रविवार, 9 अगस्त 2020

उप्र उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर । रविवार को प्रातः 11:00 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के 39 वे स्थापना दिवस पर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिनमें भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का संबोधन व्यापारियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार नरूला, जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी,नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ,नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, युवा जिला कोषाध्यक्ष सुमित सिंघल युवा नगर अध्यक्ष अमित मित्तल युवा नगर महामंत्री आशीष गोयल युवा नगर कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रवीण मलिक,अमित महेंद्र,आदि लोग उपस्थित रहे।


काली नदी में डूबे युवक का शव मिला

मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड स्थित ग्राम खांजापुर के पास काली नदी में कल नहाने गए व डूबे युवक का शव आज सुबह मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ पुलिस फोर्स ने शव को भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है l


जन्माष्टमी पर ऐसे करेंगे राशि के अनुसार पूजा तो होगा समस्याओं का अंत

भगवान कृष्ण सोलह कलाओं से पूर्ण अवतार हैं. इस बार उनके जन्म दिवस को लेकर कुछ भ्रम हैं. हर साल जन्माष्टमी भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि को मनाई जाती हैं लेकिन इस बार भी 11-12 अगस्त 2020 को लेकर उलझन बनी हुई है। मगर ज्योतिष की माने तो कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व 11 अगस्त को पड़ रहा है। इसका शुभ मुहुर्त रात को 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक यानि करीब 43 मिनट का है और इसका पारण 12 अगस्त को होगा। पिछले कई सालों से जन्माष्टमी देशभर में 2 दिनों तक मनाई जाने लगी है। आमतौर पर मान्यता है कि पहले दिन स्मार्त संप्रदाय व साधु-सन्यासी और फिर अगले दिन वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले लोग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मनाते हैं।


 


राशिनुसार करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा


 


क्या आपको हमेशा आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है? क्या आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते हैं? आपके घर में कोई न कोई बीमार ही बना रहता है? आप पर लक्ष्मी की कृपा नहीं बरस  रही है, तो आपको इन सब परेशानियों का हल जन्माष्टमी के दिन मिल सकता है। यदि आप राशि के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और उन्हें भोग अर्पित करते है, तो आपके सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि राशिनुसार विशेष पूजा करने से आपको कैसे कृपा प्राप्त होगी...


 


मेष राशि


 


इस राशि के जातक यदि कार्य में सफलता पाना चाहते हैं तो इस बार जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का गंगाजल से अभिषेक करें। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को दूध से बनी मिठाई, नारियल का लड्डू और माखन-मिश्री का भोग अर्पित करें और तुलसी की माला से," ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:" मंत्र का जाप करें।


 


वृषभ राशि


 


वृषभ राशि के लोग भगवान बांकेबिहारी का पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें छेने की मिठाई, रसगुल्ला, पंजीरी और मखाने का भोग लगाएं। इस राशि के जातक को कमल गट्टे की माला से," श्रीराधाकृष्ण शरणम् मम" मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए।  


 


मिथुन राशि


 


यश की प्राप्ति के लिए इन राशि के लोगों को भगवान कृष्ण का दूध से अभिषेक करना चाहिए और भगवान को पंचमेवा, काजू की मिठाई और केले का भोग लगाना चाहिए। इन जातकों को स्फटिक की माला से," श्रीराधायै स्वाहा" मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। 


 


कर्क राशि


 


पारिवारिक सुख-शांति बनाए रखने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का घी से अभिषेक करें और उन्हें प्रसाद के रुप में केसर या खोये की बर्फी और कच्चा नारियल अर्पित करें। इस राशि के लोगों को "श्रीराधावल्लभाय नम:" मंत्र का 5 बार जाप करना चाहिए। 


 


सिंह राशि


 


शत्रु को परास्त करने के लिए कृष्ण जन्मोत्सव के दिन सिंह राशि वालों को गंगाजल में शहद मिलाकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करना चाहिए। श्रीकृष्ण को लाल पेड़े, अनार और गुड़ का भोग अर्पित करना चाहिए। साथ ही इन जातकों को "ऊँ वैष्णवे नम:" मंत्र का जाप करना चाहिए।  


 


कन्या राशि


 


जीवन में मान-सम्मान और ऐश्वर्य पाने के लिए इन जातकों को जन्माष्टमी के दिन दूध में घी मिलाकर भगवान मुरलीधर का अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें मेवे, दूध की मिठाई, अमरुद और नाशपति जैसे फल का भोग लगाना चाहिए। कन्या राशि वालों को "श्री राधायै स्वाहा" मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए।


 


तुला राशि


 


तुला राशि के जातकों को दूध में शक्कर मिलाकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करना चाहिए। इसके बाद उन्हें खोये की बर्फी, माखन-मिश्री, केले और कलाकंद का भोग अर्पित करना चाहिए। जीवन में परेशानियों से बचने के लिए इन जातकों को "र्ली कृष्ण र्ली" मंत्रों का 11 बारी जाप करना चाहिए।  


 


वृश्चिक राशि


 


जन्माष्टमी के दिन इन जातकों द्वारा भगवान श्रीकृ्ष्ण को पंचामृत से अभिषेक कराना चाहिए। वहीं लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए गुलाब जामुन, गुड़ की मिठाई, नारियल का प्रसाद अर्पित करना श्रेष्ठ है। बिगड़े कामों को बनाने के लिए वृश्चिक राशि के लोगों को "श्रीवृंदावनेश्वरी राधायै नम:" मंत्र का 11 बारी जाप करना चाहिए। 


 


धनु राशि


 


भाग्य को प्रबल बनाए रखने के लिए जन्माष्टमी के दिन धनु राशि वालों का दूध और शहद से भगवान कृष्ण का अभिषेक करना शुभ माना जाता है। वहीं श्रीकृष्ण को बेसन की मिठाई और कोई पीला फल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। इन जातकों को "ऊँ नमो नारायणाय" मंत्र का 5 बार जाप करना चाहिए। 


 


मकर राशि


 


इस राशि के जातकों को कृष्ण जन्मोत्सव के दिन भगवान कृष्ण को गंगाजल से अभिषेक कराना चाहिए। इसके बाद गोविंद को लाल पेड़े, गुलाब जामुन और अंगूर का भोग लगाना चाहिए। यदि आप व्यापार या कार्यक्षेत्र में लाभ पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन "ऊँ र्ली गोपीजनवल्लभाय नम:" मंत्र का जाप करना चाहिए। 


 


कुंभ राशि


 


मनवांछित फल पाने के लिए इन जातकों को जन्माष्टमी के दिन नंदगोपाल का पंचामृत से अभिषेक कराना चाहिए। इसके बाद श्रीकृष्ण को भूरे रंग की मिठाई, पंचमेवे और चीकू का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:" मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। 


 


मीन राशि


 


जन्माष्टमी के दिन इन राशि के लोगों को लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक करके मेवे की मिठाई, इलायची और पानी वाला नारियल अर्पित करना चाहिए। कार्य की बाधा को दूर करने के लिए मीन राशि के जातकों को "ऊँ र्ली गोकुलनाथाय नम:" मंत्र का जाप करना चाहिए।


राम मंदिर के लिए बधाई देने पर क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां को हत्या की धमकी

अमरोहा।  अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर दी गई बधाई ने एक बार फिर टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुर्खियों में ला दिया है। एक ओर जहां प्रशंसक उनके कदम को सौहार्द का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं आलोचकों ने उनकी हत्या करने तक की धमकी दे डाली है।


बीती 5 अगस्त को हसीन जहां ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर अपने एकाउंट के जरिए देश को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई दी थी। साथ ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा था। इसके बाद से ही वह लगातार अपने आलोचकों के निशाने पर हैं। अब लगातार गहरा रहे विवाद के बीच हसीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है।


कई दिनों की उमस भरी गर्मी से इंद्र देवता ने दी आज राहत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कई दिनों से पढ़ रही भयंकर गर्मी से आज इंद्र द्वारा राहत दी गई l उत्तराखंड के साथ-साथ मुजफ्फरनगर के कई जगह इंद्र देवता जमकर बरसे जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली l


किसानों के खाते में भेजे 17 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की रकम पहुंच गई.आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत अब तक देश के 10 करोड़, 31 लाख, 71 हजार किसानों के बैंक अकाउंट में मदद भेजी जा चुकी है. करीब 75,000 करोड़ रुपये की सीधी सहायता दी जा चुकी है, ताकि छोटे किसानों को खेती में सहायता मिल सके. इस स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान किसानों के लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी. लॉकडाउन में ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए.


शहर भर में मुस्तैद नजर आई पुलिस, जमकर कटे चालान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शासन के आदेश पर सप्ताह के अंत में लगने वाले 2 दिन के लोक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन शहर भर के मुख्य चौराहों पर मुस्तैद नजर आया वाहनों पर बिना मास के चल रहे लोगों के जमकर चालान काटे गए


मुख्य चौराहे पर खुली मिली दुकान, दुकानदार में प्रशासन का खौफ गायब

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l लॉकडाउन  के दौरान कई क्षेत्रों में  दुकानदार काम करते नजर आए झांसी रानी चौक स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान को आधा खोलकर दुकानदार दुकानदारी करता नजर आया l  लगता है पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन का खौफ गायब ही नजर आ रहा है


भाजपा के जिलाध्यक्ष को गोली मारी, गंभीर

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के बडगाम में रविवार सुबह एक और बीजेपी नेता को गोली मार दी गई। अब्दुल हमीद नामक बीजेपी के जिला अध्यक्ष को श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल हमीद नजर ओम्पोरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जिस समय अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चला दीं। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अब्दुल हमीद का इलाज जारी है।


38 वर्षीय अब्दुल हमीद बीजेपी की ओर से जिला अध्यक्ष थे। यह पिछले पांच दिनों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जम्मू-कश्मीर में होने वाला तीसरा हमला है। इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के काजीकुंड इलाके में सरपंच की हत्या कर दी गई थी।


श्री श्री गोलोक धाम पाटोत्सव में निकाली भव्य नगर यात्रा

मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम के पाटोत्सव तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आज युगल सरकार की नगर यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। हालांकि इस बार कोरोना के चलते नगर यात्रा काफी सीमित रही और इस दौरान पालकी यात्रा में युगल सरकार को सिर्फ मंदिर की परिक्रमा कराई गई । पहले यह याद कर पूरी गांधी कॉलोनी से होकर गुजरती थी । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काफी कम संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पवन छाबड़ा, श्रीकृष्ण भोला, रमेश खत्री, बृजमोहन छाबड़ा. सतीश सेठी, नरेश नंदन, सुरेश छाबड़ा व नरेश अरोरा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l राधा राधा नाम संकीर्तन करते हुए यह यात्रा मंदिर में निकाली गई।


कोरोना के लिए प्रयुक्त होटल में आग, सात मरे


विजयवाड़ा। शहर के एक होटल में अचानक आग लग गई । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। ये होटल एक अस्पताल द्वारा कोविड-19 सुविधाओं के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। घटना में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोगों को बचाया गया है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल 84654 मरीज है।


कृष्णा नंद हत्या कांड का आरोपी मुठभेड़ में मार गिराया

लखनऊ l एसटीएफ ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडेय एनकाउंटर में मार गिराया। एक लाख के इनामी रहे हनुमान पांडेय से यूपी एसटीएफ की लखनऊ के सरोजनीनगर में मुठभेड़ हुई। यह बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था। कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।


बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था। वो मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था।


आपको बता दें कि हनुमान पांडेय चर्चित बीजेपी नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आरोपी था। 2005 में विधायक रहे कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वो 29 नवंबर, 2005 को करीमुद्दीनपुर इलाके के सोनाड़ी गांव में एक क्रिकेट मैच के उद्धाटन में पहुंचे थे। बताया जाता है कि उस दिन बारिश हो रही थी और वो अपनी बुलेट प्रूफ कार छोड़ अपने साथियों के साथ सामान्य गाड़ी से चले गए थे।


लॉक डाउन के बीच पेंट गोदाम में लगी आग


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में पेंट गोदाम में आग लगने से हडकंप मच गया। बिजली की हाइटेंशन लाइन से यह हादसा हुआ l


बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे l


फायर ब्रिगेड भी काफ़ी देर तक मौके पर नहीं पहुंची l बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कांधला रोड स्थित अंकुर पेंट गोदाम में लगी आग को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी l


दिसम्बर से शुरू होगा दिल्ली से देहरादून का फर्राटेदार सफर

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l दिल्ली से देहरादून के बीच आने वाले छह महीने या दिसंबर तक फर्राटेदार सफर हो जाएगा। दिल्ली से वाया एक्सप्रेस-वे मेरठ तक लोग आ जाएंगे। उसके बाद एनएच-58 से देहरादून तक जा सकेंगे। दोनों प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। एनएचएआई अधिकारियों का दावा है कि दोनों प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा।


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट में डासना से मेरठ चौथे चरण का काम तेजी से चल रहा है। करीब 73 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। इस तरह 32 किलोमीटर का यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। उधर, डासना से यूपी गेट का काम भी प्रगति पर है। करीब 20 किलोमीटर का यह दूसरा चरण भी दिसंबर से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। पहला चरण हजरत निजामुद्दीन से यूपी गेट 8.716 किलोमीटर पूर्ण हो चुका है। इस तरह दिसंबर तक मेरठ से दिल्ली करीब 60 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा।


वहीं, मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच एनएच-58 पर भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस हाइवे पर भी फर्राटेदार सड़क के लिए मेरठ से रामपुर तिराहा तक 78 किलो मीटर में एनएचएआई की ओर से तेजी से काम कराये जा रहे हैं। करीब 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम भी दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। उसके बाद तो दिल्ली से वाया एक्सप्रेस-वे मेरठ और मेरठ से वाया मुजफ्फरनगर देहरादून का सफर फर्राटेदार हो जाएगा।


T. R. PRIME : कोरोना काल में किस तरह मनाएं श्री कृष्ण जन्माष्टमी


मुजफ्फरनगर l TR Prime में आज हमने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में बने भ्रम के लिए विशेषज्ञ से बात की l पहले की तरह इस बार भी कोरोना के चलते अन्य त्योहारों के मुकाबले जन्माष्टमी भी घरों में रहकर ही मनाई जाएगी l


शनिवार, 8 अगस्त 2020

सशर्त हुआ बुढ़ाना थाने से भाकियू का धरना समाप्त, पुलिस के फूले रहे हाथ पैर

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना थाना को भारतीय किसान यूनियन द्वारा घेर लिया गया और थाने में दरियां बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम आज बुढ़ाना में थाने के घेराव के दौरान दोनों तरफ से तहरीर दी गई है ठेकेदार पर भी बीकेयू की तरफ से मुकदमा होगा दोनों पर होगा वरना नहीं होगा भारतीय किसान यूनियन ने घोषणा की है इस तरह तानाशाह ठेकेदार को हम कार्य नहीं करने देंगे। धरना समाप्त हो गया है धरने पर बुढाना कोतवाल कुशल पाल, इंस्पेक्टर शाहपुर धर्मेंद्र सिंह, एसआई राकेश शर्मा,चौकी इंचार्ज एसआई परमजीत सिंह तोमर, एसएसआई जितेंद्र यादव व भारतीय किसान यूनियन की ओर से तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष बुढाना संजीव कुमार ,नीरज पहलवान खतौली ब्लॉक अध्यक्ष ,सत्येंद्र चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न विरोध में कोतवाली घेरी भारतीय किसान यूनियन ने घोषणा की है अगर कार्यकर्ता पर मुकदमा हुआ तो पुनः कोतवाली घेरी जाएगी। 


 


संजय दत्त की हालत बिगड़ी, लीलावती में भर्ती

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, संजय दत्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


बच्चे की अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ समय में बच्चे को खोज लिया

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l UP 112 डायल की PRV 2232 को आज सूचना मिली कि एक बच्चे का अपहरण हो गया है। तुरंत मौके पर पहुंची PRV 2232 के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही मिनटो में बच्चे को सकुशल बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछा तो पता चला की दो पक्षों का झगड़ा है, जिसमें बच्चा डरकर ईख के खेत में छुप कर बैठा गया, जिससे वादी पक्ष को लगा कि बेटे अक्षित उम्र 7 वर्ष का दूसरे पक्ष ने अपहरण कर लिया है, जिसकी सूचना उन्होंने यूपी 112 पर दी। पीआरवी की तत्परता से बच्चे की बरामदगी होने पर गांव वालों ने यूपी 112 का तहे दिल से धन्यवाद किया और पीआरवी 112 की तत्प्रता की जमकर प्रशंसा की।


आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कसी लगाम,अवैध शराब व उपकरण बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कुशल मार्ग निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों के द्वारा लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कस रहे हैं तथा वही एवं अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान भी चलाए हुए हैं। आज भी आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कमलेश्वर कश्यप, शैलेश कुमार व आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी द्वारा एक टीम वर्क के साथ स्टाफ को लेकर पुरकाजी के ग्राम अमलावाला एवं जिंदावाला के खादर क्षेत्र में दबिश दी, दबिश के दौरान आबकारी विभाग टीम ने करीब 20 लीटर कच्ची शराब पानी के पाउच में भरी हुई बरामद की साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए एवं लगभग 1000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया तथा दबिश के दौरान खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी पुलिस टीम को देखकर जंगल का फायदा उठाते हुए भागने सफल रहें तो वही आबकारी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैज्ञानिक कार्रवाई की।


शुक्रवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, अलग अलग स्थानों से लिए कोरोना के सैंपल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lजनपद में शुक्रवार को 50 से भी अधिक कोरोना मरीज पाए जाने के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। शहर के दर्जनों मौहल्लों में रैंडम सैंपलिंग की गई। कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग की इस सक्रियता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे से जोडकर भी देखते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे से एक दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना सैंपल का आंकड़ा बढ़ाने को पूरी तरह से अलर्ट पर नजर आई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमों ने नगर में कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा पुलिस लाइन्स, जिला जेल, सिंचाई विभाग आदि में भी कोरोना की जांच को रैंडम सैंपलिंग की और रैपिड टेस्ट किए। जिले में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू होने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा लगातार बढ़ रहा है। कई मरीज ऐसे सामने आए हैं जिनको लक्षण बिल्कुल नही हैं लेकिन वह पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे मरीजों के लिए प्रदेश शासन ने अपने घर पर ही होम आइसोलेट रहने की सुविधा भी शुरू कर दी है। इससे पूर्व जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को प्रतिदिन कम से कम डेढ हजार सैंपल लेने के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग सरकार के निर्देशों के बावजूद घोर लापरवाही दिखाता नजर आ रहा था। नगरपालिका सभासद के कोरोना संक्रमित मिलने पर भी उसके परिवार के लोगों के सैंपल तक नही लिए गए। जब कई दिन बाद उसकी पत्नी की हालत खराब हुई तो सभासदों के हंगामे के बाद सैंपल लिए गए। लोगों का आरोप है कि जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना सैंपल लेने का अनुरोध किया जाता है तो सीधे तौर पर मैन पॉवर की कमी बताकर खुद ही जिला चिकित्सालय में आकर सैंपल दिए जाने को दो टूक कह दिया जाता है। अब सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में लगातार पॉजिटिव मामले सामने आने पर बेकाबू होते दिख रहे कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को समीक्षा के लिए सहारनपुर पहुंच रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमे पूरी तरह से सक्रिय नजर आई। मोबाइल टीमों ने सिंचाई विभाग, जिला जेल, पुलिस लाइन्स, हॉट स्पॉट एरिया गांधी कालोनी, बिंदल डुप्लैक्स, मीनू पेपर मिल समेत कई स्थानों से कोरोना सैंपल लिए। इसके अलावा कूकड़ा गांव में सदर ब्लॉक, शाहपुर, जानसठ, चरथावल व खतौली बलॉक समेत देहात में भी कई स्थानों से सैंपल लिए गए। जिला चिकित्सालय से प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही सैंपल ले रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जब से जिले में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू हुए हैं तब से लगातार एक हजार से अधिक सैंपल जांच की जा रही है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...