मुजफ्फरनगर। जानसठ, मीरापुर और रामराज जाने के लिए 4 नवम्बर को सोच समझकर निकलिए। इस दिन मुख्य मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। यह प्रतिबंध एक दिन के लिए लागू रहेगा। इसके साथ ही बिजनौर और रामराज बाॅर्डर पर मेरठ की ओर से भी कोई वाहन जानसठ-मीरापुर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इस प्रतिबंध के लिए पुलिस द्वारा आज यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।
गंगा स्वच्छता जागरुकता अभियान की कड़ी में गंगा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जानसठ, मीरापुर और रामराज की ओर यातायात के आवागमन पर पुलिस द्वारा पाबंदी लगा दी गयी है। इस दौड़ में 27 जनपदों के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को यातायात प्रभारी की ओर से जारी किये गये यातायात डायवर्जन प्लान में कहा गया है कि जनपद में 4 नवम्बर को सुबह प्रातः 5.30 बजे से गंगा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। गंगा मैराथन के दौरान जानसठ क्षेत्र में मार्गों पर यातायात पूर्णतः वर्जित किया गया है। इसमें जानसठ फ्लाई ओवर बाईपास के नीचे शेरनगर से किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन जानसठ, मीरापुर व रामराज की ओर नहीं कि ओर नहीं किया जायेगा। रामराज मेरठ बाॅर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मीरापुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर की ओर नहीं जायेगा। साथ ही बिजनौर बाॅर्डर से किसी भी प्रकार का यातायात आवागमन मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपदों की ओर नहीं होगा।
मंगलवार, 3 नवंबर 2020
जानसठ-मीरांपुर रोड पर चार नवंबर को यातायात रहेगा बंद
हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री ने दिया विवादित बयान
मुजफ्फरनगर। गांव कछोली में हिंदू जागरण मंच ने की बैठक, बैठक में जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अगर मस्जिद मंे नमाज पढकर भाईचारा बढता है तो हम भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा पढें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के दो लोगों द्वारा नमाज अदा किए जाने की चर्चा करते उन्होंने कहा कि हम भाईचारा चाहते हैं इसलिए नमाज अदा की गई है अब हिन्दू जागरण मंच भी भाईचारे के लिए शुक्रवार से मस्जिदों में जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर विश्व शांति की कामना करेगा। जिला महामंत्री अंकुर राणा का कहना है कि जब मुस्लिम समाज के लोग भाईचारा बनाने के लिए मंदिर में नमाज अदा सकते है तो हिंदू समाज भी इसी तरह मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व शांति की कामना कर सकता है अंकुर राणा ने कहा है कि मुझे लगता है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
साथ में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पवार ने भी कहा कि मुस्लिम समाज इस तरह मंदिर में नमाज अदा कर के यह बताना चाहता है कि वह भारत में कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन अगर मुसलमान मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू जागरण मंच हिन्दू समाज में घर घर जाकर मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जागरूक करेगा। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार जी का कहना है कि वे मंदिरों में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू समाज भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बैठक में भूपेंद्र, राजेंद्र, वैभव, मोहित राणा, शेखर चैहान, हैप्पी राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
पटाखा व्यवसायियों के यहां चेकिंग अभियान चलाया गया
मुजफ्फरनगर। शहर क्षेत्र मंडी क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में पटाखा विक्रेताओं के यहां सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया पटाखा विक्रेताओं के यहां चेकिंग की गई। स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया अग्निशमन यंत्रों की चेकिंग की गई वह स्टाफ के द्वारा अग्निशमन यंत्रों को चलवा कर देखा गया सभी को निर्देश दिया कि अपनी व्यवस्थाएं सही रखें सावधानी बरतें व ग्रीन पटाखे ही बेचे।
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार सटोरिए गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार अभियुक्त मोहित के घर से प्च्स् मैचों पर सट्टा लगाने वाले 04 सटोरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में .गौरव कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी मन 162 रैदासपुरी थाना सिविल लाईन, मोहित पुत्र स्व विजयसिंह निवासी संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार थाना कोतवाली, अंकित कुमार पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी गंगारामपुरा थाना सिविल लाईन तथा हिमांशु पुत्र नन्द किशोर निवासी नारयणपुर फेस 02 रामपुर तिराहा थाना छपार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार मारूती रिटज वीएक्सआइ, पांच अदद मोबाईल, एक एलईडी टीवी 32 इंच, 01 सैटआप बाक्स तथा 10,600 रूपये बरामद किए गए।
पुलिस लाइन में जांबाज डॉग एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर । लंबे समय तक सेवा में रहे पुलिस के डाॅग स्क्वायड के सदस्य को आज निधन के बाद पूर्ण सम्मान के साथ विदा किया गया। एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी मानव गन्ध पर कार्य करते थे, जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद मुजफ्फरनगर के ह्त्या, लूट, चोरी व संगीन धाराओं के 47 अभियोगों का खुलासा किया गया है तथा जनपद शामली के 02 ह्त्या के अभियोगों का भी खुलासा किया गया है। क्यूटिक्स ध्टिंकी आँतों में हुए इन्फेक्सन के कारण बीमार थे, जिनका इलाज के दौरान जनपद मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में दो नवंबर की रात्रि देहान्त हो गया।
पुलिस लाइन में जांबाज डॉग को एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी गई। यह डॉग काफी लंबे समय से पुलिसकर्मियों साथ अनेकों घटनाओं का खुलासा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था। काफी लंबे समय से पुलिस में भर्ती इस डाॅग का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने अपने साथी डॉग को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
अब विएना में धर्मस्थलों पर गोलीबारी, 7 मरे
विएना। यूरोप के ऑस्ट्रिया देश के विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई ।
डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।।
विएना पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि रात 8 बजे गोलीबारी की घटना हुई जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं। ट्वीट में आगे बताया गया है कि कई संदिग्ध रायफल से लैस नजर आए हैं। गोलीबारी की घटना शहर के 6 अलग-अलग जगहों पर हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ऑफिसर भी शामिल है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया है।
करवा चौथ से चमकेगा बाजार उमड़ रहे खरीदार
मुजफ्फरनगर। करवा चौथ के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है। महिलाएं खरीदारी के लिए निकल रही है। इसमें साड़ी की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं साज-श्रंगार साम्रगी से लेकर सूट साडी आदि खरीदने में जुट गई है। मेहंदी लगाने का खास क्रेज है करवा चौथ के लिए बाजारों में शकर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित अन्य पूजा की सामग्री के ठेले व फुटकर विक्रेता बेचने में लग गए हैं।
करवा चौथ पर जहां महिलाएं चूड़ी खरीदने से लेकर साज-श्रंगार के सामान की खरीदारी में जुटी रही। चूड़ी बाजार में महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ी से लेकर डिजायन वाले कड़े भी पसंद किए। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर भी अच्छी खासी रौनक देखने में मिली। जिसमें महिलाओं ने बनारसी, राजस्थानी सहित अन्य डिजायनों की कपड़े की खरीदारी की। वहीं मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों पर भी भारी भीड नजर आ रही है। शहर में शिवचैक के अलावा गांधी काॅलोनी और नई मंडी मंे भी मेहंदी के स्टाल पर सौ से लेकर पांच सौ रुपये में मेहंदी लगाई जा रही है। ब्यूटी पार्लर्स पर भी किसी के पास फुर्सत नहीं है। सूट, लहंगे व साड़ियों की जमकर खरीदारी हुई है, इसलिए दुकान व शोरूम महिलाओं के लिए नई डिजाइनर श्रृंखला से पटे हुए है। जिनकी खरीदारी के लिए बाजार की दुकानों पर ही नहीं, बल्कि शाॅपिंग माॅल के अंदर बने शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।
करवा चौथ महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। ज्वेलरी बाजार की बात करें तो कारोबारियों ने इस पर्व को लेकर आॅफर दिए हैं। हार, नेकलेस, झुमके, कंगन और अंगूठी की मांग ज्यादा है। गहनों पर मेकिंग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी पर महिलाओं को लुभाने के लिए यह विशेष छूट दी गई है।
महिला की मौत पर हंगामा
शामली । महिला की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
बताया गया है कि महिला की दै वर्ष पूर्व कांधला निवासी युवक से शादी हुई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोमवार, 2 नवंबर 2020
ट्रांसपोर्टर के पुत्र का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी
मेरठ । शहर के शास्त्री नगर सेक्टर 12 से ट्रांसपोर्टर के 15 साल का बेटे का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर 12 में रहते हैं। आसिफ के 12 ट्रक हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:45 पर आसिफ का बेटा आरिफ (15) अपनी बहन (6) के साथ घर में था, जबकि आसिफ अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ अपने गांव राधना गया हुआ था।
सोमवार को दंपती वापस लौटे तो आरिफ गायब मिला है। उसकी बहन के फोन पर आरिफ के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था। इसकी जानकारी लगने पर आसिफ ने नौचंदी थाने की पुलिस को बताया। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने की जानकारी दी गई है।
कपिल देव की मौत की फर्जी खबर, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीने में दर्द उठने के बाद हाल ही में अपनी हार्ट सर्जरी करवाने वाले कपिल के बारे में कहा गया कि उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई। ट्विटर पर कई अनाधिकृत एकाउंट्स से ऐसी खबरें प्रकाशित की गई। फेसबुक पर तो कई यूजर्स बकायदा तस्वीरों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।।
आज का पंचांग तथा राशिफल 3 नवंबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 03 नवम्बर 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - तृतीया 04 नवम्बर प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 04 नवम्बर रात्रि 02:30 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - परिघ 04 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:37 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:43*
⛅ *सूर्यास्त - 18:01*
(अलग अलग शहरो में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता है)
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞करवा चौथ पूजा मुहूर्त
करवा चौथ, 4 नवंबर 2020
करवा चौथ पूजा मुहूर्त- शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 48 मिनट तक
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय- रात 8 बजकर 15 मिनट पर
चतुर्थी तिथि का आरंभ, 04 नवंबर - 03:24
चतुर्थी तिथि समाप्त, 05 नवंबर- 05:14
हालांकि अलग- अलग शहरों में चांद के निकलने में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।
🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷
👉🏻 *गताअंक से आगे .....*
🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥
🙏🏻 *देवालय (मंदिर) में, गौशाला में, वृक्ष के नीचे, तुलसी के समक्ष, नदी के तट पर, सड़क पर, चौराहे पर, ब्राह्मण के घर में, अपने घर में ।*
🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*
🌷 **देवद्विजातिकगृहे दीपदोऽब्दं स सर्वभाक्*
➡ *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है। पद्मपुराण के अनुसार मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।*
🔥 *जो देवालय में, नदी के किनारे, सड़क पर दीप देता है, उसे सर्वतोमुखी लक्ष्मी प्राप्त होती है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं। एक श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा शिवलिंग के समक्ष ।*
🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*
🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*
➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*
🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*
*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*
*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*
➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*
🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*
🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*
*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*
➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*
🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*
*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*
➡ *जो शिव के समक्ष एक बार6 भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।*
🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*
*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*
*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*
➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*
🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*
🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*
🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*
🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*
🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*
🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*
🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*
🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*
🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷
🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*
🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*
*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*
➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*
🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*
👉🏻 *शेष कल.......*
मेष
आज आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और आपकी बात सुनी जाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्यार को जगाने का कोई भी मौका आज नहीं छोड़ेंगे और आपका प्रिय बहुत खुश होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम की भावना को महसूस करेंगे और आपके जीवन साथी से आपकी निकटता बढ़ेगी। काम के सिलसिले में भी आज का दिन आपको सुखद समाचार प्रदान करेगा। आप मन से धार्मिक होंगे और ईश्वर के प्रति आपकी भावना विकसित होगी। आर्थिक तौर पर आज का दिन आपको उन्नति देगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा
वृष
अपनी सेहत में चली आ रही समस्याओं से आज कुछ हद तक कमी महसूस करेंगे और जरूरत होने पर डॉक्टर को दिखाने से भी आप को लाभ होगा। गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी होगा क्योंकि हल्की-फुल्की चोट लग सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में सफलता मिलने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाएगी। अपने काम के स्थान पर आज किसी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे और थोड़े से एग्रेसिव होकर काम करेंगे। आज आपका ध्यान पैसों से ज्यादा परिवार पर होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश रहेंगे और जीवन साथी के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रियतम की तारीफ करते नजर आएंगे।
मिथुन
आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी हो सकती है। यह खर्चे बेफिजूल के होंगे। किसी आवश्यक कार्य पर नहीं इसके लिए आप बाद में स्वयं को दोष भी देंगे, इसलिए सावधानी रखें और अपनी सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। आज बीमार हो सकते हैं। दोस्तों से लिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है, जिससे आपके हाथ में पैसा होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने में सफल रहेंगे और जीवन साथी के साथ आने वाले त्योहारों की प्लानिंग करते हुए नजर आएंगे तथा घर में कुछ घरेलू खर्च करेंगे। आपके बिजनेस में आज अच्छी सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अपने प्रिय को अपनी बुद्धिमानी से खुश करने में सहायक रहेगा। अपने काम को लेकर आप काफी मेहनती रहेंगे और बहुत प्रयास करेंगे कि आपको कोई रुका हुआ इंसेंटिव मिल जाए।
कर्क
आज आपको बहुत खुशी होगी क्योंकि आपके पास पैसा आएगा। बिजनेस में भी आज अच्छे लाभ का दिन रहेगा और आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने के कुछ नए सोर्स मिल सकते हैं। आप जहां काम करते हैं, वहां आपको खुद पर भरोसा रख कर काम करना चाहिए और अपने साथी और सहायकों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रियतम के रूखे व्यवहार से थोड़े दुखी हो सकते हैं जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को संतुष्टि पूर्ण मानेंगे और आपके जीवन साथी से संबंध और प्रगाढ़ होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
सिंह
आप अपने काम पर आज पूरा ध्यान देंगे और इसकी वजह से आपको अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे। आप बिजनेस करते हैं तो आपको आज धन मिलेगा और अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने बिजनेस पार्टनर से अपने संबंध सुधारने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि उसका असर आपके काम पर पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय आज कोई ऐसा काम करेगा, जो आपके दिल को छू जाएगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे और जीवन साथी से पारिवारिक मसलों पर चर्चा करेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आपको आशीर्वाद मिलेगा
कन्या
आज खुद को लो प्रोफाइल में रखना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आज अचानक से आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी, जिससे आप की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक जीवन आपकी खुशी का बड़ा कारण बन सकता है। किसी से भी प्रॉपर्टी के विवाद में ना पड़ें। काम के सिलसिले में आज अच्छा समय रहेगा। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं तो आज आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जाएंगे और शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को गुस्से से बचा कर रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि आज आपका जीवन साथी थोड़ा गुस्सा दिखा सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जो आपके लिए सबसे बड़ी बात होगी।
तुला
आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे और लोगों की भलाई के लिए कोई नया काम हाथ में ले सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको जीवन साथी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे। कुछ समय से आपके बीच थोड़ी तनाव की रेखा दिखाई दे रही है, उसे दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्यार के लिए कोई परीक्षा दे सकते हैं। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा और काम के सिलसिले में आज सावधानी रखना जरूरी होगा। किसी के चंगुल में फंसने से बचें।
वृश्चिक
अपनी सेहत का ध्यान रखना आज आपके लिए सबसे अहम मुद्दा होगा क्योंकि यदि यही बिगड़ गया, तो आपका दिन खराब हो सकता है। आज अपने ससुराल वालों से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा, लेकिन किसी बात पर वह आप से असहमति जता सकते हैं। गाड़ी चलाने से पहले पूरी सावधानी रखें। खुद को आलस से दूर रखने की कोशिश करें और काम को समय से निपटाने की इच्छा रखें। काम के सिलसिले में आज भागदौड़ भरा दिन रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में रोमांस महसूस करेंगे, लेकिन एक दूसरे से विचार ना मिलने से कुछ समस्या पैदा हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने ग्रस्त जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी के लिए कोई बढ़िया ड्रेस खरीद कर ला सकते हैं।
धनु
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। यदि नौकरी की तलाश है, तो आज पूरी हो सकती है। पैसे का आपको ऑफर आ सकता है। जो पहले से नौकरी में है उन्हें आज अपने मेहनत से सफलता मिलेगी और आपको कोई अच्छा इंसेंटिव मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग भी आज अपनी इनकम बढ़ने से बड़े खुश नजर आएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आश्वस्त रहेंगे और आप एक अनुभवी व्यक्ति की भांति अपने अनुभवों से अपनी पर्सनल लाइफ को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। जीवन साथी से आप का तालमेल आज बढ़िया दिखेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे। काम के सिलसिले में आपका ध्यान बंटा रहेगा, इसलिए काम पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए काफी शांतिपूर्ण और सामान्य रहेगा, जितना सरल रहेंगे उतना ही अच्छा महसूस होगा। ज्यादा की उम्मीद ना पाले और कम आपको मिलेगा नहीं इसलिए आज का दिन अच्छा जाएगा। आज दोस्तों का सानिध्य मिलेगा। उनके साथ गपशप करने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज आपका प्यार चरम पर होगा। भावनाएं आगे बढ़ेगी और आप कहीं डेट पर जा सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशियां ढूंढ लेंगे और अपने जीवन साथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपके हर खर्चे अधिक होंगे। धार्मिक कामों पर खर्चे बढ़ेंगे। परिवार का वातावरण आपको खुशी देने वाला रहेगा और घर के लिए कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं, जिससे घर में खुशी बढ़ेगी। काम को लेकर आपकी बुद्धिमत्ता आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लाएगी। आपकी सेहत भी उत्तम रहेगी।
कुंभ
स्वभाव में गंभीरता अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा गंभीरता भी बढ़िया नहीं, इसलिए आज से थोड़ा दूरी बनाकर रखें। परिवार के घरेलू खर्चों और कामों पर ध्यान देंगे। घर में रंगाई पुताई का काम करा सकते हैं। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। बस अभिमान वर्श कुछ भी गलत ना बोले नहीं तो जीवन साथी दुखी हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बहुत पवित्रता रखते हुए अपने प्रिय को किसी मंदिर के दर्शन कराने ले जा सकते हैं। आपका बिजनेस आज अच्छे नतीजे पाएगा और आपकी सेहत भी सुधार की और बढ़ेगी।
मीन
क्रोध पर नियंत्रण रखने से आज का दिन सफल रहेगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। अपने काम में आपका अनुभव काम आएगा और आज आपके बॉस भी आपसे किसी काम पर सलाह ले सकते हैं।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न
मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के आहवान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक शिक्षा संकाय के 42 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम विभाग की प्रवक्ता उषा वर्मा द्वारा प्रतियोगिता की थीम ‘नारी सशक्तिकरण’ के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया तथा निर्धारित समय में उन्हे स्वप्रेरणा से पोस्ट बनाकर सबमिट करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।
प्रतियोगिता की थीम के विषय में बताते हुए श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है। हमारे आस पास महिलायें, बेटियां, माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है। सदियों से ये बंधन महिलाओं को पेशेवर व व्यक्तिगत ऊँचाइयों को प्राप्त करने से अवरुद्ध करते रहे हैं। उनको समाज में उचित व सम्मानजनक स्थिति पर पहुँचाने के लिए सरकार ने विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आरम्भ किये हैं जो अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं के आत्म सम्मान, आंतरिक शक्ति और रचनात्मकता को पोषण करने के लिए ठोस आधार प्रदान करते हैं। इस तरह से स्थापित महिलाएं आज अपने कौशल, आत्मविश्वास और शिष्टता के आधार पर दुनिया की किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। वे आगे आ रहीं हैं और अपने परिवारों, अन्य महिलाओं और समाज के लिए शांति और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत के रूप में स्थापित कर रही हैं।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते है। महिलाओं को हर धर्म में एक अलग स्थान दिया गया है जो लोगों की आँखों को ढ़के हुए बड़े पर्दे के रुप में और कई वर्षों से आदर्श के रुप में महिलाओं के खिलाफ कई सारे गलत कार्यों (शारीरिक और मानसिक) को जारी रखने में मदद कर रहा है। प्राचीन भारतीय समाज में सती प्रथा, नगर वधु व्यवस्था, दहेज प्रथा, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, गर्भ में बच्चियों की हत्या, पर्दा प्रथा, कार्य स्थल पर यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा देवदासी प्रथा आदि परंपरा थी। इस तरह की कुप्रथा का कारण पितृसत्तामक समाज और पुरुष श्रेष्ठता मनोग्रन्थि है। आधुनिक समाज महिलाओं के अधिकार को लेकर ज्यादा जागरुक है जिसका परिणाम हुआ कि कई सारे स्वयं-सेवी समूह और एनजीओ आदि इस दिशा में कार्य कर रहे है। कानूनी अधिकार के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये संसद द्वारा पास किये गये कुछ अधिनियम है। जरुरत है कि हम महिलाओं के खिलाफ पुरानी सोच को बदले और संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों में भी बदलाव लाये।
अन्त में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं से प्राप्त पोस्टरो के अवलोकन उपरान्त निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा सनत फातिमा ने प्रथम, शिवांगी गुप्ता ने द्वितीय तथा गजाला परवीन व उमंग मित्तल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त छात्र रविकान्त द्वारा बनाये गये पोस्टर की सराहना भी की गई।
आयोजन को सफल बनाने में भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, उषा वर्मा, जगमेहर गौतम, टीना अग्रवाल आदि प्रवक्तागण का सहयोग रहा।
मंगलवार को पहुंचेगा शहीद सैनिक इमरान का शव
मुजफ्फरनगर । शाहपुर इलाके के गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान आसाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। सोमवार की दोपहर इमरान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पहले परिजनों ने कश्मीर में इस घटना के होने की सूचना दी थी। शहीद सैनिक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे अपनी मां व पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया। गांव हरसौली निवासी ताहिर का बड़ा पुत्र इमरान 8 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह आसाम में तैनात था। इमरान की शादी गांव कसेरवा से इमराना के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। अभी कुछ दिन पहले वह घर से छुट्टी काटकर आसाम गया था। उसका छोटा भाई जीशान सऊदी अरब में नौकरी करता है, वह भी सऊदी गया हुआ है। सोमवार की दोपहर में सेना मुख्यालय से उसकी पत्नी के फोन पर उसकी शहादत की सूचना मिली, तो घर मे कोहराम मच गया। उसकी मां जहूरा व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। दोनों बच्चों के सुबकने से भी घर मे मातम छाया हुआ है। इमरान के पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी। मां ने ही इन्हें पढ़ाया। मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया। परिजनों के मुताबिक सैनिक का शव मंगलवार की देर शाम तक गांव पंहुचेगा, इसके बाद शहीद सैनिक को सुपुर्दे खाक किया जायेगा।
बुधादित्य योग में करवा चौथ रहेगी खास, जानिए पूजा का मुहूर्त
इस बार सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रहती हैं। इस बार का महापर्व करवाचौथ कई अच्छे संयोग लेकर आ रहा है। इस बार करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग भी बन रहे हैं। शास्त्रों में इन योगों के महत्व में विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। ये सभी योग बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इनसे इस करवा चौथ की महत्ता और भी बढ़ जाती है।
*खास तौर पर सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा। इस बार करवा चौथ कथा और पूजन का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है।*
-करवा चौथ पर बुध के साथ सूर्य ग्रह भी विद्यमान होंगे, जो बुधादित्य योग बना रहे हैं।
-इस दिन शिवयोग के साथ ही सर्वार्थसिद्धि, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग
-चार नवंबर को प्रातः 3:24 बजे से कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सर्वार्थ सिद्धि योग एवं मृगशिरा नक्षत्र में
-चतुर्थी तिथि का समापन 5 नवंबर को प्रातः 5:14 बजे होगा।
-4 नवंबर को शाम 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है
करवा चौथ के दिन मां पार्वती, भगवान शिव कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है। मां पार्वती से सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस दिन करवे में जल भरकर कथा सुनी जाती है। महिलाएं सुबह सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं।
*"ऐसे करें पूजा"*
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करक चतुर्थी व्रत करने का विधान है। केवल सौभाग्यवती स्त्रियों को ही यह व्रत करने का अधिकार है। स्त्री किसी भी आयु, जाति, वर्ण, संप्रदाय की हो, इस व्रत को कर सकती है।करवों में लड्डू का नैवेद्य रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित कर पूजन समापन करें। करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें अथवा सुनें।
सायंकाल चंद्रमा के उदित हो जाने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य प्रदान करें। इसके पश्चात ब्राह्मण, सुहागिन स्त्रियों व पति के माता-पिता को भोजन कराएं। भोजन के पश्चात ब्राह्मणों को यथाशक्ति दक्षिणा दें। पति की माता अर्थात अपनी सास को उपरोक्त रूप से अर्पित एक लोटा, वस्त्र व विशेष करवा भेंटकर आशीर्वाद लें। यदि वे जीवित न हों तो उनके तुल्य किसी अन्य स्त्री को भेंट करें। इसके पश्चात स्वयं व परिवार के अन्य सदस्य भोजन करें।
डाक्टर संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया सड़कों का शिलान्यास
मुजफ्फरनगर । आज बुढाना विधानसभा के अंतर्गत 3 सड़कों का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक बुढाना उमेश मलिक ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद ग्राम कुरालसी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री ने जनपद में किये गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र में रामराज्य स्थापित होने की बात कही तथा विकास कार्य गिनाये। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलामहामंत्री विनीत कात्यान, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ, बिराल प्रधान ब्रह्मपाल, कुरालसी प्रधान मौजूद रहे।
लव जिहाद के विरोध और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस
मुजफ्फरनगर। लव जिहाद व जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाकर पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर आज शिव चौक पर अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले विशाल मशाल जुलूस निकाला गया और घंटा घड़ियाल बजाकर जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी व हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने मांग की कि जनसंख्या नियंत्रण व लव जिहाद पर कानून बनाकर पूरे देश में तत्काल लागू हो। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है । देश में बढ़ती आबादी व लव जेहाद की घटनाओं के विरोध में आज शिव चौक के निकट तुलसी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश में लव जिहाद व जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर लागू करने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले हुए कार्यक्रम में जमकर घंटे घड़ियाल व नारेबाजी की गई। इस अवसर पर समाजसेवी व हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि लव जिहाद, छेडछाड व गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और अब उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है और संसाधनों की कमी पड़ती जा रही है यदि इस पर समय रहते कोई कठोर निर्णय लिया गया तो जनसंख्या विस्फोट खतरनाक स्थिति पर पहुंच सकता है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि की जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल बनाया जाए और पूरे देश में इसे लागू किया जाए इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह लव जिहाद पर भी कानून बना कर पूरे देश में लागू किया जाए। मनीष चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लव जिहाद पर कानून बनाने पर सराहना की। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, जिला महामंत्री पंडित अमित तिवारी, रामानुज दुबे, चिरायु गालव, राजीव पाराशर, करुणा शंकर शुक्ला, अरविंद, राजेश जैमिनी, लक्ष्मण कौशिक, आनंद राजवंश, मुकेश भारद्वाज, अश्वनी, प्रभात कौशिक, आशुतोष, अशोक शांडिल्य के अलावा अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता सुरेंद्र मित्तल भी मौजूद रहे इसके अलावा महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान समिति महिला मोर्चा की की पूनम अग्रवाल, प्रेमलता, अर्चना गोयल, रीता गुप्ता, आलोक अग्रवाल, राजीव, हर्षवर्धन, राजीव बंसल, विपिन गोयल के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण समिति रजिस्टर्ड नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष मनोज पाटिल हरीश पालीवाल ऋषभ जैन भी मौजूद रहे।
पुलिस अलर्ट : एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। त्योहारों पर अपराधी तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सक्रिय है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुद्रढ रखने हेतु थाना नगर क्षेत्र के मुख्य स्थानों,बाजारों आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल/पीआरवी बल को चैक किया गया।
बाजारों/सार्वजनिक स्थानों को आसमाजिक तत्वों से मुक्त कराने, महिलाओं एवं छात्राओं से छेडखानी/अभद्रता की घटना को रोकने, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा बाजारों में सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
भयंकर आतंकी हमले में 25 मरे, 40 घायल
काबुल। भयंकर आतंकवादी हमले से राजधानी दहल गई। काबुल विश्वविद्यालय में हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है। 40 के अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक काबुल विश्वविद्यालय के पास कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। हमले के बाद काबुल विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है। पूरे कैंपस को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, परिसर के अंदर से लगातार गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
पुलिस छावनी के बीच नाहिद और तबस्सुम ने दिया ज्ञापन
कैराना । सपा विधायक नाहिद हसन का पुलिस के खिलाफ जेल भरो आंदोलन दिन भर की तनावपूर्ण उठापटक और सपा नेताओं की धरपकड़ के बीच बिना उनकी गिरफ्तारी के ही समाप्त हो गया है। सील सीमाओं और पुलिस छावनी बने कैराना में नाहिद हसन ने अपनी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ घर के बाहर ही एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और सीओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान वहां उनके भारी भीड़ जमा थी। ज्ञापन में कैराना इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के खिलाफ तमाम आरोप लगाए गए।
ज्ञापन में कैराना कोतवाली प्रभारी पर विधायक के विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने और पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान कईं बार तनाव के बीच नाहिद समर्थक ओर पुलिस फोर्स आमने-सामने होते दिखी। ज्ञापन देने के बाद पूरा प्रकरण शांति से निपट गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले विधायक नाहिद हसन ने दोपहर 12 बजे घर से निकलने का एलान किया था। विधायक समर्थकों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए कैराना की सीमा सील कर पुलिस दिनभर घेराबंदी में लगी रही। हर स्थिति से निपटने के लिए कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर एसपी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया। उधर, नाहिद हसन ने भी क्षेत्र में घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया। रविवार सुबह से ही पुलिस के अधिकारियों ने कैराना में डेरा डाल लिया। पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान एसपी नित्यानंद राय ने पुलिस फोर्स से कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। फोर्स किसी भी हालत में संयम नहीं खोए, लेकिन सख्ती के साथ कानून का पालन कराएं।
मुजफ्फरनगर में आज फिर कोरोना को लेकर राहत भरी ख़बर, मिले 24 पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर l जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें छह सरकारी लैब, 12 रेपिड एंटीजन टैस्ट व छह प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल हैं। भोपा रोड पर उद्योगपति आलोक स्वरूप के राजभवन से एक मरीज मिला है, जबकि नईमंडी से दो, पटेलनगर से एक, रामपुरी से तीन, कल्याणपुरी से एक, महावीर चौक से एक, अग्रसैन विहार से एक कोरोना मरीज मिला है, इसके अलावा जानसठ के सालारपुर गांव से एक, मीरांपुर से एक, भोकारहेडी से एक, बुढाना से चार, शाहपुर से एक, चरथावल से एक, खतौली की आवास विकास कालोनी से एक, पंजाबी कालोनी से एक, गांव गालिबपुर से एक कोरोना मरीज मिला है।
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1759
आज पॉजिटिव-- 24
06 Rtpcr
12 Rapid antigen test
06 pvt lab
= 24
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -36
टोटल डिस्चार्ज- 5608
टोटल एक्टिव केस- 263
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...