टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज कच्ची सड़क से निकली नालों की सिल्ट का निस्तारण ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डंपर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड पर कराया गया l चक्कर वाली सड़क पर नाला सफाई अभियान चलाकर तली झाड़ नाला सफाई का कार्य कराया गयाl छोटी गलियों में छोटी मशीन से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l मुख्य सड़कों पर खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई l पाइप लाइन में हो रही लीकेज को ठीक कराया गया l अभियान में मुख्य रूप से डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टरगण संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा, गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई, सैनिटाइजर ,लीकेज तथा पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें