शनिवार, 6 जून 2020

पालिका की बजट बैठक को लेकर मांगी डीएम से अनुमति

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक कराने के लिए पालिकाध्यक्ष के दबाव के बीच अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। कोरोना के चलते बैठक बुलाने को लेकर हुए विवाद के बाद डीएम को पत्र भेजते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग से बजट बैठक कराना चाहती है। वहीं सभासद अपने घर बैठे कर बजट बैठक में जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग से भाग लेगे, इस तरह की व्यवस्था बनाने के पालिकाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने के लिए पालिकाध्यक्ष ने लॉक डाउन में ईओ को जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग कर बैठक कराने के आदेश दिए थे।


श्री भगवान शर्मा को मिला समाजसेवा के लिए सम्मान

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l ग्राम सरवट के प्रधान पति समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भगवान शर्मा जी को समाजसेवा एवं गौ सेवा के दृष्टिगत अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट सरिता गौशाला रजिस्टर्ड , शुक्रताल मुजफ्फरनगर के द्वारा सम्मानित किया गया।।


स्वास्थ्य मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

टीआर ब्यूरों l


 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था सहित मरीजों को दी जा रही अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का आज राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 अतुल गर्ग ने जिला चिकित्सालय एव जिला महिला चिकित्सालय का गहना के साथ निरीक्षण किया। 


 राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड, शौचालयों में साफ सफाई का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होने मरीजों के साथ संवाद स्थापित करते हुए दवाईयों, मिल रहे उपचार, भोजन व साफ सफाई के बारे में बात की। उन्होने महिला वार्ड व पुरूष वार्ड का निरीक्षण करने के उपरान्त संतुष्ट नजर आये। इसके पश्चात उन्होने एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है। यहां की व्यवस्थाए अच्छी व दुरूस्त है। 


 राज्यमंत्री के द्वारा नवजात की माताआंे को उपहार स्वरूप धनराशि भी दी गई और उनसे उनके बैंक खाता खुलवाने के लिए भी कहा गया एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि से अवगत कराया। इसके पश्चात राज्यमंत्री ने जिला महिला चिकित्सालय का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने जिला महिला अस्पताल के तीनों तल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कोरोना सक्रमण काल में भी जिला अस्पताल द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां के चिकित्सक व यहां का स्टाफ तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। यहां एैक्सरे व अल्ट्रासाउंड भी काफी संख्या में किये गये है। मरीजों द्वारा भी डाक्टर व स्टाफ की प्रशंसा की गई है।   


इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित थे।


स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद जिले में निकले 16 कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर l 16 पॉज़िटिव केस मिलने से  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य मंत्री  अतुल गर्ग के दौरे के बाद जिले में  बंपर कोरोना पॉजिटिव  पाए गए जिसमे 11पॉज़िटिव खालापार,और खालापार के निजी चिकित्सक हारून के स्टाफ के दो  लोग पॉजिटिव पाए गए हैं  जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच स्वम करायी थी, 1 आनंद पुरी,1 लद्धवाला,1 शिव नगर का हैl शाम को आई 150 रिपोर्ट में से कुल 16 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 11 खालापार मौहल्ले के हैं। इनका आपस में कोई संबंध नही हैं। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला वाली गली में मिला है। यह पुरुषार्थी मंदिर वाली गली में कोरोना संक्रमित मिले घी व्यापारी के यहां नौकरी करता था और उसकी कांटेक्ट चेन का हिस्सा है। एक अन्य कोरोना संक्रमित कूकड़ा मंडी के निकट शिवनगर कालोनी में मिला हैं। जबकि एक अन्य संक्रमित मौहल्ला लद्धावाला का है। इन सभी की कांटेक्ट चेन तलाशने में एसपी सिटी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में टीम उनकी ट्रैवल्स हिस्ट्री और कॉल ट्रेसिंग करने में जुट गई है। उधर खालापार में स्थित डा. हारून के यहां काम करने वाले दो लोग जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए गए थे। उनको खांसी व टेम्प्रेचर देखकर उनके सैंपल भी जांच को भेजे गए थे। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनकी कांटेक्ट चेन भी लंबी हो सकती है, जबकि एक कोरोना संक्रमित सुबह सुथराशाही मौहल्ला निवासी वृद्ध मिला था। शहर में एक साथ विभिन्न मौहल्लों के कोरोना संक्रमित मिलने पर सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि सभी की कांटेक्ट चेन तलाशकर उनके फर्स्ट कांटेक्ट और सेकेंड कांटेक्ट के संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी।
मुजफ्फरनगर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रशासन के अनुसार 119 हो गई है जिनमें से 50 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। यदि ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरी महिला व युवक को जोड़ा जाएं तो यह आंकडा 121 हो जाता है।--शहर में कई मौहल्ले हॉट स्पॉट की श्रेणी में आएंगेमुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमित 11 लोग मिलने के बाद शहर का खालापार मौहल्ले का बड़ा भाग हॉट स्पॉट में चिन्हित हो जाएगा। वहीं सुथराशाही कुंदनपुरा, आनंदपुरी, लद्धावाला, शिवनगर कूकडा आदि भी हॉट स्पॉट में आ जाएंगे। खालापार का दक्षिणी इलाका पहले से ही 23 कोरोना केस मिलने पर हॉट स्पाट में हैं जबकि लद्धावाला मौहल्ले का जिला चिकित्सालय से लगता भाग भी हॉट स्पॉट में सील है।


केंद्रीय मंत्री ने सोंपा मृतक के परिवार को राशि का चेक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सिसौली में मृतक किसान ओमपाल के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता की राशि Rs 5,00,000/- का चेक सुपुर्द किया।इस दौरान विधायक उमेश मलिक , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। 


पुलिस करेगी दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास l

 


टीआर ब्यूरों l 


 


मुज़फ्फरनगर l कल 11-1 बजे के बीच मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल कराया जाएगा।


बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के प्रयास से मंत्री कपिल देव नाराज हुए

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी स्थित बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने की कोशिशों पर उस वक्त पानी फिर गया जब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने एसपी सिटी और एडीएम को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई l


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल किस बात से खासे नाराज हुए की बड़ी धर्मशाला नई मंडी के व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित स्थित है जहां किसी भी दृष्टि से अस्थाई जेल बनाना उचित नहीं है व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल महेश चौहान राजेंद्र काठी जयपाल शर्मा नीरज बंसल अभिषेक कुछल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को व्यापारी अजय अग्रवाल को राज्य सरकार से 1000000 रुपए का मुआवजा दिलवाने के लिए ज्ञापन देने गए थे उन्होंने मंत्री को बताया कि आज जेल सुपरिंटेंडेंट सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारियों ने बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के लिए निरीक्षण किया है उन्होंने उनसे आग्रह किया कि नई मंडी की सुरक्षा को दृष्टिगत रख बड़ी धर्मशाला में जेल अस्थाई तौर पर नहीं बननी चाहिए उनकी यह बात अग्रवाल ने स्वीकार कर ली गौरतलब है कि नई मंडी कार्यक्षेत्र कपिल देव अग्रवाल का गढ़ भी माना जाता है उन्होंने तत्काल एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया तथा अपनी नाराजगी से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बड़ी धर्मशाला में अस्थाई जेल नहीं बननी चाहिए अस्थाई जेल किसी ऐसे स्थान पर बनाई जानी चाहिए जहां आसपास का आवासीय वातावरण प्रभावित नहीं होता हो उन्होंने व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि को यह भी जानकारी दी कि कल रविवार को नई मंडी का बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलेगा और साप्ताहिक बंदी से मुक्त रहेगा व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई अजय अग्रवाल की मौत से वह खुद भी आहत है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए वह अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं व्यापारी नेता संजय मित्तल ने पीड़ित व्यापारी परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से ₹1000000 का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया था


गंगा राम अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अस्पतालों के खिलाफ सख्त हुई दिल्ली सरकार ने राजधानी के मशहूर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह एफआईआर सरकारी आदेश न मानने को लेकर दर्ज की गई है. बताया गया है कि दिल्ली में कोरोना का करने के लिए जरूरी है कि सैंपल RT PCR App के जरिए ही लिए जा सकते हैं. लेकिन गंगाराम अस्पताल में 3 जून को भी RT PCR का इस्तेमाल नहीं किया गया. इसे सरकारी आदेश की अवहेलना मानते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत गंगाराम अस्पताल के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज हुई है.


दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सही आंकड़ों के लिए सरकार ने इस ऐप के इस्तेमाल को अनिवार्य किया है. कोरोना सैंपल लेने वाली सभी लैब RT-PCR app के जरिए ही सैंपल ले सकती हैं, ताकि कोरोना से संबंधित डाटा रियल टाइम में सरकार के डेटाबेस में आ सके और इसमें कोई दोहराव या गलती भी न हो. लेकिन गंगाराम अस्पताल में इसी ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसकी वजह से उसके खिलाफ सरकार ने एफआईआर दर्ज कराई है.


आठ तारीख को क्या खुलेगा क्या नहीं गाईड लाईन जारी


नई दिल्ली l अन लॉक वन का पहला चरण आठ जून से लागू होगा। केन्द्र सरकार ने पहले चरण में धार्मिक स्थलों, मॉल, रेस्त्रां और होटलों को खोलने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए। दरअसल आठ जून से ये सभी स्थान खुलने जा रहे है। नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि मॉल, होटल और धार्मिक स्थलों में जाने वालों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा, फेस मास्क लगाना होगा और दूसरे लोगों से कम-से-कम 6 फीट की दूरी बरतनी होगी। धर्मस्थलों में संगीत तो बजेंगे, लेकिन कलाकारों को जुटाकर भजन-कीर्तन जैसे समारोह आयोजित नहीं होंगे।


 


दफ्तरों के लिए नियम


- दफ्तरों के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर का होना जरूरी है। यहीं पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाए


- केवल उन्हीं लोगों को दफ्तर में आने की अनुमति दी जाए, जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण ना दिखाई दें


- ड्राइवरों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के संबंध में जारी नियमों का पालन करना होगा


- ट्रांसपोर्ट सेवा देने वाले यह निश्चित करेंगे कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले ड्राइवर गाड़ियां ना चलाएं


- गाड़ी के भीतर, उसके दरवाजों, स्टीयरिंग, चाभियों का पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट होना जरूरी है


- गर्भवती महिलाएं, उम्रदराज कर्मचारी, पहले से बीमारियों का सामना कर रहे कर्मचारी अतिरिक्त ध्यान रखें। 


- दफ्तरों में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के पोस्टर, होर्डिंग जगह-जगह पर लगाए जाएं।


 


धार्मिक स्थलों पर जाने वाले ध्यान दें


- धार्मिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग न जुटें। सभी को एक-दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखना होगा।


- धार्मिक स्थल में प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है।


- बिना लक्षण वाले श्रद्धालु को ही धार्मिक स्थल में प्रवेश दिया जाए। अगर किसी को खांसी, जुखाम, बुखार आ रहा है तो उसे तुरंत रोक दें।


- जूते, चप्पल श्रद्धालुओं को खुद की गाड़ी में उतारने होंगे। अगर ऐसी व्यवस्था नहीं है तो परिसर से दूर खुद की निगरानी में रखना होगा।


- धर्मस्थलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करने और श्रद्धालुओं को घर से चटाई या कपड़ा लाने का सुझाव दिया गया है


कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत?

नई दिल्ली l तीन साल बाद एक बार फिर मीडिया में भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के मरने की अटकलें चरम पर हैं। सोर्स के हवाले से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन उर्फ जुबीना जरीन को कराची मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वहीं उसकी मौत हो गई। इस तथाकथित रिपोर्ट की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है और होने की उम्मीद भी कम है। वैसे, दाऊद के छोटे भाई अनीस ने शुक्रवार को ही दाऊद के संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था।


ऐसा नहीं है कि दाऊद इब्राहिम के मरने की अटकलें पहली बार आई हैं। तीन साल पहले यानी 2017 में भी अप्रैल महीने में दाऊद की मौत को लेकर ऐसी ही तेज अफवाह थी। खबर फैली थी कि दिल का दौरा पड़ने के बाद दाऊद की मौत हो गई। हालांकि, मुंबई पुलिस और बाद में दाऊद के भाई छोटा शकील ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था।


जब दाऊद को हार्ट अटैक आने और मौत की रिपोर्ट्स आ रही थीं, ठीक उसी दौरान वह 19 अप्रैल 2017 को जावेद मियांदाद के घर एक पार्टी में दिखे थे। मियांदाद के बेटे जुनैद और दाऊद की बेटी महरुख की साल 2005 में शादी हुई थी। 


प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान


बुलंदशहर। छतारी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के शव एक  पेड़ से लटके मिले।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया की कस्बा छतारी के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी एक आकाश (22) और कुसुम (20) प्रेम करते थे। एक ही बिरादरी के होने के बावजूद परिजन इस रिश्ते  के लिए तैयार नहीं थे। लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता  कर दिया और दस दिन बाद उसकी शादी होनी थी।
उन्होंने बताया कि दोनों ने शुक्रवार की रात में घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर लोअर और चुंदरी के  सहारे  फांसी लगा आत्महत्या कर ली। युवक युवती के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला अलबत्ता युवक के पास से एक छोटी शीशी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जायेगी। 


बुजुर्ग व्यापारी हैं कोरोना पाॅजिटिव, शहर के बडे नर्सिंग होम में गए थे सर्जरी के लिए


मुजफ्फरनगर। सुथराशाही में आज मिले कोरोना पाॅजिटिव 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी बताए गए हैं। उनकी शाॅप भगत सिह रोड पर है। बताया गया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व महावीर चैक के पास एक नर्सिंग होम मेंसर्जरी के लिए ले जाया गया था। वहीं से उनकी कोरोना जांच कराने को कहा गया था। आज सैपिल पाॅजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ इलाके के नागरिकों और व्यापारियों में हडकम्प मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त पीडित को कोविड 19 एल वन अस्पताल भेजने के साथ परिवार वालों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपिल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर का मशहूर वर्धमान हॉस्पिटल 48 घंटे के लिए बंद कर पूरे नर्सिंग होम को सैनिटाइज कराया जाएगा।


संजीव बालियान अन्न क्षेत्रों में भेजेंगे गेहूं


मुजफ्फरनगर।  रविवार 7 जून को प्रातः 11रू00 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ० संजीव बालियान नगर एवं जिले के भंडारों में गेहूं से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । 
इस कोरोना काल के संकट काल में गरीब, असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था भंडारों से चल रही है । अन्न क्षेत्रों के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भूखों को भोजन देना प्राथमिकता है ।  इन्हीं भंडारों को सुचारू रूप से चलाने हेतु रेशू एडवरटाइजिंग परिवार की ओर से 7 जून रविवार को अन्न से भरी गाड़ी को डाॅ० संजीव बालियान हरी झंडी दिखाकर रेशू चैक, रेशू बिहार से रवाना करेंगे ।


केजरीवाल करंेगे इलाज ना करने वाले अस्पतालों का इलाज


 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें मरीजों को भर्ती करना ही पड़ेगा। उन्हें अपने अस्पतालों में 20 फीसद बेड कोरोना पीड़ितों के लिए रखने ही होंगे और कोरोना मरीजों का इलाज भी करना होगा। दरअसल, पिछले दिनों अस्पतालों द्वारा भर्ती करने से इनकार करने पर एक कोरोना पीड़ित की मौत का सामने आया था। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में प्राइवेट अस्पतालों के रुख पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि समन्वय बनाने के लिए अब कोरोना से संबंधित हर निजी अस्पताल में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधि बैठेगा। साथ ही केजरीवाल ने अस्पतालों से कहा कि वे संदेहास्पद कोरोना मरीजों को इधर-उधर न भटकाएं, बल्कि उनका तत्काल इलाज शुरू करें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ प्राइवेट हाॅस्पिटल गलत हरकत कर रहे हैं। एक न्यूज चैनल पर एंकर ने लाइव प्रोग्राम के दौरान प्राइवेट अस्पताल को फोन किया तो अस्पताल ने कहा कि आप 800000 दे दो तो मरीज को भर्ती कर लिया जाएगा। पहले कहते हैं बेड नहीं है और फिर भर्ती करने के एवज में 200000 और 500000 मांगने लगते हैं।


योगी आदित्यनाथ ने किया बघरा समेत 28 उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

  
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के अपने अभियान पर बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इनमंे बघरा का 132 केवी तथा शामली में कैराना का 132 केवी बिजली घर शामिल है। आज कलेक्टेªट में इस मौके पर केंद्रीयमंत्री डाॅ संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजयकश्यप,विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी तथा डीएम सेल्वा कुमारी एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर उर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि इतने उप केंद्र मिलने के बाद से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी।


मंत्री सुरेश खन्ना की रिपोर्ट नेगेटिव

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सुरेश खन्ना ने ली राहत की सांस, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी। मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने करायी थी जांच। हो गए थे होम कोरन्टीन।


अमरनाथ यात्रा  21 जुलाई से 3 अगस्त तक 


जम्मू। जम्मू-कश्मीर में इस साल की अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त को तक चलेगी।   श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा यह 15 दिनों की अवधि की होगी।
यात्रा के लिए 'प्रथम पूजा' शुक्रवार को आयोजित की गई थी। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार यात्रा की अवधि में कटौती की गई है। साधुओं को छोड़कर अन्य तीर्थयात्रियों में 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र होने चाहिए।
एसएएसबी के एक अधिकारी ने कहा, ''तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर में यात्रा शुरू करने की अनुमति देने से पहले उनको वायरस के लिए क्रॉस-चेक किया जाएगा।'' साधुओं को छोड़कर सभी तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। यह भी तय किया गया है कि 15 दिनों के दौरान सुबह और शाम गुफा मंदिर में की जाने वाली 'आरती' का देश भर के भक्तों के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय मजदूरों की अनुपलब्धता और बेस कैंप से गुफा मंदिर तक ट्रैक बनाए रखने में कठिनाइयों के कारण, यात्रा 2020 के लिए गांदरबल जिले में बालटाल बेस कैंप से गुफा तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा।


फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही की मांग


मुजफ्फरनगर। आल इंडिया एन्टी करप्शन कमेटी ने  फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया । इसमें बताया गया कि कल से एंटी करप्शन के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एंटी करप्शन के पदाधिकारी पर पैसे  लेने का आरोप लगाया जा रहा है । जनपद में कई एंटी करप्शन संगठन है जिनकी अपनी-अपनी दुकानें चल रही है और लोगों से अवैध उगाही कर रहे हैं जिसकी सूचना हम लोगों को मिली । आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के पदाधिकारी चाहते हैं कि उन फर्जी संगठनों का पर्दाफाश हो और जांच हो जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जा सके। एंटी करप्शन के पदाधिकारी विश्वदीप गोयल ने बताया कि हमारा ऐसे किसी फर्जी संगठनों से कोई संबंध नहीं है ज्ञापन देने वालों में आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत, 90 यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन


जयपुर । मुंबई से ट्रेन से जयपुर पहुंची एक बुजुर्ग महिला की रेलवे स्टेशन पर मौत हो गयी। जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके साथ डिब्बे में यात्रा करने वाले लगभग 90 यात्रियों को पृथक-वास पर भेज दिया गया है।
रेल अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 65 साल की महिला मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यहां पहुंची थीं। वह स्टेशन पर उतरते ही बेहोश हो गईं। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि महिला के साथ डिब्बे में 91 यात्री थे। बाद में उन सभी यात्रियों को तत्काल पृथक-वास में भेज दिया गया। जयपुर के जिलाधिकारी जोगाराम के अनुसार रेल अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त महिला के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास में भेजा जाए। 


व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को म्रतक व्यापारी को मुआवाज देने के लिए ज्ञापन*

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl  कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यलय पर व्यापारियों ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण सभी लोग भयभीत हैं हमारे जनपद मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन होने के कारण व्यापारियों की स्थिति बहुत कठिन दौर से गुजर रही है हमारे जनपद के ट्रांसपोर्ट अजय अग्रवाल ने व्यापार बंद होने के कारण व एआरटीओ कार्यालय द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न किए जाने की वजह से आत्महत्या कर लीl इसी प्रकार जनपद के सिसौली निवासी किसान ने भी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से आत्महत्या करके अपनी जान दे दी थीl कल जिस प्रकार किसान भाई को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है उसी प्रकार जनपद के ईमानदार व टैक्स देने वाले म्रतक व्यापारी अजय अग्रवाल को भी राज्य सरकार से 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए इस कोरोना वायरस के चलते पूरे जनपद को आपने बड़ी कुशलता से संभाल कर रखा है इसलिए हमारे जनपद में कोरोना वायरस के काफी कम मरीज है इस महामारी में व्यापारी वर्ग ने अपनी हिम्मत से बढ़कर शासन व प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर जनपद में जरूरतमंदों की सेवा की है मगर आज व्यापारी के परिवार के ऊपर वज्रपात हुआ है इसलिए सरकार व प्रशासन को भी व्यापारी की मदद किसान की तरह करनी चाहिए किसान और व्यापारी एक गाड़ी के दो पहिए हैं आपसे पूर्ण आशा है आप और अवश्य ध्यान देकर व्यापारी की मदद करेंगी ज्ञापन देने वालो में


संजय मित्तल( प्रदेश मंत्री)महेश चौहान( जिला अध्यक्ष)राजेंद्र काठी( जिला महामंत्री)जयपाल शर्मा (नगर अध्यक्ष)नीरज बंसल (नगर महामंत्री)आदि व्यापारी मौजूद रहे


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...