शुक्रवार, 5 जून 2020

गंग नहर से दो शव निकाले


मुजफ्फरनगर। कई दिन की मेहनत के बाद आज भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर से दो शव निकाल लिए गए। तीन दिन पहले गंग नहर में दो बच्चियों, एक महिला सहिते चार लोग डूब गए थे। एक बच्ची का शव पहले मिल चुका है, एक महिला और युवक का शव आज मिला है, एक बच्ची अभी भी लापता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...