मुजफ्फरनगर । आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई है जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा की गई बैठक में केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप विधायक उमेश मलिक विक्रम सैनी प्रमोद ऊंटवाल आदि उपस्थित रहे सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर प्रदेश में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की बैठक में नमामि गंगे के संयोजक वीरपाल निरवाल, जिला मंत्री विजय सैनी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा जिला सह मीडिया प्रभारी अरविंद मित्तल रमेश पुराना कोषाध्यक्ष जिला महामंत्री शर्मा पंडित जिला मंत्री रेणु गर्ग जिला मीडिया प्रवीण शर्मा एवं अचिंत मित्तल जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुरानाआदि उपस्थित रहे.
रविवार, 5 जुलाई 2020
मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता और शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि
जिले में गांव से लेकर शहर तक बढ़ा कोरोना का प्रभाव 17 नए पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर lआज फिर शहर से लेकर गांव तक कोरोना का प्रभाव जिले में आज कोरोना पॉजिटिव इनमें से नौ बुढ़ाना, दो शाहपुर एक जानसठ एक मंसूरपुर एक पीएनबी सर्कुलर रोड एक सिटी सेंटर एक प्रेमपुरी एक टीचर्स कॉलोनी।
जनपद में आज कोरोना के 17 नए मरीज सामने आने से कोहराम मच गया है। कोरोना ने आज जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्रों में बड़ा धावा बोला है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।
जिला स्वास्थ्य विभाग को आज कुल 411 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जनपद में आज अकेले बुढ़ाना कस्बा से ही 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा जनपद के कस्बा मंसूरपुर से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कस्बा जानसठ से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। शहरी क्षेत्रों में सर्कुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी, शहर के बीचोंबीच स्थित सिटी सेंटर मार्केट से एक व्यक्ति, सर्कुलर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी से एक व्यक्ति तथा शहर के मोहल्ला प्रेम पुरी निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में कई दिनों से कम हो रही रफ्तार के बाद आज कोरोना ने बड़ा हमला बोला है। आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें बुढाना से मिले सभी 9 मरीज, मंसूरपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव, जानसठ निवासी कोरोना पॉजिटिव, पीएनबी मुजफ्फरनगर का कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के हैं।
न्यू होरीजन स्कूल में किया वृक्षारोपण
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l वनमहोत्सव 2020 के अवसर पर परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू होरिजन स्कूल में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल, प्रसिद्ध समाजसेवी बीना शर्मा एवं उदयराज फ़ाउंडेशन के संस्थापक निधिश राज गर्ग के द्वारा किया गया ।
वन महोत्सव हर साल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाता है| यह एक अहम् पर्व है क्युकी इससे हमे वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ती है|पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा वन महोत्सव शुरू किया गया था. वन महोत्सव 2020का आयोजन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे सप्ताह किया जाएगा. 1960 के दशक में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव की शुरुआत भारत के तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल द्वारा की गई थी. तब से लेकर आज तक वन महोत्सव हर साल मनाया जाता हैं.
कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा
मुजफ्फरनगर। कई दिग्गज भाजपाई नेताओ कार्यकर्ताओ ने आज भाजपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली,सपा कार्यालय महावीर चौक पर मीडिया से मुखातिब सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकट ने सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता साजिद हसन,राहुल वर्मा,डॉ नूरहसन सलमानी की मोजुदगी में घोषणा करते हुए कहा कि सपा के युवा नेता शिवम त्यागी के नेतृत्व में भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता अश्वनी वर्मा,पुरकाजी विधानसभा के भाजपा आई टी सेल के संयोजक वत्सल शर्मा,कुलदीप धीमान व भाजपा के नई मंडी मंडल आई टी सेल के मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण की है,वंही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी हाजी शकील त्यागी जड़ौदा ने भी भाजपा को अलविदा कहकर सपा में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ली,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा परिवार में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं नेताओ का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला वक्त सिर्फ समाजवादी पार्टी का है सपा 2022 में जनता के समर्थन से पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी।इस दौरान दिलनवाज सलमानी, मौ मोहसिन,मोनिस,मोईन, मोहसिन कमरआदि मौजूद रहे।
उदय वेल्फेयर सोसायटी और इनरह्वील क्लब ने किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर ।आज उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।
एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.
पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.
वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.
पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.
पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.
कहते हे सब वेद – पुराण , एक वृक्ष दस पुत्र समान.
कड़ी धूप है जलते पाँव, होते वृक्ष तो मिलते छाव।
आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।
एसडी कालेज में वन महोत्सव पर पौध रोपित
मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म महाविद्यालय में वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय मे शासन द्वारा 540 पौधे (जामुन, यूकेलिप्टिस, वहेडा, शागवान, बोतलब्रुश आदि) उपलब्ध कराये गये थे। जिनमें से 490 पौधे महाविद्यालय मे विभिन्न स्थानों पर तथा 50 पौधे गांव मखियाली मे उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डा. सतीश चन्द्र वाष्ण्रेय की देखरख मे लगवाये गये । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व श्री आलोक कुमार रहे ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री अखिलेश दत्त जी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उन्नत भारत अभियान की कोआर्डिनेटर डा. बबीता गुप्ता, महाविद्यालय पयावरण समिति के समन्वयक डा. शेखर चन्द, एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. एस.न. सिंह, श्री सुखपाल सिंह, श्री डी.के.जैन आदि उपस्थित रहे।
डीआईजी जेल मिले कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। जेल मुख्यालय और लखनऊ परिक्षेत्र डीआईजी संजीव त्रिपाठी कोरोना पॉजिटिव निकले। दो दिन पहले डीजी आनंद कुमार समेत जेल मुख्यालय के 60 अधिकारी और कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे। स्वास्थ विभाग की टीम ने जेल मुख्यालय में आकर नमूने लिए थे।
स्वास्थ्य विभाग डीआईजी के संपर्क में आए जेलकर्मी, फॉलोअर और कार्यालय के बाबू की सूची तैयार कर नमूने लेगा। इन्हें घर पर क्वारन्टीन रहने की सलाह दी गई।
उधर, डीआईजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यालय के अफसर और कर्मियों में दहशत है। हालांकि मुख्यालय के अन्य 59 अधिकारी और कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
गूर्जर समाज करेगा रक्त दान
मुजफ्फरनगर । गुर्जर सद्भावना सभा की एक बैठक का आयोजन गुर्जर होस्टल पर शारिरिक दूरी को अपनाते हुए किया गया जिसकी अध्यक्षता कुँवर पाल मुखिया धमात ने की। बैठक में अपने विचार रखते हुए गुर्जर सद्भावना सभा महासचिव ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज का एक बड़ा ही ऐतिहासिक व गौरावशाली इतिहास रहा है जिसमे अनेको महापुरुषों ने जन्म लिया है। उन्ही में से एक राजा मिहिर कूल हूण भी हुए है उन्होंने राजा मिहिर कूल हूण जी की जयंती पर रक्त दान शिविर का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर निर्णय हुआ कि आगामी 20 जुलाई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र गुर्जर ने कहा कि समाज के ऐसे युवाओं की मदद करनी चाहिए जो प्रतिभाशाली है और उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के युवा प्रतिभाशाली छात्रो की मदद करने के उद्देश्य से सम्राट मिहिरभोज जी के नाम पर मिहिर भोज ट्रस्ट बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व उसे बनाए जाने की घोषणा की।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए।
कुलदीप चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतु कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए जिस पर सदन ने सहमति व्यक्त की । बैठक में नरेंद्र पंवार ने कहा कि जनपद में समाज की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम गुर्जर सदभावना सभा कर रही है,किसी व्यक्ति का उत्पीड़न बरदास्त नही होगा । बैठक में देशराज चौहान ने कहा कि गत दिनों समाज के वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ लोगो ने अभद्रता की जो कि बर्दास्त से बाहर है ,हम प्रशासन से मांग करते है कि दोषियों को जल्द सज़ा मिले।
बैठक के अंत मे बैठक के अध्यक्ष कुँवरपाल मुखिया द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम के उपरांत संदीप गुर्जर की ओर से मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन चौधरी ब्रजपाल सिंह जडवड.जी ने किया तथा बैठक में मुख्य रूप से डॉ राजकुमार,अँजेश गुर्जर,अनंगपाल बरुकी,अंकित नागर, मुकेश धमात, सोहनबीर सिंह ग्राम प्रधान जीवणा, शशि छोकर, शिव कुमार भाटी,मीरापुर विधानसभा अध्य्क्ष दारा सिंह,डॉ संजीव कुमार ,संदीप गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा पर स्वामी कल्याण देव का स्मरण किया
मुजफ्फरनगर ।गुरु पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर गुरु शिरोमणि वीतरागस्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा पर मास्टर विजय सिंह ने पुष्प अर्जित कर नमन किया । उन्होंने कहा स्वामी कल्याण देव जी उत्तर भारत के गुरु शिरोमणि है जिन्होंने लगभग 300 शिक्षण संस्थाएं जिनमें( डिग्री कॉलेज इंटर कालेज मेडिकल कॉलेज तकनीकी शिक्षा कालेज महिला विद्यालय महिला इंटर कॉलेज ) आदि स्थापित किए जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं हजारों शिक्षक गुरु के रूप में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कई सौ करोड़ रुपए की संपत्ति की बिल्डिंग समाज के सहयोग से बनाई बनाई जिनमें गरीब अमीर के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हुए अपना भविष्य उज्जवल कर रहे हैं ऐसे महान समाज सुधारक को शिक्षा उत्थान व समाज उत्थान हेतु पुनः प्रथ्वी पर अवतरित करे
स्वामी जी गुरुओं ( शिक्षको )व छात्रों के लिए के लिए गुरु शिरोमणि है हम स्वामी जी को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
भैंसी स्कूल में वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर ।आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण महाकुंभ के उपलक्ष्य में एक साथ पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सौजन्य से वृहद वृक्षारोपण 25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन 2020 के अंतर्गत 5 जुलाई 2020 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी के परिसर में वन विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये आम,शीशम, सीरस, कनेर आदि विभिन्न प्रकार के 35 पौधों का रोपण किया गया। इस शुभ अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा रानी ने उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम भैंसी के माननीय ग्राम प्रधान श्री सुनील कुमार जी एवं ग्रामवासी श्री कृपाल सिंह जी के साथ अपने हाथों से पौधारोपण किया। तत्पश्चात कॉलेज में उपस्थित शिक्षिकाओं मीनाक्षी जैसिया, अंजू वर्मा,मुकेश गौतम, रेखा शर्मा, सुशील कुमार वर्मा, विमला देवी, नत्थू सिंह, योगेंद्र कुमार आदि ने भी पौध लगाकर वृक्षारोपण किया।
खाकी की मुखबिरी पांच घंटे पहले ही विकास दुबे को मिल गई थी सूचना
कानपुर । एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। विकास दुबे का गिरफ्तार साथी दयाशंकर अग्निहोत्री और उसका नौकर नए-नए राज उगल रहा है। दया शंकर ने बताया कि विकास को साढ़े पांच घंटे पहले ही पुलिस की तैयारियों के बारे में पता चल गया था। किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी। इसके बाद विकास ने अपनी पूरी तैयारी कर ली। उसने हथियार जुटाने के साथ-साथ अपने कई साथियों को भी बुला लिया था। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि विकास ने अपने घर में भारी मात्रा में असलहे छिपा रखे हैं पिस्टल जैसे हथियार दीवारों में चुनवाकर छुपाने की जानकारी मिली थी। पुलिस का कहना है इन हथियारों की बरामदगी के लिए ही घर ढाया गया है।
बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल शातिर दयाशंकर आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया। कानपुर में कल्याणपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में दयाशंकर के पैर में गोली लगी। दयाशंकर विकास दुबे का खास गुर्गा है। दयाशंकर ने बतया कि विकास ने फोन पर कहा था, आज कोई जिंदा नही जाएगा। उसके नौकर ने भी पुलिस के किसी व्यक्ति द्वारा पहले इसकी जानकारी देने की बात बताई थी।
आठ पुलिस अधिकारी व जवानों की शहादत को गंभीरता से लेते हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास दुबे के सियासी व नौकरशाही के साथ सांठगांठ की पूरी रिपोर्ट तलब की है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि उसका संबंध किसी भी सियासी पार्टी से हो उसे बख्शा नहीं जाए।
बता दें पुलिसकर्मियों के शाहदत के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे की कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर कई सियासी दलों के नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद उसकी सियासी पहुंच का मामला भी अखबारों की सुर्ख़ियों में हैं। अभी तक फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन वह अभी भी गिरफ्त से दूर है।
इनर व्हील क्लब का इंसटालेशन सम्पन्न
मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती संतोष शर्मा के द्वारा प्रथम इंस्टॉलेशन इनरव्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर का पूर्व अध्यक्ष श्री मति अंशु स्वरूप बंसल के निवास स्थान पर किया गया !!
जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती स्मृति गोयल जी वे उनकी टीम को क्लब की कमान सौंपी गई !! इस वर्ष की सचिव श्रीमती सपना सिंगल , कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रगति जैन इत्यादि ने अपने कार्यभार को ग्रहण किया !!
सभा में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल, डॉक्टर रोहित गोयल,डॉक्टर अशोक शर्मा ,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री अनुज स्वरूप बंसल आदि ने भी आज नई टीम को इस वर्ष के उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी !
सभा के उपरांत पूर्व अध्यक्ष अंशु स्वरूप बंसल के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।
श्री राम कालेज में वन महोत्सव पर बड़ा आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज परिसर में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 1 से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मनाये जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा श्रीराम काॅलेज परिसर में पौधे का रोपण करके की गयी। इसके उपरान्त श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता सहित श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी महाविद्यालयों के निदेशक एवं प्राचार्यो द्वारा पौधो का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में शुरू किए गए वन महोत्सव में पौधारोपण का अभियान मुजफ्फरनगर जनपद में भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज श्री राम कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण के अभियान का शुभारम्भ किया गया।
श्री राम ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वृक्ष हमारी संपत्ति हैं। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने होंगे तथा पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा ताकि भावी पीढ़ियों को एक हरी भरी धरती विरासत में मिल सके। वृक्ष शुद्ध वायु और जल-संचय का स्रोत है। हमारा कर्तव्य है कि हम वनों का संरक्षण एवं संवर्धन करें। उन्होंने सभी से अपील की कि पौधरोपण कर अपने आस पास पर्यावरण को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि वृक्ष प्राणियों के लिए कितने आवश्यक हैं, ये सभी को पता है। कहा भी गया है कि वन ही जीवन है। इतना समझने के बावजूद भी दिन-प्रतिदिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई होती है। वृक्षों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों को देखते हुए उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। वर्तमान में संसार के प्रत्येक देश की सरकार ने अपने यंहा वन संरक्षण की नीति बनाई गयी है। इसी क्रम में आज श्री राम कॉलेज में 2020 वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्षो का रोपण कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का उत्तरदायित्व भी वहन करना चाहिए, क्योंकि वही पेड़ एक दिन आपके किसी अपने को छाया जरूर देगा और शहर के वातावरण को शुद्ध करेगा। उन्होंने आज लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र कुमार सैनी, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी कुमार, श्रीराम काॅलेज के डीन एकेडमिक डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा इत्यादि ने वृक्षारोपण किया तथा लगाये गये पौधो के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के सभी महाविद्यालयो के निदेशक, प्राचार्य, डीन एवं विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा पर अनेक आयोजन
मुजफ्फरनगर । गुरू पूर्णिमा पर आज विभिन्न आयोजन किए गए. वेद पाठी भवन में रत्न गुरू के सान्निध्य में गुरु पूजा हुई. पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पूरे परिवार के साथ वहां पहुंची. सभासद संजय सक्सेना आदि भी मौजूद रहे.
फाइनेंसर के साथी का भी शव नाले में मिला
मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के शांति नगर में चार दिन पूर्व एक घर मे फाइनेंसर अमित का शव मिला था। आज उसके साथी अन्नू का शव बढेडी नाले से मिला है। लेनदेन में अपनों ने ही की हत्या किये जाने का शक है। परिजन पहले ही अन्नू की भी हत्या होने की जता रहे थे आशंका जताई जा रही है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शांतिनगर में हुई शामली के गांव सिंम्भालखा निवासी फायनेंसर अमित की हत्या की गुत्थी ओर उलझ गई है। पुलिस की जांच अब तक उसके लापता दोस्त अनुज चौधरी के ईद-गिर्द ही घूम रही थी, लेकिन आज अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की लाश भी बढेडी नाले में मिलने से सनसनी फैल गई है। शामली जनपद के गांव सिंभालका निवासी अमित पुत्र राजकुमार काफी समय से दोस्त अनुज चौधरी के साथ उसके नई मंडी थाना क्षेत्र में के मौहल्ला शांतिनगर स्थित घर में रहता था, जहां दोनों फाइनेंस का काम कर रहे थे। सोमवार से दोनों दोस्तों के मोबाइल बंद होने से उनके मित्र व परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। दोपहर बंद मकान का ताला तोड़ने पर अमित की लाश बरामद हुई थी। वहीं, अनुज चौधरी घटना के बाद अब तक भी लापता था। अमित के पिता राजकुमार ने भी लापता अनुज के खिलाफ ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच भी लापता अनुज चौधरी के ही इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना था कि लापता अनुज चौधरी की तलाश में टीम का गठन किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि अमित की हत्या सोमवार दोपहर को ही कर दी गई थी। दरअसल, अनुज चौधरी के मकान में शांतिनगर की ही महिला खाना बनाने आती थी। महिला ने सोमवार दोपहर का खाना बनाया था, लेकिन जब रसोई चेक की गई तो वहां खाना नहीं था। इसके बाद महिला जब शाम का खाना बनाने पहुंची तो मकान पर ताला लगा था और दोनों दोस्तों के मोबाइल बंद थे। पुलिस मान रही है कि मकान में जो भी घटनाक्रम हुआ, वह दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ, जिसमें अमित की जान चली गई। गांव सिंभालका निवासी अमित की हत्या कैसे और किस तरीके से की गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा नहीं हो सका है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसके चलते अब शव का विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की लाश भी नई मंडी थाना क्षेत्र में ही बढेडी नाले में पडी मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
डीएम और एसएसपी ने किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर । वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन व बीबीपुर में वृक्षारोपण किया गया।
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जानसठ रोड पर बीबीपुर गांव में गुलशन मर्केंटाइल अर्बन ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुलशन मर्केंटाइल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल ने बताया कि आज वन महोत्सव सत्ताह के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता योगेंद्र पाल सिंह, साईं धाम के टेस्टी अखिलेश दत्त , बैंक के सचिव अनिल सिंह जी बैंक शाखा प्रबंधक नई मंडी निखिल बंसल, बलराम गोयल, मनोज जैन, शिवकुमार शर्मा, मनीष जैन राहुल यादव एवं बैंक का समर्थ स्टॉप मौजूद रहा लगभग 300 पेड़ लगाए गए जिसमें 200 पेड़ सागोन, 75 अमरूद अन्य पेड़ लगाए गए।
वन महोत्सव के अवसर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक व पुलिसकर्मियों के साथ बृक्षारोपण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को बताया कि वायु प्रदूषण, जल का प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण और जलवायु बदलाव तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे लगातार दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते है, जो हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्त्व रखते है।
उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं इंनेरवहील क्लब (इरा) ने वरक्षारोपन दिवस पर विभिन प्रकार की पोध लगायी गयी विभिन जगहों पर जिसमें हमने सिविल लाइन थाना,माउंट लिटेरा जी स्कूल,न्यू होरीजन स्कूल एवं वृंदावन कॉलोनी में पोध लगायी गयी।
एक घर, एक पेड़ संतुलन का यही हैं खेल.
पेड़ है प्रकृति के प्राण, इन्हे काटकर ना करो इसे निष्प्राण.
वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.
पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प.
पेड़ो को काटने की ना करना कभी भूल, क्योंकि यह कार्य नही है प्रकृति के अनुकूल.
आज हमारे साथ श्री हरीश भदोरिया (सी ओ सिटी),श्री डी के त्यागी(थाना प्रभारी,सिविल लाइन),श्री बिना शर्मा(वरिष्ट समाज सेवी एवं संरक्षक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्रीमती नीलिमा शर्मा(अध्यक्ष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती उषा गर्ग (सचिव,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती सीमा गुप्ता(कोषाध्यक्षष,इनरवील क्लब,इरा),श्रीमती भावना सिंह,श्रीमती कुमुद गर्ग,श्री निधिशराज गर्ग(संस्थापक,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री क़ोमलकान्त गोइल(अध्यक्ष,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री सूर्य प्रताप राणा(सचिव,उदय वेलफ़ेयर सोसाइटी),श्री मोहित आदि उपस्थित रहे।
कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में 24850 नए मामले
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l भारत में कोरोना के संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,850 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही 613 मरीजों की इस महामारी के कारण जान चली गई है। भारत में कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 6,73,165 तक पहुंच गया है। इनमें से 2,44,814 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4,09,083 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
विकास दुबे का साथी दबोचा, दुबे की कार बरामद
कानपुर. पुलिस ने बिकरु गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच आज तड़के 4.40 पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी.
कानपुर पुलिस ने बिकरु गांव में पुलिस टीम पर हमला करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस और दयाशंकर के बीच आज तड़के 4.40 पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दयाशंकर को पैर में गोली लगी है. दयाशंकर अग्निहोत्री के ऊपर यूपी पुलिस ने 25 हजार का मुकदमा घोषित कर रखा है.
पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ जवाहर पुरम में हुई है. इस शख्स पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दयाशंकर का प्राथमिक उपचार करवाया है और उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. दयाशंकर से पुलिस को घटना के वक्त की जरूरी जानकारियां मिल सकती है. इस बीच विकास दुबे की कार ईको स्पोर्ट औरय्या के दिबियापुर में एलजी गार्डन गेस्ट हॉउस के पास लावारिस खड़ी मिली , अमित दुबे के नाम से हे कार का रजिस्ट्रेशन , सदर बाजार पुलिस जाँच में जुटी , माना जा रहा हे की कार विकास दुबे की हे जो अमित दुबे के नाम से ले रखी हे.
संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर । पुरबालियान से चांदपुर तक वृक्षारोपण किया गया।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा क्षेत्र के गांव पुरबालियान से लेकर चांदपुर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विधायक उमेश मलिक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी इस अभियान में मौजूद रहे।
रिश्वत का वीडियो वायरल, चौकी प्रभारी निलंबित
मुजफ्फरनगर । दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया। चरथावल थाने पर तैनात एक एसआई का रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सौपी है।
चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन नदी चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र तेवतिया पर रिश्वत लेने का आरोप है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...