शुक्रवार, 5 जून 2020

साठ दिन में छवि ने कैसे लगाया लगाया सट्ठा


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की अध्यापिका छवि गुप्ता ने 60 दिन के लाकडाउन के दौरान आयोजित हुई वेबिनार मे 60 प्रमाणपत्र हासिल किए। इस उपलब्धि पर छवि गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रमाण पत्र उनको 60 दिन दौरान आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वेबिनार, वर्कशोप व कई फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम मे प्रतिभाग करने के फलस्वरूप मिले है। उन्होने बताया कि कोविड-19 पर कई प्रतिष्ठित कालेज व यूनिवर्सटिज ने आनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छवि गुप्ता ने 60 प्रमाण पत्र हासिल कियें। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने वाली संस्थाओं में प्रमुख संस्थाओं में सनफार्मा, फर्मासयूटिकल ऐजूकेशन सोशाईटी, औपरेन्ट फार्मेसी फैडरेशन, यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टरेशन के द्वारा बडे स्तर पर आयोजित किये गए। छवि गुप्ता ने बताया कि आनलाईन वेबिनार आनलाइन कानफ्रेन्स एटेंड करने का एक निर्धारित टाईम व तिथि और निश्चित समय होता था जिन्हें शुरू से आखिरी तक एटेंड करना अनिवार्य था। 
इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि लाॅकडाउन के दौरान काॅलेज के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने वर्क फ्रोम होम कार्यप्रणाली को अपनाते हुये आनलाईन कक्षा लेने के साथ-साथ समय का सदप्रयोग करते हुये कुल मिलाकर 250 प्रमाण पत्र हासिल किये । जिसमें श्वेता पुंडीर ने 50 प्रमाण पत्र, शफकत जैदी ने 33, रोहित मलिक के 31, सोनू कुमार ने 28, अवनीका त्यागी ने 25 सर्टिफिकेट, मनीष के 11 तथा अमल कुमार के 10 सर्टिफिकेट प्राप्त किए। इसके अलावा श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर गिरेन्द्र कुमार गौतम ने भी इसमे योगदान दिया और उत्तर प्रद्रेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ फार्मेसी कालेजों द्वारा आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया और इस तरह श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षक एंव शिक्षिकाओ ने लाकडाउन के दिनो मे लगभग 250 प्रमाण पत्र प्राप्त किए । 
श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की इस सफलता पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी शिक्षको को शुभकामनाए दी और आगे बढने के लिए प्रेरित किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...