टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना थाना को भारतीय किसान यूनियन द्वारा घेर लिया गया और थाने में दरियां बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम आज बुढ़ाना में थाने के घेराव के दौरान दोनों तरफ से तहरीर दी गई है ठेकेदार पर भी बीकेयू की तरफ से मुकदमा होगा दोनों पर होगा वरना नहीं होगा भारतीय किसान यूनियन ने घोषणा की है इस तरह तानाशाह ठेकेदार को हम कार्य नहीं करने देंगे। धरना समाप्त हो गया है धरने पर बुढाना कोतवाल कुशल पाल, इंस्पेक्टर शाहपुर धर्मेंद्र सिंह, एसआई राकेश शर्मा,चौकी इंचार्ज एसआई परमजीत सिंह तोमर, एसएसआई जितेंद्र यादव व भारतीय किसान यूनियन की ओर से तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष बुढाना संजीव कुमार ,नीरज पहलवान खतौली ब्लॉक अध्यक्ष ,सत्येंद्र चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न विरोध में कोतवाली घेरी भारतीय किसान यूनियन ने घोषणा की है अगर कार्यकर्ता पर मुकदमा हुआ तो पुनः कोतवाली घेरी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें