रविवार, 7 जून 2020

जागरूक अभिभावक मंच ने की फीस माफी की चर्चा

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जागरूक अभिभावक मंच (रजि) की कोर कमेटी मीटिंग कोषाध्यक्ष श्रवण गुप्ता के कार्यालय पटेल नगर पर हुई जिसमें कोविड-19 पर स्कूल कॉलेजो की फीस माफी पर चर्चा की गई ।  


 संस्था के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि कई प्रांतों वह जिलों में स्कूल कॉलेजो की फीस माफ कर दी गई है और कुछ स्कूलों ने खुद मानवता दिखाते हुए फीस माफ करने के संकेत दिए हैं। हम उन स्कूलों के आभारी हैं हमारी संस्था के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी महोदय मुज़फ्फरनगर को फीस माफी का ज्ञापन दिया साथ में केंद्रीय मंत्री  डॉक्टर संजीव बालियान ,  कपिल देव अग्रवाल  मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,   प्रमोद ऊंटवाल विधायक से भी विनती करी है कि स्कूल कॉलेजों के प्रबंधकतंत्र से इस डरावने करोना महामारी के लॉक डाउन पर छात्र छात्राओं के अभिभावकों की आजीविका शून्य मात्र हो गई है इसलिए स्कूल कॉलेजों की 6 माह की फीस राष्ट्र हित व शिक्षा हित में माफ कर देनी चाहिए, जो कल को स्कूल कॉलेज भी यह कह सकें कि हमने कोविड-19 के दौरान राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया। महासचिव आजमशमसी एड• ने कहा कि हमारा देश भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएगा ऐसा छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कल्पना भी नहीं की थी। इस महामारी की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हमारी प्रशासन से यही मांग है कि फीस माफ कराई जाए क्योंकि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है। पवन बंसल ने कहा कि स्कूलो फीस माफ नहीं होती जब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गोयल, मोहम्मद आजम शमशी एड• पवन बंसल, ठाकुर कंवरपाल, नवीन ठेकेदार, रजनीकांत त्यागी, नजर खान, मोहम्मद इरफान, संजय कश्यप, बिजेंदर नामदेव, नरेश संगल, जोगिंदर एडवोकेट रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...