शुक्रवार, 5 जून 2020

10 लाख के मुआवजे के बाद धरना खत्म

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl म्रतक किसान ओमपाल सिंह आत्महत्या प्रकरण में ग्रामीणों को मिली कामयाबी!


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने धरना स्थल पर ही पीडित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का किया एलान!


1 लाख रुपये किसान ट्रस्ट(रालोद) देगी वही 


1 लाख रुपये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी ने सुबह किया था देने का एलान


 वही म्रतक किसान का खेतो से गन्ना सारे गॉव वाले मिलकर डालेंगे मिल में


केंद्रीय मंत्री बुढ़ाना विधायक सहित आला अधिकारी भी पहुंचे धरने पर

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l गत दिवस सिसौली में  किसान द्वारा  आत्महत्या करे जाने के बाद  आज मृतक का शव रखकर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव,केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व बीकेयू रास्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी  धरने पर मौजूद  किसानों के बीच बातचीत जारी,दूसरी पार्टियों के लोग भी मौजूदl


साठ दिन में छवि ने कैसे लगाया लगाया सट्ठा


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की अध्यापिका छवि गुप्ता ने 60 दिन के लाकडाउन के दौरान आयोजित हुई वेबिनार मे 60 प्रमाणपत्र हासिल किए। इस उपलब्धि पर छवि गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह प्रमाण पत्र उनको 60 दिन दौरान आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय वेबिनार, वर्कशोप व कई फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम मे प्रतिभाग करने के फलस्वरूप मिले है। उन्होने बताया कि कोविड-19 पर कई प्रतिष्ठित कालेज व यूनिवर्सटिज ने आनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छवि गुप्ता ने 60 प्रमाण पत्र हासिल कियें। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने वाली संस्थाओं में प्रमुख संस्थाओं में सनफार्मा, फर्मासयूटिकल ऐजूकेशन सोशाईटी, औपरेन्ट फार्मेसी फैडरेशन, यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टरेशन के द्वारा बडे स्तर पर आयोजित किये गए। छवि गुप्ता ने बताया कि आनलाईन वेबिनार आनलाइन कानफ्रेन्स एटेंड करने का एक निर्धारित टाईम व तिथि और निश्चित समय होता था जिन्हें शुरू से आखिरी तक एटेंड करना अनिवार्य था। 
इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि लाॅकडाउन के दौरान काॅलेज के शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने वर्क फ्रोम होम कार्यप्रणाली को अपनाते हुये आनलाईन कक्षा लेने के साथ-साथ समय का सदप्रयोग करते हुये कुल मिलाकर 250 प्रमाण पत्र हासिल किये । जिसमें श्वेता पुंडीर ने 50 प्रमाण पत्र, शफकत जैदी ने 33, रोहित मलिक के 31, सोनू कुमार ने 28, अवनीका त्यागी ने 25 सर्टिफिकेट, मनीष के 11 तथा अमल कुमार के 10 सर्टिफिकेट प्राप्त किए। इसके अलावा श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के डायरेक्टर गिरेन्द्र कुमार गौतम ने भी इसमे योगदान दिया और उत्तर प्रद्रेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ फार्मेसी कालेजों द्वारा आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया और इस तरह श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षक एंव शिक्षिकाओ ने लाकडाउन के दिनो मे लगभग 250 प्रमाण पत्र प्राप्त किए । 
श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी की इस सफलता पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी शिक्षको को शुभकामनाए दी और आगे बढने के लिए प्रेरित किया ।


पांच साल में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पहुंच जाएगी ट्रेन 


ऋषिकेश । गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा पांच साल बाद ट्रेन के जरिये की जा सकेगी। रेल लाइन बिछाने के लिए फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। 121 किलोमीटर लंबी लाइन में दस रेलवे स्टेशन बनेंगे।
पांच साल में बनने वाली रेललाइन पर 22 हजार करोड़ रुपये खर्च आएगा। गुरुवार को फाइनल सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय एवं उत्तराखंड सरकार को दे दी गई। रेल विकास निगम को इसकी डीपीआर बनाने में दो साल का वक्त लगा।
इसके लिए आईआईटी रुड़की से प्रूफ चेकिंग करवाई गई। हिमालयी क्षेत्र की किसी रेल परियोजना के लिए पहली बार विस्तृत भू-वैज्ञानिक सर्वे भी किया गया। रेल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुड़ी ने बताया कि देहरादून के डोईवाला से 121 किमी लंबा सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा।
रेललाइन में 84 किमी सुरंग के निर्माण के साथ 17 छोटे-बड़े पुल भी बनेंगे। इस परियोजना में सबसे बड़ी सुरंग 15 किमी लंबी होगी। उन्होंने बताया कि, रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।


69,000 शिक्षक भर्ती : पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 लोग गिरफ्तार


प्रयागराज | 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए ठेका लेने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने  खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 7.56 लाख रुपये, अभ्यर्थियों की मार्कशीट, सहायक अध्यापक संबंधित दस्तावेज, एक डायरी जिसमें अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ एजेंट है, जो शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों से वसूली करके जा रहे थे। इस रैकेट के मुख्य आरोपी फूलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. केएल पटेल बताए जा रहे हैं, जिनके 4 कॉलेज हैं। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल नामक एक अभ्यर्थी ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से शिकायत की थी। एसएसपी ने राहुल की शिकायत पर  गुरुवार रात सोरांव थाने में रूद्र पति दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरीकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायावती दुबे और आलोक उर्फ धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कि इन लोगों ने सहायक शिक्षा भर्ती में पास कराने के लिए उससे 7.50 लाख रुपया लिया था, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसका नाम नहीं था। इसी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस ने गुरुवार रात एसयूवी गाड़ी से भाग रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पांच से सात लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का ठेका लिया था। इसके लिए कुछ लोगों को आंसर शीट मुहैया कराई गई थी। परीक्षा केंद्र में आंसर शीट ले जाने के लिए एक विशेष रुमाल प्रिंट कराए, जिसमें कोडिंग के थ्रू आंसर टिक किए थे। शुरुआत में अभ्यर्थियों ने एक-एक लाख रुपये एडवांस दिया था। बाकी पैसा परिणाम आने के बाद देना था। बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद एजेंटों के माध्यम से अभ्यर्थियों से वसूली शुरू हो गई है। इन लोगों ने सभी कैंडिडेट के ओरिजनल मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट जमा करा लिए थे। पैसा देने के बाद वे उसे लौटा रहे थे।
प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में करीब 20 अभ्यर्थियों से इन्हें रुपए लेने थे। गुरुवार को बलवंत नामक एक युवक समेत कुछ अभ्यर्थियों से लगभग 7.56 लाख रुपये वसूली करके आरोपी जा रहे थे। जहां रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ का देर रात पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। सोरांव पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी मायापति दुबे को छोड़ अन्य सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



प्रयागराज | 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए ठेका लेने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने  खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 7.56 लाख रुपये, अभ्यर्थियों की मार्कशीट, सहायक अध्यापक संबंधित दस्तावेज, एक डायरी जिसमें अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ एजेंट है, जो शिक्षक भर्ती का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों से वसूली करके जा रहे थे। इस रैकेट के मुख्य आरोपी फूलपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. केएल पटेल बताए जा रहे हैं, जिनके 4 कॉलेज हैं। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए राहुल नामक एक अभ्यर्थी ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से शिकायत की थी। एसएसपी ने राहुल की शिकायत पर  गुरुवार रात सोरांव थाने में रूद्र पति दुबे, शशि प्रकाश सरोज, हरीकृष्ण सरोज, कमल पटेल, रंजीत, केएल पटेल, मायावती दुबे और आलोक उर्फ धर्मेंद्र सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कि इन लोगों ने सहायक शिक्षा भर्ती में पास कराने के लिए उससे 7.50 लाख रुपया लिया था, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसका नाम नहीं था। इसी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सोरांव पुलिस ने गुरुवार रात एसयूवी गाड़ी से भाग रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पांच से सात लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का ठेका लिया था। इसके लिए कुछ लोगों को आंसर शीट मुहैया कराई गई थी। परीक्षा केंद्र में आंसर शीट ले जाने के लिए एक विशेष रुमाल प्रिंट कराए, जिसमें कोडिंग के थ्रू आंसर टिक किए थे। शुरुआत में अभ्यर्थियों ने एक-एक लाख रुपये एडवांस दिया था। बाकी पैसा परिणाम आने के बाद देना था। बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आने के बाद एजेंटों के माध्यम से अभ्यर्थियों से वसूली शुरू हो गई है। इन लोगों ने सभी कैंडिडेट के ओरिजनल मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट जमा करा लिए थे। पैसा देने के बाद वे उसे लौटा रहे थे।
प्रयागराज समेत विभिन्न जिलों में करीब 20 अभ्यर्थियों से इन्हें रुपए लेने थे। गुरुवार को बलवंत नामक एक युवक समेत कुछ अभ्यर्थियों से लगभग 7.56 लाख रुपये वसूली करके आरोपी जा रहे थे। जहां रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ का देर रात पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया। सोरांव पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी मायापति दुबे को छोड़ अन्य सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


दिल्ली मेट्रो  के 20 कर्मचारी मिले पॉजिटिव


नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकरीबन 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैँ। 
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीज धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। 
वहीं, डीएमआरसी ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। पिछले महीने जारी हुई नई गाइडलाइन में भी मेट्रो को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई में स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बाद मेट्रो को खोलने पर विचार किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। 


रेलवे ने रिजर्वेशन के लिए अब जरूरी होगा ये


आगरा। लॉकडाउन के बीच रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने पहले केवल ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया था लेकिन इसके बाद काउँटर रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर (पीआरएस) से जुड़े सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। इसका प्रभाव स्टेशनों पर रिजर्वेशन के लिए आने वाले लोगों पर पड़ेगा। 
रेलवे ने प्रोफार्मा में यात्री को अपना पूरा पता, मकान नंबर, गली कॉलोनी, तहसील का पूरा विवरण देना होगा। बता दें कि एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने ट्रेन से आने वाले लोगों के गंतव्य से जुड़ा पूरा विवरण साझा करने के लिए कहा था। इसके बाद रेलवे के पीएसयू (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) ने आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया था। ऑफलाइन मिशन चालू होने के बाद कृष्ण ने बीते सोमवार से पीआरएस के सॉफ्टवेयर में भी बदलाव कर दिया है। अब स्टेशनों पर रिजर्वेशन कराने के लिए आने वाले लोगों को गंतव्य से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे के साथ साझा करनी पड़ेगी।  
यात्रियों को रिजर्वेशन फॉर में वही मोबाइल नंबर देना होगा,जिसे लेकर वह यात्रा करेगा। इसके साथ उसे डेस्टिनेशन स्टेशन से जुड़ी जानकारी भी काउंटर पर बैठे क्लर्क  को बतानी होगी। इसमें उसे मकान नंबर, गली, कॉलोनी, तहसील, जिला, शहर, राज्य और उस शहर में जाने की वजह बतानी होगी।  


सैनिटाइजेशन के लिए शहर का बाजार आज 1:00 बजे बंद हो जाएगा

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर का बाजार आज 1:00 बजे बंद कर दिया जाएगा जिसके बाद शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू होगा जिसकी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने दी


पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर परिसर में पार्किंग की अवैध वसूली के प्रकरण मे एडीएम एफ के माध्यम से  जिलाधिकारीको ज्ञापन दिया और उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नगर निकाय प्रभारी जी को ज्ञापन दिया।
उसमे शामिल सभासद अरविंद धनकर, मुनीश कुमार, सरफराज आलम, मोहम्मद राहत, नदीम खान, नरेश खटीक, सचिन कुमार शामिल थे।


 सिविल लाइन इंचार्ज  ने ली पुलिस कर्मचारियो की बैठक 


 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन में आज इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने अपने मातहत कर्मचारियों की बैठक ली और दिशा निर्देश दिए कि किसी भी पुलिस कर्मचारी, एसआई, फील्ड बीट पुलिस कर्मचारियों को कोई भी दिक्कत किसी तरह की भी परेशानी हो तो वह अपनी समस्या कार्यालय में बने हुए रजिस्टर में अंकित करें और अपनी समस्या लिखें जिसका तुरन्त निदान होगा फील्ड में सभी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मास्क ग्लव्स और 2 गज की उचित दूरी के तरीके को यथासंभव ध्यान रखें और कोरोना वायरस से बचाव में अपना योगदान दें और दूसरों को दिशा निर्देश दें किसी भी प्रकार के अपराध में अपराधी की मौजूदगी को लिस्ट बनाकर उच्च अधिकारी को  अवगत कराएं ओर तुरंत कार्रवाई करें थाना सिविल लाइन में बैठक में मौजूद सिविल लाइन क्षेत्र के सभी पुलिस कर्मचारी व चैकी इंचार्ज मौजूद रहे


गंग नहर से दो शव निकाले


मुजफ्फरनगर। कई दिन की मेहनत के बाद आज भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर से दो शव निकाल लिए गए। तीन दिन पहले गंग नहर में दो बच्चियों, एक महिला सहिते चार लोग डूब गए थे। एक बच्ची का शव पहले मिल चुका है, एक महिला और युवक का शव आज मिला है, एक बच्ची अभी भी लापता है।


फीस माफी का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को दिया


मुजफ्फरनगर। जागरूक अभिभावक मंच समिति रजि.के द्वारा फीस माफी का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के ए टू जेड निवास पर दिया गया। अभिभावक मंच के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के लॉक डॉन के चलते स्कूल कॉलेजों की 6 माह की फीस माफ की जाए क्योंकि इस समय दाल रोटी दवाई का प्रबंध होना ही असंभव हो गया है इसलिए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी भारत सरकार को स्कूल कॉलेजों की फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया
 केंद्रीय मंत्री  डॉक्टर संजीव बालियान   द्वारा मंच के पदाधिकारियों व अभिभावको को यह आश्वासन दिया कि प्रशासन व स्कूल-कॉलेज प्रबंधतंत्र की बैठक शीघ्र ही बुलवाकर फीस माफी हेतु ठोस निर्णय लिया जाएगा।
 केंद्रीय मंत्री जी  ज्ञापन देते अध्यक्ष राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता कोषाध्यक्ष, विजय वर्मा उपाध्यक्ष, मास्टर नजर खान मीडिया प्रभारी, मुकेश धीमान, संजय गोयल, मनोज धीमान, गुड्डू बेदी, नवीन ठेकेदार, पवन बंसल, सुरेश पाल, अंकुर जैन, प्रवीण गुप्ता,गौरव गुप्ता एडवोकेट, रामकुमार, मोहम्मद खालिद, ठाकुर कंवरपाल, राजीव तोमर, विकास पाल, राजीव सैनी, अशोक गर्ग, अनुज शर्मा आदि रहे।


दस हजार का ईनामी खतौली में मुठभेड में दबोचा


मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने थाना से वांछित व 10  हजार रुपये के ईनामी  शातिर चोर को मुठभेड में घायल हांेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
 आज सुबह करीब 10.50 बजे थाना खतौली पुलिस ने मुसद्दी की बगिया से पहले बाद पुलिस मुठभेड 01 शातिर वांछित व 10 हजार रुपये के ईनामी चोर अभियुक्त को घायलध्गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीन मौहम्मद उर्फ दीनू पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला इस्लामनगर रोडवेज के पीछे  कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके पास से 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटर साईकिल हीरो हौंडा स्टेनर बिना नम्बर बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त दीन मौहम्मद उर्फ दीनू उपरोक्त थाना खतौली का 10 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। जिस पर गौवध, चोरी, विधुत चोरी आदि की संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


 


प्रदेश में बेरोजगारों को खुलवाएंगे टेलरिंग शॉप


लखनऊ। कोरोना संकट से आई बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगारों को टेलरिंग शाप खुलवाने के लिए एक नई योजना शुरू की है। पं.दीनदयाल उपाध्याय स्व.रोजगार योजना में तय लक्ष्य का 10 प्रतिशत यानि कुल 10 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। योजना की अधिकतम लागत 20 हजार रुपये है जिसमें से 10 हजार रुपये का अनुदान और बाकी की धनराशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में केंद्रीय सहायता से दी जाएगी।
समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लि. इस योजना का संचालन करेगा। निगम के चेयरमैन डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि इसका लाभ लेने की पात्रता की शर्त यह है कि आवेदन अनुसूचित जाति का हो, गरीबी की रेखा के नीचे निवास करता हो। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 48080 रुपये की वार्षिक आमदनी से ज्यादा न हो और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 56460 वार्षिक आय सीमा हो। उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। किसी भी अन्य संस्था या निगम से पूर्व में किसी भी योजना में ऋण या अनुदान प्राप्त न किया हो और किसी भी योजना में प्राप्त ऋण का डिफाल्टर न हो। जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन के प्रारूप के साथ संलग्न की जाए।


ट्रक और स्कॉर्पियो कार की जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत


प्रतापगढ़। जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जिले के वाजिदपुर में सुबह करीब 5 बजे ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं, एक बालक भी शामिल है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग हरियाणा से बिहार जा रहे थे।
हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनस्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार से शव को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के पीआओ त्रिलोकी पांडेय ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई है, जिसमें 9 लोग मर गए हैं। ये सभी स्कार्पियो में सवार होकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे। पुलिस के अनुसार यह लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। शवों को स्कार्पियो को काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 


सिसौली में आत्महत्या करने वाले किसान का शव रखकर धरना



सिसौली में किसान की मौत पर सियासत गर्म
डीएम ने कहाः अपने कोटे की जारी पर्ची का भी गन्ना नहीं डाल पाया मृतक
आत्महत्या का कारण बताया घरेलू व जमीनी विवाद
मुजफ्फरनगर। सिसौली में किसान की मौत को लेकर सियासी बवाल के बीच जिलाधिकारी ने गन्ना पर्ची के कारण किसान की आत्महत्या से ंइंकार करते हुए कहा है कि उक्त किसान को पहले से पर्ची जारी थी। डीएम के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू जमीन विवाद हो सकता है। इस बीच रालोद नेताओं ने आज किसान ओमपाल बालियान के परिवार को मुआवजे और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की माँग को लेकर किसान के शव के साथ धरना शुरू कर दिया। 


किसान ओमपाल ने गत दिवस आत्महत्या कर ली थी। इसे लेकर रात भी हंगामा चलता रहा।  ओमपाल सिंह द्वारा की गई आत्महत्या पर जिलाधिकारीसेल्वा कुमारी जे ने गन्ना पर्ची को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसान का बेसिक कोटा 143 कुंटल व एडिशनल 13.4 कुंटल मार्च में जारी किया जा चुका था। कुल 156.4 कुंटल इनका बेसिक कोटा जारी हुआ है पर इसमें भी किसान द्वारा 149 कुंटल गन्ना ही इन्होंने आपूर्ति किया है। जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि इसके अलावा 9 कुंटल की पर्ची किसान को 7 अप्रैल को जारी की गई थी , कुल मिलाकर किसान द्वारा जारी किए गए कोटे में भी 20 कुंटल गन्ना आपूर्ति नहीं किया । उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज से सभी चीनी मिलों मंें फ्री परचेज भी शुरू हो रहा है  इसमें किसान अपना बाकी पूरा गन्ना दे सकते  हंै, उसे मिलांे द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में कुछ विषय सामने आए है । मृतक किसान ओमपाल के पास 5 बीघा जमीन थी। उनकी माता जी के नाम 5 बीघा जमीन विवादित है ,क्योंकि इनके 3 भाई है, जिनमे जमीनी विवाद है।  शुरुआती जांच में लेनदेन व जमीनी विवाद का मामला सामने आया है , पूरी जांच होने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
इस बीच रालोद नेताओं ने आज ओमपाल के शव को रखकर धरना शुरू कर दिया। रालोद के जिलाध्यक्ष अजित राठी, राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री आदि भी मौके पर पहुंचे। रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चै अजित सिंह ने परिजनों से फोन पर बात कर ढाढस बंधाया और कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें इसंाफ दिलाएंगे। सपा ने 
भी इस मामले पर रोष जताते हुए मृतक के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
 


 


 


मुजफ्फरनगर के युवक और महिला की कोरोना से मौत

ऋषिकेश l अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में मुजफ्फरनगर निवासी एक 26 वर्षीय युवक की गुरुवार सुबह मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि यह युवक दो जून को एम्स की ओपीडी में आया था। युवक को  सांस की बीमारी थी। सैंपल लेने के बाद इसे भर्ती किया गया था। बुधवार को युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे युवक ने दम तोड़ दिया। स्टेट सर्विलांस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सूचना कर दी गई है। वहीं, सूबे में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पौड़ी में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो लोग नोएडा और दो मुंबई से आए थे।


एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला मूल से रूप से उप्र के मुजफ्फरनगर के purkaji की रहने वाली थी। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा नौ पहुंच गया है।


25 वर्षीय महिला को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते एक जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह ओपीडी में आई और वहीं उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव आया। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री कोरोना posetive

मुम्बई l कोरोना संक्रमण ने हर किसी को अपनी चपेट में ले रखा है। तमाम बड़े- बड़े सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर साजिद- वाजिद की जोड़ी में से वाजिद खान इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।


आज का पंचांग और राशिफल पांच जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 जून 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - ज्येष्ठ*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 12:41 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 04:44 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*


⛅ *योग - सिद्ध रात्रि 08:14 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:45 से दोपहर 12:26 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, वट पूर्णिमा, ज्येष्ठ पूर्णिमा, देवस्नान पूर्णिमा, वटसावित्री व्रत (एक दिवसीय), विश्व पर्यावरण दिवस*


 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *तुलसी महिमा* 🌷


🌿 *तुलसी के नाम-उच्चारण से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है |*


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दाद-खाज* 🌷


🍋 *नींबू के रस में इमली के बीज पीसकर लगाने से लाभ होता है !*


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷


🏡 *जिस घर या दुकान में ज्यादातर अंधेरा रहता है, वहां वास्तु दोष माना जाता है। अंधेरा होने की वजह से घर और व्यापार पर बुरा असर पड़ता है।*


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *घर में अशांति निवृति हेतु* 🌷1;पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है।


२;घर के मुख्य द्वार पर या इधऱ उधर जूते-चप्पल उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होने लगती है ।


घर के मुख्य दरवाजे पर दाहिनी तरफ सिंदुर से स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं, एवं सूर्यास्त के समय हर रोज घर के आंगन में लगे तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाया करें । इससे आपके घर में सदैव सुख शांति का वातावरण बना रहेगा, घर के सभी लोग भी मिल जुलकर रहते हैं


3;मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री, दक्षिण पूर्व में रखें।


 पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें।


🏡 *4; जिनके घर में झगड़े बहुत होते हों और अशांति के कारण वातावरण बड़ा विचित्र रहता हो तो उनको चाहिए नीम के पत्ते घी में डुबाकर गायत्री मंत्र बोलते हुए आहुति डालें | पहले संकल्प कर दें श्वास रोक कर कि हमारे घर में शांति बढ़े ..क्लेश ना हो ..झगड़े न हो |*


 


मेष - पॉजिटिव - आपको अनेक माध्यमों से धन प्राप्ति का मौका मिलेगा और यह स्थिति आपके लिए लंबे समय तक चलने वाली है। इस प्रकार आपके लिए यह समय पैसे के मामले में काफी बेहतर रहने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति को काफी आगे लेकर जाएगा।


नेगेटिव - अपने विरोधियों पर हावी होने का मौका मिलेगा। हालांकि यह ध्यान रखें कि पूरे महीने वे आपके सिर पर रहेंगे, लेकिन फिर भी जीत नहीं पाएंगे। पिताजी से संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करें और कोई कहासुनी हो भी जाए तो, उन्हें मना लें या माफी मांग लें, क्योंकि आपके पिता होने के कारण उनका आप पर हक है।


लव - प्रेमियों को इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। शादीशुदा जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी से लाभ मिलने की संभावना है।


व्यवसाय - आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, अर्थात कुछ अप्रत्याशित धन आपको प्राप्त हो सकता है, चाहे वह किसी विरासत के रूप में हो या पैतृक संपत्ति के रूप में।


स्वास्थ्य - आपको कष्टप्रद स्थिति से गुजना पेडेगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 4


 


वृष - पॉजिटिव -पारिवारिक जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है और परिवार में ख़ुशियाँ रहेंगी तथा सभी एक दूसरे का आदर करेंगे। यदि आपकी इच्छा विदेश जाने की है तो, उसके लिए काफी बेहतर परिणाम लेकर आ सकता है और आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है।


नेगेटिव - कुछ नई चुनौतियाँ आपके सामने आएँगी, जिनका सामना करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए और यदि आप अच्छे से उनका सामना कर पाए तो, धीरे-धीरे स्थितियां काफी अनुकूल हो जाएंगी और आपको आशानुरूप परिणाम प्राप्त होंगे।


लव - यह समय बहुत ही शुभ और रोमांस से भरा होने वाला है। आप दोनों के बीच प्यार और समर्थन की भावना में बढ़ोतरी होगी। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है।


व्यवसाय - भाग्य का आपको साथ मिलेगा और थोड़े से प्रयास करने से आपकी योजनाएं फलीभूत होकर आपको बेहतर नतीजे देंगी। इसके अलावा आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहकर अपने सभी कार्यों को संपादित करेंगे।


स्वास्थ्य - सुखद बात यह है कि श्री सूर्य आपके तन एवं धन के रखवाले रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2


 


मिथुन - पॉजिटिव - यदि आप पहले से ही विदेश में रह रहे हैं, तो यह समय काफी अच्छा रहने वाला है और आप इस दौरान विदेश में रहकर सरकारी क्षेत्र से कुछ अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। माता-पिता का स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा। मातृ पक्ष के रिश्तेदारों की ओर से आपको अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है।


नेगेटिव - आपको अपने पिताजी से संबंधों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे बिगड़ सकते हैं। छोटे भाई बहनों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बड़े भाई बहिन हर काम में आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। आपकी किसी के साथ कहा सुनी हो सकती है।


लव - आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।


व्यवसाय - सूर्य आपको सरकारी क्षेत्र से अच्छा लाभ दिलवा और यदि आप किसी सरकारी नौकरी में हैं या फिर सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं तो, आपको जबरदस्त लाभ होगा।


स्वास्थ्य - अपने सेहत को और सुखद रखने के लिये पहले से अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - चंद्र का गोचर इस राशि के शिक्षार्थियों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा आपके जीवन में शिक्षा से जुड़ी कोई अच्छी घटना इस दौरान घट सकती है। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में शादीशुदा लोगों को अपनी संतान से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।


नेगेटिव - अपने व्यापार में एक बात पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी कि यदि आपने कोई टैक्स चोरी की है तो, इस दौरान वह पकड़ में आ सकती है और उसके लिए आपको दंडित भी किया जा सकता है। इसलिए सोच समझकर आगे बढ़ें और मेहनत करना जारी रखें, ताकि अपने करियर को किसी अच्छे मुकाम तक ले जाने की दिशा में प्रयासरत हों।


लव - इस दौरान आप अपने पार्टनर के बहुत करीब आएँगे और उनकी परवाह करेंगे। इस समय आपको आपके प्रियजनों से भी अच्छा समर्थन और लाभ मिलने की संभावना है।


व्यवसाय - आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए कुछ चुनौतियाँ प्रस्तुत करेगा। इस महीने आपकी कितनी भी आमदनी हो, लेकिन आपके खर्चे अत्यधिक रहेंगे, जिनकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - शरीर में पीड़ा एवं सुस्ती की स्थिति उभर सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5


 


सिंह - पॉजिटिव - कुछ लोगों की विदेश से अच्छी सूचना मिल सकती है, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौर उठेगी। साथ ही कुछ नई परियोजनाएं आपके जीवन में आएँगी जो आपको आगे लेकर जाएंगी। आप मन से प्रसन्न रहेंगे तथा मन में स्नेह और प्रेम की भावना सहज रूप से विद्यमान रहेगी।


नेगेटिव - एक बात का ध्यान रखना चाहिए, वो यह कि वैसे तो आपके विरोधी आपके सामने आने की हिम्मत नहीं करेंगे, लेकिन गुपचुप तरीके से आपके विरुद्ध कोई योजना बना सकते हैं, इसलिए किसी पर भी हद से ज्यादा भरोसा ना करें और अपनी कमज़ोरी किसी को ना बताएं।


लव - आपकी कुंडली में "शुक्र" की स्थिति बहुत मजबूत रहेगी, जिसकी वजह से आप अपने संबंधों में बहुत रोमांटिक और कामुक होंगे, और जीवनसाथी के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे।


व्यवसाय - अपने तकनीक ज्ञान और यांत्रिक हुनर को निखारने में सक्षम बने हुये रहेंगे। किन्तु क्योंकि आपके भावगत शुभग्रही प्रभाव का आभाव सा बना हुआ रहेगा।


स्वास्थ्य - रोग एवं पीड़ाओं की सम्भावना बन सकती है। अतः आपको अपने खान-पान का पूरा ध्यान देने की जरूरत बनी हुई रहेगी।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2


 


कन्या - पॉजिटिव - शुक्र राशि में ही विराजमान रहकर आपको पूरी तरह से सशक्त बनाएगा और आप पूरी तरह से शक्तिशाली होकर अपनी हर चुनौती का सामना करेंगे। साथ ही धन के मामलों में भी यह समय आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा।


नेगेटिव - करियर के मामले में यह समय अनुकूल साबित होगा। फिर भी एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि किसी भी प्रकार की परिस्थिति में अपनी कुछ गुप्त बातें किसी अन्य व्यक्ति को ना बताएं, क्योंकि इस दौरान वे आप की कमज़ोरियों का लाभ उठा सकते हैं।


लव - परिवार के मामलों में कुछ भाग-दौड़ करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि यदि पत्नी या पति के बीच को झगड़ा फसाद हो गया है। तो उसके समाप्त होने के पूरे आसार बने हुये रहेगे।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आपको सुदूर राज्यों या स्थानों से अच्छा अवसर प्राप्त होगा, जहां मेहनत करने से आपके बिज़नेस में वृद्धि होगी और आपको अच्छी आमदनी का जरिया मिल सकता है।


स्वास्थ्य - सेहत के लिये आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आप परेशान हो सकते है। धैर्य जरूरी होगा।


भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 6


 


तुला - पॉजिटिव - आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपको उच्च पद पर आसीन करने की संभावनाओं को जगाएगा। ऐसी संभावना है कि आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है अर्थात आपकी पदोन्नति हो सकती है और कुछ लोगों को इस महीने मनचाहे ट्रांसफर की सौगात मिल सकती है।


नेगेटिव - चंद्रमा के इस भाव में गोचर के दौरान आपको काफी संभलकर रहने की जरूरत है। बेवजह के वाद-विवाद में न पड़े और ना ही बेवजह किसी को भी कोई सलाह दें, आपके द्वारा दी गई कोई सलाह किसी के लिए गलत साबित हो सकती है, जिसके कारण समाज में आपका मान-सम्मान खराब हो सकता है।


लव - जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं।


व्यवसाय - व्यापार के दृष्टिकोण से महीना विस्तारवादी हो सकता है और आपको बिज़नेस एक्सपेंशन के बारे में विचार करना चाहिए। आप अपने आप में सशक्त रहेंगे।


स्वास्थ्य - सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है- इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपने घर एवं परिवार को और समृद्ध बनाने के अवसर बने हुये रहेंगे। जिससे बड़े भाई बहनों से परस्पर तालमेल बिठाने में कामयाबी रहेगी। सरकारी नौकरी वालों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना रहेगी।


नेगेटिव - इस दौरान कोर्ट, कचहरी से संबंधित मामलों में आपको विजय तो मिल सकती है, लेकिन उन पर आपको अच्छा खासा धन भी खर्च करना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद जन्म ले सकता है, लेकिन यदि आप थोड़ी सी प्रतीक्षा करें तो, बाद स्थितियों में बदलाव आएगा और धीरे-धीरे परिवार का वातावरण और भी बेहतर होता चला जाएगा।


लव - जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे। साथ ही उन्हें ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा।


व्यवसाय - इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है। यदि साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो अपने साझेदार के साथ समय-समय पर कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक चर्चाएं करते रहें।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 1


 


धनु - पॉजिटिव - इस समय अपने भाग्य के दम पर आप कई काम पूरे कर पाएंगे, आपके अच्छे कामों का प्रभाव आपके परिवार और आसपास के लोगों पर भी पड़ेगा, जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि पिता के साथ किसी बात को लेकर आप का मनमुटाव था तो चंद्र के गोचर से वह भी सुलझ सकता है।


नेगेटिव - आप बेवजह की चिंताओं में अपना वक्त जाया कर सकते हैं। इस दौरान आपको दूसरों के मुकाबले अपने पर ज्यादा भरोसा करने की जरूरत है नहीं तो कोई आपका फायदा भी उठा सकता है। अपने मन को किसी भी ऐसे काम में ना लगाएं जिससे फल की प्राप्ति होना बहुत ही मुश्किल है।


लव - सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। प्रेम एवं संबंधों को लेकर आपको परेशानी से गुजरना पड़ेगा।


व्यवसाय - आप कोई व्यापार करते हैं तो, थोड़ा सोच समझ कर चलना होगा, क्योंकि किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है, जो आपके बिज़नेस को नुकसान पहुंचा सकता है।


स्वास्थ्य - सेहत को सुखद रखने के लिये आप पौधयुक्त प्रोटीन के सेवन पर ध्यान देगे।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 8


 


मकर - पॉजिटिव - शनि और बृहस्पति का प्रभाव जहां एक ओर आपको परिवार के लोगों से जोड़े रखेगा, वहीं आपके बीच कुछ समस्याएं भी पैदा करेगा, लेकिन इस सबके बावजूद भी आप अपने पारिवारिक जीवन में अपनी ओर से पूरा योगदान करेंगे और घरेलू आवश्यकताओं के प्रति गंभीर रहेंगे।


नेगेटिव - बड़े भाई बहनों का सपोर्ट आपको आपके काम में मिलेगा और छोटे भाई बहनों की समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। आपका बिज़नेस पार्टनर संदेह के घेरे में हो सकता है या वह कुछ ऐसी एक्टिविटी कर सकता है, जो आपको उचित ना लगे। ऐसे में मिल बैठकर बातचीत से मामले सुलझाने का प्रयास करें।


लव - प्रेम यानी निजी संबंधो को लेकर आपको परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है। चाहे उनके सेहत की बात हो या आपसी तालमेल बिठाने की बात हो आपको कुछ परेशानियां रहेगी।


व्यवसाय - दिन आय से संबंधित मामलों के लिए बहुत अच्छे रहेंगे, आपको कई स्रोतों से धन लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे।


स्वास्थ्य - पत्नी एवं बच्चों के साथ किसी बात में असमति के चलते तनाव की स्थिति और बढ़ सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 6


 


कुंभ - पॉजिटिव - धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। आपके आसपास के लोग अनुकूल रूप से प्रभावित रहेंगे और आप उनके आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।


नेगेटिव - चंद्र देव का गोचर आपको कुछ मानसिक परेशानियां दे सकता है, इसलिए इस दौरान आपको योग ध्यान इत्यादि का सहारा लेना चाहिए और अपने जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। निवेश सोच समझ कर करना ही ठीक रहेगा।


लव - अपने जीवनसाथी के साथ कहा-सुनी करने से बचें। इस तरह तू-तू मैं-मैं करना बेकार के आरोपों और ग़ैरज़िम्मेदाराना वाद-विवद की वजह बनता है, जो दोनों को ही भावनात्मक तौर पर चोट पहुँचा सकता है।


व्यवसाय - आप स्वयं पर भी ध्यान देंगे तथा आर्थिक रूप से वृद्धि कैसे हो, इस पर विशेष रूप से आप ध्यान देंगे। आप को आर्थिक तौर पर काफी अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।


स्वास्थ्य - सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें।


नेगेटिव - यदि आपको ऐसा महसूस होता है कि आप जिस काबिल हैं, उसके लायक अभी काम आपको नहीं मिला है तो, ऐसी स्थिति से निजात पाने के लिए अभी आपको और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। आपको व्यर्थ के खर्चों में भी डाल कर परेशान कर सकते हैं।


लव - प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।


व्यवसाय -: करियर को लेकर किए गए प्रयासों में मिली जुली सफलता मिल सकती है, क्योंकि दशम भाव का स्वामी बृहस्पति अपनी नीच राशि में अष्टम भाव में बैठा हुआ है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कुछ दर्द को देने वाला होगा।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 7


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


गुरुवार, 4 जून 2020

गांधी कालोनी में बैंक मैनेजर का पर्स लूटकर भाग रहे बदमाश को दबोचा


मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी की गली नम्बर 9 में बैंक मैनेजर महिला का पर्स लूटकर भाग रहे आरोपी को भीड ने दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की गयी। गांधी कालोनी की गली नम्बर 9 में रहने वाली चंद्रकला आर्य समाज रोड स्थित यूनियन बैंक में शाखा प्रबंधक है। गुरुवार को वे बैंक ड्यूटी खत्म करने के पश्चात घर वापस लौट रही थी। घर के ठीक सामने बाइक सवार एक बदमाश ने बैंक मैनेजर का पर्स लूट लिया। शोर मचाने पर भीड ने बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया। उसकी जमकर धुनाई की। सूचना मिलते ही गांधी कालोनी चौकी इंचार्ज धीरज कुमार मौके पर आ गए। पुलिस उसे भीड से बचाकर चौकी पर ले आयी। लूट करने वाला आरोपी सरकूलर रोड का रहने वाला है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...