सोमवार, 8 जून 2020

कोविड -19 -केवल 5 दिन में 2 से 2.5 लाख हुए मामले 


नई दिल्ली। भारत में कोविड -19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण की कुल संख्या दो लाख से 2.5 लाख तक पहुंचने में सिर्फ पांच दिन लगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में लगभग 10,000 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,56,611 हो गई है जबकि 3 जून को, कुल मामलों की संख्या 2,01,997 थी। 3 जून को देश में  207,615 कोरोना के मरीज थे। 4 जून को ये संख्या  2,16919  हो गई, 5 जून को  2,26,770, 6 जून को 2.36 और 7 जून को संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख के पास हो गयी। महाराष्ट्र में रविवार (7 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...