शनिवार, 6 जून 2020

स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद जिले में निकले 16 कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर l 16 पॉज़िटिव केस मिलने से  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य मंत्री  अतुल गर्ग के दौरे के बाद जिले में  बंपर कोरोना पॉजिटिव  पाए गए जिसमे 11पॉज़िटिव खालापार,और खालापार के निजी चिकित्सक हारून के स्टाफ के दो  लोग पॉजिटिव पाए गए हैं  जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच स्वम करायी थी, 1 आनंद पुरी,1 लद्धवाला,1 शिव नगर का हैl शाम को आई 150 रिपोर्ट में से कुल 16 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 11 खालापार मौहल्ले के हैं। इनका आपस में कोई संबंध नही हैं। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला वाली गली में मिला है। यह पुरुषार्थी मंदिर वाली गली में कोरोना संक्रमित मिले घी व्यापारी के यहां नौकरी करता था और उसकी कांटेक्ट चेन का हिस्सा है। एक अन्य कोरोना संक्रमित कूकड़ा मंडी के निकट शिवनगर कालोनी में मिला हैं। जबकि एक अन्य संक्रमित मौहल्ला लद्धावाला का है। इन सभी की कांटेक्ट चेन तलाशने में एसपी सिटी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में टीम उनकी ट्रैवल्स हिस्ट्री और कॉल ट्रेसिंग करने में जुट गई है। उधर खालापार में स्थित डा. हारून के यहां काम करने वाले दो लोग जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए गए थे। उनको खांसी व टेम्प्रेचर देखकर उनके सैंपल भी जांच को भेजे गए थे। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनकी कांटेक्ट चेन भी लंबी हो सकती है, जबकि एक कोरोना संक्रमित सुबह सुथराशाही मौहल्ला निवासी वृद्ध मिला था। शहर में एक साथ विभिन्न मौहल्लों के कोरोना संक्रमित मिलने पर सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि सभी की कांटेक्ट चेन तलाशकर उनके फर्स्ट कांटेक्ट और सेकेंड कांटेक्ट के संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी।
मुजफ्फरनगर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रशासन के अनुसार 119 हो गई है जिनमें से 50 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। यदि ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरी महिला व युवक को जोड़ा जाएं तो यह आंकडा 121 हो जाता है।--शहर में कई मौहल्ले हॉट स्पॉट की श्रेणी में आएंगेमुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमित 11 लोग मिलने के बाद शहर का खालापार मौहल्ले का बड़ा भाग हॉट स्पॉट में चिन्हित हो जाएगा। वहीं सुथराशाही कुंदनपुरा, आनंदपुरी, लद्धावाला, शिवनगर कूकडा आदि भी हॉट स्पॉट में आ जाएंगे। खालापार का दक्षिणी इलाका पहले से ही 23 कोरोना केस मिलने पर हॉट स्पाट में हैं जबकि लद्धावाला मौहल्ले का जिला चिकित्सालय से लगता भाग भी हॉट स्पॉट में सील है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...