सिसौली में किसान की मौत पर सियासत गर्म
डीएम ने कहाः अपने कोटे की जारी पर्ची का भी गन्ना नहीं डाल पाया मृतक
आत्महत्या का कारण बताया घरेलू व जमीनी विवाद
मुजफ्फरनगर। सिसौली में किसान की मौत को लेकर सियासी बवाल के बीच जिलाधिकारी ने गन्ना पर्ची के कारण किसान की आत्महत्या से ंइंकार करते हुए कहा है कि उक्त किसान को पहले से पर्ची जारी थी। डीएम के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू जमीन विवाद हो सकता है। इस बीच रालोद नेताओं ने आज किसान ओमपाल बालियान के परिवार को मुआवजे और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की माँग को लेकर किसान के शव के साथ धरना शुरू कर दिया।
किसान ओमपाल ने गत दिवस आत्महत्या कर ली थी। इसे लेकर रात भी हंगामा चलता रहा। ओमपाल सिंह द्वारा की गई आत्महत्या पर जिलाधिकारीसेल्वा कुमारी जे ने गन्ना पर्ची को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसान का बेसिक कोटा 143 कुंटल व एडिशनल 13.4 कुंटल मार्च में जारी किया जा चुका था। कुल 156.4 कुंटल इनका बेसिक कोटा जारी हुआ है पर इसमें भी किसान द्वारा 149 कुंटल गन्ना ही इन्होंने आपूर्ति किया है। जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि इसके अलावा 9 कुंटल की पर्ची किसान को 7 अप्रैल को जारी की गई थी , कुल मिलाकर किसान द्वारा जारी किए गए कोटे में भी 20 कुंटल गन्ना आपूर्ति नहीं किया । उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज से सभी चीनी मिलों मंें फ्री परचेज भी शुरू हो रहा है इसमें किसान अपना बाकी पूरा गन्ना दे सकते हंै, उसे मिलांे द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में कुछ विषय सामने आए है । मृतक किसान ओमपाल के पास 5 बीघा जमीन थी। उनकी माता जी के नाम 5 बीघा जमीन विवादित है ,क्योंकि इनके 3 भाई है, जिनमे जमीनी विवाद है। शुरुआती जांच में लेनदेन व जमीनी विवाद का मामला सामने आया है , पूरी जांच होने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
इस बीच रालोद नेताओं ने आज ओमपाल के शव को रखकर धरना शुरू कर दिया। रालोद के जिलाध्यक्ष अजित राठी, राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री आदि भी मौके पर पहुंचे। रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चै अजित सिंह ने परिजनों से फोन पर बात कर ढाढस बंधाया और कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें इसंाफ दिलाएंगे। सपा ने
भी इस मामले पर रोष जताते हुए मृतक के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें