शुक्रवार, 5 जून 2020

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री कोरोना posetive

मुम्बई l कोरोना संक्रमण ने हर किसी को अपनी चपेट में ले रखा है। तमाम बड़े- बड़े सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर साजिद- वाजिद की जोड़ी में से वाजिद खान इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...