शुक्रवार, 5 जून 2020

मंत्री कपिलदेव ने की शहर के सैनिटाइजेशन की शुरुआत


 टीआर ब्यूरों l


मुज़फ़्फ़रनगर l शहर के बाजार को बंद कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया l जिसकी शुरुआत राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा की गई उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन से ही कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है l जिसके लिए हफ्ते में शहर को दो बार सैनिटाइजेशन कराना जरूरी है l


शहर में 2 दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l शहर में 2 दिन होगी साप्ताहिक बंदी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि साप्ताहिक बंदी को 2 दिन में बांट दिया गया है मंगलवार और शुक्रवार को 1:00 बजे से बाजार बंद हो जाए करेगा l जिसके चलते साप्ताहिक बंदी आधा-आधा दिनकर 2 दिन में बांट दी गई है जिसके बाद शहर को सैनिटाइजेशन किया जाएगा l


राज एकेडमी शाहपुर में वृक्षारोपण प्रतियोगिता कराई


मुजफ्फरनगर। राज एकेडमी शाहपुर में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज एक वृक्षारोपण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें  बच्चों को घर पर रहकर ही कम से कम एक पौधा/पेड़ जरूर लगाने को कहा गया जिसमे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा वृक्षारोपण करते हुए अपनी  अपनी फोटो भी संस्था ग्रुप पर भेजी।प्रधानाचर्या ज्योति शर्मा ने सभी बच्चों की सराहना करते हुए  कहा कि जो पेड़ पौधे लगाए है उनकी देख भाल भी बहुत जरूरी है। संस्था प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता जी ने इस अवसर पर अपने सन्देश में बच्चों से कहा कि प्रकृति हमारे लिए एक अनमोल खजाना है पर्यावरण संतुलन बनाने में जहाँ पेड़ पौधे लगाना जरूरी है वही उनकी सुरक्षा करना भी जरूरी है।
 


एक मेड से 20 लोगों को हुआ कोरोना, 750 से अधिक लोग क्वारंटाइन


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। पीतमपुरा इलाके के तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 
डीएम के मुताबिक, 24 मई को कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आया था, लेकिन उसके बाद यहां 20 और मामले सामने आए। कोरोना मरीजों का मामला सामने आने के बाद 24 मई को ही इस एरिया को सील कर दिया गया था और डीसी, नॉर्थ एमसीडी को इस बाबत सैनिटाइजेशन कराने को कहा गया था।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, फिलहाल कोरोना के मामले को बढ़ता देख 3 जून को इस पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही तरुण एंक्लेव में मकान नम्बर 130 से लेकर 340 तक के 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।


धूम्रपान करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की 278 की धारा के तहत FIR दर्ज होगी धूम्रपान करने वाले हो जाये अब सावधान


न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वह दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133(1)(क) के अंतर्गत आदेश जारी करके सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर पूर्ण पाबंदी लगाए अगर कोई व्यक्ति हवा को प्रदूषित करता है तो वह भी एक दंडनीय अपराध है।


 


 


शुकदेव संस्कृत विद्यालय में भागवत पीठाधीश्वर ने किया पौधरोपण


मोरना। विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय   शुकतीर्थ में भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि  कोरोना के संकट में हरी-भरी धरा बनाने का संकल्प लीजिये।  
वीतराग स्वामी कल्याणदेव द्वारा स्थापित शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी मानव जीवन के लिए खतरे की आहट है। पेड़-पौधों के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है। प्रकृति ही पृथ्वी का  श्रृंगार है, जो धरा को स्वर्ग बनाती है। प्रदूषित वायुमंडल को शुद्ध कर निरोगी बनाने में पेड़ो की अहम भूमिका है। लॉकडाउन के दौरान सबका ध्यान पर्यावरण की जरुरत पर केंद्रित हुआ।  भारत की धार्मिक, आध्यात्मिक, आर्थिक तथा  सांस्कृतिक समृद्धि में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा योगदान है। स्वामी ने बताया कि 15 बीघा भूमि में लगा हरा-भरा बाग 15 घँटे में 500 किलो आक्सीजन देता है। तापमान में 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेट की कमी लाने को 500 मीटर क्षेत्र में पेड़ लगाए। कोरोना के नुकसान से भारत को बचाने के लिए हम सब अपने आस-पास पेड़-पौधों के रखरखाव का संकल्प लें। पौराणिक भागवत पीठ शुकदेव आश्रम परिसर के पेड़-पौधों के संरक्षण का संकल्प आचार्य, पुरोहितों और विद्यार्थियों ने लिया। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री, प्रधानाचार्य ज्ञान प्रसाद, आचार्य गिरीश चंद्र उप्रेती, प्रदीप उपाध्याय, राजू, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।


गांधी कॉलोनी के सामने वृक्षारोपण किया


मुजफ्फरनगर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी द्वारा श्री वैष्णो देवी मंदिर गांधी कॉलोनी के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान  दर्शन लाल, दिनेश पुंडीर एडवोकेट, हरीश चड्डा  फुटेला, वार्ड सभासद प्रेमी छाबड़ा, समाजसेवी सोमनाथ भाटिया, भोला सुनेजा जी ओमी छाबड़ा जी विजय वर्मा जी बीजेपी नई मंडी नई मंडी मंडल मंत्री योगेश चैधरी, युवा मोर्चा से दिनेश पुंडीर एवं  गांधी कॉलोनी सोसाइटी के संचालक श्री मुरारी लाल, प्रेम पापनेजा, घनश्याम ढींगरा, उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित कॉलोनी  निवासियों का सोसाइटी के सभापति पवन छाबड़ा द्वारा धन्यवाद किया गया एवं पर्यावरण रक्षा की अपील की गई।


अब सुबह नौ से शाम छह तक खुलेंगे बाजार update


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने एक बार फिर बाजारों के खुलने के समय में बदलाव किया है। इसके चलते अब बाजारों के खुलने का समय सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है। दूध और डेयरी की दुकानें सुबह छह से आठ और शाम को छह से आठ बजे तक खोली जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।


जनपद में अब तमाम बाजार सुबह नौ बजे से लेकर सायं छह बजे तक खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है। इसके अलावा प्राईवेट बसों का संचालन भी आवश्यक नियमों का पालन करने के साथ अनुमन्य होगा। जनपद में ढाई दिन के उपरांत तथा मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर एक बजे से बाजार बंदी के उपरांत अगले दिन पांच बजे तक किसी भी व्यक्ति/वाहन आदि का आवागमन आवश्यक गतिविधियों को छोडकर निषि( रहेगा। इस दौरान सेनेटाइजेशन का कार्य किया जायेगा।
जनपद में बाजारों के खुलने के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया। इसके चलते अब जनपद के सभी बाजार सुबह 9 से सायं 6 बजे तक खुल सकेंगे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज इस सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि पार्कों में सुबह सोशल डिस्टेंसिंग से प्रातः पांच बजे से आठ बजे तक लोग सैर करने जा सकेंगे। स्पोट्र्स स्टेडियम, स्पोट्र्स काॅम्पलैक्स व खेल परिसर सुबह छह बजे से नौ बजे तक खोले जा सकेंगे। मुख्य सब्जी मंडी सुबह छह बजे से 11 बजे तक खुलेगी। दूध, डेयरी की दुकानें सुबह पांच बजे से आठ बजे क और सायं पांच बजे से आठ बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके अलावा प्रमुख बाजारों में नौ बजे सुबह से सायं छह बजे तक बाजारों को खोलने की सशर्त अनुमति होगी। इन बाजारों में जिला परिषद् का मुख्य बाजार, दवाई, होलसेल मार्केट, रिटेल मैडिकल स्टोर, बीज तथा पेस्टीसाईड्स की दुकानें, किरयाना, बर्तन, क्राॅकरी, जनरल स्टोर, कास्मेटिक्स, ज्वैलरी, कपडा, रेडीमेड गार्मेन्ट्स, जूता, चप्पल, स्टेशनरी, बिजली के सामान, इलेक्ट्रोनिक्स सामान, सेनेटरी हार्डवेयर, फ्रीज, एसी, कूलर, साईकिल, टेलर, मोबाइल शाॅप, मोबाइल रिपेयरिंग शाॅप, पेंट व टाइल्स, फर्नीचर शोरूम, फर्नीचर तैयार करने वाले कारखाने, गिफ्ट सेंटर, मोटरसाईकिल, स्पेयर पाट्र्स एवं रिपेयरिंग सेंटर तथा एल्यूमीनियम लकडी का कारोबार करने वाली दुकाने प्रातः 9 बजे से सायं छह बजे तक खुली रहेंगी। भारी वाहन, छोटे वाहनों की मरम्मत की दुकानें, कृषि उपकरणों, पशु चारा सर्विस सेंटर, स्पेयर पाट्स की दुकानें, फोटो स्टेट, फोटो स्टूडियो, कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्य करने वाली दुकानें, प्रिंटिंग प्रेस, ड्राईक्लीनर्स, आॅप्टीकल की थोक व रिटेल की दुकानें, ट्रांसपोर्टरों के गोदाम व बीडी-सिगरेट की दुकानें भी उक्त अवधि में खोलने की अनुमति होगी। मिठाई की दुकानें भी खुली रहेंगी, लेकिन दुकानों पर सिर्फ मिठाई बेचने का कार्य किया जायेगा। हाईवे स्थित रेस्टोरेंट, किचन व खाद्य पदार्थों की केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। दुकानों व रेस्टोरेंटों पर बैठकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी। दुकानदारों को फेस कवर, मास्क तथा सोशल डिस्टेेंसिंग के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराना होगा। रोडवेज बस प्राईवेट बसों के संचालन को इस शर्त के साथ अनुमति दी जा रही है कि सीट क्षमता पर ही इनका संचालन किया जाये तथा संचालन के दौरान चालक-परिचालकों को मास्क व ग्लब्स का प्रयोग करना होगा। यात्रियों को भी मास्क, फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा तथा बसों को सेनेटाइज किया जायेगा। नर्सिंग होम व प्राईवेट अस्पतालों को इमरजेंसी व आपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की अनुमति तथा समस्त सुरक्षा उपकरण व प्रशिक्षण के बाद खोलने की अनुमति दी जायेगी। 


10 लाख के मुआवजे के बाद धरना खत्म

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl म्रतक किसान ओमपाल सिंह आत्महत्या प्रकरण में ग्रामीणों को मिली कामयाबी!


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने धरना स्थल पर ही पीडित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का किया एलान!


1 लाख रुपये किसान ट्रस्ट(रालोद) देगी वही 


1 लाख रुपये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी ने सुबह किया था देने का एलान


 वही म्रतक किसान का खेतो से गन्ना सारे गॉव वाले मिलकर डालेंगे मिल में


केंद्रीय मंत्री बुढ़ाना विधायक सहित आला अधिकारी भी पहुंचे धरने पर

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l गत दिवस सिसौली में  किसान द्वारा  आत्महत्या करे जाने के बाद  आज मृतक का शव रखकर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव,केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व बीकेयू रास्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी  धरने पर मौजूद  किसानों के बीच बातचीत जारी,दूसरी पार्टियों के लोग भी मौजूदl


साठ दिन में छवि ने कैसे लगाया लगाया सट्ठा


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की अध्यापिका छवि गुप्ता ने 60 दिन के लाकडाउन के दौरान आयोजित हुई वेबिनार मे 60 प्रमाणपत्र हासिल किए। इस उपलब्धि पर छवि गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रमाण पत्र उनको 60 दिन दौरान आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वेबिनार, वर्कशोप व कई फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम मे प्रतिभाग करने के फलस्वरूप मिले है। उन्होने बताया कि कोविड-19 पर कई प्रतिष्ठित कालेज व यूनिवर्सटिज ने आनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छवि गुप्ता ने 60 प्रमाण पत्र हासिल कियें। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने वाली संस्थाओं में प्रमुख संस्थाओं में सनफार्मा, फर्मासयूटिकल ऐजूकेशन सोशाईटी, औपरेन्ट फार्मेसी फैडरेशन, यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टरेशन के द्वारा बडे स्तर पर आयोजित किये गए। छवि गुप्ता ने बताया कि आनलाईन वेबिनार आनलाइन कानफ्रेन्स एटेंड करने का एक निर्धारित टाईम व तिथि और निश्चित समय होता था जिन्हें शुरू से आखिरी तक एटेंड करना अनिवार्य था। 
इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि लाॅकडाउन के दौरान काॅलेज के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने वर्क फ्रोम होम कार्यप्रणाली को अपनाते हुये आनलाईन कक्षा लेने के साथ-साथ समय का सदप्रयोग करते हुये कुल मिलाकर 250 प्रमाण पत्र हासिल किये । जिसमें श्वेता पुंडीर ने 50 प्रमाण पत्र, शफकत जैदी ने 33, रोहित मलिक के 31, सोनू कुमार ने 28, अवनीका त्यागी ने 25 सर्टिफिकेट, मनीष के 11 तथा अमल कुमार के 10 सर्टिफिकेट प्राप्त किए। इसके अलावा श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर गिरेन्द्र कुमार गौतम ने भी इसमे योगदान दिया और उत्तर प्रद्रेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ फार्मेसी कालेजों द्वारा आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया और इस तरह श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षक एंव शिक्षिकाओ ने लाकडाउन के दिनो मे लगभग 250 प्रमाण पत्र प्राप्त किए । 
श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की इस सफलता पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी शिक्षको को शुभकामनाए दी और आगे बढने के लिए प्रेरित किया ।


पांच साल में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पहुंच जाएगी ट्रेन 


ऋषिकेश । गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा पांच साल बाद ट्रेन के जरिये की जा सकेगी। रेल लाइन बिछाने के लिए फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। 121 किलोमीटर लंबी लाइन में दस रेलवे स्टेशन बनेंगे।
पांच साल में बनने वाली रेललाइन पर 22 हजार करोड़ रुपये खर्च आएगा। गुरुवार को फाइनल सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय एवं उत्तराखंड सरकार को दे दी गई। रेल विकास निगम को इसकी डीपीआर बनाने में दो साल का वक्त लगा।
इसके लिए आईआईटी रुड़की से प्रूफ चेकिंग करवाई गई। हिमालयी क्षेत्र की किसी रेल परियोजना के लिए पहली बार विस्तृत भू-वैज्ञानिक सर्वे भी किया गया। रेल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी ने बताया कि देहरादून के डोईवाला से 121 किमी लंबा सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा।
रेललाइन में 84 किमी सुरंग के निर्माण के साथ 17 छोटे-बड़े पुल भी बनेंगे। इस परियोजना में सबसे बड़ी सुरंग 15 किमी लंबी होगी। उन्होंने बताया कि, रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


69,000 शिक्षक भर्ती : पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 लोग गिरफ्तार


प्रयागराज | 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए ठेका लेने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने  खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 7.56 लाख रुपये, अभ्यर्थियों की मार्कशीट, सहायक अध्यापक संबंधित दस्तावेज, एक डायरी जिसमें अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ एजेंट है, जो शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों से वसूली करके जा रहे थे। इस रैकेट के मुख्य आरोपी फूलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. केएल पटेल बताए जा रहे हैं, जिनके 4 कॉलेज हैं। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल नामक एक अभ्यर्थी ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से शिकायत की थी। एसएसपी ने राहुल की शिकायत पर  गुरुवार रात सोरांव थाने में रूद्र पति दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरीकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायावती दुबे और आलोक उर्फ धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कि इन लोगों ने सहायक शिक्षा भर्ती में पास कराने के लिए उससे 7.50 लाख रुपया लिया था, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसका नाम नहीं था। इसी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस ने गुरुवार रात एसयूवी गाड़ी से भाग रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पांच से सात लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का ठेका लिया था। इसके लिए कुछ लोगों को आंसर शीट मुहैया कराई गई थी। परीक्षा केंद्र में आंसर शीट ले जाने के लिए एक विशेष रुमाल प्रिंट कराए, जिसमें कोडिंग के थ्रू आंसर टिक किए थे। शुरुआत में अभ्यर्थियों ने एक-एक लाख रुपये एडवांस दिया था। बाकी पैसा परिणाम आने के बाद देना था। बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद एजेंटों के माध्यम से अभ्यर्थियों से वसूली शुरू हो गई है। इन लोगों ने सभी कैंडिडेट के ओरिजनल मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट जमा करा लिए थे। पैसा देने के बाद वे उसे लौटा रहे थे।
प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में करीब 20 अभ्यर्थियों से इन्हें रुपए लेने थे। गुरुवार को बलवंत नामक एक युवक समेत कुछ अभ्यर्थियों से लगभग 7.56 लाख रुपये वसूली करके आरोपी जा रहे थे। जहां रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ का देर रात पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। सोरांव पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी मायापति दुबे को छोड़ अन्य सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



प्रयागराज | 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए ठेका लेने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने  खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 7.56 लाख रुपये, अभ्यर्थियों की मार्कशीट, सहायक अध्यापक संबंधित दस्तावेज, एक डायरी जिसमें अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ एजेंट है, जो शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों से वसूली करके जा रहे थे। इस रैकेट के मुख्य आरोपी फूलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. केएल पटेल बताए जा रहे हैं, जिनके 4 कॉलेज हैं। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल नामक एक अभ्यर्थी ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से शिकायत की थी। एसएसपी ने राहुल की शिकायत पर  गुरुवार रात सोरांव थाने में रूद्र पति दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरीकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायावती दुबे और आलोक उर्फ धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कि इन लोगों ने सहायक शिक्षा भर्ती में पास कराने के लिए उससे 7.50 लाख रुपया लिया था, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसका नाम नहीं था। इसी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस ने गुरुवार रात एसयूवी गाड़ी से भाग रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पांच से सात लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का ठेका लिया था। इसके लिए कुछ लोगों को आंसर शीट मुहैया कराई गई थी। परीक्षा केंद्र में आंसर शीट ले जाने के लिए एक विशेष रुमाल प्रिंट कराए, जिसमें कोडिंग के थ्रू आंसर टिक किए थे। शुरुआत में अभ्यर्थियों ने एक-एक लाख रुपये एडवांस दिया था। बाकी पैसा परिणाम आने के बाद देना था। बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद एजेंटों के माध्यम से अभ्यर्थियों से वसूली शुरू हो गई है। इन लोगों ने सभी कैंडिडेट के ओरिजनल मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट जमा करा लिए थे। पैसा देने के बाद वे उसे लौटा रहे थे।
प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में करीब 20 अभ्यर्थियों से इन्हें रुपए लेने थे। गुरुवार को बलवंत नामक एक युवक समेत कुछ अभ्यर्थियों से लगभग 7.56 लाख रुपये वसूली करके आरोपी जा रहे थे। जहां रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ का देर रात पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। सोरांव पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी मायापति दुबे को छोड़ अन्य सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


दिल्ली मेट्रो  के 20 कर्मचारी मिले पॉजिटिव


नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकरीबन 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैँ। 
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीज धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। 
वहीं, डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। पिछले महीने जारी हुई नई गाइडलाइन में भी मेट्रो को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई में स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बाद मेट्रो को खोलने पर विचार किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। 


रेलवे ने रिजर्वेशन के लिए अब जरूरी होगा ये


आगरा। लॉकडाउन के बीच रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने पहले केवल ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया था लेकिन इसके बाद काउँटर रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। इसका प्रभाव स्टेशनों पर रिजर्वेशन के लिए आने वाले लोगों पर पड़ेगा। 
रेलवे ने प्रोफार्मा में यात्री को अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा। बता दें कि एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने ट्रेन से आने वाले लोगों के गंतव्य से जुड़ा पूरा विवरण साझा करने के लिए कहा था। इसके बाद रेलवे के पीएसयू (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) ने आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया था। ऑफलाइन मिशन चालू होने के बाद कृष्ण ने बीते सोमवार से पीआरएस के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर दिया है। अब स्टेशनों पर रिजर्वेशन कराने के लिए आने वाले लोगों को गंतव्य से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे के साथ साझा करनी पड़ेगी।  
यात्रियों को रिजर्वेशन फॉर में वही मोबाइल नंबर देना होगा,जिसे लेकर वह यात्रा करेगा। इसके साथ उसे डेस्टिनेशन स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी काउंटर पर बैठे क्लर्क  को बतानी होगी। इसमें उसे मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य और उस शहर में जाने की वजह बतानी होगी।  


सैनिटाइजेशन के लिए शहर का बाजार आज 1:00 बजे बंद हो जाएगा

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर का बाजार आज 1:00 बजे बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू होगा जिसकी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने दी


पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर परिसर में पार्किंग की अवैध वसूली के प्रकरण मे एडीएम एफ के माध्यम से  जिलाधिकारीको ज्ञापन दिया और उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नगर निकाय प्रभारी जी को ज्ञापन दिया।
उसमे शामिल सभासद अरविंद धनकर, मुनीश कुमार, सरफराज आलम, मोहम्मद राहत, नदीम खान, नरेश खटीक, सचिन कुमार शामिल थे।


 सिविल लाइन इंचार्ज  ने ली पुलिस कर्मचारियो की बैठक 


 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन में आज इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने अपने मातहत कर्मचारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए कि किसी भी पुलिस कर्मचारी, एसआई, फील्ड बीट पुलिस कर्मचारियों को कोई भी दिक्कत किसी तरह की भी परेशानी हो तो वह अपनी समस्या कार्यालय में बने हुए रजिस्टर में अंकित करें और अपनी समस्या लिखें जिसका तुरन्त निदान होगा फील्ड में सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मास्क ग्लव्स और 2 गज की उचित दूरी के तरीके को यथासंभव ध्यान रखें और कोरोना वायरस से बचाव में अपना योगदान दें और दूसरों को दिशा निर्देश दें किसी भी प्रकार के अपराध में अपराधी की मौजूदगी को लिस्ट बनाकर उच्च अधिकारी को  अवगत कराएं ओर तुरंत कार्रवाई करें थाना सिविल लाइन में बैठक में मौजूद सिविल लाइन क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मचारी व चैकी इंचार्ज मौजूद रहे


गंग नहर से दो शव निकाले


मुजफ्फरनगर। कई दिन की मेहनत के बाद आज भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर से दो शव निकाल लिए गए। तीन दिन पहले गंग नहर में दो बच्चियों, एक महिला सहिते चार लोग डूब गए थे। एक बच्ची का शव पहले मिल चुका है, एक महिला और युवक का शव आज मिला है, एक बच्ची अभी भी लापता है।


फीस माफी का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को दिया


मुजफ्फरनगर। जागरूक अभिभावक मंच समिति रजि.के द्वारा फीस माफी का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के ए टू जेड निवास पर दिया गया। अभिभावक मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के लॉक डॉन के चलते स्कूल कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाए क्योंकि इस समय दाल रोटी दवाई का प्रबंध होना ही असंभव हो गया है इसलिए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी भारत सरकार को स्कूल कॉलेजों की फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया
 केंद्रीय मंत्री  डॉक्टर संजीव बालियान   द्वारा मंच के पदाधिकारियों व अभिभावको को यह आश्वासन दिया कि प्रशासन व स्कूल-कॉलेज प्रबंधतंत्र की बैठक शीघ्र ही बुलवाकर फीस माफी हेतु ठोस निर्णय लिया जाएगा।
 केंद्रीय मंत्री जी  ज्ञापन देते अध्यक्ष राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता कोषाध्यक्ष, विजय वर्मा उपाध्यक्ष, मास्टर नजर खान मीडिया प्रभारी, मुकेश धीमान, संजय गोयल, मनोज धीमान, गुड्डू बेदी, नवीन ठेकेदार, पवन बंसल, सुरेश पाल, अंकुर जैन, प्रवीण गुप्ता,गौरव गुप्ता एडवोकेट, रामकुमार, मोहम्मद खालिद, ठाकुर कंवरपाल, राजीव तोमर, विकास पाल, राजीव सैनी, अशोक गर्ग, अनुज शर्मा आदि रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...