शुक्रवार, 5 जून 2020

गांधी कॉलोनी के सामने वृक्षारोपण किया


मुजफ्फरनगर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी द्वारा श्री वैष्णो देवी मंदिर गांधी कॉलोनी के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान  दर्शन लाल, दिनेश पुंडीर एडवोकेट, हरीश चड्डा  फुटेला, वार्ड सभासद प्रेमी छाबड़ा, समाजसेवी सोमनाथ भाटिया, भोला सुनेजा जी ओमी छाबड़ा जी विजय वर्मा जी बीजेपी नई मंडी नई मंडी मंडल मंत्री योगेश चैधरी, युवा मोर्चा से दिनेश पुंडीर एवं  गांधी कॉलोनी सोसाइटी के संचालक श्री मुरारी लाल, प्रेम पापनेजा, घनश्याम ढींगरा, उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित कॉलोनी  निवासियों का सोसाइटी के सभापति पवन छाबड़ा द्वारा धन्यवाद किया गया एवं पर्यावरण रक्षा की अपील की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...