रविवार, 9 अगस्त 2020

किसानों के खाते में भेजे 17 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की रकम पहुंच गई.आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत अब तक देश के 10 करोड़, 31 लाख, 71 हजार किसानों के बैंक अकाउंट में मदद भेजी जा चुकी है. करीब 75,000 करोड़ रुपये की सीधी सहायता दी जा चुकी है, ताकि छोटे किसानों को खेती में सहायता मिल सके. इस स्कीम की अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान किसानों के लिए बड़ा सहारा बनकर उभरी. लॉकडाउन में ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे गए.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कोरोना से मौत बताकर पत्नि के कत्ल में आरोपी पति को दस साल कैद

मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या मे पति आस मोहम्मद को दस  वर्ष की सज़ा 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी ने कोरोना  में हुई मौत बताकर शव क...