सोमवार, 8 जून 2020

कोरोना के संदेह के बाद अरविंद केजरीवाल आइसोलेशन में, होगी जांच

नई दिल्‍ली.  दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. बुखार और गले में खराश के बाद उनका अब COVID-19 टेस्‍ट करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को रविवार से ही हल्‍के बुखार की शिकायत है. इस वजह से उन्‍होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी. उन्‍होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है.


आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल रोज दोपहर में दिल्ली में कोरोना मामले को लेकर खुद मीडिया से बात करते रहे हैं. लेकिन बीते दिनों बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद आज उन्होंने दोपहर में होने वाली मीटिंग से खुद को अलग कर लिया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खुद मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने की खबर से दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. इस बीच सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. आपको बता दें कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में जाने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कैबिनेट के एक मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम समेत 3 मंत्रियों को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है.


नयाजु पूरा में चलती मिली गोमांस फैक्ट्री

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा के जंगल में बनी एक डेयरी में भारी मात्रा में कटा हुआ मांस बरामद होने से हडकम्प मच गया। इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।


मिली जानकारी के अनुशर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत न्याजूपुरा के जंगल में बनी एक डेयरी में आज भारी मात्रा में कटा हुआ मांस बरामद होने की सूचना से हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल शुरू कर दी। पूछताछ करने पर आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों ने बताया कि उक्त डेयरी में लगातार गौकशी का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने इस दौरान अनेक लोगों से गहनता के साथ पूछताछ की तथा मामले की जांच पडताल शुरू कर दी।


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नई गाइड लाइन जारी



लखनऊ। लॉकडाउन के पहले जिन आवेदकों ने लर्निंग डीएल बनवाने के बाद स्थाई डीएल बनवाने के लिए आवेदन किया था, उन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस पहले बनेंगे। इसके लिए आवेदकों को दूबारा तारीख लेनी पड़ेगी। परिवहन विभाग आठ जून से आवेदकों को ऑनलाइन तारीख देना शुरू कर दिया है। पहले दिन 
परिवहन विभाग लॉकडाउन के पहले किए गए डीएल संबंधी सभी आवेदन और फीस को स्वीकार कर लिया है, पर डीएल बनवाने की दी गई तारीख को रद्द कर दिया है। बता दें कि डीएल संबंधी दस तरह के आवेदन स्वीकार किए जाते है। इनमें लॉकडाउन के बाद पहले चरण में सिर्फ स्थाई डीएल आवेदकों को बुलाया जाएगा। इसके लिए आवेदकों को बिना कोई फीस जमा किए पहले वाले आवेदन संख्या पर दूबारा तारीख लेकर आरटीओ कार्यालय डीएल बनवाने जाना होगा।  आरटीओ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 200 आवेदकों को तीन हिस्सों में बांटकर डीएल संबंधी काम निपटाए जाएंगे। यहीं नहीं आवेदकों के तीन अलग-अलग समय पर बुलाया गया है। एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी बताते है कि दूबारा तारीख लेते वक्त आवेदक ने जो दिन और समय चुना है, उसी दिन और समय पर ही आवेदन स्वीकार होंगे। इसके लिए हर दिन पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक होगी। जबकि तीसरी पाली अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगी। इस समय के इधर उधर कोई आवेदक आता है तो आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 


कोविड -19 -केवल 5 दिन में 2 से 2.5 लाख हुए मामले 


नई दिल्ली। भारत में कोविड -19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण की कुल संख्या दो लाख से 2.5 लाख तक पहुंचने में सिर्फ पांच दिन लगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लगभग 10,000 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,56,611 हो गई है जबकि 3 जून को, कुल मामलों की संख्या 2,01,997 थी। 3 जून को देश में  207,615 कोरोना के मरीज थे। 4 जून को ये संख्या  2,16919  हो गई, 5 जून को  2,26,770, 6 जून को 2.36 और 7 जून को संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख के पास हो गयी। महाराष्ट्र में रविवार (7 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।


करीब 80 दिन बाद गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना 


गोरखपुर। करीब 80 दिनों के बाद सोमवार को गोरखनाथ मंदिर का पट खोला गया। इस खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सीएम ने पूजा-अर्चना की। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने लंबे समय तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे। गर्भगृह को सुंदर तरीके से आकर्षक फूलों से सजाया गया। वहीं कई जगहों पर सैनिटाइजर भी रखे गए थे, जहां बिना हाथ लगाए उसे हथेली पर लगाया जा सके।
सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए थे। मंदिर के मुख्य द्वार पर लगेज स्कैनर मशीनों लगाई गई हैं। सभी को हिदायत दी गई है कि मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के साथ उन्हें सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाए। मंदिर के सभी पुजारी भी मास्क लगा कर साफ-सफाई करते हुए नजर आए। पूरे परिसर को निगम कर्मियों द्वारा सैनेटाइज करने के साथ फागिंग भी की गई। मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि ऐसे सभी स्थल जहां श्रद्धालुओं का आवागमन हो सकता है, सैनेटाइजर कराया जा रहा है। यह क्रम प्रतिदिन चलेगा। गर्भगृह में किसी श्रद्धालु को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। देव प्रतिमा, पुजारी, मंदिर का घंटा को स्पर्श करना मना है। प्रसाद भी वितरित करने से परहेज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय कुमार गौतम के साथ जुट गए थे। सोमवार से सतर्कता के साथ फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई भी शुरू होगी। फरियादी कैंप कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे लेकिन अपनी लिखित शिकायत कैंप कार्यालय तक भेज सकेंगे।


जनपद न्यायधीश ने किया परिसर का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण में आज जिला जज राजीव शर्मा द्वारा कचहरी का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण करने में जिला जज राजीव शर्मा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


पेट्रोल व डीजल महंगा

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. यह बढ़ोतरी 82 दिनों के बाद की गई है, क्योंकि इससे पहले तेल कंपनियां हर दिन कीमतों का निर्धारण करती थीं. दिल्ली में पेट्रोल की नई दर 71.86 रुपये हो गई, जबकि शनिवार को एक लीटर की कीमत 71.26 रुपये थी. जबकि डीजल के दाम 69.39 रुपये से बढ़कर 69.99 रुपये हो गए हैं.


आज का पंचांग तथा राशिफल ८ जून 2020


🕉 ~ *आज क पंचांग* ~ 🕉🌞


                     *।। श्री हरि : ।।*


⛅ *दिनांक - 08 जून 2020*


⛅ *दिन - सोमवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 07:56 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:45 तक पूर्वाषाढ*


⛅ *योग - दोपहर 12:53 तक शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:25 से 09:05* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त का समय अलग अलग प्रदेश का अलग अलग हो सकता है।)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:05), विद्यालाभ योग*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड 27.29-34)*


 


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷


➡ *09 जून 2020 ( पुण्यकाल सूर्योदय से रात्रि 07:39 तक )*


🌷 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*


🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप - संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*


👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना... जप, ध्यान, तप सूर्य - ग्रहण जितना फलदायी है...*


 


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷


🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना… जप, ध्यान, तप सूर्य - ग्रहण जितना फलदायी है…*


🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*


🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*


🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*


💵 *कितना भी कर्ज़दार हो.. काम धंधे से बेरोजगार हो.. रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा।*


अगर घर मे क्लेश; मन मुटाव और छोटी छोटी बातों पे झगड़े होते रहते है तो 


रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।


और यदि पति-पत्नी में क्लेश रहता है, तो पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा।


इसके अलावा घर मे पोछा लगाने से पहले पानी मे या फिनाइल में थोड़ी पीसी हुई फिटकरी; कपूर और गौ मूत्र (पतंजलि आदि कंपनी का गोझरण) मिला के सफाई करें घर मे शान्ति रहेगी और प्रेम बढेगा।


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷


👉 *भारतीय समय के अनुसार 09 जून 2020 को (सूर्योदय से रात्रि 07:39 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें, शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*


*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*


🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*


🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*


🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*


🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*


🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*


🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*


🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*


🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*


🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*


🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*


🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*


🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*


🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*


🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*


🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*


🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*


🌷 *17) ॐ यमाय नमः*


🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*


🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*


🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*


🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*


🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें.. फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए.. अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले -*


🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*


🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*


🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 


🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*


🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*


🙏 💐🙏🏻


।🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - पॉजिटिव - समय आपके पक्ष में है। प्रकृति आपको जोश और खुशी के माहौल का उपहार दे रही है। इन उपलब्धियों का भरपूर उपयोग करें। पारिवारिक सामंजस्य और उनकी देखभाल करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलेगा।


 


नेगेटिव - जरूरत है बातचीत में गरिमा बनाये रखने की। आपकी क्रोध में की गई बात किसी से मतभेद उत्पन्न कर सकती है और दूसरों से रखी गई उपेक्षा भी आपके स्वयं के लिए मायूसी पैदा करेंगे।


 


लव - जीवनसाथी के साथ् संबंधों में मधुरता आयेगी। जिससे खुशनुमा माहौल बना रहेगा। लव मैरिज के इच्छुक लोगों के लिए शुभ समय है विवाह के लिए निर्णय लेना का।


व्यवसाय - कुछ तये व्यवसायिक अनुबंध मिलने के योग बन रहे हैं। सिर्फ धैर्य से उन पर काम करने की जरूरत है। जल्दबाजी में काम बिगड़ सकता है। पेपर वर्क थोड़ा ध्यान से करें।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। ज्यादा मेहनत और दौड-धूप के बीच थोड़ा सा आराम भी लेते रहें। सिरदर्द, तनाव व थकान महसूस हो सकते है।


भाग्यशाली रंग: पिंक, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृष - पॉजिटिव - आजकल आपका ध्यान स्वयं के ऊपर अधिक केन्द्रित है जो आपके व्यक्तित्व को निखारने में मदद करेगा। उच्च पर पर कार्यरत या प्रभावशाली व्यक्तियों का साथ भी मिलेगा जो निकट भविष्य में फायदा दे सकता है।


नेगेटिव - खानपान का ध्यान रखें। अगर आपको कुछ नशा का शौक हैं तो एक सीमा के अंदर ही रखना चाहिए। पैसे का हिसाब रखने में कुछ भूल हो सकती है अतः लेनदेन कुछ समय के लिए टाल ही दें तो बेहतर है।


 


लव - जीवनसाथी का सहयोग आपके कर्मक्षेत्र में फायदेमंद साबित होगा और आपसीी संबंध भी सुखद रहेंगे। बस ध्यान रखें कि आपकी इगो से कहीं उन्हें आघात न पहुंचे।


व्यवसाय - कभी-कभी आलस या भ्रम की स्थिति की वजह से व्यवसायिक मामलों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है लेकिन थोड़ी सी सूझबूझ और किसी व्यक्ति के सहयोग द्वारा आप परिस्थितियां संभाल लेंगे। विदेशी कंपनियों में कार्यरत व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम है।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम की वजह से थकान और बुखार जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। परन्तु परेशान नहीं होना है। थोड़े से परहेज और आराम से सब ठीक हो जायेगा।


भाग्यशाली रंग: खाकी,भाग्यशाली अंक: 6


 


मिथुन - पॉजिटिव - आपके आसपास खुशनुमा माहौल रहेगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना आपको और तरोताजा कर देगा। ये समय अपनी भविष्य संबंधी कार्यों की योजनाएं बनाने का है। शापिंग आदि पर पैसा भी खर्च करेंगे।


नेगेटिव - आप आजकल जीवन की कुछ बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं जो बाद में दिक्कत दे सकती हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। परिवार की जरूरतें और उनकी देखभाल आपकी जिम्मेदारी है। बेवजह की यात्राओें से बचें क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान की अशंका है।


 


लव - जीवनसाथी से किसी प्रकार का मतभेद उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह से उनका मूढ खराब रहेगां उन्हें कोई उपहार आदि देकर माहौल का खराब होने से बचायें।


व्यवसाय - अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव करने की सोच रहे हैं जो कि सुनिश्चित है। ये समय प्रतिस्पर्धा और मेहनत का है। जिसका उचित फल भी निकट भविष्य में मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्तियों के लिए समय उपयुक्त है अतः वे लोग इस समय का फायदा उठायें।


स्वास्थ्य - इस समय आप मानसिक परिश्रम तो खूब कर रहे हैं जिसकी वजह से सिरदर्द, थकान व तनाव महसूस करेंगे। अतः समय-समय पर आराम करते रहें और पानी, फल आदि उचित मात्रा में लें।


भाग्यशाली रंग: सी ग्रीन,भाग्यशाली अंक: 4


 


कर्क -पॉजिटिव - ये समय आपकी सूझबूझ और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का है। आप कोई भी काम प्लानिंग करें। धन आगमन के नये आयाम प्रशस्त हो रहे हैं। साझेदारी संबंधी निर्णयों में पार्टनर की सलाह आपको फलदायी रहेगी।


नेगेटिव - कोई मित्र आपको गुप्त रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। परन्तु आपकी थोड़ी सी सूझबूझ से स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का लेकर भी कोई चिन्ता का कारण हो सकता है। आजकल के दूषित वातावरण में ध्यान रखें कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।


 


लव - जीवनसाथी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। आपसी मतभेदों को ऊभरने न दें। फालतू के प्रेम संबंधों मे ंना ही उलझे ंतो अच्छा है।


व्यवसाय - इस समय कोई नया काम शुरू न करें। वर्तमान समय में जो चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केन्द्रित रखें। कहीं से रूका हुआ धन मिलने की भी संभावना है।


स्वास्थ्य - इस समय गले की खराबी और उसमें कोई इंफेक्शन जैसी समस्या महसूस करेंगे। देशी दवाईयों का सहारा लें उससे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा। साथ ही वहम की स्थिति से भी बचें।


भाग्यशाली रंग: हल्का पीला, भाग्यशाली अंक: 1


 


सिंह- पॉजिटिव - इस समय आपका पूरा ध्यान अपने काम पर केन्द्रित है और आप कुछ योेजनाएं भी बना रहे हैं। आपके अधीनस्थ कर्मचारियों पर आपका वर्चस्व रहेगा और आप अपनी सूझबूझ से किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।


नेगेटिव - आपके आक्रामक स्वभाव की वजह से किसी प्रकार की मान हानि की संभावना भी है। अतः अपनी भावनााओं पर अंकुश रखें और स्वभाव में नम्रता लायें। किसी भी योजना पर अमल करने से पहले उस पर दोबारा विचार अवश्य कर लें।


 


लव - आप अपने व्यवसाय की वजह से अपने वैवाहिक जीवन पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी का सहयोग अपने कार्यक्षेत्र में लेंगे तो काफी हद तक समस्याएं हल हो जायेंगी।


व्यवसाय - यह समय आपके व्यवसाय के लिए उत्तम है। इस समय किसी नये काम की शुरूआत की सोच रहे हैं तो उसमें कुछ देरी हो सकती है। परन्तु काम बन भी जायेगा इसलिए घबरायें नहीं। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भावनाओं का भी सम्मान जरूर करें।


स्वास्थ्य - एसीडिटी संबंधी परेशानी हो सकती है। इस समय लिवर को भी आराम दें, हल्का सुपाच्य भोजन करें।


भाग्यशाली रंग: ओरेन्ज कलर, भाग्यशाली अंक: 7


 


कन्या - पॉजिटिव - आपका मनोबल और पूरी तरह से अपनी काम पर समर्पण भाव आपके लिए नये उपलब्धियां लायेगा। आपकी थोड़ी से मेहनत के भी भरपूर फल मिलेंगे अतः समय का सदुपयोग करें।


नेगेटिव - आपका शक्की स्वभाव आपके लिए कुछ परेशानी पैदा कर सकता है। बच्चों पर ज्यादा अनुशासन रखना उनके लिए परेशानी खड़ी करेगा। इसलिए अपने स्वभाव में थोडऋा लचीलापन लायें। पिता का सम्मान करें, कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।


 


लव - आपको विपरीत लिंगी से भावनात्मक आघात पहुंच सकता है। परन्तु आपका शंकालु स्वभाव भी समस्या का कारण बन सकता है। अतः ये समय प्रेम संबंधों से दूर रहकर अपने काम पर ध्यान केन्द्रित करने का है।


व्यवसाय - अपनी योजनाओं को किसी के सामने ज्यादा जाहिर न करें। आपकी गुप्त योजनाएं आपके कााम में फायदा देंगी। इस समय कहीं से अचानक लाभ मिलने की भी उम्मीद है। बस अपने निर्णय को ही मान्यता दें। पब्लिक डीलिंग के कार्यों में फायदा होगा।


स्वास्थ्य - ज्यादा दिमागी काम करने से सिरदर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है और साथ ही पेट में गैस या दर्द की शिकायत भी रह सकती है। ताजा फलों के जूस और खानपान में साफ सफाई का ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2


 


तुला - पॉजिटिव - इस समय आपके जीवन में कुछ परिवर्तन आने वाले हैं। घर में मेहमान का आगमन होगा जिससे घर का माहौल खुशनुमा हो जायेगा। आज आप पूरी तरह से आराम के मूढ़ में रहेंगे। घर में किसी नयी वस्तु के आने का भी प्लान बन रहा है।


नेगेटिव - कभी-कभी आपका आक्रामक स्वभाव आपके परिवार की सुख शांति को भंग कर सकता है। बच्चे कुछ असामान्य महसूस करेंगे। उनके साथ दोस्तीपूर्ण वातावरण बनाकर रखें। पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोई मतभेद हो सकता है।


 


लव - प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। आपसी संबंधों में घनिष्टता आपको एक नयी स्फूर्ति प्रदान करेगी। जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा।


व्यवसाय - इस समय आपका मार्किटिंग संबंधी काम थोड़ा ध्यान से करें। किसी पेपर वगैराह रखकर भूलने की संभावना है। गैर सरकारी कार्यों में फायदा होगा। विरोधी भी परास्त रहेंगे।


स्वास्थ्य - कुछ बुखार की वजह से थकान और ऊर्जा की कमीं महसूस करेंगे। किसी तरह के इंफेक्शन की भी संभावना दिख रही है अतः अपना पूरा ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - अगर इस समय आप प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो उस पर पूरा सोच विचार करके ही कोई निर्णय लें। स्थितियां आपके पक्ष में है। अपनी योजनाएं गुप्त रखकर उन पर कार्य करें आपको फायदा होगा।


नेगेटिव - कभी कभी आपकी नकारात्मक सोच आप पर हावी हो सकती है। जिसकी वजह से कुछ धन संबंधी नुकसान भी हो सकता है। अतः पैसे से संबंधित लेनदेन स्थगित ही रखें तो अच्छा है। पुराने मतभेदों को अपने वर्तमान पर हावी ने होने दें।


 


लव - पति-पत्नी के आपके संबंध मधुर रहेंगे। बस जरूरत है इगो को एक तरफ रखने की। बच्चों की मध्यस्ता कहीं न कहीं आपके संबंधों को मजबूत बनायेगी।


व्यवसाय - अपने बिजनस पार्टनर के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। उनका उग्र स्वभाव और इगो संबंधों में दरार उत्पन्न कर सकता है। जिसे आप अपने प्रयासों के द्वारा संभाल सकते हैं। व्यापार संबंधी कोई निर्णय अपने पार्टनर को ही लेने दें।


स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा बस चोट लगने या मोच आने जैसी संभावना है।


भाग्यशाली रंग: भगवा,भाग्यशाली अंक: 5


 


धनु - पॉजिटिव - आज आपका विनोदी स्वभाव और परिवार के प्रति आपका रूझान पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बनायेगा। इस समय विद्यार्थियों को स्पोर्टस से संबंधित कोई उपलब्धि मिल सकती है अतः अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखें। आपकी किसी काम को करने की धुन आपको विजय हासिल करवायेगी।


नेगेटिव - कभी-कभी आपके मन में चंचलता या अनिर्णय की स्थिति नुकसान पहुंचा सकती है। अतः नेगेटिव विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें। बेहतर होगा कि अपने दोस्तों की सलाह ले लें।


 


लव - अकारण ही आपसी मतभेद रहेंगे जिसकी वजह आपका अस्थिर चित्त होगा। जीवनसाथी की फिजूलखर्चाी आपको बेचैन करेगी। अतः थोड़ी शान्ति बनाकर रखें।


व्यवसाय - इस समय कोई नयी प्लानिंग स्थगित ही रखें तो अच्छा है। वर्तमान समय में जो काम चल रहा है वहीं आपको फायदा देगा। दोपहर बाद आपकी अकारण ही जिद के कोई गलत परिणाम उत्पन्न हो सकते हैं। अपने भाईयों से संबंध मधुर बनाकर रखें।


स्वास्थ्य - त्वचा में कोई एलर्जी हो सकती है। खाने-पीने में बासी भोजन करने से बचें।


भाग्यशाली रंग: नारंगी,भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - आपका सोच समझकर कोई कार्य करना और समाज के सामने एक अच्छा प्रदर्शन आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से लिया गया कोई निर्णय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। मित्रों आपकी एक अच्छी छवि बनेंगी।


नेगेटिव - कभी-कभी आपकी अभद्र भाषा आपके और बच्चों के बीच में कोई परेशानी उत्पन्न कर सकती है। आज आप अपनी संतान के लिए कुछ चिंतित रहेंगे। किसी भी निर्णय को लेने में इतनी देर न लगायें कि उपलब्धियां आपके हाथ से निकल जायें।


 


लव - प्रेम संबंधों में कोई भावनात्मक दूरी आ सकती है। परन्तु ये तात्कालिक है थोड़ा अहम की स्थिति से बचें तो सब ठीक हो जायेगा।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र आज आपको कोई ओथोरिटी मिलेगी परन्तु दिन के दूसरे पक्ष में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है। अतः इस समय कोई निर्णय न लें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की बजाय स्वयं ही स्वयं ही कार्य का अवलोकन करें।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा बस ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से अपने आप को असहज महसूस करेंगे। थोड़ा सिरदर्द और मति भ्रम की स्थिति रहेगी।


भाग्यशाली रंग: हरा,भाग्यशाली अंक: 7


 


कुम्भ - पॉजिटिव - आपका पूरी तरह से व्यवहारिक दृष्टिकोण आपके अंदर की ऊर्जा को बल प्रदान कर रहा है। आप दिल और दिमाग का सामंजसय स्थापित करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। रिस्क वाले कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।


नेगेटिव - कभी-कभी बाहरी लोगों पर अधिक विश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है और अचानक से ही किसी की वजह से कोई बनता काम भी बिगड़ सकता है।


 


लव - बाहर के व्यक्तियों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी का कारण बन सकता है जिसका असर आपके परिवार पर भी आयेगा। बेहतर यही रहेगा कि एक दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप न करें।


व्यवसाय - अगर आप दूसरों की सलाह लेने की अपेक्षा अपने निर्णय को मान्य रखेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यह समय भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करने का है और आप अपने बौद्धिक बल पर उपलब्धियां हासिल कर लेंगे।


स्वास्थ्य - इस समय अपना रक्तचाप नियमित चैक करवायें। कार्य की अधिकता और दिमाग पर अधिक जोर रक्तचाप को अनियंत्रित कर सकता है।


भाग्यशाली रंग: ब्लैक,भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - यह समय अपने परिवार और मित्रों के साथ व्यतीत करने का है। बच्चों के साथ बिताये गये क्षण आपको नयी ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करेंगें। दोस्तों का पूरा सहयोग रहेगा। उच्च शिक्षा संबंधी कुछ सूचनाएं मिलेंगी। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन में समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव - इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना आपके पक्ष में शुभ नहीं रहेगा अतः आज शान्त ही रहें। धन संबंधी अपव्यय भी हो सकता है। भाई-बहनों के संबंध भी खराब न होने दें।


 


लव - एक दूसरे का सहयोग आपसी संबंधों में मधुरता प्रदान करेगा। अपने जीवनसाथी को खुश रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।


व्यवसाय - इंस्टीटयूट संबंधी व्यवसाय से जुड़े लोग आज अपनी बनायी हुई योजनाओं को क्रियान्वित करें, सफलता मिलगी और निकट भविष्य में उसका लाभ भी होगा। साथ ही पब्लिक संबंधी काम भी गति आयेगी।


स्वास्थ्य - कोई चोट लगने जैसी कोई घटना हो सकती है अतः वाहन ध्यान से चलायें। प्रकृति के अधिक से अधिक नजदीक रहना आपको सकून प्रदान करेगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी,भाग्यशाली अंक: 6


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


 


आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


शुभ दिनांक : 8 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


रविवार, 7 जून 2020

सख्ती से हो नियमों का पालन : योगी आदित्यनाथ


लखनऊl मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इसकी चेन तोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनलॉक1.0 का मतलब आजादी नहीं है। उन्होंने दो गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ पांच से अधिक लोग एकत्र ना हों। पुलिस लगातार गश्त करते हुए कहीं भी भीड़ जमा ना होने दे।


सीएम ने लखनऊ में अनलॉक1.0 की समीक्षा बैठक में कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के इलाकों में चरणबद्ध तरीके से छूट देने की व्यवस्था की गई है और इसके तहत आठ जून से विभिन्न गतिविधियों को छूट दी जानी है। मुख्यमंत्री ने 15 जून से 30 जून, 2020 के मध्य से एक करोड़ मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करने के लिए एक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सम्बन्धित विभाग अपनी गतिविधियों और कार्यों को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कृषि, उद्यान, वन विभाग द्वारा पौध रोपण के लिए गड्ढा खोदने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण की योजना, चेक डैम निर्माण, जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों सहित विभिन्न कार्य करते हुए रोजगार उपलब्ध कराए जाए। योगी ने नगर विकास विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार देने के सम्बन्ध में एक जनपद का चयन करते हुए उसका अध्ययन करें तथा स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री पैकेज के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का एक मॉडल तैयार करेंl


मुन्ना भाई चले मास्टर बनने

प्रयागराज। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में टॉपरों की सूची में शामिल मुन्ना भाई पकड़ में आ रहे हैं । इनमें एक ने कुल 150 में से 142 अंक हासिल किए। लेकिन देश के राष्ट्रपति का नाम उसे नहीं पता। यह हैरान करने वाली बात है, लेकिन यही सच है।


एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़ा कर पास हुए धर्मेंद्र, विनोद समेत तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि धर्मेंद्र को शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 में से 142 नंबर मिले थे। एएसपी ने धर्मेंद्र से जब पूछा कि देश का राष्ट्रपति कौन है? तो वह इसका जवाब नहीं दे सका। इसके बाद सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया। एएसपी का कहना है कि उसकी खामोशी बता रही थी कि वह सहायक शिक्षक भर्ती में कैसे टॉपरों की सूची में शामिल हो गया। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मिली डायरी में 20 अभ्यर्थियों के नाम सामने आए। इनमें 18 का चयन होने का पता चला है। अभी सिर्फ तीन पकड़े गए हैं। अन्य 17 की तलाश की जा रही है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद बाकी चीजें सामने आ सकेंगी।


69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने परिणाम आने के बाद से ही धांधली का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि फूलपुर, सोरांव, बहरिया आदि क्षेत्रों के अभ्यर्थियों ने सबसे ज्यादा अंक पाए हैं। आरोप था कि लगभग 34 अभ्यर्थियों ने 140 नंबर पाए जबकि टीईटी के दौरान 70 से 80 अंक थे। आरोप लगाया था कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. कृष्ण लाल पटेल ने अपने करीबियों को फर्जीवाड़ा करके ज्यादा नंबर दिलाए हैं। इसमें पेपर आउट से लेकर कई तरह की सेटिंग का आरोप लगाया था।


कोरोना 550 की किट 20 मिनट. में रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है इसके सही समय पर टेस्ट होना. लेकिन पिछले 5 महीनों में कोरोना वायरस के टेस्ट में देरी भी एक समस्या बनी हुई है. ऐसे में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड-19 की जांच के लिए किट विकसित की है, जिससे महज 20 मिनट में नतीजे आ जाएंगे.


शोधकर्ताओं ने दावा किया कि उनके द्वारा विकसित कोविड-19 जांच किट मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जा रहे रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) पर आधारित नहीं है. उन्होंने कहा कि किट 550 रुपये की कीमत पर विकसित की गई है और बड़े पैमाने पर उत्पादन होने पर इसकी कीमत 350 रुपये तक हो सकती है.


जल्द हो सकता है यूपी भाजपा की नई टीम का ऐलान 

टीआर ब्यूरों l 


लखनऊ. कोरोना संक्रमण के चलते टीम सामने नहीं आ सकी. बीजेपी की राष्ट्रीय टीम के साथ ही यूपी की नई टीम सामने होगी. 


कोरोना का असर नई टीम पर भी दिखेगा. सूत्रों की मानें तो नेतृत्व बीस फीसदी ही टीम में बदलाव करने का मन बना रहा है, तो बाकी अनुभवी कर्णधारों के हथियार से ही मिशन 2022 की लड़ाई लड़ी जाएगी महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित पार्टी में आठ महामंत्री हैं, जिसमें से दो महामंत्री सरकार में जा चुके हैं. ऐसे में दो जगह महामंत्री की खाली है, इसको प्रमोशन के आधार पर भरा जा सकता है. महामंत्री विजय बहादुर पाठक और विद्यासोगर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला और पंकज सिंह में से दो की राष्ट्रीय टीम में जाने की भी चर्चा जोरशोर से है. 


 


इस तरह प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर 16 लोग हैं, जिसमें से जेपीएस राठौड़ को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं संजीव बालियान केंद्र में मंत्री बन चुक हैं. बी.एल वर्मा भी निर्माण निगम के चेयरमैन, तो जसवंत सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा कांता कदर्म राज्यसभा की सदस्य, नवाब सिंह नागर गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष हैं तो उपेंद्रदत्त शुक्ला का निधन हो चुका है. इस तरह से पचास फीसदी जगह प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर संगठन अपने नेताओं को प्रमोट कर बनाएगा. प्रमोट होने वालों में त्रयम्बक त्रिपाठी, सुब्रत पाठक, अंजुला माहौर, कामेश्वर सिंह, अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, सुभाष यदुवंश के नाम की चर्चा जोरों पर है. प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष, अमरपाल मौर्य पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य और कौशलेंद्र सिंह पटेल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य हैं. ऐसे में इन जगहों पर पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है.


राज्यमंत्री के किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास


टीआर ब्यूरों l 


मुज़फ़्फ़रनगर l शाहपुर कस्बे में  केंद्रीय राज्यमंत्री और मुज़फ्फरनगर के हरदिल अजीज लोकप्रिय सांसद संजीव बालियान ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया,साथ मे बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ,नगर पंचायत शाहपुर चैयरमेन प्रमेश सैनी मौजूद रहे।


उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस मौके पर

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर स्थित कुंदन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की मौत होगई l जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा किया l जिसकी सूचना पुलिस को दी गई lपुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को सम्भाला l महिला की मौत के बाद अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए l


दाऊद इब्राहिम के नाम पर हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी 

टीआर ब्यूरों l


हरिद्वार। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी सिरफिरे ने फोन करके हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी। आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से हरिद्वार पुलिस को सूचना भिजवाई। इसके बाद रात भर डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम हर की पौड़ी और उसके आसपास के घाटों की चेकिंग करती रही। रविवार को भी पुलिस की ओर से घाटों की चेकिंग की गई।


जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात किसी व्यक्ति ने फोन किया और बोला कि 'मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं और चंद घंटों में हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ा दूंगा' इस फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहां से हरिद्वार सूचना दी गई। इसके बाद रात में ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्यय मय फोर्स हर की पौड़ी पहुंचे और सघन चेकिंग अभियान चलाया।  


एसपी सिटी कमलेश उपाध्यय ने बताया कि रात 2 बजे सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। डॉग स्क्वाड से घाटों की चेकिंग कराई। सुबह पता चला कि जिस व्यक्ति ने मुंबई कंट्रोल रूम में फोन किया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वो मानसिक विक्षिप्त है।


नई मंडी क्षेत्र में धार्मिक स्थल खोलने से पूर्व धर्मगुरुओं के साथ कि वार्ता


टीआर ब्यूरों l 


 


 मुजफ्फरनगर l गुड़ मंडी नवीन मंडी स्थल पर नई मंडी क्षेत्राधिकारी कुशवाहा और निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी  के नेतृत्व में नगर के वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर एवं गणपति धाम बालाजी धाम एवं अन्य मंदिरों के व्यवस्थापक तथा मस्जिद से जुड़े मौलवी धर्म गुरुओं को बुलाकर के सभी से निवेदन किया की कल प्रातः से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे परंतु खोलने से पूर्व सभी मंदिरों के पास सैनिटाइजर होना चाहिए मंदिर में आरती पूजा के समय एक साथ पांच व्यक्ति से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे शिवालय में एक व्यक्ति से अधिक अंदर नहीं जाएगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का संपूर्ण पालन करने के लिए  दीपक चतुर्वेदी  ने सभी को समझाया एवं अवगत कराया समय-समय पर सभी मंदिरों में व्यवस्थाओं को देखा जाए सभी ब्राह्मणों से निवेदन किया की आप धर्मगुरु है अतः मन्दिर की संपूर्ण व्यवस्था आप लोग ही अच्छे से कर सकते हैं  दीपक चतुर्वेदी  ने सभी ब्राह्मणों का आदर सत्कार कर नियम को समझाया आज की सभा में पंडित श्याम शंकर मिश्र पंडित कृपा शंकर मिश्रा पंडित बृजलाल शास्त्री पंडित भोलानाथ शास्त्री पंडित करुणा शंकर शुक्ला पंडित अनंत लाल द्विवेदी पंडित अरविंद वशिष्ठ पंडित जितेंद्र शास्त्री पंडित बृजेश शास्त्री पंडित वीरेंद्र शास्त्री पंडित कृष्णानंद पंडित संजय शास्त्री पंडित अरुण शास्त्री पंडित दया शंकर शास्त्री पंडित मोतीराम शास्त्री पंडित शीतला प्रसाद शास्त्री पंडित प्रशांत दुबे पंडित कमलेश शास्त्री पंडित रमेश मिश्रा पंडित आशुतोष मिश्रा पंडित राकेश पांडे पंडित देवेंद्र शास्त्री एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे


खतौली में मौहल्ला देवीदास में दहशत का माहौल

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l खतौली  के मौहल्ला देवीदास में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से मौहल्ले वासियो में दहशत का माहोल है। खतौली पुलिस ने पूरे मौहल्ले को सील कर दिया है और मौहल्ला देवीदास मंदिर के पास से लेकर ढाकन चौक तक सीज कर दिया है। 


जागरूक अभिभावक मंच ने की फीस माफी की चर्चा

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जागरूक अभिभावक मंच (रजि) की कोर कमेटी मीटिंग कोषाध्यक्ष श्रवण गुप्ता के कार्यालय पटेल नगर पर हुई जिसमें कोविड-19 पर स्कूल कॉलेजो की फीस माफी पर चर्चा की गई ।  


 संस्था के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि कई प्रांतों वह जिलों में स्कूल कॉलेजो की फीस माफ कर दी गई है और कुछ स्कूलों ने खुद मानवता दिखाते हुए फीस माफ करने के संकेत दिए हैं। हम उन स्कूलों के आभारी हैं हमारी संस्था के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी महोदय मुज़फ्फरनगर को फीस माफी का ज्ञापन दिया साथ में केंद्रीय मंत्री  डॉक्टर संजीव बालियान ,  कपिल देव अग्रवाल  मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,   प्रमोद ऊंटवाल विधायक से भी विनती करी है कि स्कूल कॉलेजों के प्रबंधकतंत्र से इस डरावने करोना महामारी के लॉक डाउन पर छात्र छात्राओं के अभिभावकों की आजीविका शून्य मात्र हो गई है इसलिए स्कूल कॉलेजों की 6 माह की फीस राष्ट्र हित व शिक्षा हित में माफ कर देनी चाहिए, जो कल को स्कूल कॉलेज भी यह कह सकें कि हमने कोविड-19 के दौरान राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया। महासचिव आजमशमसी एड• ने कहा कि हमारा देश भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएगा ऐसा छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कल्पना भी नहीं की थी। इस महामारी की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हमारी प्रशासन से यही मांग है कि फीस माफ कराई जाए क्योंकि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है। पवन बंसल ने कहा कि स्कूलो फीस माफ नहीं होती जब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गोयल, मोहम्मद आजम शमशी एड• पवन बंसल, ठाकुर कंवरपाल, नवीन ठेकेदार, रजनीकांत त्यागी, नजर खान, मोहम्मद इरफान, संजय कश्यप, बिजेंदर नामदेव, नरेश संगल, जोगिंदर एडवोकेट रहे।


रालोद नेता गोकशी करते गिरफ्तार

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे के एक मकान में गोकशी की सूचना पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस का किया विरोध। पुलिस ने तलाशी के दौरान अवैध कटान का मीट बरामद किया। पुलिस ने मकान मालिक रालोद के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष को जेल भेजा। बरामद मीट को लैब के लिए भेजा।


रविवार की दोपहर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कस्बे के मोहल्ला बेरिया में स्थित एक मकान में गोकशी की जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान मालिक रालोद के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नुसरत कुरैशी ने पुलिस पार्टी पर जबरदस्ती घर में घुसने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। सूचना पर मौके पर और पुलिस पहुंची और घर की तलाशी के दौरान अवैध कटान का मीट घर से बरामद हुआ। पुलिस ने रालोद नेता को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने मकान से बरामद मीट का सैंपल लैब के लिए भेजा है और रालोद नेता नुसरत कुरैशी को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा का कहना है कि गोकशी की सूचना मिली थी। नुसरत कुरैशी के मकान से मीट बरामद हुआ है जिसे लैब भेज दिया है दो के खिलाफ मुकदमा दजज़् कर एक को जेल भेज दिया है।


नगर पालिका ने करायी सफाई व्यवस्था दुरुस्त

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज कच्ची सड़क से निकली नालों की सिल्ट का निस्तारण ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डंपर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड पर कराया गया l चक्कर वाली सड़क पर नाला सफाई अभियान चलाकर तली झाड़ नाला सफाई का कार्य कराया गयाl छोटी गलियों में छोटी मशीन से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l मुख्य सड़कों पर खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई l पाइप लाइन में हो रही लीकेज को ठीक कराया गया l अभियान में मुख्य रूप से डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टरगण  संजय पुंडीर,  उमाकांत शर्मा,  गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई, सैनिटाइजर ,लीकेज तथा पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...