टीआर ब्यूरों l
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के चलते टीम सामने नहीं आ सकी. बीजेपी की राष्ट्रीय टीम के साथ ही यूपी की नई टीम सामने होगी.
कोरोना का असर नई टीम पर भी दिखेगा. सूत्रों की मानें तो नेतृत्व बीस फीसदी ही टीम में बदलाव करने का मन बना रहा है, तो बाकी अनुभवी कर्णधारों के हथियार से ही मिशन 2022 की लड़ाई लड़ी जाएगी महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित पार्टी में आठ महामंत्री हैं, जिसमें से दो महामंत्री सरकार में जा चुके हैं. ऐसे में दो जगह महामंत्री की खाली है, इसको प्रमोशन के आधार पर भरा जा सकता है. महामंत्री विजय बहादुर पाठक और विद्यासोगर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला और पंकज सिंह में से दो की राष्ट्रीय टीम में जाने की भी चर्चा जोरशोर से है.
इस तरह प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर 16 लोग हैं, जिसमें से जेपीएस राठौड़ को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं संजीव बालियान केंद्र में मंत्री बन चुक हैं. बी.एल वर्मा भी निर्माण निगम के चेयरमैन, तो जसवंत सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा कांता कदर्म राज्यसभा की सदस्य, नवाब सिंह नागर गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष हैं तो उपेंद्रदत्त शुक्ला का निधन हो चुका है. इस तरह से पचास फीसदी जगह प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर संगठन अपने नेताओं को प्रमोट कर बनाएगा. प्रमोट होने वालों में त्रयम्बक त्रिपाठी, सुब्रत पाठक, अंजुला माहौर, कामेश्वर सिंह, अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, सुभाष यदुवंश के नाम की चर्चा जोरों पर है. प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष, अमरपाल मौर्य पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य और कौशलेंद्र सिंह पटेल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य हैं. ऐसे में इन जगहों पर पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें