रविवार, 9 अगस्त 2020

श्री श्री गोलोक धाम पाटोत्सव में निकाली भव्य नगर यात्रा

मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम के पाटोत्सव तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आज युगल सरकार की नगर यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। हालांकि इस बार कोरोना के चलते नगर यात्रा काफी सीमित रही और इस दौरान पालकी यात्रा में युगल सरकार को सिर्फ मंदिर की परिक्रमा कराई गई । पहले यह याद कर पूरी गांधी कॉलोनी से होकर गुजरती थी । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काफी कम संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पवन छाबड़ा, श्रीकृष्ण भोला, रमेश खत्री, बृजमोहन छाबड़ा. सतीश सेठी, नरेश नंदन, सुरेश छाबड़ा व नरेश अरोरा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l राधा राधा नाम संकीर्तन करते हुए यह यात्रा मंदिर में निकाली गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कोरोना से मौत बताकर पत्नि के कत्ल में आरोपी पति को दस साल कैद

मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या मे पति आस मोहम्मद को दस  वर्ष की सज़ा 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी ने कोरोना  में हुई मौत बताकर शव क...