र में आपको सजग रहना होगा। कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।


धनु 


आज चिंताएं आपके दिमाग में घर कर सकती हैं और आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। जल संबंधित परेशानी आपको कष्ट देंगी। पीने का पानी स्वच्छ हो, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अनचाही यात्रा पर जाने से खर्चे बढ़ेंगे। विरोधी प्रबल होंगे। हालांकि आपको आपके ऑफिस में बेहतर नतीजे मिलेंगे और आपके सहकर्मी भी आपके सहयोगी बनेंगे। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर रहेगा। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन कुछ नीरस लग सकता है।


मकर 


आप दिन को खुशी खुशी बताएंगे और जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और वह भी आपके बारे में भी ध्यान करेंगे, जिससे आपका बॉन्ड मजबूत होगा। आमदनी आप की बढ़ती रहेगी, जिससे आपके विरोधी भी कमजोर पड़ेंगे और आपको समाज में अच्छा स्थान मिलेगा। आप अपने प्रिय के साथ जीवन के नए विषयों की चर्चा करेंगे और रिश्ते में आगे बढ़ना पसंद करेंगे। पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा और आपको प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ होगा। आप जो काम करते हैं उसमें सफलता मिलेगी। किसी को पैसा उधार ना दें।


कुंभ 


खर्च में बढ़ोतरी होगी। आपको कार्य में सफलता तभी मिलेगी। जब आप मेहनत ज्यादा करेंगे। कभी कठोर परिश्रम से ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। हालांकि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा। आपकी इनकम भी बढ़ेगी।पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और परिवार वालों का साथ आपको मानसिक सुकून देगा। प्रेम जीवन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिया के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बन सकती हैं। कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, जिससे काम बनेंगे।


Meen


आज आप अंदर से खुश नजर आएंगे। प्रेम संबंधों में बेहतर परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपके प्रति मन से समर्पित होगा और आपको प्यार जताएगा, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे। भाग्य का भी आज सितारा बुलंदियों पर होगा, जिससे आपको कामों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो उनसे मुक्ति मिलेगी और पारिवारिक जीवन में व्यस्तता के चलते आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सुख सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे खर्चे होगे, लेकिन यह खर्चे आपको चुभेंगे नहीं।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


 


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

दिल्ली में कोरोना का कोहराम 24 घंटे में 66 मौत और 67 हजार नये संक्रमित


 


नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।


गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 6700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 4.16 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,700 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 38 हजार से अधिक हो गई है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  4,16,653 हो गई है। आज दिल्ली में 5,289 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शिविर का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भाजपा का शुरू हुआ 2 दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का राज्यमंत्री कपिल देव ने शुभारंभ किया। 


इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को लोगों तक पहुंचाएं यह परीक्षण शिविर पूरे भारतवर्ष में मंडल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों के लिए जागरूक किया जा रहा है इस शिविर में रोजाना पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारी आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


हनुमान चौक पर छापे में पटाखा गोदाम सील


मुजफ्फरनगर। देर शाम थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान चौक पर पटाखा कारोबारियों पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी क्राइम ब्रांच ने कई व्यापारियों को लिया हिरासत में अवैध पटाखों से भरे गोदामों को सीज कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में चली कार्रवाई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कई जगह छापेमारी की पहले दालमंडी आलू मंडी में पटाखा कारोबारी के यहां अवैध पटाखा बेचने पर छापेमारी उसके बाद फूड विभाग के साथ मिलकर सूचना के आधार पर खाद्य पदार्थ बनाने वालों के यहां छापेमारी की वही कई जगह के सैंपल भरे गए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर कोई भी व्यापारी नकली खाद सामग्री बनाते हुए पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वही आज पूरे दिन छापेमारी से जनपद में खाद्य पदार्थ बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा जब से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने जनपद में चार्ज लिया है तब से ही अवैध खाद पदार्थ बनाने वालों में दहशत मची रही।


हादसे में दो सगे भाईयों की मौत

धामपुर । नूरपुर मार्ग पर सरकथल माधो के पास गुरुवार दोपहर डीसीएम और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 


नूरपूर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी दो सगे भाई पंकज (30) व परविंदर (35) पुत्र राम प्रसाद अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान डीसीएम और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।


ईओ छुट्टी से लौटे, 11 नवंबर की बैठक का एजेंडा तैयार


 


मुजफ्फरनगर । छुट्टी से वापस लौटने के बाद विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने ईओ का चार्ज संभाल लिया । इस दौरान ईओ का पद खाली रहा। अब बोर्ड बैठक का एजेंडा भी तैयार हो गया है। 


याद रहे कि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक बुलाने का ऐलान किया था। बोर्ड बैठक कराने को दो दिन पूर्व तक एजेंडा तैयार नहीं हुआ था, क्योंकि पालिका के आठ विभागों ने अपनी पत्रावली एजेंडा बनाने के लिए नहीं दी थी। इस बात से खफा पालिकाध्यक्ष ने जमकर नाराजगी जताते हुए कड़ी लताड़ पिलाई थी। इसके बाद सभी विभाग हरकत में आए और उन्होंने एजेंडा बनाने के लिए पत्रावली उपलब्ध कराई। एजेंडा लिपिक अशोक ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार हो गया है। अभी एजेंडे पर ईओ और पालिकाध्यक्ष के साइन नहीं हुए है। पूर्व में जब ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अवकाश पर गए थे तो वे ईओ का चार्ज टीओ को देकर गए थे। इस पर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया था। इस बार ईओ अवकाश में गए और ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को देकर गए। इस बार नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चार्ज नहीं लिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे है। जिस कारण उन्होंने ईओ का चार्ज नहीं लिया। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अब छुट्टी से वापस लौटे है और उन्होंने ही चार्ज संभाला है।


यूपी सरकार ने मंडी शुल्क घटाया


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए मंडी टैक्स घटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं मंडियों में कार्य कर रहे व्यापारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडी शुल्क की दर को 02 प्रतिशत से घटाकर मात्र 01 प्रतिशत किए जाने का आदेश दिया है। मंडियों में विकास कार्यों को गति प्रदान के लिए विकास शुल्क की दर (0.5 प्रतिशत) यथावत रहेगी। अतः अब मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने पर वर्तमान में लागू 2.5 प्रतिशत के स्थान पर कुल 1.5 प्रतिशत कर ही देय होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।



वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी मुख्यमंत्री से मांग की थी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मान्य मुख्यमंत्री जी से इस विषय में वार्ता की थी। वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने मुख्यमंत्री का एवं सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट किया जिनके प्रयास से यह शुल्क कम हुआ। गुड खांडसारीएसोसिएशन के पदाधिकारी भी यह मांग कर रहे थे।


यूपी में राज्य कर्मचारियों को बोनस का ऐलान


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस बहुप्रतीक्षित बोनस की मंजूरी दे दी। योगी के इस फैसले से प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इससे राजकीय कोष पर ₹1022.75 करोड़ का व्यय भार आएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


कोविड-19 की विभीषिका के बीच बदली परिस्थितियों के बीच इस बार प्रदेश में दिवाली पर बोनस मिलने को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को देखते हुए दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को  दिवाली पर बोनस मिलेगा। गत वर्ष की भांति बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं है, उन्हें धनराशि का आहरण कर उससे एनएससी प्रदान की जाएगी अथवा सम्बन्धित धनराशि पीपीएफ खाते में जमा की जाएगी।


दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया


नई दिल्ली। बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए।


केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके चलते उन्होंने इस बार भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और 'आप' सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 


उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।ऐसे में अगर  हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।


बिजली शिकायतों के समाधान के लिए कैंप 7 व 8 को

मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 व 08 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जाएगा। 


अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल ने बताया कि शासन/निगम के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 नवम्बर व 8 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गलत बिल ठीक करना, सौभाग्य योजना में नये संयोजन निर्गत करना, खराब मीटर बदलना एवं विद्युत सम्बन्धी सभी समस्याओे का समाधान किया जायेगा।



श्री राम कालेज पत्रकारिता विभाग का परिचय सत्र संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये आॅनलाइन परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम रहे।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैं । किसी भी राष्ट्र के विकास में पत्रकार एवं पत्रकारिता अहम् भूमिका निभातें है। पत्रकारिता ही वह साधन है, जिसके माध्यम से हमें समाज की दैनिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को सूचित करना, शिक्षित करना एवं प्रबुद्ध करना है। वर्तमान में पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थी पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचारक के रूप में अन्य क्षेत्रों में भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल जनसंचारक के रूप में स्थापित होने के लिए विद्यार्थी को अपने व्यक्तित्व में उत्कृष्ट भाषा कौशल एवं विशिष्ट लेखन शैली के गुण को विकसित करना बेहद जरूरी है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी पढ़ने की आदत को विकसित करेंगे। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति को जीवन में सफलता के मार्ग तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होता है। अतः अनुशासन ,समय प्रबंधन एवं सकारात्मक विचार जैसे गुण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ उनकी पहचान बनाने में भी सहायक सिद्ध होते है।


इस मौके पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन एवं शिवानी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कृषक बीमा योजना का लाभ बटाईदारों को भी मिलेगा


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहरों को फसलोत्पादन के लिए हर तरह की सहायता कर रहे हैं। उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है। जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के किसानों, खेती करने वाले बटाईदारों के लिए भी लागू किया है। खेती-किसानी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेत में बारहोमास कार्य करता है। यद्यपि खेती में पूरा परिवार लगता है किन्तु घर का मुखिया/कमाऊ व्यक्ति विशेषकर खेत में फसल की बुआई, सिंचाई, निराई आदि में लगा रहता है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी दशा में किसान का परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे पीड़ित परिवारों को मृत्यु होने पर 05 लाख रूपए देने की योजना लागू की है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान जिनकी आय का मुख्य साधन कृषि है तथा किसान की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी किसान के पास अपनी भूमि नहीं है और वह बटाई पर दूसरे किसान की भूमि पर खेती करता है, और किसी दुर्घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो वह भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। किसी किसान, बटाईदार की मृत्यु होने पर मृतक के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान/उत्तराधिकारी का बैंक में खाता भी होना जरूरी है।


किसानों द्वारा किये जा रहे कृषि कार्यों या आवागमन के समय विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं हो सकती है। इनमें आग में जलने, बाढ़ में बह जानेे, आकाशीय बिजली गिरने या बिजली का करंट लगने, हत्या, डकैती, आतंकी हमला में मृत्यु होने, मकान के नीचे दबनेे, प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने, जंगली जीवों के आक्रमण सांप काटने आदि जैसी दुर्घटनाओं के कारण दोनों हाथ पैर कटने, दोनों आंखें चली जाने, मृत्यु होने पर 05 लाख रूपये , एक हाथ-एक पैर न होने से विकलांग होने पर 2 से 3 लाख रू0, 25 प्रतिशत से अधिक 50 प्रति तक के विकलांगता पर 1 से 2 लाख रूपये , मुआवजा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत लाभ लेने के लिए मृतक खातेदार/ सह खातेदार कृषक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र भर कर 45 दिन के अन्दर सम्बंधित जिले/तहसील में जमा करना होगा। इसके निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता की फोटो कापी खाता नम्बर, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो, मोबाइल नम्बर, खतौनी जैसे दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होता है। यदि आवेदन करने में 45 दिन का समय निकल जाता है तो सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी एक माह का समय दे सकते हैं। किसानों की हितैषी व कल्याणकारी तथा आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की इस योजना से कृषक लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...