टीआर ब्यूरों l
हरिद्वार। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी सिरफिरे ने फोन करके हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी। आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से हरिद्वार पुलिस को सूचना भिजवाई। इसके बाद रात भर डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम हर की पौड़ी और उसके आसपास के घाटों की चेकिंग करती रही। रविवार को भी पुलिस की ओर से घाटों की चेकिंग की गई।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात किसी व्यक्ति ने फोन किया और बोला कि 'मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं और चंद घंटों में हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी को बम से उड़ा दूंगा' इस फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहां से हरिद्वार सूचना दी गई। इसके बाद रात में ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्यय मय फोर्स हर की पौड़ी पहुंचे और सघन चेकिंग अभियान चलाया।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्यय ने बताया कि रात 2 बजे सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। डॉग स्क्वाड से घाटों की चेकिंग कराई। सुबह पता चला कि जिस व्यक्ति ने मुंबई कंट्रोल रूम में फोन किया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वो मानसिक विक्षिप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें